नवादा :- अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 11 की नल जल योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ा है नल जल खराब रहने से गहराय
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड नम्बर 11 की नल जल योजना पिछले 16 दिनों से बंद पड़ा है। बंद रहने से वार्ड में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
वार्ड निवासी भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समाजसेवी बृजनन्दन प्रसाद ने बताया कि अधिकांश आबादी के पास चापाकल या फिर सबमर्सिबल नहीं है। नल जल पानी ही उनकी समस्या का समाधान है। ऐसे में जलापूर्ति ठप रहने से पानी के लिये त्राहिमाम की स्थिति है। ऐसी भी बात नहीं कि सूचना नहीं दी गयी।

बावजूद समस्या का समाधान कराने में रुचि नहीं ली जा रही है। वार्ड में कोई सरकारी चापाकल नहीं है जिससे लोगों की प्यास बुझायी जा सके। जिनके घरों में चापाकल या सबमर्सिबल है भी वे पानी के लिए ना कह‌ रहे हैं। उन्होंने समाहर्ता से अविलम्ब समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- हत्या के प्रयास मामले में सात लोगों को पांच वर्ष का सश्रम कारावास,एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
हत्या के प्रयास के आरोप में सात लोगों को 5 वर्ष का सश्रम कारवास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार ने यह सजा सुनायीं।
सजा हिसुआ थाना क्षेत्र के मड़ुआ गांव निवासी दीपक कुमार, सुनील यादव, कृष्णा यादव, शिवनन्दन यादव, मन्टू कुमार, बासुदेव यादव तथा उमेश यादव को सुनाई गईं। मामला हिसुआ थाना कांड संख्या-137/16 से जुड़ा है। अपर लोक अभियोजक दीपक कुमार एवं सूचक के अधिवक्ता अरूण कुमार ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।

जानकारी के अनुसार कांड के सूचक ब्रहम्देव प्रसाद यादव अपने पुत्र नवलेश यादव के साथ टैक्टर से जा रहा था, तभी घात लगाये बैठे अभियुक्तों ने ब्रहम्देव प्रसाद यादव तथा उसके पुत्र नवलेश यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पिता व पुत्र जख्मी हो गये। घटना पश्चात स्थानीय थाना में कांड दर्ज कराया गया।

घटना के गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये बयान एवं पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्य के अवलोकन के बाद न्यायाधीश ने दीपक कुमार, सुनील यादव, कृष्णा यादव, शिवनन्दन यादव, मन्टू कुमार, बासुदेव यादव तथा उमेश यादव को भादवि की धारा 307 के तहत दोषी करार देते हुए 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा प्रत्येक को 10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। अन्य धराओं में अदालत ने अभियुक्तों को सजा सुनायीं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- इंटर प्रथम श्रेणी पास छात्राओं काे मिलेगा 15-15 हजार रुपये, जल्दी करें ये काम।
साल 2024 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि सीएफएमएस के माध्यम से सीधे संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इसका लाभ लेने के लिए संबंधित छात्राओं का आवश्यक कागजात आधार लिंक बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति देना होगा। जिले में इस वर्ष कुल 1015 (एक हजार पन्द्रह) अल्पसंख्यक छात्राएं इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। विगत 3 वर्षों की वंचित छात्राएं भी अपने कागजात जमा कर आवेदन दे सकती हैं।

लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राएं आवश्यक कागजात आधार लिंक बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने विद्यालय/महाविद्यालय में अविलंब जमा करा दें। ताकि संबंधित छात्राओं को लाभ दिया जा सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार केशरी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित है। इसी योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्राओं को लाभ दिया जाना है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने को विशेष अभियान, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश,
डीपीएम अमित कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नीतु कुमारी से जवाब तलब। 18 से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान की सफलता को ले बैठक की। डीएम ने निर्देश दिया कि 18.07.2024 से 31.07.2024 तक आयोजित हो रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान जिला अंतर्गत सभी पीडीएस/एफपीएस पर प्रारंभ करें एवं बचे हुए सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड बनाने को पंचायती राज के सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि लाभार्थियों को प्रेरित कर उन्हें स्वास्थ्य का सुरक्षा प्रदान करवायें। साथ ही इससे संबंधित माइक्रोप्लान बनाकर सभी पीडीएस विक्रेता के साथ साझा करने को कहा। बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी लेने पर डीपीएम अमित कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नीतु कुमारी के द्वारा किसी भी तरह का स्पष्ट जानकारी नहीं दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की।

डीएम द्वारा ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ चलाने एवं सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में होर्डिंग के माध्यम से अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ को निर्देश दिया गया कि सभी पीडीएस दुकानदार को इसकी सूचना अविलंब दी जाए एवं निदेश दें कि सीएससी के वीएलई को बैठने, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सभी आरटीपीएस काउंटर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया। सभी मार्केटिंग ऑफिसर एफपीएस एवं वीएलई के साथ समन्वय स्थापित कर वैसे राशन दुकान जहां पिछले कैंप में राशन नहीं बना है, वहां अधिक से अधिक लाभार्थी को मोबिलाईजेशन कर प्रतिदिन 250 आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिले भर में लगभग 13 लाख राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मोविलाईजेशन करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अभियान का दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर अनुश्रवण करने एवं अनुपस्थित पीडीएस दुकानदार एवं वीएलई की सूचना जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा को प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि जिलाधिकारी क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा में संचालित नियंत्रण कक्ष से इसका अनुश्रवण किया जा सके एवं उचित व्यवस्था की जा सके। प्रखंड स्तर पर बीडीओ को इसका नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिसमें प्रखंड स्तर पर एमओआईसी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मदद करेंगे। सीएससी के पदाधिकारी वीएलई की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत) के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिला स्तर पर सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम समन्वयन संपूर्ण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। डीएम ने सिविल सर्जन को कहा कि अस्पताल के सभी कर्मी को अपने स्तर से सही ढ़ंग से काम करने का निर्देश दें। उन्होंने डीआईओ अशोक कुमार उ निर्देश दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रथ निकालें। माईकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड परिसर में लगे होर्डिंग पर बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें ताकि लाभुकों को अधिक से अधिक जानकारी मिले और ससमय लाभ मिल सके।जिला पदाधिकारी ने बताया कि लाभार्थी स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से बना सकते हैं। आयुष्मान भारत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त , सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता , जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा, वरीय उपसमाहर्त्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयन जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत) नवादा, एवं सभी प्रखण्डों से एमओ केवल साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वहीं वीसी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- बालू माफिया ने की पुलिस पर हमला, दो जवान गंभीर रूप से घायल, मेसकौर की घटना।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना इलाके के पवई गांव में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हुए।
घायल जवानों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में दाखिल कराया गया है। घटना के बावत पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। बताया जाता है कि ढाढ़र नदी से बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए मेसकौर थाना के कुछ पुलिस जवान पवई बालू घाट की ओर गए थे जहां एक बालू लदे ट्रैक्टर काे जवानों ने पकड़ा।

इस दौरान ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस जवान सह चालक अनुज कुमार दूबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए। बालू लोड करने के इस्तेमाल में आने वाला बेलचा से प्रहार किए जाने से जवान अनुज कुमार दूबे गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया जा रहा है।

इस बावत मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि ढाढ़र नदी में पवई गांव के समीप बालू माफिया द्वारा अवैध बालू का खनन कर कई ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना के बाद मेसकौर पुलिस बल के जवान चिन्हित स्थल पर पहुंचे। वहां से ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आ रहा था। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रेक्टर के डाला को काटकर भागने लगा जिसे पुलिस जब्त कर थाना लेकर आ रही थी। ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके गुर्गे पहुंच गए और पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे। घायल जवानों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबीर कुमार ने बताया कि घायल सिपाही अनुज कुमार दुबे को चेहरे एवं सिर में सात टांके लगाने पड़े हैं जबकि सृस्टि सिन्हा को इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया है।

पुलिस पर हुए हमले और झड़प के बाद मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ट्रैक्टर एवं एक बाइक को भी जब्त किया गया है। अन्य हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- पुराने रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई आपसी विवाद में जमकर चली लाठियां आठ लोग गिरफ्तार।
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलने लगी।
घटना के संदर्भ में SI धनवीर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में डायल 112 की टीम को मारपीट किए जाने की घटना की सुचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आपस में लड़ रहे दोनों पक्ष को थाना लेकर आई। जहां दोनों पक्ष के तरफ से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

आवेदन प्राप्त होते ही उसी वक्त थाना परिसर में अवस्थित रहे लोगों का नाम और पता सत्यापन के बाद एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध करते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल ने बताया कि इस मारपीट की घटना को पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- नारदीगंज इंटर विद्यालय में नए आपराधिक कानून के तहत पुलिस पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिया विशेष जानकारी।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय नारदीगंज में नए आपराधिक कानून के तहत पुलिस पदाधिकारी के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दिया गया है।
हम आपको बता दे कि थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को नए आपराधिक कानून की जानकारी दी गई। वही मौके पर जिला के भी कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। क्षेत्र में अपराध को कैसे कम किया जाए इस मामले पर भी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से जानकारी दी गई है।

मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवादा जिले भर में पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण सभा आयोजित कर नए कानून की जानकारी दी जा रही है। नए आपराधिक कानून के तहत किशोरियों और महिलाओं से संबंधित प्रावधानों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
ननौरा के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य द्वारा चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी नहीं पहुंचे कोई आलाधिकारी।
नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत के विभिन्न वार्डों में अवैध राशि निकासी के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है। यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में इस पंचायत के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य कर रहे हैं।
पंचायती राज कार्यालय नारदीगंज के बाहरी परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हुए। इस दौरान आमरण अनशन के चौथे दिन स्वास्थ्य बिगड़ने पर उक्त युवक को सलाइन किया गया है। स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर इरशाद हसन लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार स्वास्थ्य कर्मी आशुतोष कुमार समेत अन्य पहुंचे और रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच की।

वार्ड सदस्य ने कहा जब तक न्याय नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा। वहीं स्थानीय लोग और आमरण अनशन कर रहे उक्त व्यक्ति ने कहा कि अभी तक भी कोई आला अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आमरण अनशन पर ऐसे ही बैठे रहेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- कौवाकोल प्रखंड के नेढिला गांव में भंडारे के साथ श्री रामधुन संगीत कार्यक्रम व यज्ञ का किया गया समापन।
कौवाकोल प्रखंड के दरावां पंचायत अंतर्गत नेढिला गांव में श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुरू हुए श्री राम धुन संगीत कर्यक्रम व यज्ञ का भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ ही समापन किया गया।
ग्रामीण आयोजन कर्ताओं ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से किए गए इस कार्यक्रम में विद्वान ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के बीच नाटी नदी से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में पवित्र जल लाकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। इसके बाद कुशाल ब्राह्मणों के निर्देशन व वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

वही हवन यज्ञ के साथ ही श्री राम धुन संगीत कार्यक्रम अनुष्ठान एवं प्रवचन का समापन किया गया। अनुष्ठान समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा तथा सभी लोग तन मन से जुटे रहे। कार्यक्रम को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्ति में बना रहा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- कौवाकोल प्रखंड कार्यालय सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर पुराने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया विदाई, हुए भावुक।
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि तथा कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दे की कौवाकोल के प्रखंड विकास पदाधिकारी को फूल माला पहनकर विदाई दी गई है। वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो यहां लोगों द्वारा सम्मान मिला है वह मेरे लिए यादगार है। कौवाकोल के लोगों से जो मुझे सम्मान मिला है मैं कभी उसे भूला नहीं सकता। वहीं उन्होंने कहा कि यहां प्रखंड में आए नए बीडीओ को भी मुझसे भी अधिक सम्मान आप लोगों द्वारा दिया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !