विद्युत अव्यवस्था पर मुख्य अभियंता से मिले सपा नेता मनोज चौबे

गोण्डा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता मनोज चौबे ने गुरुवार को देवीपाटन परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल से मिलकर बेलसर विकास खण्ड में स्थित शुकुलगंज पावर हाउस में विद्युत वितरण की अवस्था से सैकड़ों गांवों के किसानों की सिंचाई के अभाव में रोपाई बाधित होने पर असंतोष जताते हुए वितरण व्यवस्था में सुधार लाने का अनुरोध किया।
सपा नेता श्री चौबे ने मुख्य अभियंता श्री अग्रवाल को अवगत कराया कि खरीफ फसल में इन दिनों धान के बेसन की रोपाई चल रही है।  पावर हाउस से प्रति दिन लाइन फाल्ट के नाम पर आपूर्ति रोक दी जाती है। रात में बार बार कटौती से आम नागरिक विशेष कर बच्चे व बूढ़े बेहाल हो रहे हैं । उन्होंने मुख्य अभियंता से बुआई व शिद्दत की गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। मुख्य अभियंता श्री अग्रवाल ने सपा नेता की मांग को गंभीरता से लेते हुए आपूर्ति शेड्यूल का पालन कराने का आश्वासन दिया।
शारदा लान में रविशंकर महराज की शिव महापुराण कथा 21 से

गोण्डा। शिव पूजन का पावन मास सावन में समाज में सुख शांति व समृद्धि के पवित्र भाव से सवा लाख पार्थिव पूजन के साथ पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर रविशंकर महाराज गुरु भाई की शिव महापुराण कथा का आयोजन बड़गांव पुलिस चौकी के निकट स्थित शारदा मैरिज लान में रविवार 21 जुलाई से किया जा रहा है।

आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए बुधवार को पंचवटी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महराज की विशिष्ट उपस्थिति एवं आयोजन संयोजक संदीप मेहरोत्रा की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक में व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में आयोजन के सन्दर्भ में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के मण्डल प्रभारी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि शिव पूजन के लिए श्रावण मास सबसे पवित्र माना जाता है। नगर के शिवभक्तों के कल्याण के लिए सवा लाख पार्थिव पूजन के साथ प्रख्यात विद्वान संत व पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रविशंकर जी महराज द्वारा शिव महापुराण कथा का विशेष आयोजन बड़गांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 21 जुलाई को सायं गुरु जी के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

22 जुलाई को प्रातः 8 बजे विनोद टाकीज गोलागंज से उज्जैन के नाग चन्द्रशेखर ग्रुप के शिवभक्त कलाकारों द्वारा भव्य कलश यात्रा के बाद 22 से 28 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से कथा व्यास स्वामीजी द्वारा कथा एवं प्रवचन किया जाएगा। 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से पूर्णाहुति यज्ञ एवं अपराह्न में भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी व संतोष सोनी दम्पति होंगे।

तैयारी समिति की बैठक में रमेश गुप्ता, सूर्य प्रकाश सोनी, शैलेन्द्र गुप्ता, दीपेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र सोनी, आनन्द मिश्रा आदि प्रमुख आश्रम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

गैंगस्टर की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति कीमत करीब 23,90,900/- रुपये की (पक्का मकान) कुर्क

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोकशी के अपराध में लिप्त अभियुक्त प्रमोद कुमार सिंह पुत्र अवधराज सिंह निवासी ग्राम गड़रही मौजा पूरे तेंदुआ थाना धानेपुर जनपद गोंडा द्वारा अपने अपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये रुपयों से बनवाये गए ।

मकान को धारा 14(1) गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत जिलाधिकारी गोण्डा के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज व उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज व थाना धानेपुर व तहसील स्टॉप की संयुक्त टीम द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्त के मकान को जब्त कर सीज किया गया। जब्त किये गये मकानों की कीमत करीब 23,90,900/- रुपये है। इस कार्यवाही से गोकशी/गो तस्करी के अपराध मे लिप्त अपराधियों मे भय का माहौल व्याप्त है। गैंगस्टरों के विरुद्ध उनके द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी।

किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का किया आवाह्न

मनकापुर (गोंडा)। विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का स्थापना दिवस धूमधामसे मनाया गया ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का 96 वां स्थापना दिवस केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबूराम यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिटईजोत द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाह्न किया।

डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना तथा परिषद द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला तथा किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी हैं । इनकी खेती सीमित संसाधनों में की जा सकती है । डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने वानिकी पौधों की उपयोगिता तथा सहजन की उपयोगिता एवं खेती, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने धान में समसामयिक कार्य, स्री विधि द्वारा धान की खेती, खरीफ में दलहनी फसलों की खेती एवं प्राकृतिक खेती, डॉ. अजीत सिंह वत्स वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज शोधन एवं बीज उपचार तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फल वृक्षों का रोपण एवं पुराने बागों का जीर्णोद्धार, डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व, डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने कम लागत की खेती के लिए उन्नतशील कृषि यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों पीके सिंह, शिव प्रसाद यादव, छीटन प्रसाद यादव, जगन्नाथ वर्मा, आरके मिश्रा तथा महिला कृषकों श्रीमती बालिका शर्मा, शारदा शर्मा, सुनीता यादव आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उपस्थित कृषकों को उन्नत किस्म की सब्जी एवं फल पौध वितरित की गई।

ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जिलाधिकारी गोण्डा एवं केंद्रीय मंत्री से की शिकायत

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के रेहली गांव में ट्रांसफार्मर की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के माध्यम से इस समस्या की शिकायत गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा एंव केंद्रीय मंत्री /सांसद कीर्ति वर्धन सिंह से भी की है। गांव के लोगों ने शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के भया पुरवा मजरे में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर सुरेंद्र सिंह के खेत में लगा हुआ है।


उसी ट्रांसफार्मर से तीन मजरों के लगभग 80 परिवारों को विद्युत आपूर्ति होती है। जब कभी कोई फाल्ट होता है या ट्रांसफार्मर बदलने की जरूरत होती है तब खेत के काश्तकार सुरेंद्र सिंह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। वहीं क्षमता से अधिक विद्युत कनेक्शन होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, ओवरलोडिंग के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है।


इन सभी कारणों से गांव की विद्युत आपूर्ति बीते 04 दिनों से बाधित है। बुधवार को गांव के राम प्रसाद, कामता प्रसाद, चंद्र प्रताप, सूर्य लाल, चंद्रिका, पंकज, विन्देश्वरी, अशोक, संतोष, शनि, अनिल, राम लाल, श्याम सुंदर सहित तमाम लोगों ने जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह के आवास पर पंहुच कर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री /सांसद गोण्डा कीर्ति वर्धन सिंह को सम्बोधित शिकायती पत्र सौंपा ।


गांव के लोगों ने मांग की है की 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अलग लगवाया जाये जिससे गांव के रेहली खास एवं भाई लाल पुरवा की आपूर्ति सुचारू हो सके। नये ट्रांसफार्मर के लिए गांव के लोगों ने 1500 रुपये प्रति परिवार देने की बात कही है। इस मौके पर समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य के पुत्र अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके माध्यम से जिलाधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री को शिकायत पत्र भेज दिया गया है। ट्रांसफार्मर की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से भी बात करके जल्द से जल्द समस्या खत्म कराई जायेगी।
जन चौपाल में ग्रामीणों को शिकायतों का किया गया समाधान

गोण्डा । गोंडा के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्होंने छपिया ब्लाक की चार ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा. समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम बहिराडीआ, धानेपुर, तेजपुर व खपरीपारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा राशन, आवास, किसान सम्मान निधि राजस्व, पेंशन आदि से संबंधित समस्या को रखा गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान ग्राम पंचायत खपरीपारा में जन चौपाल के दौरान एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से परिवार रजिस्टर में उसकी मृतक भाभी को जीवित दिखा देने को लेकर शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई व भाभी का देहांत हो चुका है। पिछली बार 2012 में जब उसने जब ब्लॉक से परिवार रजिस्टर की नकल ली तो उसके भाई और भाभी को उसमें मृतक दिखाया गया था परंतु अप्रैल 2024 में ब्लॉक जाकर उन्होंने सचिव से परिवार रजिस्टर की नकल मांगी तो उसमें भाभी को जीवित दिखा दिया गया। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से इसके पीछे किसी साजिश का आरोप लगाते हुए जांच का कार्रवाई करने की बात कही। इस मामले में जिलाधिकारी ने बीडीओ व एडीओ पंचायत को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कराई जाए।

ग्राम चौपाल के दौरान एक अन्य आशीष कुमार नाम के व्यक्ति ने प्रार्थना देते हुए जिलाधिकारी से सचिव व उसके मुन्शी की शिकायत करते हुए कहा कि कई बार मृतक प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया परंतु कई महीने बीत जाने पर प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच कर तत्काल मृतक प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर, नायब तहसीलदार मनकापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीएसओ, एक्सईएएन नलकूप, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड, खंडविकास अधिकारी छपिया, एसएचओ छपिया, सीएचसी अधीक्षक छपिया, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री का किया गया वितरण

गोण्डा । तरबगंज क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता और उनके जीवन को सामान्य बनाने हेतु तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडे ने उपजिलाधिकारी व अन्य के साथ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत एवं बचाव के अस्थाई कैंप/ बाढ़ चौकी ऐली परसौली में पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री वितरण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में तरबगंज के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की गई उनका हाल चाल जाना और उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया है। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह, उप जिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार तरबगंज चंदन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्रा, पूर्व प्रधान ऐली सुजीत सिंह व पूर्व प्रधान मंहत सिंह,अनुज शुक्ला, क्षेत्रीय लेखपाल अंकित वर्मा सहित कई गणमान्य जन ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ओ लेवल व ट्रिपल सी के प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

गोण्डा । वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए संचालित "ओ लेवल व ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था "नीलिट" से जनपद के विभिन्न संस्थानों का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण लखनऊ द्वारा किया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक व युवतियां "ओ" लेवल एवं ट्रिपल सी कोर्स का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदनपत्र 5 अगस्त 2024 तक सम्बन्धित वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाईन करते हुए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा कक्ष सं० 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है।

प्रशिक्षार्थियों को "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित अर्हता होना अनिवार्य है:-

1. अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का हो।

2. "ओ" लेवल प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य है।

3. अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से एक लाख से अधिक न हो।

4. अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहा हो।

नाव दुर्घटना में मृतकों के परिजन से मिले सपा नेता

गोण्डा। टेढ़ी नदी में पिछले रविवार को नाव पलटने से मरे रामायणी दो युवकों के परिजनों से मिलकर सपा नेताओं ने मृतक परिजनों को शांत्वना दिया।

तरबगंज के ग्राम

रांगी निवासी रामायण पाठ के लिए जा रहे दो युवकों की नदी में डूबने से हुई दो युवकों की मौत पर सपा के वरिष्ठ युवा नेता मनोज चौबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक सत्य नारायण पाण्डेय के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। प्रशासनिक सुविधाएं नाममात्र भी नहीं उपलब्ध है।जिसके कारण लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं। श्री चौबे रामबाबू तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अन्नू पांडेय, प्रमोद पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, विकास पांडेय, रजनीश पांडेय, सुधांशु मिश्र, रिंटू सिंह, अंकित पांडेय,ओम बाबू यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

भूजल सप्ताह के प्रथम दिवस पर निकाली गई रैली

गोण्डा । भूगर्भ जल विभाग द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन एवं सदर तहसील गोंडा में बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अभियान का सुभारंभ किया गया और

ग्राम पंचायत दिखलोल बस्ती विकास खंड इटियाथोक में पानी संस्थान गोंडा के साथ जागरूकता अभियान एवं रैली निकाली गई।

इस जागरुकता कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया द्वारा आम जन मानस को जल की महत्व एवं जल संरक्षण तरीके भी बताए । हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के विषय में भी चर्चा की , उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत आद्योगिक, वाणिज्यिक, सामूहिक ,कृषि एवं घरेलू भूजल उपभोक्ताओं को कूप के अनापत्ति प्रमाणपत्र/ पंजीकरण कराने का प्राविधान है।