इस मृत्युलोक से एक ना एक दिन हमसभी को बारी-बारी से जाना है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।इस मृत्युलोक से एक ना एक दिन हमसभी को बारी-बारी से जाना है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने स्व० लाल शुक्ला के सुपुत्र शशिकान्त शुक्ला एवं मणिकान्त शुक्ला से स्व० लाल शुक्ला के एकादशाह के कार्यक्रम के दिन राजापुर करमा करछना में कही।
ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री राजेश तिवारी एवं स्व० श्री लाल शुक्ला के बीच अभिन्नवत मैत्रिक सम्बन्ध थे एवं दोनों के बीच एकदम घरेलू रिश्ता था।इस एकादशाह कार्यक्रम के मार्मिक अवसर पर जिला मंत्री अपने आँखों में डूबे हुए आँसुओं के रूदन भाषा में अपने परम मित्र स्व० श्री शुक्ला को याद करते हुए कहा कि इस मृत्युलोक से एक ना एक दिन हमसभी को बारी-बारी से जाना है और इसके साथ श्री शुक्ला के सुपुत्रों को ढांढस बँधाते हुए कहा कि वे तनिक भी चिन्ता ना करें जबतक जिला मंत्री जीवित हैं तबतक उनके पूरे परिवार की देखभाल एवं हाल-खबर निरन्तर लेते रहेंगें।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा जब इस पृथ्वी पर अवतरित प्रभू श्रीराम एवं श्रीकृष्ण भी इस धरती को छोड़कर चले गए तो भला इस पृथ्वी पर उत्पन्न प्राणी कौन इस पर चिरायु रह सकता है।इस मृत्युलोक में तो हम मनुष्यों को अपना कर्म करना है जिससे जन्म-मृत्यु के बन्धन से मुक्ति मिल सके और यह तभी सम्भव है जब मनुष्य सत्य,पुण्य एवं न्याय को अपने आत्मा में अभिसिंचित कर दया,करुणा,परोपकार सहित सहानुभूति भरे कर्मों से परिपक्व हो जाता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा स्व० श्री शुक्ला निहायत ही ईमानदार एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे और साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक सच्चे सिपाही भी थे जिनकी याद हमसभी के हृदय में हमेशा बसी रहेगी।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा जब मनुष्य यह भलीभाँति जानता है कि आता भी वह खाली हाथ है और जाएगा भी खाली हाथ फिर भी वह काम,क्रोध,मद,लोभ एवं मोह में फँसकर गलत पर गलत करता चला जाता है और स्वयं को नर्क में झोंककर यहीं चौरासी लाख योनियों में फटकता हुआ जन्म-मृत्यु के बन्धन में बँधा रहता है जबकि बड़े भाग्य से मनुष्य का तन मिलता है और मानवता के सभी कर्मों को अपने हृदय में पिरोकर यहाँ से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री ने कितने सरलतम भाषा में मनुष्य के मुक्ति के मार्ग का वर्णन किया जिसे सुनकर मैं भावविभोर एवं गदगद हो गया।
इस मार्मिक एकादशाह कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,रवि कुमार एवं शोकाकुल परिवार से मंजीत शुक्ल,कुलदीप,शिवम,शिवा,आशुतोष,उत्कर्ष,कार्तिकेय,हर्ष,मयंक सहित बहुतायत क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Jul 19 2024, 19:14