onlinerakeshk

Jul 21 2024, 13:59

नवादा :- ऑन लाईन पोर्टल पर शत्-प्रतिशत उपस्थिति बनाएं-डीएम।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि ई-शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति शत्-प्रतिशत होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 11ः30 बजे तक उपस्थिति ऑन लाईन अवश्य बना लेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस विद्यालय में पोर्टल पर उपस्थिति शून्य है, वहॉ अविलम्ब कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में पंचायतवार कमिटी का गठन कर उपस्थिति से संबंधित विद्यालय की जॉच करेंगे। विद्यालयों में नामांकण शत्-प्रतिशत करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में विद्युतीकरण, माध्यमिक विद्यालयविहीन पंचायतों में निर्माण, जल जीवन हरियाली, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, मुख्यमंत्री जनता दरबार आदि के मामले की समीक्षा की गयी एवं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एमडीएम की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं होना या रशोई गैस की अनुपब्धता जैसे कारण स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में मिनू के अनुसार ही भोजन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक दिन एमडीएम की जॉच अवश्य करें। जिलाधिकारी ने पेयजल एवं शौचालय से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्कूल में पेयजल एवं शौचालय हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पेयजल के लिए प्रत्येक विद्यालय में सबमर्सिबल करवाने का निर्देश दिया ताकि पेयजल हेतु छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

इस भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि अविलंब सभी विद्यालयों में चापाकल एवं सबमर्सिबल अवश्य उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान होना चाहिए।

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त के बारे में समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 की तैयारी अवश्य कर लें। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ओएसडी, डीपीओ स्थापना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 21 2024, 13:53

नवादा :- जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय नवादा में आयोजित हुई।
जिले में सामान्य बर्षापात 261.60 mm के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 235.5mm हुई। फसल अच्छादन अंतर्गत धान बिचड़े का शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया।
धान रोपनी 1132 हेक्टेयर में मक्का 588.46 हे०, मडुवा 137.8 हे० दलहन 871.34 हे०, तेलहन 173.27 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है एवं और आच्छादन जारी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभुक किसान का भौतिक सत्यापन एवं ई केवाईसी किया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 637 कृषि यंत्रों का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है जिसमें 382 किसानों के द्वारा यंत्र का क्रय किया जा चुका है।

जिले में कुल 13100 मिट्टी के नमूने की जांच की जानी है जिसके विरुद्ध 3060 मिट्टी नमूने की जांच की जा चुकी है शेष नमूनों का विश्लेषण जारी है तथा यह सितंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत काशीचक एवं पकरीबरमा में 1489 मिट्टी के नमूने जांच किये जाने थे जो शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उद्यान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार से आम और केले के पौधों का लक्ष्य के अनुसार आवेदक किसानों के बीच वितरण किया जाएगा एवं जिले में पहली बार 800 नारियल के पौधों का भी वितरण करने का लक्ष्य है जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। पौध संरक्षण अंतर्गत 42 पौध संरक्षण पाठशाला चलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसे संचालित करने हेतु किसानों का चयन किया जा रहा है इसके साथ ही जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स में शामिल अन्य सभी विभाग आत्मा ,पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभान्वित करें| विद्युत विभाग कृषि फिल्टर में निर्वाध रूप से बिजली उपलब्ध कराये। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 18:05

नवादा :- बहरगैंया पैन की आरंभ हुई सफाई,नगरवासियों को कुछ हदतक जल जमाव से मुक्ति की संभावना है।
नवादा नगर पंचायत की नगर वासियों द्वारा अधिक्रमित बहरगैंया पैन की वर्षों बाद सफाई आरंभ की गयी है। सफाई आरंभ किये जाने से नगरवासियों को कुछ हदतक जल जमाव से मुक्ति की संभावना है।
नगर परिषद के वार्ड नम्बर तीन के पार्षद दीपक कुमार ने युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ कराया है। पैन के भरे रहने से नगर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने लगी थी। नगर के हर मुहल्ले की स्थिति नारकीय थी। ऐसे में शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा था। वार्ड पार्षद की पहल की नगरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

फिलहाल अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से सफाई कार्य आरंभ कराया गया है। सफाई कार्य खुरी नदी बहरगैंया पैन तक कराये जाने की योजना है। बहरहाल सफाई आरंभ होने से नगरवासियों को जल जमाव से मुक्ति मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 18:03

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय के पास से पुलिस ने एक अज्ञात बृद्ध का शव किया बरामद।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय के पास से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है। शव का पहचान में विफल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि सुबह पथ पर आवागमन आरंभ होते ही लोगों की नजर मृत पड़े बृद्ध के शव पर पड़ी। तत्काल सूचना थाने को उपलब्ध करायी गयी।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पहचान कराने का हर संभव प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी। विफल रहने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बृद्ध कहां का है और प्रखंड कार्यालय तक कैसे पहुंचा इसकी जांच पुलिस ने आरंभ की है। शव मिलने की चर्चा का बाजार गर्म है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 18:00

नवादा :- 640 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाईक जप्त।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने 640 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाईक को जप्त किया जबकि दो तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बताया जाता है कि पुलिस को जंगली क्षेत्र से तीन बाईकों पर लदे शराब बिक्री के लिए ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया।

बिछाये गये जाल की सूचना तस्करों को मिलते ही सतर्क हो दो शराब के साथ बाईक छोड़ फरार हो गया जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 17:57

नवादा :- अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 11 की नल जल योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ा है नल जल खराब रहने से गहराय
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 11 की नल जल योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ा है। बंद रहने से वार्ड में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
वार्ड निवासी भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समाजसेवी बृजनन्दन प्रसाद ने बताया कि अधिकांश आबादी के पास चापाकल या फिर सबमर्सिबल नहीं है। नल जल पानी ही उनकी समस्या का समाधान है। ऐसे में जलापूर्ति ठप रहने से पानी के लिये त्राहिमाम की स्थिति है। ऐसी भी बात नहीं कि सूचना नहीं दी गयी।

बावजूद समस्या का समाधान कराने में रुचि नहीं ली जा रही है। वार्ड में कोई सरकारी चापाकल नहीं है जिससे लोगों की प्यास बुझायी जा सके। जिनके घरों में चापाकल या सबमर्सिबल है भी वे पानी के लिए ना कह‌ रहे हैं। उन्होंने समाहर्ता से अविलम्ब समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 17:56

नवादा :- हत्या के प्रयास मामले में सात लोगों को पांच वर्ष का सश्रम कारावास,एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
हत्या के प्रयास के आरोप में सात लोगों को 5 वर्ष का सश्रम कारवास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार ने यह सजा सुनायीं।
सजा हिसुआ थाना क्षेत्र के मड़ुआ गांव निवासी दीपक कुमार, सुनील यादव, कृष्णा यादव, शिवनन्दन यादव, मन्टू कुमार, बासुदेव यादव तथा उमेश यादव को सुनाई गईं। मामला हिसुआ थाना कांड संख्या-137/16 से जुड़ा है। अपर लोक अभियोजक दीपक कुमार एवं सूचक के अधिवक्ता अरूण कुमार ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।

जानकारी के अनुसार कांड के सूचक ब्रहम्देव प्रसाद यादव अपने पुत्र नवलेश यादव के साथ टैक्टर से जा रहा था, तभी घात लगाये बैठे अभियुक्तों ने ब्रहम्देव प्रसाद यादव तथा उसके पुत्र नवलेश यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पिता व पुत्र जख्मी हो गये। घटना पश्चात स्थानीय थाना में कांड दर्ज कराया गया।

घटना के गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये बयान एवं पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्य के अवलोकन के बाद न्यायाधीश ने दीपक कुमार, सुनील यादव, कृष्णा यादव, शिवनन्दन यादव, मन्टू कुमार, बासुदेव यादव तथा उमेश यादव को भादवि की धारा 307 के तहत दोषी करार देते हुए 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा प्रत्येक को 10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। अन्य धराओं में अदालत ने अभियुक्तों को सजा सुनायीं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 17:52

नवादा :- इंटर प्रथम श्रेणी पास छात्राओं काे मिलेगा 15-15 हजार रुपये, जल्दी करें ये काम।
साल 2024 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि सीएफएमएस के माध्यम से सीधे संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इसका लाभ लेने के लिए संबंधित छात्राओं का आवश्यक कागजात आधार लिंक बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति देना होगा। जिले में इस वर्ष कुल 1015 (एक हजार पन्द्रह) अल्पसंख्यक छात्राएं इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। विगत 3 वर्षों की वंचित छात्राएं भी अपने कागजात जमा कर आवेदन दे सकती हैं।

लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राएं आवश्यक कागजात आधार लिंक बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने विद्यालय/महाविद्यालय में अविलंब जमा करा दें। ताकि संबंधित छात्राओं को लाभ दिया जा सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार केशरी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित है। इसी योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्राओं को लाभ दिया जाना है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 17:50

नवादा :- 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने को विशेष अभियान, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश,
डीपीएम अमित कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नीतु कुमारी से जवाब तलब। 18 से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान की सफलता को ले बैठक की। डीएम ने निर्देश दिया कि 18.07.2024 से 31.07.2024 तक आयोजित हो रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान जिला अंतर्गत सभी पीडीएस/एफपीएस पर प्रारंभ करें एवं बचे हुए सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड बनाने को पंचायती राज के सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि लाभार्थियों को प्रेरित कर उन्हें स्वास्थ्य का सुरक्षा प्रदान करवायें। साथ ही इससे संबंधित माइक्रोप्लान बनाकर सभी पीडीएस विक्रेता के साथ साझा करने को कहा। बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी लेने पर डीपीएम अमित कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नीतु कुमारी के द्वारा किसी भी तरह का स्पष्ट जानकारी नहीं दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की।

डीएम द्वारा ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ चलाने एवं सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में होर्डिंग के माध्यम से अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ को निर्देश दिया गया कि सभी पीडीएस दुकानदार को इसकी सूचना अविलंब दी जाए एवं निदेश दें कि सीएससी के वीएलई को बैठने, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सभी आरटीपीएस काउंटर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया। सभी मार्केटिंग ऑफिसर एफपीएस एवं वीएलई के साथ समन्वय स्थापित कर वैसे राशन दुकान जहां पिछले कैंप में राशन नहीं बना है, वहां अधिक से अधिक लाभार्थी को मोबिलाईजेशन कर प्रतिदिन 250 आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिले भर में लगभग 13 लाख राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मोविलाईजेशन करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अभियान का दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर अनुश्रवण करने एवं अनुपस्थित पीडीएस दुकानदार एवं वीएलई की सूचना जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा को प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि जिलाधिकारी क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा में संचालित नियंत्रण कक्ष से इसका अनुश्रवण किया जा सके एवं उचित व्यवस्था की जा सके। प्रखंड स्तर पर बीडीओ को इसका नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिसमें प्रखंड स्तर पर एमओआईसी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मदद करेंगे। सीएससी के पदाधिकारी वीएलई की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत) के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिला स्तर पर सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम समन्वयन संपूर्ण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। डीएम ने सिविल सर्जन को कहा कि अस्पताल के सभी कर्मी को अपने स्तर से सही ढ़ंग से काम करने का निर्देश दें। उन्होंने डीआईओ अशोक कुमार उ निर्देश दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रथ निकालें। माईकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड परिसर में लगे होर्डिंग पर बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें ताकि लाभुकों को अधिक से अधिक जानकारी मिले और ससमय लाभ मिल सके।जिला पदाधिकारी ने बताया कि लाभार्थी स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से बना सकते हैं। आयुष्मान भारत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त , सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता , जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा, वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयन जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत) नवादा, एवं सभी प्रखण्डों से एमओ केवल साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वहीं वीसी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 20 2024, 17:47

नवादा :- बालू माफिया ने की पुलिस पर हमला, दो जवान गंभीर रूप से घायल, मेसकौर की घटना।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना इलाके के पवई गांव में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हुए।
घायल जवानों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में दाखिल कराया गया है। घटना के बावत पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। बताया जाता है कि ढाढ़र नदी से बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए मेसकौर थाना के कुछ पुलिस जवान पवई बालू घाट की ओर गए थे जहां एक बालू लदे ट्रैक्टर काे जवानों ने पकड़ा।

इस दौरान ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस जवान सह चालक अनुज कुमार दूबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए। बालू लोड करने के इस्तेमाल में आने वाला बेलचा से प्रहार किए जाने से जवान अनुज कुमार दूबे गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया जा रहा है।

इस बावत मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि ढाढ़र नदी में पवई गांव के समीप बालू माफिया द्वारा अवैध बालू का खनन कर कई ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना के बाद मेसकौर पुलिस बल के जवान चिन्हित स्थल पर पहुंचे। वहां से ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आ रहा था। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रेक्टर के डाला को काटकर भागने लगा जिसे पुलिस जब्त कर थाना लेकर आ रही थी। ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके गुर्गे पहुंच गए और पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे। घायल जवानों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबीर कुमार ने बताया कि घायल सिपाही अनुज कुमार दुबे को चेहरे एवं सिर में सात टांके लगाने पड़े हैं जबकि सृस्टि सिन्हा को इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया है।

पुलिस पर हुए हमले और झड़प के बाद मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ट्रैक्टर एवं एक बाइक को भी जब्त किया गया है। अन्य हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!