ननौरा के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य द्वारा चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी नहीं पहुंचे कोई आलाधिकारी।
नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत के विभिन्न वार्डों में अवैध राशि निकासी के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है। यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में इस पंचायत के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य कर रहे हैं।
पंचायती राज कार्यालय नारदीगंज के बाहरी परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हुए। इस दौरान आमरण अनशन के चौथे दिन स्वास्थ्य बिगड़ने पर उक्त युवक को सलाइन किया गया है। स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर इरशाद हसन लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार स्वास्थ्य कर्मी आशुतोष कुमार समेत अन्य पहुंचे और रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच की।

वार्ड सदस्य ने कहा जब तक न्याय नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा। वहीं स्थानीय लोग और आमरण अनशन कर रहे उक्त व्यक्ति ने कहा कि अभी तक भी कोई आला अधिकारी नहीं पहुंचे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आमरण अनशन पर ऐसे ही बैठे रहेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- कौवाकोल प्रखंड के नेढिला गांव में भंडारे के साथ श्री रामधुन संगीत कार्यक्रम व यज्ञ का किया गया समापन।
कौवाकोल प्रखंड के दरावां पंचायत अंतर्गत नेढिला गांव में श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुरू हुए श्री राम धुन संगीत कर्यक्रम व यज्ञ का भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ ही समापन किया गया।
ग्रामीण आयोजन कर्ताओं ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से किए गए इस कार्यक्रम में विद्वान ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के बीच नाटी नदी से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में पवित्र जल लाकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। इसके बाद कुशाल ब्राह्मणों के निर्देशन व वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

वही हवन यज्ञ के साथ ही श्री राम धुन संगीत कार्यक्रम अनुष्ठान एवं प्रवचन का समापन किया गया। अनुष्ठान समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा तथा सभी लोग तन मन से जुटे रहे। कार्यक्रम को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्ति में बना रहा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- कौवाकोल प्रखंड कार्यालय सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर पुराने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया विदाई, हुए भावुक।
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि तथा कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दे की कौवाकोल के प्रखंड विकास पदाधिकारी को फूल माला पहनकर विदाई दी गई है। वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो यहां लोगों द्वारा सम्मान मिला है वह मेरे लिए यादगार है। कौवाकोल के लोगों से जो मुझे सम्मान मिला है मैं कभी उसे भूला नहीं सकता। वहीं उन्होंने कहा कि यहां प्रखंड में आए नए बीडीओ को भी मुझसे भी अधिक सम्मान आप लोगों द्वारा दिया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में मुहर्रम पर्व के समापन के बाद मुस्तैदी के साथ हर चौक चौराहों पर लोगों की सुरक्षा हेतु तैनात है नवादा पुलिस।
नवादा जिले भर में पुलिस प्रशासन आज भी अलग-अलग चौक चौराहों पर अलर्ट मोड पर है ताकि जिले के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
हम आपको बताते चले कि मोहर्रम पर्व के समापन होते ही जिले में किसी प्रकार की कोई असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती के साथ लोगों पर नजर रखी जा रही है।

नवादा पुलिस जिले वासियों की सुरक्षा के लिए लगातार तत्परता से कार्य कर रही है हर चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा के रजौली ब्लॉक के पीछे सड़क किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल।
नवादा जिले के रजौली ब्लॉक के पीछे सड़क किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना आया कि ब्लॉक के पीछे सड़क किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव का पोस्टमार्टम करा कर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखकर पहचान करने में जुटी हुई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा के कचहरी रोड जमुना पथ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक हुआ जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती।
नवादा नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड जमुना पथ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।
जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाजार जा रहा था।

तभी अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा के मेसकौर में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर दो लोगों के साथ की गई मारपीट इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती।
नवादा जिले के मेसकोर गांव में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।
घायलों की पहचान मेसकोर गांव निवासी पूनम देवी और सिंपी कुमारी के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि घर में शादी समारोह चल रहा था और महिला लोग डांस कर रही थी।

तभी गांव के ही कुछ युवक अश्लील गाना बजाने के लिए बोल रहा था जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा इसी दौरान दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा डीएम ने लगाया जनता दरबार 48 आवेदन हुए प्राप्त जिसमें कई मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा।
नवादा समाहरणालय सभागार में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
डीएम ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आष्वासन दिये। डीएम ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये और सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिया है।

मौके पर एडीएम चंद्रशेखर आजाद एवं डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा के तकिया पर मोहल्ले में तीन लोगों के साथ की गई मारपीट इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती।
नवादा नगर थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले में तीन लोगों के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में फ़ैज़ अहमद की पत्नी शबाना खातून, पुत्र मोहम्मद शाहरुख एवं मोहम्मद नवाब शामिल है।
जख्मी महिला ने बताया कि मेरा बेटा मोहम्मद शाहरुख की शादी तकिया पर मोहल्ले में हुई है। बेटा और बहू में विवाद चल रहा है। जिसके कारण बहू मायके में ही रहती है।

बेटा अपना ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट की सूचना पर जब हम लोग पहुंचे तो हम लोगों के साथ ही मारपीट हुई है। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- समढ़ी में आयोजित आम सभा में 15 साल के बाद पैक्स मुख्यालय बनाने की सुलगी आग आम सभा में जमकर हुआ बवाल।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के सन्दोहरा के मुख्यालय को नियम के विरूद्ध बदलने को लेकर शुक्रवार को आमसभा में जमकर बवाल हुई है। जहां बीसीओ दीपक कुमार के देखरेख में सभढी में आम सभा का आयोजन किया गया था। हंगामा देखते हुए आम सभा की बैठक को रद्द कर दिया गया है।
जहां मौके पर पुलिस ने मामला को शांत कराया है। टिंकू कुमार ने बताया कि 2008 में पैक्स का मुख्यालय सन्दोहरा को बनाया गया था लेकिन इधर अचानक 15 साल के बाद परमा गांव के कुछ लोग पैक्स मुख्यालय को अपने गांव परमा में लाना चाहते हैं और इसी को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। दो बार आमसभा भी बुलाया गया था।

लेकिन दोनों बार आम सभा में जमकर बवाल हुई है। जहां सन्दोहरा व अन्य गांव के ग्रामीण कहते हैं कि 2008 में जब निर्माण हुआ था तो कोई विरोध नहीं हुआ था। लेकिन परमा गांव के कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया किया जा रहा है।जिसके कारण इस तरह का तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। टिंकू कुमार सहित 500 हस्ताक्षर के साथ जिला पदाधिकारी को एक आवेदन भी दिया गया है। जिस आवेदन में परमा गांव के एक व्यक्ति पर कई तरह का गंभीर आरोप भी लगाया गया है।

जहां टिंकू कुमार बताते हैं कि सन्दोहरा गांव के अंदर 6-7 गांव आता है और सभी गांव के लोग चाहते हैं कि सन्दोहरा में ही पैक्स का मुख्यालय बना रहेगा तो किसी भी गांव के लोगों को परेशानी नहीं होगी। सिर्फ पंचायत के अंदर एक गांव ही परमा के कुछ लोग विरोध कर रहे है। जिसके कारण ही मुख्यालय के नाम पर विरोध हो रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !