अंबेडकर नगर:बढ़ी बाहुबली विधायक की मुश्किलें..गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अंबेडकर नगर।
बाहुबली पूर्व विधायक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पहले से ही जेल में बंद पूर्व विधायक के विरुद्ध मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूर्व विधायक पवन पांडेय पर जालसाजी, धोखाधड़ी, कूटरचना, रंगदारी समेत अन्य अपराध के करीब सात दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पवन पांडेय समेत 13 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके कई सहयोगी जेल में बंद हैं। वहीं जमानत पर रिहा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिगध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पवन पांडेय समेत सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।
अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत मुकेश तिवारी, गोबिंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, रेखा सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, संतोष मिश्रा, जयराम यादव और अजय तिवारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Jul 16 2024, 16:39