किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का किया आवाह्न
मनकापुर (गोंडा)। विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का स्थापना दिवस धूमधामसे मनाया गया ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का 96 वां स्थापना दिवस केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबूराम यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिटईजोत द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाह्न किया।
डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना तथा परिषद द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला तथा किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी हैं । इनकी खेती सीमित संसाधनों में की जा सकती है । डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने वानिकी पौधों की उपयोगिता तथा सहजन की उपयोगिता एवं खेती, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने धान में समसामयिक कार्य, स्री विधि द्वारा धान की खेती, खरीफ में दलहनी फसलों की खेती एवं प्राकृतिक खेती, डॉ. अजीत सिंह वत्स वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज शोधन एवं बीज उपचार तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फल वृक्षों का रोपण एवं पुराने बागों का जीर्णोद्धार, डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व, डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने कम लागत की खेती के लिए उन्नतशील कृषि यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों पीके सिंह, शिव प्रसाद यादव, छीटन प्रसाद यादव, जगन्नाथ वर्मा, आरके मिश्रा तथा महिला कृषकों श्रीमती बालिका शर्मा, शारदा शर्मा, सुनीता यादव आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उपस्थित कृषकों को उन्नत किस्म की सब्जी एवं फल पौध वितरित की गई।
Jul 17 2024, 17:11