onlinerakeshk

Jul 21 2024, 22:48

नवादा के फतेहपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से दो बहन हुई जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती इलाज जारी।
नवादा के फतेहपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से दो बहन जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।
घायलों की पहचान पुरैनी गांव निवासी उमेश मिस्त्री की पुत्री ज्योति कुमारी एवं प्रीति कुमारी के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है की दोनों बहन बाजार सामान लाने के लिए जा रही थी।

तभी तेज रफ्तार बाइक दोनों को धक्का मारकर फरार हो गया जिससे दोनों बहन जख्मी हो गई। फिलहाल दोनों बहन का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 22:46

नवादा के भवनपुर गांव के समीप अनियंत्रित झरझरिया पलटने से चालक हुआ जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती इलाज जारी।
नवादा जिले के भवनपुर गांव के समीप अनियंत्रित झरझरिया गाड़ी पलटने से जुगाड़ गाड़ी पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी युवक की पहचान घुड़मुड़िया गांव निवासी रामस्वरूप राम का पुत्र सनी कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक झरझरिया पर सवार होकर अकबरपुर बाजार जा रहा था तभी सामने से एक बोलेरो आ गया।

बोलेरो को बचाने में वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 22:43

नवादा के फुलमा गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवक जख्मी अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी।
नवादा जिले के फुलमा गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।
घायलों की पहचान रामपुर गांव निवासी अर्जुन राजवंशी का पुत्र भगवान प्रसाद और फुलमा गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप ने किया गया है। बताया जा रहा है कि भगवान प्रसाद नवादा की ओर से और राहुल कुमार रजौली की ओर से आ रहा था।

तभी दोनों बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 22:41

नवादा के दर्शन गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक के साथ हुई मारपीट इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी।
नवादा जिले के दर्शन गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जख्मी युवक की पहचान ईश्वरी यादव का पुत्र अनिल यादव के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि घर में किसी बात को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ।

जिसके बाद अनिल यादव के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 14:09

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 53 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट में 01, मद्य निषेध में 10, हत्या के प्रयास में 11 एवं अन्य मामलों में 30 , कुल मिलाकर 53 गिरफ्तारियां हुई।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत 295.05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट निष्पादन की संख्या 33 है। वाहन जांच के क्रम में कुल 641 वाहनों की जांच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 02 लाख 15 हजार 500 रूपये वसूली गई है। अन्य गिरफ्तारियों के अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03, ट्रैक्टर 01, टेम्पू 01, अपहृता 01 एवं महुआ घोल विनष्ट 400 लीटर बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 14:06

नवादा :- 22 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक राजस्व कैम्प का होगा आयोजन,कैम्प में राजस्व संबंधित लंबित मामलों का होगा निष्पादन।
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में दिनांक 22 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक नवादा जिलान्तर्गत सभी अंचलों के राजस्व हल्कों में राजस्व कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस कैम्प में राजस्व संबंधित दस्तावेज यथा-आधार सीडिंग, राजस्व लगान वसूली, एलपीसी, ऑनलाईन दाखिल खारिज, परिमार्जन, ई0-मापी, अभियान बसेरा अन्तर्गत सर्वेक्षण/लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण, भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले, भू-विवाद से संबंधित मामले, सरकारी भूमि को चिन्हित करना, पंचायत सरकार भवन/अन्य विभागों द्वारा मांगी जा रही भूमि का प्रस्ताव तैयार कर भेजना आदि कार्याें का स्थल पर ही निष्पादन किया जायेगा। इस कैम्प में निर्धारित तिथि को प्रखंडवार हल्का/पंचायत में चिन्हित स्थलों (पंचायत भवन/हल्का में अवस्थित अन्य सरकारी सार्वजनिक भवन) पर कर्मचारी एवं सहयोग के लिए अन्य कर्मी यथा-पंचायत सचिव/ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक और विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कैम्प आयोजन का कार्यक्रम प्रखंडवार एवं पंचायतवार निम्नवत् है:- दिनांक *22.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के केना पंचायत में हिसुआ-कैथिर, नारदीगंज-इचुआकरना, वारिसलीगंज-अपसढ़, पकरीबरावां-उकौड़ा, कौआकोल-केवाली, काशीचक-खखरी, अकबरपुर-कुलना एवं बरेव, गोविन्दपुर-गोविन्दपुर, रजौली-अंधरवारी, रोह-ओहारी, मेसकौर-अकरीपाण्डेय विगहा, नरहट-कोनीवर, सिरदला-अकौना। दिनांक *23.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत में, हिसुआ-चितरघटी, नारदीगंज-ओड़ो, वारिसलीगंज-कुटरी़, पकरीबरावां-एरूरी, कौआकोल-कौआकोल, काशीचक-चंडीनावां, अकबरपुर-गोविंद विगहा, गोविन्दपुर-बकसौती, रजौली-अमावां पश्चिमी एवं अमावां पूर्वी, रोह-कुंज, मेसकौर-तेतरिया, नरहट-खनवां, सिरदला-अब्दुल। दिनांक *24.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के ओरैना पंचायत में, हिसुआ-छतिहर, नारदीगंज-कहुआरा, वारिसलीगंज-कोचगॉव़, पकरीबरावां-कवला, कौआकोल-खड़सारी, काशीचक-पार्वती, अकबरपुर-तेयार, गोविन्दपुर-बनिया विगहा, रजौली-चितरकोली, रोह-कोशी, मेसकौर-बडोसर, नरहट-जमुआरा, सिरदला-उपरडीह। दिनांक *25.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज और समाय पंचायत में, हिसुआ-तुंगी, नारदीगंज-कोशला, वारिसलीगंज-चकवाय़, पकरीबरावां-कोनंदपुर, कौआकोल-छबैल, काशीचक-बेलड़, अकबरपुर-पचगावां, गोविन्दपुर-बुधवारा, रजौली-जोगियामारण, रोह-छनौन, मेसकौर-बारत, नरहट-नरहट, सिरदला-खटंगी। दिनांक *26.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के खरांट और सोनसिहारी पंचायत में, हिसुआ-दोना, नारदीगंज-डोहड़ा, वारिसलीगंज-ठेरा, पकरीबरावां-गुलनी, कौआकोल-दरावां और शेखोदेवरा, काशीचक-रेवरा जगदीशपुर, अकबरपुर-पचरूखी और मलिकपुर नेमदारगंज, गोविन्दपुर-भवनपुर, रजौली-टकुआटॉड़, रोह-डुमरी, मेसकौर-बिजु विगहा, नरहट-पालीखुर्द, सिरदला-खनपुरा। दिनांक *27.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के गोनावां और भदौनी पंचायत में, हिसुआ-धनवां, नारदीगंज-ननौरा, वारिसलीगंज-दोसुत और हाजीपुर, पकरीबरावां-जिउरी, कौआकोल-देवनगढ़, काशीचक-विरनामा, अकबरपुर-परतो करहरी, गोविन्दपुर-माधोपुर, रजौली-धमनी, रोह-नजरडीह, मेसकौर-बीसीआईत, नरहट-पुनौल, सिरदला-घघट। दिनांक *29.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के जमुआवां पटवासराय और लोहरपुरा पंचायत में, हिसुआ-नगर पंचायत हिसुआ, नारदीगंज-नारदीगंज, वारिसलीगंज-नगर पंचायत वारिसलीगंज, पकरीबरावां-डूमरावां, कौआकोल-नावाडीह, काशीचक-सुभानपुर, अकबरपुर-पांती और बुधुआ, गोविन्दपुर-विशुनपुर, रजौली-फरका बुजुर्ग, रोह-भट्टा, मेसकौर-मिर्जापुर, नरहट-पुन्थर, सिरदला-चौकिया। दिनांक *30.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के खरांट झुनाठी भदोखरा और भदोखरा पंचायत में, हिसुआ-पचाढ़ा, नारदीगंज-परमा, वारिसलीगंज-पैंगरी और सौर, पकरीबरावां-ढ़ोढा और बेलखुंडा, कौआकोल-पहाड़पुर और सरौनी, अकबरपुर-पैजुना और सकरपुरा, गोविन्दपुर-सरकंडा, रजौली-बहादुरपुऱ, रोह-भीखमपुर, मेसकौर-मेसकौर, नरहट-बभनौर, सिरदला-चौबे। दिनांक *31.07.2024* को नवादा सदर प्रखंड के देदौर और महुली पंचायत में, हिसुआ-बगोदर, नारदीगंज-पेश, वारिसलीगंज-बरनामा, पकरीबरावां-दत्तरौल और बुधौली, कौआकोल-पाण्डेय गंगोट, अकबरपुर-फतेहपुर और लोदीपुर भनैल, गोविन्दपुर-सुघड़ी, रजौली-मुरहेना और सिरोडाबर, रोह-मड़रा और सम्हरीगढ़, मेसकौर-रसलपुरा, नरहट-शेखपुरा, सिरदला-धिरौंध। दिनांक *01.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के नगरपालिका में, हिसुआ-सोनसा, नारदीगंज-मसौढ़ा, वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा और शाहपुर, पकरीबरावां-धमौल, कौआकोल-पाली और लालपुर, अकबरपुर-फरहा और माखर, रजौली-रजौली पश्चिमी और रजौली पूर्वी, रोह-मरूई सिउर, मेसकौर-सहवाजपुर सराय, नरहट-सैदापुर गोवासा, सिरदला-बड़गॉव और सिरदला। दिनांक *02.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के ननौरा पंचायत में, हिसुआ-हदसा, नारदीगंज-हंडिया, वारिसलीगंज-मंजौर और मोहीउद्दीनपुर, पकरीबरावां-धेवधा और पोक्सी, कौआकोल-मंझिला, अकबरपुर-बकसंडा और लेदहा, रजौली-लेंगुरा और हरदिया, रोह-मोरमा, सिरदला-बांधी और साढ़ मंझगावा। दिनांक *03.08.2024* को नवादा सदर प्रखंड के पौरा और भगवानपुर पंचायत में, वारिसलीगंज-मकनपुर और मोसमा, पकरीबरावां-पकरीबरावां उत्तरी और दक्षिणी, कौआकोल-महुडर, अकबरपुर-बड़ैल और बलिया बुजूर्ग, रजौली-सवैया टांड़, रोह-रोह, सिरदला-राजन और लौंद। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राजस्व शिविर आयोजन का अंचल स्तर पर ग्रामीणों के बीच अपने स्तर से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों द्वारा शिविर में भाग लेकर अपने समस्याओं का समाधान कराया जा सके। शिविर कार्य का दैनिक प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा, नवादा में संध्या 5ः00 बजे तक अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पंचायतवार सार्वजनिक भवनों की उपलब्धता के अनुसार कैम्प का चयनित स्थल चिन्हित कर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नवादा से अनुमोदन प्राप्त करेंगें। उक्त कार्य के सहयोगार्थ संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव/कार्यपालक सहायक/आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक/विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे उक्त कर्मियों से कार्य लेने हेतु वार्ड का चयन अपने स्तर से करेंगें। उक्त कैम्प में संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि स्वंय भ्रमणशील रहकर राजस्व कैम्प के आयोजन का नियमित रूप से सतत् निगरानी करेंगे एवं उक्त वांछित दैनिक प्रतिवेदन प्रपत्र में भरकर अंचल अधिकारी द्वारा ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 14:03

नवादा :- कुशल युवा केन्द्र में आयोजित होने वाले जॉब कैम्प का आयोजन हुआ स्थगित।
जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि एसआईएस लिमिटेड जमुई (बिहार) से नवादा जिले के बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र) ब्लॉक परिसर में 10ः00 बजे सुबह से शाम 04ः00 बजे तक निःशुल्क जॉब कैम्प का आयोजन दिनांक 13.07.2024 से 02.08.2024 तक किया जाना था।
लेकिन अपरिहार्य कारणों से दिनांक 22.07.2024 से 02.08.2024 तक होने वाले जॉब कैम्प को स्थगित किया गया है, जो निम्नवत है:- दिनांक *22.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-रजौली ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *26.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-सिरदला ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *27.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-मेसकौर ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *29.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-गोविंदपुर ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *30.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-रोह ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *31.07.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-अकबरपुर ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *01.08.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-नरहट ब्लॉक कैम्पस, दिनांक *02.08.2024* को बीएसडीसी (कुशल युवा केन्द्र)-संयुक्त श्रम भवन, नवादा में होने वाले जॉब कैम्प को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन का रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 14:00

नवादा :- 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड।
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आज विशेष अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना को वृहद स्तर पर संचालित करवा रही है। यह विशेष अभियान 18 से 31 जुलाई 2024 तक सम्पन्न कराया जायेगा।
इसमें 05 लाख रूपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिले में प्रतिदिन 20 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है।

कॉमन सर्विस सेंटर और पंचायत सरकार भवन दोनों स्थलों पर यह सुविधा प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती नीता अग्रवाल सिविल सर्जन, श्री अमित कुमार डीपीएम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 13:59

नवादा :- ऑन लाईन पोर्टल पर शत्-प्रतिशत उपस्थिति बनाएं-डीएम।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि ई-शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति शत्-प्रतिशत होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 11ः30 बजे तक उपस्थिति ऑन लाईन अवश्य बना लेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस विद्यालय में पोर्टल पर उपस्थिति शून्य है, वहॉ अविलम्ब कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में पंचायतवार कमिटी का गठन कर उपस्थिति से संबंधित विद्यालय की जॉच करेंगे। विद्यालयों में नामांकण शत्-प्रतिशत करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में विद्युतीकरण, माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों में निर्माण, जल जीवन हरियाली, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, मुख्यमंत्री जनता दरबार आदि के मामले की समीक्षा की गयी एवं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एमडीएम की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं होना या रशोई गैस की अनुपब्धता जैसे कारण स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में मिनू के अनुसार ही भोजन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक दिन एमडीएम की जॉच अवश्य करें। जिलाधिकारी ने पेयजल एवं शौचालय से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्कूल में पेयजल एवं शौचालय हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पेयजल के लिए प्रत्येक विद्यालय में सबमर्सिबल करवाने का निर्देश दिया ताकि पेयजल हेतु छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

इस भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि अविलंब सभी विद्यालयों में चापाकल एवं सबमर्सिबल अवश्य उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान होना चाहिए।

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त के बारे में समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 की तैयारी अवश्य कर लें। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ओएसडी, डीपीओ स्थापना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 13:53

नवादा :- जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय नवादा में आयोजित हुई।
जिले में सामान्य बर्षापात 261.60 mm के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 235.5mm हुई। फसल अच्छादन अंतर्गत धान बिचड़े का शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया।
धान रोपनी 1132 हेक्टेयर में मक्का 588.46 हे०, मडुवा 137.8 हे० दलहन 871.34 हे०, तेलहन 173.27 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है एवं और आच्छादन जारी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभुक किसान का भौतिक सत्यापन एवं ई केवाईसी किया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 637 कृषि यंत्रों का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है जिसमें 382 किसानों के द्वारा यंत्र का क्रय किया जा चुका है।

जिले में कुल 13100 मिट्टी के नमूने की जांच की जानी है जिसके विरुद्ध 3060 मिट्टी नमूने की जांच की जा चुकी है शेष नमूनों का विश्लेषण जारी है तथा यह सितंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत काशीचक एवं पकरीबरमा में 1489 मिट्टी के नमूने जांच किये जाने थे जो शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उद्यान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार से आम और केले के पौधों का लक्ष्य के अनुसार आवेदक किसानों के बीच वितरण किया जाएगा एवं जिले में पहली बार 800 नारियल के पौधों का भी वितरण करने का लक्ष्य है जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। पौध संरक्षण अंतर्गत 42 पौध संरक्षण पाठशाला चलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसे संचालित करने हेतु किसानों का चयन किया जा रहा है इसके साथ ही जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स में शामिल अन्य सभी विभाग आत्मा ,पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित करें| विद्युत विभाग कृषि फिल्टर में निर्वाध रूप से बिजली उपलब्ध कराये। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!