Chandauli

Jul 16 2024, 14:01

मुगलचक में सड़कों पर जल जमाव एवं तालाब में गंदगी से हो रही परेशानियों को डीएम को कराया अवगत

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली । पीडीडीयू नगर,चंदौली: जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में आने जाने का रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से समस्या हो रही।इन बातों को वार्ड नंबर 9 के निवासीगण मिलकर जिलाधिकारी को पत्रक के द्वारा अवगत कराया। वार्ड नंबर 9 मुगलचक मुगलसराय चंदौली के निवासियों ने जिलाधिकारी चंदौली को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रायः बरसात एवं अन्य दिनों में पानी की निकासी न होने कारण उनके मोहल्ले में पानी का जल जमाव बना रहता है तथा पास में ही एक पुराना तालाब है जिसमें मोहल्ले का सारा गंदा पानी जमा होता रहता है जिसका साफ सफाई न होने के कारण तालाब हमेशा कचरा एवं गंदा पानी से भरा रहता है जिस मोहल्ले के रास्तों पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है।

साथ में टूटी सड़कों पर पानी के जल जमाव से कई तरह के खतरनाक बीमारियों की संभावना बनी रहती है जिससे प्रार्थीगणों को अपने घर से निकलकर अपने दैनिक कार्यों के लिए आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर वासियों ने यह भी बताया कि नगर निकाय मुगलसराय द्वारा बार-बार संपर्क बनाए जाने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तथा पोल पर स्टीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं होने कारण पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा रहता है। 

पत्रक के द्वारा अनुरोध किया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा अमृत काल में चलाए जा रहे अमृत सरोवर योजना के माध्यम से उक्त तालाब का जीर्णोद्धार कराने की भी कृपा किया जाए जिससे नगरवासी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान का तहत शुद्ध वातावरण में रहने एवं आने जाने के सुविधा से लाभान्वित हो सके।शशिकांत पाण्डेय,मीरा, किंतु पाण्डेय, गुलजारी सिंह, अंशिका सिंह,शशिकांत,अर्चना इत्यादि नगरवासियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से चंदौली जिलाधिकारी को अवगत कराया।

Chandauli

Jul 15 2024, 16:28

चंदौली: मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मियों को आईं गंभीर चोटें, मचा हड़कंप

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली:जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी गांव में भाई - भाई में हुए विवाद में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। बता दें की दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटना का मूल कारण भारत माला परियोजना में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजे में मिले धन के बटवारे को लेकर हुआ।

बता दें की सोमवार को मारपीट की घटना का विवेचना करने पहुंची पुलिस को लाठी डण्डे से पीटकर घायल कर दिया। दोनों पुलिस कर्मियों को घायलावस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं थाने से पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण व जसवंत चौहान के बीच शनिवार को भारत माला योजना में जमीन की मुआवजे के पैसे के बंटवारे में मारपीट हो गया था। जिसमें जसवंत ने लक्ष्मण की पत्नी और बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को गम्भीरवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उस मामले में जांच के लिए बबुरी थाने के सिपाही विशाल व शैलेश यादव सिविल ड्रेस में सोमवार को जसवंत के यहां पहुंच गए। जहां लक्ष्मण भी मौके पर था। पुलिसकर्मियों के सामने एक बार पुनः दोनों भाई आपस में भीड़ गए।

इतने में जसवंत ने लाठी से प्रहार कर दिया। जो विशाल के पैर पर लगी। जिससे विशाल का पैर फैक्चर को गया। वहीं पास में रखे लोहे के धारदार से शैलेश यादव पर भी हमला किया। दोनों पुलिस कर्मी मौके पर घायल होकर गिर पड़े।घटना की जानकारी होते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। थाने से पहुंची फोर्स दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Chandauli

Jul 15 2024, 11:19

चंदौली में कुत्ते के विवाद में दो समुदायों में मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया मामला

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में देर रात  की देर रात दो धर्म समुदाय के लोग आमने - सामने आ गए। महज कुत्ते को लेकर उपजे विवाद के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष पर चाकू और डंडे से हमला बोल दिया।विवाद में हिंदू पक्ष के दो लोग लहूलुहान हो गए। दो धर्म समुदायों में बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थाना पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को भोगवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाना ले आई है और जांच - पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी अमर उर्फ जानू पुत्र सूर्यनाथ और काशीपुर नई बस्ती निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद मोहर्रम अली में पूर्व में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद और दो दिन पूर्व कुत्ते को लेकर कहासुनी हुई थी। की रात काशीपुर की ताजिया जब मिट्टी लेकर जा रहे थी, उस दौरान आलू मिल चौराहे के पास पासवान बस्ती के कुछ लड़के और अमर खड़ा था। इसी दौरान अमर और जावेद में कहासुनी हुई और कुत्ते की बात को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद पासवान बस्ती के लडके घर की तरफ निकल गए लेकिन मुस्लिम पक्ष के लोगों को यह नागवार गुजरा और बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के युवकों ने अमर के घर पर चाकू, डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया। अमर पासवान और इंदु देवी को लहूलुहान कर दिया।

अमर के पेट में चाकू मारा गया जबकि इंदु कुमारी का डंडे से सर फोड़ लहूलुहान कर दिया गया। बढ़ते तनाव और दो धर्म समुदाय के बीच मारपीट की जानकारी मिलते ही आनन - फानन में बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई और जांच - पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अलीनगर शेषधर पांडेय ने बताया की पुराने और कुत्ते के विवाद को लेकर दो समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए हैं। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर और जांच - पड़ताल के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Chandauli

Jul 09 2024, 16:36

गुरुकुलम स्कूल के छात्र पहुँचे आश्रम, वहाँ रह रहे बुजुर्गों के चेहरे पे लायी मुस्कान

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में हाल ही में गुरुकुलम स्कूल के छात्रों ने एक दिल को छू लेने वाली पहल में, अपना घर आश्रम का दौरा किया, जहाँ उन्होंने बुजुर्ग निवासियों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया। यह दौरा प्यार और देखभाल से भरा हुआ था, जिसने छात्रों और बुजुर्गों दोनों के लिए अनमोल यादें बनाईं।

गुरुकुलम स्कूल, जो फिजिक्स वाला द्वारा संचालित है और वाराणसी डाफी मुगलसराय बाईपास NH2, ग्राम गौरी, डाफी टोल प्लाजा से 12 किमी मुगलसराय की ओर, विश्व सुंदरी बाईपास रोड, चकिया, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

छात्रों की दिन भर की गतिविधियाँ विभिन्न खेलों से भरपूर थीं, जिसने पीढ़ियों के बीच की खाई को पाट दिया। छात्रों ने निवासियों के साथ जीवंत बातचीत की, कहानियाँ और अनुभव साझा किए। साथ मिलकर, उन्होंने खेल खेले, गाने गाए, और यहां तक कि कैरम और शतरंज

के दोस्ताना मुकाबलों में भी भाग लिया साथ ही बगीचे में एक आरामदायक सैर शामिल थी, जहाँ छात्रों और बुजुर्गों ने ताज़ी हवा और सुंदर वातावरण का आनंद लिया। छोटे आगंतुकों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य और संगीत शामिल थे, जिसने बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान और यहां तक कि कुछ खुशी के आँसू भी ला दिए। छात्रों की इस यात्रा ने गहरा प्रभाव डाला, जिसने

सभी को करुणा और जुड़ाव के महत्व की याद दिलाई। अक्सर अकेले रहने वाले बुजुर्गों को बच्चों की उपस्थिति में खुशी और साथ मिला। छात्रों ने भी बड़ों के प्रति सहानुभूति और सम्मान के महत्वपूर्ण सबक सीखे। यह दिल को छू लेने वाला आयोजन समुदाय और पारस्परिक सम्मान की भावना को दर्शाता है। इसने पीढ़ियों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने

के महत्व को रेखांकित किया, जिससे जीवन के

दोनों छोर समृद्ध हुए।

गुरुकुलम स्कूल की अपना घर आश्रम की यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि प्रेम और मानवता का एक सुंदर आदान-प्रदान था, इस यात्रा का आयोजन स्कूल की शिक्षिका मिस छवि भारद्वाज ने किया, जिन्होंने स्कूल के बच्चों को वृद्धजनों से जोड़ने की पहल की। जिसने इसे सभी के लिए एक वास्तव में यादगार दिन बना दिया।

Chandauli

Jul 07 2024, 17:50

कुछ देर की बारिश में नगर का हुआ ऐसा हाल, सड़के बनी तालाब,सड़कें बनी तलाब, शहर का हुआ बुरा हाल

अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सफाई व्यवस्था की पहले से ही ऐसी तैसी हो रखी थी, अब थोड़ी सी बारिश स्थिति को और अधिक बिगाड़ दे रही है। थोड़ी देर की बारिश में नगर की सड़कें तालाब बन जा रही है। नाले और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लग जा रहा है। लोग उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश है।

नगर के सिंचाई विभाग कालोनी के सामने की सड़क का हाल

नगर के परमार कटरा पानी की बारिश होने से नाली का पानी रोड पर आने लगा और ज्यादा बारिश हो जाने की वजह से लोगों घर में पानी भर जाता है।

दरअसल बारिश के पहले नगर के सभी नाले और नालियों की सफाई पूरी करा ली जाती थी। सामान्य तौर पर 15 जून मानसून की शुरुआत मानी जाती है, ऐसे में यह सभी कार्य इसके पूर्व ही पूरे करा लिए जाते है। लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही ऐसे रही कि इस बार कार्य को समय से पूर्ण नहीं कराया गया।

अब जब नाली की सफाई शुरू हुई तो मानसून आ गया। ऐसे में नाली से निकालकर सड़क किनारे रखा सिल्ट फिर से बहकर नाले में जाने लगा। वही दूसरी तरफ नालियों की सफाई में भी कोताही बरती गई, जिससे नालियां पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी। शहर में सुभाष नगर कैलाशपुरी, पटेल नगर, काली महाल, चतुर्भुजपुर, अलीनगर, नई बस्ती , परमार कटरा आदि क्षेत्रों में अब हाल यह है कि थोड़ी देर की वहीं नंदू जायसवाल पूर्व सभासद ने बताया कि साल बरसात में बारिश होता है तो ऐसे दिखते सामना झेलना पड़ता है अगर रात भर पानी बरसने लगता है तो सबके घर में पानी घुस जाता है काफी समस्याएं का सामना करना पड़ता है ।

ऐसे कई आल्हा अधिकारी को अवगत कराया गया अभी भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया सभासद नगर पालिका अध्यक्ष बारिश में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर फैल जा रहा है सड़कें तालाब बन जा रहीं है।

Chandauli

Jul 06 2024, 17:51

*चंदौली: डीएम के समक्ष महिला ने पेट्रोल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मचा हड़कंप*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- मुगलसराय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक महिला फरियादी न्याय पाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालाकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और उसके हाथ पेट्रोल छीन लिया. लेकिन इस घटना से तहसील सभागार में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सीओ और एसडीएम के लिए नेतृत्व में टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया.

बता दें कि मुगलसराय तहसील के तलपड़ा निवासी मधु कुमारी ने बताया कि उसके जमीन पर उसके पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया. जिससे उसका खेत तक जाना संभव नहीं हो पा रहा था. विपक्षीगण खेत पर जाने के दौरान गाली गलौज और मारपीट की घटना कारित करते थे. उसके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया. जिसकी शिकायत लेकर मधु कई बार पुलिस थाना तहसील के चक्कर काट रही है. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.

शनिवार को मुगलसराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया था. इस दौरान महिला ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए न्याय गुहार लगाई. अभी जिलाधिकारी पत्रक पढ़ ही रहे थे की महिला ने पेट्रोल छिड़क लिया और न्याय न मिलने आत्मदाह की धमकी देने लगी. अफरातफरी के बीच तहसील कर्मी व पुलिस की मदद से किसी तरह महिला को रोका गया.इस बाबत जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि महिला की शिकायत के संबंध में तत्काल एसडीएम व सीओ की संयुक्त टीम गठित की गई. स्थलीय निरीक्षण में पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण का आरोप सही पाया गया. टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटाते हुए मामले का निस्तारण कर दिया है. साथ जांच टीम गठित कर दी गई है. दोषी के लिए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Chandauli

Jul 05 2024, 17:19

एबीवीपी की देशव्यापी मुहिम 'परिसर चलो यात्रा ' पहुंची चंदौली, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय: विद्यालय परिसर को जीवंत बनाने और परिसर संस्कृति को बहाल करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की देशव्यापी मुहिम ' परिसर चलो यात्रा ' शुक्रवार को मुगलसराय पहुंची। इस दौरान मुगलसराय चकिया तिराहा पर दिलीप कुमार सिंह जिला व्यवस्थापक, पवन कुमार सिंह प्रांत संयोजक के नेतृत्व में युवाओं द्वारा परिसर चलो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान एबीवीपी के काशी प्रांत सहमंत्री नमन श्रीवास्तव ने बताया कि एबीवीपी काशी प्रांत की ओर से आयोजित 'परिसर चलो यात्रा ' के अंतर्गत सोनभद्र के दुद्धी से आरंभ होकर वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 06 जून को पहुंचेगी। बताया कि यात्रा का उद्देश्य जागरूकता अभियान के तहत है। इसमें विद्यार्थियों को परिसर जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वहीं काशी प्रांत मीडिया

नमन श्रीवास्तव प्रांत सह मंत्री

अभिनव मिश्रा प्रांत मिडिया सयोजक

अमन जायसवाल जिला संयोजक दुधि

सोरभेंद्र विक्रम जी,गोल्डी जायसवाल, चाहत सिंह, राजवीर सिंह, अगस्ता शर्मा, कुलदीप चौहान, हर्षित शर्मा, निमेश जायसवाल, आदित्य, आकाश, नमन, सीपी गुप्ता, हरेंद्र सिंह, परवेज रावत,

सहसंयोजक अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में विद्यार्थियों की घटती उपस्थिति से उपजे चिंतन के परिणाम स्वरूप ' परिसर चलो अभियान ' वर्ष भर विद्यार्थी परिषद चलायेगी। बताया कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से परिसर संस्कृति की महत्ता को बताने के साथ - साथ परिवारों में जाकर भी विद्यार्थियों को परिसर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:38

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा किया गया पैदल गश्त

अशोक कुमार जायसवाल , पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय- मंगलवार को शाम डीडीयू नगर में जिले के नवागत पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह मुगलसराय साथ में यातायात प्रभारी ने सुरेंद्र यादव , मंगलवार की देर शाम मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुगलसराय कस्बा, हरिकेश चौधरी मुगलसराय स्टेशन में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।

पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।

वहीं सड़क पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोरता कार्यवाही करेगी और ऐसे व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा यदि कोई शख्स उपद्रव करता हुआ सड़क पर पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।साथ ही कहा की नगर के मुख्य मार्ग पर किसी तरह का कोई भी न खड़ा करे ऐसे करने से यातायात बाधित होती है और जाम की स्थित बनती है । उन्होंने लोगो से अपील की पुलिस हर तरह से आप की मदद के लिए है आप भी पुलिस का सहयोग करे।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:37

महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह तीन नए कानूनों को लेकर किया जागरूक

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून को लेकर लगातार कार्यशाला और बैठक कर अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ है ऐसा निर्देश दिए जा रहे हैं।

अलीनगर महिला थाना पर सोमवार की दोपहर प्रभारी प्रियंका सिंह ने समाजसेवियों और लोगों के साथ बैठक कर उन्हें तीन नए कानून के बारे में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से जागरूक करते हुए उसके महत्व को बताया।

थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता लागू होगी। दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की शुरुआत हो गई है। नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का प्रावधान ऐसा किया गया है कि व्यक्ति कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। ऐसा करने के बाद वो तीन दिन में पुलिस के पास आ जाता है, तो उसकी एफआईआर हो जाएगी। बताया की शादी का झांसा देकर जो बलात्कार किया जाता था तो ये जो बाबु सोना या प्यार में घोखा होता था तो ये अब नहीं चलेगा?। यदि किसी ने धोखा देकर या शादी का झांसा देकर किसी महिला या बच्ची के साथ बलात्कार किया है तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। इसमें 10 वर्ष के कठौर कारावास का प्रावधान किया गया है। भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में 511 धाराएं हैं, जिन्हें भारतीय न्याय संहिता से बदला गया है। इसमें 358 धाराएं होंगी। विधेयक में कुल 20 नए अपराध जोडे गए हैं और 19 धाराओं को हटा दिया गया है। इनमें से 33 अपराधों में कारावास की सजा बढ़ा दी गई है, जबकि 83 अपराधों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है।

इस दौरान समाजसेवी सतनाम सिंह, सेवन डेज फाउंडेशन की संस्थापिका कोमल गुप्ता, जूली सिंड, रीमा कौर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:36

ट्रैक मशीन कर्मचारियों को मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया गया

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर। प्लांट डिपो इंजीनियरिंग के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे प्लांट डिपो इंस्टिट्यूट द्वारा अपने सदस्य कर्मचारियों के बीच गिफ्ट वितरण करने की प्रचलन है।

इसी के तहत मंगलवार को उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी प्रीतम सिंह द्वारा प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत ट्रैक मशीन कर्मचारियों को गिफ्ट के रूप में मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया गया।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों में हीट वेव के कारण प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत ट्रैक मशीन अनुभाग में कार्यरत दो कर्मचारी काल कल्वित हो गए। इसके मद्देनजर प्लांट डिपो इंस्टिट्यूट के कार्यकारणी समिति के पदाधिकारियों ने मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इसी के तहत कारखाना कर्मचारियों को मिल्र्टन वाॅटर बोतल वितरण करने कार्य किया। कुल लगभग 1213 कर्मचारियों के बीच मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी,पीड़ी राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर टीएमसी घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान,पीड़ी इंस्टिट्यूट के सचिव शंकर राम, एसपी सिंह, सुल्तान अहमद, राजेश निषाद, केदार तिवारी, मोहन राम, ओमप्रकाश पाण्डेय, अजय कुमार, राजेन्द्र शर्मा, दिलीप साह, मुन्ना, मंगली चौहान, प्रशान्त कुमार, नरेश सिंह, सपन चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।