Veer Gupta

Jul 20 2024, 10:38

ईडी की टीम ने सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके बेटे को लिया हिरासत में

 हरियाणा में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है। इस दौरान ईडी की टीम ने सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके बेटे को हिरासत में लिया है।

 जानकारी के अनुसार मामला यमुनानगर के दिलबाग से जुड़ा बताया जा रहा है।

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया है। 

ईडी ने उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है। इससे कुछ महीने पहले हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी।

 इसी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था।

 सुरेंद्र पंवार ने 2019 के विधानसभा चुनावों में उस वक्त पर मंत्री रही कविता जैन को हराकर चुनाव जीता था। सुरेंद्र पंवार ने 32,878 वोटों से कविता जैन को शिकस्त दी थी।

दिलबाग सिंह मामले से जुड़े तार

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक दिन पहले सोनीपत के सेक्टर 15 में विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी दिलबाग सिंह केस के सिलसिले में की है। ईडी ने हरियाणा में कुछ दिन पहले खनन के मामले में ही इनेलो नेता दिलबाग सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिलबाग से जुड़े मामले में ही सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी हुई है। सुरेंद्र पवार को ईडी की टीम अंबाला लेकर गई है।

Veer Gupta

Jul 19 2024, 20:37

वाराणसी में सावन की तैयारी के बीच साइबर अपराधियों ने धार्मिक स्थलों को बनाया निशान,काशी विश्वनाथ की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को ठगा

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी हुई है। दर्शन, आरती और रुद्राभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से 10 लाख रुपए तक ठग लिए हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब श्रद्धालुओं ने मंदिर से संपर्क किया। मामला सामने आने के बाद काशी न्यास के सीईओ ने DGP से शिकायत की। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, सावन में देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ पहुंचते हैं। साइबर अपराधियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग शुरू कर दी। इसमें दर्शन, पूजन, रुद्राभिषेक समेत आरती की बुकिंग की गई। अभी मंदिर की ओरिजिनल वेबसाइट साइट पर अभी सावन के चलते सभी तरह की बुकिंग बंद है।

ठगों ने फर्जी वेबसाइट को इतने तरीके से बनाया कि श्रद्धालुओं को पता ही नहीं चलता है। वेबसाइट पर आने वालों पर सीधे संपर्क का ऑप्शन दिया है। फर्जी वेबसाइट पर श्रद्धालु के लॉगिन करने के बाद उसका नंबर लेकर सीधे खाते में रुपए ले लिए। साइबर अपराधी लिंक पर आते ही नया एप भी अपलोड करवा रहे हैं।

पंडित से संपर्क के लिए लिखी बात

इसके अलावा फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करते ही होम पेज खुलकर आएगा। यहां पूजा बुकिंग पर क्लिक करते ही लोकल पंडित जी से संपर्क करने के लिए लिखा। साथ ही 2 मोबाइल नंबर 091-09335471019/ 09198302474 भी दिए गए हैं। ठग पंडित जी के नंबर से ही ऑनलाइन पैसा भी मंगवाते थे।

CEO ने DGP से शिकायत की

मंदिर CEO विश्वभूषण मिश्रा ने DGP प्रशांत कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को लेटर लिखा है। इसमें मंदिर की फर्जी वेबसाइट को डिलीट कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर दर्शन के अलावा काशी आगमन पर होटल, नाव, पर्यटन, ट्रैवल, फ्लाइट और लोकल टैक्सी की भी बुकिंग की जा रही है। पहले ही क्लिक में नंबर लेकर एजेंट ऑफलाइन भी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

मंदिर के फेसबुक पेज हैक कर लिया था

3 महीने पहले मंदिर के फेसबुक पेज को हैकर्स ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने पेज का पासवर्ड भी बदल दिया था और स्टोरी में अश्लील पोस्ट अपलोड कर दी थी। हालांकि, IT टीम ने 1 घंटे में पोस्ट को डिलीट कर और पेज को रिकवर कर लिया था।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने 3 महीने पहले इनकम का डेटा जारी किया था। मंदिर प्रशासन ने बताया था कि मंदिर से जितनी कमाई साल 2019, 2020 और 2021 में हुई, उससे ज्यादा कमाई तो केवल 2022-23 फाइनेंशियल ईयर में हुई। 2022-23 में 58 करोड़ 51 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम हुई।

Veer Gupta

Jun 01 2024, 17:22

कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना खत्म, 30 मई की शाम से थे ध्यान में लीन
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान साधना कन्याकुमारी में समाप्त हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में , उसी जगह पर ध्यान लगाया था,

Veer Gupta

May 17 2024, 17:34

Cannes 2024: ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर, हाथ की चोट भी नहीं कम कर पाया एक्ट्रेस का जलवा

 विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा अपने लुक से सभी का दिल जीत लेती हैं। कान्स फिल्म फेस्विल 2024 के लिए गईं ऐश्वर्या ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर कब्जा कर लिया है और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। ऐश्वर्या राय ने इस साल डिजाइनर फाल्गुनी शेन के ब्लैक-गोल्डन गाउन में अपना स्टाइल के हुनर को बाखूबी दिखाया।

एक्ट्रेस का लुक अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख फैन्स उनके कायल हो गए हैं। हर तरफ ऐश्वर्या की तारीफ हो रही है और निश्चित ही एक्ट्रेस ने न सिर्फ रेड कार्पेट बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी अदाओं से कब्जा कर लिया है।

कान्स 2024 में टूटे हाथ और प्लास्टर के बावजूद इंडियन ब्यूटी के ग्लैमर गेम में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने गुरुवार को कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

इंटरनेट पर पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या का पहला कान्स 2024 आउटफिट फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया द्वारा डिजाइन किया गया है। फोटो में ऐश्वर्या राय के दाहिने हाथ में प्लास्टर देखा जा सकता है, जबकि उन्होंने काले-सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है।

उसके निशान पर सुनहरे रंग की तितलियां भी देखी जा सकती हैं। गाने में ऐश्वर्या राय ने स्टाइलिश गाउन के साथ बड़े गोल्डन इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया। एक्टर ने मेकअप को सॉफ्ट रखा और इसे हल्के रंग के लिप शेड के साथ पूरा किया। ऐश्वर्या ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन कर आधा बांधा हुआ था। 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में हमेशा जीता सबका दिल

बता दें कि ऐश्वर्या ने 2002 में अपनी फिल्म देवदास के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपने इंडियन लुक से सभी को हैरान कर दिया था। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर लंबे समय तक कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं।

जो लोग नहीं जानते उनके लिए यह ब्रांड कान्स फिल्म महोत्सव के प्रमुख प्रायोजकों में से एक है। इसी ब्रांड के साथ दीपिका पादुकोण, अदिति राव हैदरी, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर जैसे कई भारतीय कलाकार कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचे।