Prayagraj

Jul 17 2024, 20:18

"जनसंख्या नियंत्रण सेनानी"की उपाधि अविवाहित को मिले: सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि चालीस आयु के ऊपर अविवाहित युवा-युवतियों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए मूल्यवान योगदान किया है भारत में जहां एक और जनसंख्या विस्फोट को रोकना जरूरी है।

अविवाहित रहने का दृढ़ निश्चय ही भारत की दिशा और दशा को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कुर्बानी हैं नीति को दृढ़ता पूर्वक अपनाया जाए गरीबी,बेरोजगारी,कुपोषण, शहरीकरण,मलिन बस्ती फैलाव जैसी कई चुनौतियों को नियंत्रित किया जा सकेगा राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे बढ़ने की भी जरूरत हैl सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून में यह भी प्रावधान होना चाहिए जो अविवाहित युवा-युवतियों की आयु 40 या 45 बरस हो गए हैं और उन्होंने समाज हित,राष्ट्र हित में विवाह नहीं कराया है तो उन्हें "जनसंख्या नियंत्रण सेनानी"की उपाधि से नवाजा जाए।

उनकी राष्ट्रहित में कुर्बानी को देखते हुए अविवाहित सेनानियों को पेंशन,आवास और अन्य सरकारी योजनाओं में प्रथम वरीयता से लाभ मिले जो जनसंख्या नियंत्रण मापदंडों का पालन करें अविवाहित सेनानियों का जनसंख्या को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण कुर्बानियां हैं उन्हें भुलाया नहीं जाना चाहिए उन्हें पानी,आवास,

गृह,चिकित्सा सुविधा जैसे लाभ निःशुल्क सुविधा मिलेl

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि जन घनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा,स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है इससे समय की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने में सख्ती बरतेंl l

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मामले में अब आवश्यक यह है कि सभी राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर जाति,मजहब,और संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में राज्यों के साथ-साथ केंद्र स्तर पर भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में मदद करें लेकिन जिस प्रावधानों के साथ उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति घोषित की है उस पर अमल किए जाने पर सबकी भलाई हैl

Prayagraj

Jul 17 2024, 20:15

नम आंखों से अक़ीदतमन्दों ने दफ्न किए ताज़िया, अलम ताबूत झूला व ज़ुलजनाह पर चढ़े फूल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

इन्सानियत का पैग़ाम सारी दुनिया में फैलाकर करबला के मैदान में तीन दिन के भूखे प्यासे खानदाने रिसालत की शहादत यानि आशूरा पर हर तरफ ग़म की चादर और आंखों में आंसू लिए अक़ीदतमन्दों ने नंगे पैर इमामबाड़ों से करबला तक का पैदल सफर तय कर इमामबाड़ों में रखे ताज़िये और अलम ताबूत झूला व ज़ुलजनाह पर चढ़े फूलों को नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया।बख्शी बाज़ार इमामबाड़ा नज़ीर हुसैन से लगभग उन्नीस सौ अट्ठाईस (1928)में लड्डन मरहूम द्वारा क़ायम किया गया तुर्बत का क़दीमी जुलूस निकाला गया।

मौलाना आमिरुर रिज़वी ने शहादत का मसायब पढ़ा। तुर्बत व अलम का जुलूस बख्शी बाज़ार ,दायरा शाह अजमल,रानी मण्डी ,बच्चा जी धर्मशाला तक ज़ैग़म अब्बास की मर्सिया ख्वानी करते हुए इमामबाड़ा मीर हुसैनी पहुंचा।इमामबाड़े में ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने ग़मगीन मसायब ए हुसैन पढ़े।बाद मजलिस अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान मिर्ज़ा काज़िम अली व वेज़ारत ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस को इमामबाड़े से बाहर लाकर डॉ चड्ढा रोड ,कोतवाली ,नखास कोहना , खुल्दाबाद , हिम्मतगंज होते हुए चकिया स्थित शिया करबला पर पहुंच कर सम्पन्न कराया वहीं दूसरा क़दीमी दुलदुल जुलूस इमामबारगाह मिर्ज़ा नक़ी बेग से बशीर हुसैन की सरपरस्ती में निकाला गया। 

अन्जुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहों की सदाओं के साथ जुलूस को अपने परम्परागत मार्गो से होते हुए चकिया करबला पहुंचे। दरियाबाद से आशूरा को निकाले गए जुलूस दरियाबाद स्थित क़ब्रिस्तान पहुंचे जहां अक़ीदत के फूलों व ताज़िये को दरगाह इमाम हुसैन के पास बने छोटे छोटे गड्ढों में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

करबला में खुले आसमान अक़ीदतमन्दों ने किया आमाले आशूरा

छै माह के मासूम अली असग़र की शहादत के बाद हज़रत इमाम हुसैन जब लाशा ए बेशीर को खैमे में वापिस लेकर जाने लगे तो तो सात बार आगे बढ़े और फिर अपने क़दमों को पीछे कर लिया।वह यही सोच रहे थे कि कैसे मैं इस बेज़ुबान बेटे की लाश को उसकी मां रबाब के पास लेकर जाएं।इसी मरहले को याद करते हुए शिया समुदाय के लोग यौमे आशूरा को खुले आसमान में उसी अमल को करते हैं जिसे आमाले आशूरा कहा जाता।करबला में सैकड़ों लोगों ने मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी की क़यादत आमाले आशूरा किया और नमाज़ अदा की।

हाय सकीना हाय प्यास की सदाओं के साथ लाईटों को बुझा कर अंधेरे में निकला शामें ग़रीबां का जुलूस

चौदह सौ साल पहले करबला के मैदान में शहीद हुए उम्मते मुसलिमा के रसूल हज़रत मोहम्मद ए मुस्तफा के चहेते नवासे हज़रत इमाम हुसैन व अन्य खानदाने रिसालत के शहीद हो जाने के बाद यज़ीदी लश्कर द्वारा खैमों में आग लगा देने और सैदानियों के सरों से चादरें छीनने के साथ लूट पाट का बाज़ार गर्म हो गया। बीबीयां सर बरैहना कभी एक लाशें के क़रीब तो कभी दूसरे लाशें के क़रीब पहुंच कर फरयाद करती रहीं।उस दर्दअंगेज़ अंधेरी रात और बियाबान के मंज़र की याद में रानीमंडी क़ाज़मी लॉज व इमामबाड़ा आबिदया में शामें ग़रीबां की मजलिस हु्ई।सड़कों गलियों व घरों की सभी लाईटों को बन्द कर या हुसैन या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस निकाला गया। असगर अब्बास ने पढ़ा भय्या तुझे घर जा के कहां पाएगी ज़ैनब।घबराएगी ज़ैनब तो हर तरफ से आहो बुका की सदा गूंजने लगी।

काली चादर में ढ़ली ज़ीन का दुलदुल निकाला गया।बच्चे व छोटी बच्चियां हाथों में खाली कूज़े और मशालें लेकर हाय सकीना हाय प्यास ,अम्मू मैं प्यासी हूं की सदा बुलन्द करते हुए जुलूस के साथ साथ चलती रहीं।वहीं दरियाबाद में दरगाह इमाम हुसैन के बाहर क़ब्रिस्तान में जुटे अक़ीदतमन्दों ने मजलिस व मातम किया मोमबत्ती की रौशनी में ज़ुलजनाह निकाला गया। मौलाना आमिरुर रिज़वी के अज़ाखाने पर देर रात शामें ग़रीबां की मजलिस हुई अशरफ अब्बास खां ने मजलिस को खिताब किया तो अन्जुमन नक़विया के नौहाख्वानो ने नौहा पढ़ा ।

Prayagraj

Jul 17 2024, 20:01

कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने श्याम ऑटोमोबाइल्स आर्थोराइज्ड सबडीलर-टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड के प्रोपराइटर बी०एल०साहू(गोलू) से कौआ बाजार करछना में कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं टीवीएस मोटर कम्पनी के प्रोपराइटर साहू के बीच अनन्तवत बहुत ही मृदुल गहरे मैत्रिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का व्यवसाय हो उसमें सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार की कुशलता ही व्यक्ति को उस व्यवसाय में उसके सबसे उच्चतम शिखर पर ले जाती है,दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर श्री साहू बहुत ही ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं जिनमें सत्यनिष्ठा कूट-कूटकर भरी है और इसी के बदौलत आज समूचे कौआ बाजार में प्रोपराइटर साहू सुप्रसिद्ध हैं एवं ईश्वर की कृपा से सबकुछ प्राप्त है और साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में श्री साहू की यश-कीर्ति भी फैली हुई है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नही होता यह कर्म-पथ पर निर्भर करता है कि छोटे व्यवसाय से कैसे बड़े व्यवसाय को प्राप्त किया जा सकता है।यदि कर्म-पथ सही दिशा में नही है तो बड़ा से बड़ा व्यवसाय भी नष्ट हो जाता है।वैसे तो इस संसार में वही होता है जो विधि का विधान है।ईश्वर ने आपको जिस कर्म के लिए रचा है।अन्ततः उसी कर्म-पथ पर आपको चलना होगा और यदि दूसरे कर्म-पथ को यदि आप चुनना चाहते हैं तो ईश्वर से उस कर्म-पथ हेतु प्रार्थना एवं सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम करें तो आपको एक ना एक दिन अवश्य कामयाबी मिलेंगी।ईश्वर महादयालु है उससे जो भी माँगेंगे वह वही प्रदान करेगा परन्तु आपके कर्म-पथ पर यह निर्भर है कि उसमें आप कितना सफल होंगे।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य के सफलता हेतु एवं अपने जीवन में जो कुछ भी पाना या बनना चाहते हैं उसकी विवेचना ईश्वर भक्ति एवं कर्म-पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम बतलाया है।यह मार्ग वास्तव में मनुष्य को सबकुछ प्रदान करता है।इस मैत्रिक भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jul 17 2024, 20:00

आवारा पशुओं व बिजली, जल की समस्यायों किया गया चर्चा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदाअधिकारी प्रदेश महासचिव डा० बी के सिंह के निदेर्शानुसार कोरांव तहसील के अन्तर्गत बड़ोखर के पास मानपुर गांव में जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के घर पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम सुचार रुप से सम्पन्न हुआ । जिसमे संगठन से प्रदेश महा सचिव डाङ्म विके सिंह, प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह, मंण्डल प्रभारी (मण्डल मिडिया प्रभारी कष्ण राज सिंह जिला पत्रकार ), महिला मार्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी, जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिला महासचिव सकल्प सिंह, जिला सचिव शंकर सिंह, विधान सभा अध्यक्ष ऐ पी पाण्डेय करछना ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी, कोरांव ब्लाक अध्यक्ष प्रदुम कुमार मिश्रा तथा क्षेत्र से आये हुये किसान मुन्नू सिंह, पीपी ० सिंह, परोमद सिंह, रोहित शुक्ला, प्रमोद तिवारी( पी ० के ), गुड्ड सिंह, विजेश सिंह, राम ललन, दिनेश, विनोद तिवारी,सिद्ध नारायण सिंह, राजकुमार पाल , कमला कांन्त पाण्डेय , संजय दूबे पत्रकार,विनय सिंह, धनु सिंह,श्रीकान्त तिवारी इत्यादि किसान चोपाल में उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 17 2024, 19:41

शंकरगढ क्षेत्र में जिलापंचायत के नाम पर हो रही खुलेआम अवैध वसूली

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) शंकरगढ क्षेत्र में इन दिनों भारी वाहनों से जिलापंचायत के नाम पर गुंडा टैक्स की वसूली जोरों से चल रही है । सामाजिक तत्वों व हथियारबंद लोगों की अवैध वसूली की वजह से शंकरगढ़ के अंदर पूरा दिन आम आदमी को भारी वाहनों के कारण यमराज से सामना करना पड़ रहा है ।

नेशनल हाईवे गौहनिया - बारा के रास्ते ना जाकर नारीबारी - शंकरगढ के रास्ते से पावर प्लांट व अल्ट्राटेक कंपनी के लिए भारी वाहन सैकड़ा भर की संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं । शंकरगढ के पास कल्यानपुर गांव में जिला पंचायत के नाम पर शंकरगढ के वरिष्ठ एवं सामाजिक भाजपा नेता की आड़ में कुछ असमाजिक तत्वों व हथियारबंद लोगों के द्वारा दो सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक की भारी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है । जिसमे सौ रुपए की एक फर्जी रसीद जिला पंचायत के नाम की होती है और वाहन चालकों को पकड़ा दी जाती है ।

इस प्रकार यहां दिनभर में कम से कम 25 हजार रुपयों की लूट हो रही है । की जाती है मारपीट पैसा देने से मना करने पर ड्राइवरों के साथ गाली - गलौज एवं मारपीट भी की जाती है । जिले व प्रदेश से बाहरी होने की वजह से हर गाड़ी वाले चुपचाप पैसा देने में ही अपनी भलाई समझते हैं ।

इन असमाजिक तत्वों एवं हथियारबंद लोगों को शंकरगढ के कल्यानपुर चौराहे पर खुलेआम उगाही करते देखा जा सकता है । इन भारी वाहनों की वजह से शंकरगढ में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं । जिसको बाद में ले देकर रफ - दफा कर दिया गया था । इस अवैध वसूली के सम्बंध में प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है । लेकिन इसके रसूख के आगे अधिकारी भी मौन हो जाते हैं । शासन का आदेश बेअसर आखिरकार शंकरगढ के वरिष्ठ एवं भाजपा नेता व जिला जिला पंचायत की आड़ में इस प्रकार की अवैध वसूली किन माफियाओं के इशारे पर हो रही है । जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं पर फ्री हैंड का आदेश भी बेअसर हो रहा है । यही कारण था कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रयागराज से भाजपा को लगभग पचहत्तर हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है । जनता की परेशानी को देखते हुए हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की मांग की है ।

Prayagraj

Jul 17 2024, 19:40

आन्दोलनरत शिक्षकों के समर्थन में उतरा दिशा छात्र संगठन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से प्रदेश भर में ऑनलाइन अटेण्डेंस के ख़िलाफ़ आन्दोलनरत शिक्षकों के समर्थन में लल्ला चुंगी पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार से ऑनलाइन अटेण्डेंस के निर्णय को वापस लेने की माँग की गयी तथा शिक्षकों के आन्दोलन के समर्थन में पर्चे बाँटकर लोगों से आन्दोलन के पक्ष में एकजुट होने की अपील की गयी।

दिशा छात्र संगठन के आकाश ने कहा कि जिस प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी है, वह ऐप्लिकेशन कई जगहों पर ग़लत लोकेशन बता रहा है। साथ ही ऐप्लिकेशन के खुलने का समय केवल आधे घण्टे ही निर्धारित है। बहुत से प्राथमिक विद्यालय दूर-दराज़ के ऐसे ग्रामीण इलाक़ों में स्थित हैं जहाँ पर नेटवर्क आदि की भयंकर दिक्कतें हैं। बहुत सारे गाँवों में बिजली बहुत कम रहने से यह समस्या और बढ़ जाती है। बरसात के मौसम में पानी भर जाने या सड़क न होने के कारण स्कूल तक पहुँच पाना भी नामुमकिन हो जाता है।

साथ ही सर्वर क्रैश होने की स्थिति में शिक्षक स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये जाने की माँग कर रहे हैं। सरकारी विद्यालयों के इन्फ़्रास्ट्रक्चर सुधारने से लेकर शिक्षकों की भर्ती जैसी चीज़ों पर कोई ठोस काम करने की बजाय योगी सरकार शिक्षकों की अटेण्डेंस जैसी चीज़ों को मुद्दा बनाकर असली सवालों को छिपा देना चाहती है। प्रदेश में पिछले छः सालों से शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं आयी है। आँकड़े बताते हैं प्रदेश के आधे से ज़्यादा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल एक या दो अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि सबसे पहली ज़रूरत यह है कि सरकारी विद्यालयों में सभी विषय के अध्यापकों की पर्याप्त संख्या में भर्ती की जाये। इन्फ़्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाये। इसके अलावा लेकिन योगी सरकार किसी भी तरह से शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का ठीकरा अध्यापकों के सिर पर फोड़ कर सरकारी विद्यालयों को बन्द करने, शिक्षकों की भर्ती न करने जैसे अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने में लगी है। ऐसे में दिशा छात्र संगठन इस तानाशाहीपूर्ण फ़ैसले को तत्काल वापस लेने की माँग करता है।

दिशा छात्र संगठन की ओर से अविनाश ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा तरह-तरह के काम करवाये जाते हैं। लेकिन दूसरी ओर उन्हें कर्मचारियों को मिलने वाली सामान्य सुविधाएँ भी हासिल नहीं हैं। सरकार की नीतियों के वजह से शिक्षा का पूरा तन्त्र चौपट हो रहा है, लेकिन जानबूझकर अटेण्डेंस जैसी चीज़ों को मुद्दा बनाया जा रहा है ताकि इसका ठीकरा कर्मचारियों के सिर पर फोड़ दिया जाये। सरकार को ऐसे क़दम उठाने की बजाय शिक्षकों के ठोस सवालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षकों की माँगें हैं कि अन्य राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी आधे दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए, राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें 30 अर्जित अवकाश या कॉलेज शिक्षकों की तरह उन्हें पी.एल. मिलना चाहिए, अन्य विभागों की तरह उन्हें प्रतिपूरक अवकाश भी मिलना चाहिए।

दिशा छात्र संगठन शिक्षकों की इन माँगों का समर्थन करता है तथा यह भी माँग करता है कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को भर्ती किया जाये तथा उनके इन्फ़्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाये।

विरोध प्रदर्शन में संजय, गौतम मौर्य, अमरेश, प्रशान्त, प्रियांशु, चंद्रप्रकाश, शिवा, प्रेमचन्द, विकास आदि शामिल रहे।

Prayagraj

Jul 17 2024, 18:32

मुविवि के कुलपति का चार दिवसीय पूर्वांचल दौरा 19 से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम अपने चार दिवसीय दौरे में पूर्वांचल में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की स्थिति जानेंगे एवं क्षेत्रीय केन्द्रों पर अध्ययन केंद्र समन्वयकों की कार्यशाला में समर्थ पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक प्रवेश किए जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना इस कार्यशाला का उद्देश्य रहेगा।

मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित की है, जो एकदम नया अनुभव है। प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फैले अध्ययन केन्द्र समन्वयकों के सामने आ रही कठिनाइयों से निजात दिलाने के लिए कुलपति ने पूर्वांचल के चार प्रमुख क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर और अयोध्या में नामांकन अभिप्रेरण एवं फीडबैक कार्यशाला का आयोजन कर समन्वयकों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। इसके माध्यम से समन्वयकों को समर्थ पोर्टल से प्रवेश की जानकारी, वित्तीय परामर्श, परीक्षा में गुणवत्ता, समय पर काउंसलिंग आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने देते हुए बताया कि अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला का शुभारम्भ 19 जुलाई को स्वामी अतुलानंद कॉन्वेंट कॉलेज, कोईराजपुर, तरनापुर वाराणसी से होगा। 20 जुलाई को 11 बजे आजमगढ़ के पूर्वांचल पीजी कॉलेज, रानी की सराय में प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला आयोजित है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को 12 बजे गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के संवाद भवन में तथा 22 जुलाई को क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जनौरा में प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला का आयोजन होगा।

डॉ मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की अध्यक्षता में होने वाली इन सभी कार्यशालाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक टीम गठित की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डी. पी. सिंह, प्रभारी प्रवेश प्रोफेसर जे. पी. यादव, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर एस. कुमार, प्रोफेसर पी. के. स्टालिन, डॉ सतीश चन्द्र जैसल, डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र एवं इंदू भूषण पांडेय आदि शामिल हैं।

Prayagraj

Jul 16 2024, 20:06

प्रयागराज मण्डल ने समयपालनता में कीर्तिमान स्थापित किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी के नेतृत्व प्रयागराज मण्डल यात्री सुविधाओं के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही में रेलगाड़ियों का परिचालन बेहतर समयपालनता के साथ किया गया है।

प्रयागराज मण्डल में यात्री एवं मालभाड़ा परिवहन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला के कुशल निर्देशन में प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को दूसरी बार 90 फीसदी समयपालनता के स्तर को पार किया है यह मण्डल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व 28 जून, 2024 को प्रयागराज मण्डल ने 90 फीसदी समयपालनता हासिल की थी ।

समयपालनता की अन्य उपलब्धियों में प्रयागराज मण्डल ने 26 अप्रैल, 2024 को 89.86 फीसदी समयपालनता हासिल की थी । |

प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को राजधानी, शताब्दी, वन्दे भारत गाड़ियों में 100 फीसदी समयपालनता हासिल की जबकि सुपरफास्ट गाड़ियों में 91.66 फीसदी एवं मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में 87.91 फीसदी समयपालनता हासिल की ।

ध्यातव्य है कि प्रयागराज मंडल पर कुंभ सहित अन्य रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अन्य परिचालन क्षमता विस्तार आदि विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है जिससे क्षमता प्रभावित होती, इसके बावजूद भी 90% से अधिक की समयपालनता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है ।

Prayagraj

Jul 16 2024, 20:02

तीन तस्कर गिरफ्तार, 26 किलो गांजा बरामद

प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार में छिपाकर ले जाया जा रहा करीब 26 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में चित्रकांत साहू निवासी बोइल कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़, धीरज सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर व लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम अंडाम, थाना डोंगर गांव जनपद राजनादगांव, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

Prayagraj

Jul 16 2024, 19:55

अतीक की 25 बीघा बेनामी जमीन अब सरकारी

प्रयागराज: गौसपुर कटहुला में माफिया अतीक की बेनामी 25 बीघा जमीन अब सरकारी हो गई है। इस जमीन को माफिया अतीक ने वर्ष 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम लिया था। गत वर्ष इसे कुर्क किया गया था। यह संपत्ति एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है, संपत्ति को चिह्नित करते हुए कुर्क करने के बाद पत्रावली पुलिस कमिश्नर कोर्ट भेजी गई जहां सुनवाई होने के बाद मामले को जिला न्यायालय की गैंगेस्टर कोर्ट में भेजा गया। गैंगेस्टर कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर के कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए पूरी संपत्ति को सरकार में निहित करने को आदेश जारी किया है। जमीन की सरकारी कीमत करीब 12.5 करोड़ है जबकि बाजारू कीमत करीब 50 करोड़ आंकी गई है।