streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 13:29

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने किया पटना में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन*

पटना : कल्याण ज्वैलर्स ने आज पटना में फ्रेजर रोड पर अपना एक और आउटलेट खोला - यह शहर में कल्याण ज्वैलर्स का 8वां और बिहार राज्य में 18वां शोरूम है। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने शोरूम का उद्घाटन किया, जिसमें कल्याण ज्वैलर्स के विभिन्न संग्रहों से डिजाइनों की एक विस्तृत श्रंखला पेश की गई है। कल्याण ज्वैलर्स के ग्राहक यहां विश्व स्तरीय माहौल के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं। इस तरह उन्हें खरीदारी का एक अद्वितीय अनुभव मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए, बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने कहा, कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन के लिए यहां उपस्थित होकर में वाकई बहुत प्रसन्न हूं। कल्याण ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जो विश्वास और पारदर्शिता के साथ अपने ग्राहकों पर पूरा फोकस करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। साथ ही विश्व स्तरीय माहौल में खरीदारी के शानदार अनुभव का आनंद लेंगे और कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले आभूषण संग्रह की विविध रेंज का आनंद उठाएंगे। नए शोरूम के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, पटना में हमारे बिल्कुल नए शोरूम के लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने का है। इस दिशा में काम करते हुए हम हर जतन करते हुए लगातार एक बेजोड़ इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। हम खुद को नया रूप देते हुए, ग्राहकों को विश्व स्तरीय माहौल प्रदान करते हुए, कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के सिद्धांतों के प्रति सच्चे रहते हुए, खुद को नया रूप देते रहना चाहते हैं। कल्याण ज्वैलर्स में, हम गुणवत्ता और सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तम और अद्वितीय आभूषण डिजाइनों की विशाल रेंज पेश करना जारी रखेंगे। नए शोरूम के लॉन्च का जश्न मनाते हुए, कल्याण ज्वैलर्स ने नए शोरूम से आभूषणों की खरीदारी पर ग्राहकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए अनेक रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। नए शोरूम से आभूषण खरीद पर मार्केट में सबसे कम और कंपनी के सभी शोरूमों में मान्य 'कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट' भी लागू रहेगा, जिससे सहज और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव मिलेगा। ये ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध हैं। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो शुद्धता, आभूषणों के मुफ्त आजीवन रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी विनिमय और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। यह सर्टिफिकेशन अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय घरेलू ब्रांड भी उपलब्ध होंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 12:56

सीएम नीतीश कुमार अचानक पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी के निवास, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी साथ में रहे मौजूद

* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से मंत्रियों और अधिकारियों के आवास पर पहुंचकर चौंकाते रहे हैं। आज रविवार को एक बार फिर से मंत्री अशोक चौधरी के घर अचानक पहुंच सभी को चौका दिया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जदयू में हाल में ही शामिल हुए मनीष वर्मा भी मौजूद रहे।वहीं सीएम नीतीश कुमार का अशोक चौधरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि बाद में पता चला कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अशोक चौधरी के घर जाने का कारण भी बेहद खास रहा। मिली जानकारी के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर अशोक चौधरी के घर एक खास धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश भी गुरु पूर्णिमा के विशेष आयोजन में शिरकत करने आए। उन्होंने अशोक चौधरी के आवास पर कुछ समय बिताया और चल रहे आयोजन को देखा। इस दौरान अशोक चौधरी बेहद खास अंदाज में दिखे। उन्होंने परिधान भी बेहद खास रहे और भगवा रंग में रंगे रहे। अशोक चौधरी ने भगवा रंग का धोती और गमछा डाल रखा था। वे इसी रूप में सीएम नीतीश के स्वागत को आए। साथ ही उन्हें लौटते समय कार तक छोड़ने भी गए।

streetbuzzmanish

Jul 21 2024, 11:28

ECR कर्मचारी यूनियन पटना शाखा ने युवा कमेटि का किया गठन
* पटना : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा एवं राजेंद्र नगर शाखा द्वारा युवा कमेटी का गठन किया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव ने बताया कि मैं युवा साथियों को संगठन के अंदर जोड़ने का काम किया हो और जिम्मेवारी देने का काम किया हूं। आने वाले यूनियन के इलेक्शन में बहुमत हमारे पक्ष में होगा और एकल यूनियन होगा। पुरानी पेंशन नीति की मांग को लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हम लोग को बुलावा आया बातचीत हुई है मुझे आशा है कि बजट के पूर्व इस पर घोषणा हो जायेगी। मीडिया ने इस सेंटर रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव से सवाल किया आज दिन देखा जाता है कि रनिंग स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री ने बताया कि रनिंग स्टाफ के कमी रहने के कारण उन पर दबाव बना हुआ रहता है हम लोगों ने बार-बार इस बात से अवगत करवाया है प्रॉपर रेस्ट होना चाहिए, रात्रि विश्राम होना चाहिए ताकि वह अच्छे मन से कम कर सके। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 20 2024, 18:08

प्रतिरोध मार्च के नाम महागठबंधन के नेताओं ने किया गुंडागर्दी मार्च, बिहार में कानून का राज था और रहेगा : प्रभाकर मिश्र

* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च के नाम पर सड़कों पर गुंडागर्दी की। राहगीरों के साथ बदसलूकी की गयी और फुटपाथ पर लगी गरीबों की दुकानों को नुक़सान पहुंचाया। श्री मिश्र ने आज यहां कहा कि प्रतिरोध मार्च कर राजद और महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों के नेताओं ने झांकी पेश कर दी कि राजद और उसके सहयोगी दल अगर सत्ता में आ गये, तो किस तरह सड़कों पर उपद्रवियों का नंगा नाच होगा। श्री मिश्र ने कहा कि महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च फ्लॉप शो साबित हुआ, जिसमें जनता की कोई भागीदारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज था और हमेशा रहेगा। चाहे अपराधी कितने भी रसूखवाले क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक तत्वों से निबटना सरकार जानती है। अपराध करनेवाले जेल होंगे। बिहार में कोई जंगल राज नहीं है कि अपराधी बच निकलेगा या बचा लिया जायेगा। मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे को दो दिन में ही दरभंगा की पुलिस ने धर दबोचा है। ऐसा घृणित कार्य करनेवाले जब पकड़े जाते हैं तो विपक्ष की आवाज आखिर कुंद क्यों हो जाती है।

streetbuzzmanish

Jul 20 2024, 14:12

बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरा महागठबंधन, प्रदेश में शासन-व्यवस्था को बताया पूरी तरह फेल
* पटना : बिहार अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाकर बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर आज शनिवार को जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला है। महागठबंधन के कई कद्दावर नेता भी सड़क पर उतरे हैं। पटना में बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गयी लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए। प्रतिरोध मार्च में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है और नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से विधानसभा सच के दौरान देखिएगा विपक्ष का क्या रूप रहेगा। सरकार अगर नहीं जवाब देगी तो हम लोग सीधे सरकार से जवाब मांगेगे। कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना होगा कि पिछले 18 साल में उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर के क्या किया। उनको इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। बिहार बिहार में पलायन की स्थिति खराब क्यों है, युवा पलायन कर रहे हैं और सरकार कह रही है कि सुशासन की सरकार है। बिहार विधानसभा में इसका पता चल जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 20 2024, 13:02

INDIA गठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर केन्द्रीय मंत्री मांझी का बड़ा बयान, बिहार में पूरी तरह कानून का राज*

पटना : बिहार में अपराध को लेकर आज इंडिया गठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है। इधर विपक्ष के इस प्रतिरोध को लेकर सत्ता पक्ष ने राजद पर तंज कसा है। हम सुप्रीमो को केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है बिहार में कानून व्यवस्था गड़बड़ नहीं है। विपक्षी पार्टियां झूठ मूठ का माहौल बना रही है। 2005 से पहले के काले अध्याय को छिपाने में लगी है। उन्होंने कहा कि RJD में हिम्मत है तो लोगों को बताए 2005 से पहले बिहार में कैसा राज चलता था। वही यूपी में कांवरिया पथ पर दुकान के मालिक का नाम दर्ज करने को लेकर मांझी ने कहा इसमें कुछ भी गलत नहीं है इसे बेवजह लोग तूल दे रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 19 2024, 11:26

सावन के शुरु होने से पहले ही पटना महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल

* पटना - सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन महीना भोले बाबा को समर्पित है। इस सावन के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल हो गई है। महावीर मंदिर बुकिंग काउंटर के पंडित राममिलन जी ने बताया कि इस बार महावीर मंदिर में रुद्राअभिषेक के लिए बुकिंग 22 मई शुरू किया गया। पहले दिन ही पाचों सोमवारी ,नाग पंचमी दोनों त्रिदोसी कि बुकिंग फुल हो गई। बाकी जो बचा अन्य दिन में हमारे यहां पूरा सावन का बुकिंग अभी तक 98% फुल हो चुका है। पूरा सावन के लिए 984 रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग हो चुकी है। पहला सोमवारी के दिन ₹44 रुद्राभिषेक के लिए भक्तों ने बुकिंग करा चुका है। अब कोई भी भक्त पहला सोमवारी पर रुद्राभिषेक की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। सोमवारी के दिन रुद्राभिषेक का चार्ज ₹2500 रखा गया है अन्य दिनों के लिए ₹2100 रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी सोमवार को छोड़कर अन्य दिन के लिए रुद्राभिषेक का 20 से 25 सीट खाली है। उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक के साथ-साथ महामृत्युंजय जाप के लिए भी 10 भक्तों ने बुकिंग कराया है। 10 भक्तों ने 3 लाख 99 हजार जप का बुकिंग हो गया है। महामृत्युंजय जाप के लिए 301 रुपया प्रति हजार भक्तों को देना पड़ता है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 19 2024, 11:24

अपराधियों को संरक्षण देने वाले अपराध के खिलाफ कर रहे है प्रतिरोध मार्च की बात : नित्यानंद राय*


पटना : अपराध को लेकर महागठबंधन 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करेगा। विपक्ष के इस एलान पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा कटाक्ष किया है। आज पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उन्हें प्रतिरोध मार्च करने का उनका कोई हक नहीं है उनका जो इतिहास है वह अपराधी के पृष्ठभूमि लोगों को संरक्षण देने और पोषण करने का है तभी तो 15 वर्षों में अपराधी को पकड़ नहीं और अपराधियों को इन्होंने संरक्षण दिया है। कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो एनडीए की सरकार है वह घटना के घटते ही कार्रवाई करती है। अपराधियों को पकड़ती भी है कोर्ट तक ले जाती है उसे सजा भी दिलाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना घटती है वह दुर्भाग्यपूर्ण होता है। लेकिन उस घटना पर सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई करती है यह एक बड़ा विषय है। नित्यानंद राय ने कहा कि उस समय जिस समय 15 वर्षों का जो लाल लालू जी की पार्टी आरजेडी का जंगल राज का शासन था उस समय देखे थे कितनी बड़ी घटनाएं होती थी और किस प्रकार के घिनौने अपराध किए जाते थे। उस समय की अगर बहुत सारी घटनाओं को आप अगर याद करेंगे तो आज भी मन कांप उठता है। निश्चित रूप से कोई घटना घटती है लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार है अपराधी पर कार्रवाई करती है। बीजेपी के कार्य समिति की बैठक में 200 पार के एजेंडे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बिल्कुल 200 के पार होगा। 2025 में आरजेडी और इंडि गठबंधन है उसको बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धूल चटा देंगे। एनडीए 200 पार करेगी इस बार भी 174 सीट लोक लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए जीती 2025 में 200 पार करेगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 19 2024, 10:27

17 वे वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम्स के लिए बिहार की बेटी अंशु का एक बार फिर हुआ चयन, कांस्य जीतने वाली अंशु का इसबार गोल्ड पर है नजर*
पटना - फिलिपींस में होने वाले 17 वे वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम्स में बिहार की बेटी अंशु एकबार फिर से भाग लेगी। पिछली बार 2022 में अंशु ने कांस्य पदक जीता था और इस बार गोल्ड पदक जीतने के इरादे से फिलिपींस जाएगी। 40 देश के बीच चलने वाले टूर्नामेंट में भारत से कुल 10 खिलाड़ी जा रहे हैं। जिसमें से हरियाणा जम्मू कश्मीर और बिहार से एकमात्र अंशु कुमारी का चयन हुआ है। अंशु कुमारी ने बताया कि 2022 में वह गोल्ड पदक से चूक गई थी इस बार गोल्ड पदक जीतेगी। हालांकि अंशु को इस बात का मलाल है कि कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद भी बिहार सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाती है। वही अंशु के कोच संजय सिन्हा ने बताया कि इस बार अंशु की तैयारी पूरी है और गोल्ड पदक पर हम लोग निशाना साधेंगे। वही कोच का कहना था कि अगर सरकार हमारी मदद करती तो हम लोग आगे बिहार का नाम रोशन करते रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 18 2024, 21:02

बिहार की जनता एनडीए को करती है पसंद, लोकसभा चुनाव ने फिर किया साबित : सम्राट चौधरी*


पटना, 18 जुलाई । बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सुशील मोदी सभागार में आज बिहार भाजपा विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उनके अभिनन्दन प्रस्ताव पास किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंच पर प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, सांसद राधामोहन सिंह, संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित कई नेता मौजूद रहे। इस बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ। बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में पहली बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसी गठबन्धन कि सरकार तीसरी बार बनी है। विपक्ष में 33 पार्टियां भी मिलकर उतनी सीटें नहीं ला सकी। अध्यक्षीय संबोधन में श्री चौधरी ने भाजपा को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए कहा कि 1950 में जो हमने वायदा किया था, वह अब जाकर पूरा हुआ। कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। इस देश में कोई पार्टी ऐसी नहीं जिसकी कोई विचारधारा हो। भाजपा कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राममन्दिर बनाने का वादा किया था और आज अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 174 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार की भूमि पर इंडी गठबंधन के लिए कोई स्थान नहीं है और जनता उन्हें विपक्ष के रूप में पसंद करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 75 फीसद पर कब्जा जमाया जबकि राजद चार सीटों पर सिमट कर रह गया। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव से बड़ा अपराधियों को संरक्षण देने वाला कोई नेता नहीं हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासनकाल में लालू प्रसाद बिहार में ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे। अपराधी का नेतृत्व करने वाला कोई नेता है तो वह सिर लालू यादव हैं। आज बिहार में हर अपराध के ऊपर कार्रवाई हो रही है उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला कोई नेता है तो वह लालू प्रसाद हैं। इस कार्यसमिति की बैठक में पटना साहिब के साँसद रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी का स्मृति व्याख्यान किया। इस दौरान उन्होंने उनके बिहार के विकास में योगदान की चर्चा की तथा कई संस्मरणों को सुनाया। इस दौरान सुशील मोदी जी की जीवनी पर एक वृत्त चित्र भी दिखलाया गया। बैठक में दिवंगत नेता सुशील मोदी जी सहित 15 नेताओं और कार्यकर्ताओं के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अभिनन्दन प्रस्ताव पारित किया गया। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अभिनन्दन प्रस्ताव पेश किया, जिसका अनुमोदन पूर्व अध्यक्ष राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, मंत्री रेणु देवी, जनक चमार, कृष्णनंदन पासवान ने किया। इसके बाद कार्यसमिति के सदस्यों ने हाथ उठाकर उसका समर्थन किया और यह प्रस्ताव पास हुआ। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी विजय लोकतान्त्रिक भारत के इतिहान में एक बड़ी उपलब्धि है। यह नरेन्द्र मोदी जी की बतौर प्रधानमंत्री विलक्षण उपलब्धियों, कार्यकर्ताओं के परिधम एवं जनता के स्नेह और आशीर्वाद का साझा नतीजा है। यह कार्यसमिति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आप सभी कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य का अभिनंदन करती है। प्रस्ताव में कहा गया कि विकसित भारत हर पीढ़ी के भारतीय का सपना रहा है। भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री जी ने इसकी दिशा दिखाई है, और कहा है कि भारत के युवाओं में हर वह शक्ति है को इसे एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकती है। प्रधानमंत्री जी ने विगत 10 वर्षों में विकसित भारत की आधारशिला रखी है, और उसका ही प्रभाव है की बम, तकनीक अवसंचना, श्रम उत्पादकता एवं हथियारों के मामले में हमने आत्मनिर्भरता हासिल करने के दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम ने साबित किया है कि देश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यही पार्टी के भविष्य हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी। बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया मे 15 प्रतिशत आर्थिक योगदान दे रहा है जबकि कई देशों से विकास की दर में भारत काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास दर आज 6.8 प्रतिशत है जबकि कई यूरोपीय देश हमसे बहुत पीछे हैं। बिहार प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने बिहार के कार्यकर्ता को हिन्द का सितारा बताते हुए कहा कि इस कार्य समिति की बातों को आगे तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए की प्राथमिकता बिहार को विकसित बनाना है और इसमें हम सब को लग जाना है। संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम लगाने के अभियान को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक सभी जिला में कार्यसमिति की बैठक कर ली जाए तथा 15 अगस्त तक सभी मंडालों मे कार्यसमिति हो जाये। उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जनता को अभिनन्दन करने की भी कार्यकर्ताओं से अपील की। इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया। इस प्रदर्शनी के जरिये दिवंगत नेता सशील कुमार मोदी के जीवन को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। इस "विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक" में बिहार के केंद्रीय मंत्री , पूर्व केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार में माननीय मंत्री गण, माननीय सांसद गण, माननीय विधायक गण, माननीय विधानपार्षद गण, त्रिस्तरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा अध्यक्ष गण, प्रदेश पदाधिकारी गण, क्षेत्रीय पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्षगण की उपस्थित रही।