Raibareli

Jul 15 2024, 20:01

प्रेम प्रसंग के चलते महिला देवर के साथ नहर में कूदी

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने देवर के साथ शारदा नहर में कूद गयी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और घरवाले इसके विरोध में थे।

भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव के पास सोमवार को एक महिला और युवक को राहगीरों ने नहर में कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन अभी तक कोई जानकारी मिल सकी। खबर मिलते ही जोधे का पुरवा मजरे सेमरा निवासी संतोष अपने घरवालों को लेकर और खानपुर मजदरे भदोखर निवासी राजेन्द्र अपने परिवार के साथ पहुंच गये।

संतोष ने बताया कि जो महिला नहर में कूदी है वो उसकी पत्नी संगीता (30) है और युवक उसका मौसेरा भाई अमन (22) है। रिश्तेदारी की वजह से अमन का उसके घर पर आना-जाना था। धीरे-धीरे अमन और पत्नी संगीता में नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने विरोध भी किया। इसको लेकर परिवार में विवाद होता था। इसी के चलते अमन और संगीता ने आज शारदा नहर में छलांग लगा दी।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि नहर में कूदे युवक अमन और महिला संगीता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम को नहर में उतारा गया है। दोनों में प्रेम संबंध थे जिसके बारे में दोनों के परिवारों को पता था।

Raibareli

Jul 11 2024, 11:10

पुलिस चौकी पर चढ़ गये सांड़ का पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान


रायबरेली। रायबरेली में सलोन थाना क्षेत्र की सूचि पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गये सांड़ के वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। उसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने सांड़ को पुलिस चौकी से उतारा।दरअसल बुधवार को सूचि पुलिस चौकी से एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया। सांड़ बिना दरवाजे के खुली सीढ़ी के रास्ते पुलिस चौकी की छत के ऊपर चला गया। चौकी की छत पर सांड़ के बैठे होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। कुछ मिनटों में स्थानीय मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई। जहां से संबंधित थाना कोतवाली पर फोन कर पूछताछ की गयी।

कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सांड़ के पुलिस चौकी छत पर चढ़ने की जानकारी नहीं मिल सकी। सांड़ के छत पर होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास किया। उसी दौरान सांड़ पुलिस चौकी के बगल में ग्राम प्रधान जमुरवा बुजुर्ग के मकान की टीन पर कूद गया। एक निर्माणाधीन मकान से सांड़ के पुलिस चौकी की छत पर आने के बारे में लोगों ने बताया है।

Raibareli

Jul 10 2024, 19:57

गर्मी और उमस से आम जनमानस बेहाल, बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी

रायबरेली। मानसून आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि भीषण गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन उमस में परेशानी और बढ़ा दी है। भीषण गर्मी की वजह से में जहां सरकार ने कटौती मुक्त रखने के आदेश दिए हैं तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारी हैं आदेश को पलीता लगा रहे हैं। दिन रात हो रही कटौती से लोगों का बुरा हाल है। वहीं किसानों को धान रोपाई के लिए बिजली की ज्यादा आवश्यकता है।

सरकार ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली नहीं दे पा रहा है। जिले के 54 उपकेन्द्रों में बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां शहर में 5 से 6 घंटे कटौती की जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 8 घंटे आपूर्ति मिल हो रही। वही लोकल फाल्ट भी परेशानी का सबक बने हुए हैं आए दिन जर्जर हो चुकी लाइन ब्रेकडाउन में बनी रहती हैं लेकिन सुधार की बजाय के काम चलाओ नीति से विभाग काम चल रहा है। सबसे खराब हालत जगह जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है जिसमें उपभोक्ताओं को 6 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।जिले के जिम्मेदार अधिकारी एसी कमरों में बैठकर बिजली सुधार का आश्वासन जरूर दे रहे हैं।

लो वोल्टेज और ट्रिपिंग ने बढ़ाई समस्या

भीषण गर्मी व उमस के कारण लाइनों लोड बढ़ाने के के कारण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है हालत यह हो गए हैं कि घर की पानी की मोटरें तक नहीं चल पा रही हैं वही 15 मिनट भी नहीं चल पा रहे हैं और ट्रिप हो जा रहे हैं।

नलकूपों ने बढ़ाई ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों पर लोड

नलकूप चलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लाइनों पर लोड बढा जिसके कारण जर्जर लाइने जबाब दे रही है। वहीं लो वोल्टेज के कारण किसानों की नलकूपों की मोटरें भी नहीं चल पा रही है।

बिजली की मांग बढ़ने से हो रही है कटौती

जिले में इस महीने में 200 मेगावाट रहने वाली डिमांड अब 350 मेगावाट को भी पार कर रही है ऐसे में कटौती अधिक हो रही है अगर डिमांड और बड़ी तो कटौती और अधिक बढ़ सकती है।

ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है उतनी आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है लोकल फाल्ट की वजह से उसे जगह समस्या हो रही है दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

विवेक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

Raibareli

Jul 09 2024, 20:10

समस्याओं के निराकरण तक शिक्षक नहीं देंगे ऑनलाइन

रायबरेली। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाईयों की कार्यसमिति,संघर्ष समिति एवं तहसील प्रभारी की बैठक उनके बीआरसी सभागार में सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन द्वारा आनलाइन डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने हेतु चर्चा हुई।

जिसमे संघ के निर्देश पर आगामी 11एवम 12 को शिक्षको को ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर डिजिटल उपस्थिति के संबंध में सहमति असहमति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी मंशा जाहिर करेंगे।

जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बैठकों में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन को अनेक बार पत्र प्रेषित किये गये जिसमें परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भाँति 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्द्ध-आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने, शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र करने जैसी माँगें सम्मिलित हैं। कई बार वार्ता के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही हुआ है।

जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया है। सरकारी वाहन, निकटस्थ कार्यस्थल,उपार्जित एवं द्वितीय शनिवार अवकाश

का लाभ प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर दैनिक उपस्थिति हेतु आनलाइन हाजिरी का प्रावधान लागू नहीं है। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय शिक्षक सबसे दुर्गम स्थानों पर स्थित

विद्यालयों में सेवा प्रदान कर रहा है। शिक्षक ऐसे स्थानों पर कार्य कर रहे हैं ।

जहाँ

आवागमन हेतु सड़क नही है, यदि कहीं सड़क उपलब्ध है तो कोई भी सार्वजनिक

वाहन की सुविधा उपलब्ध नही है, शिक्षक अपने निजी वाहन तथा पैदल यात्रा करके इन दुर्गम मार्गों में नदी, जलभराव, पगडंडी से होते हुए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।ऊंचाहार में अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,सतांव में डा चंद्रमणि बाजपेई,नगर में पंकज द्विवेदी,छतोह में आदित्य पाण्डेय,जगतपुर में संजय सिंह,हरचंदपुर में अरविंद द्विवेदी,महाराजगंज में विनोद अवस्थी,अमावां में शशि प्रकाश श्रीवास्तव,सरेनी में राकेश द्विवेदी,डीह में कमलेश ओझा,सलोन में राजेश पाण्डेय,रोहनियां में पवन शुक्ला,लालगंज में शेषर यादव,खीरों में नीरज हंस,गौरा में शैलेष पाण्डेय,राही में गजेन्द्र सिंह ने बैठक आहूत की।

Raibareli

Jul 08 2024, 20:12

आरटीई :निजी स्कूलों में चार चरणों में हुए 2156 गरीब बच्चो के दाखिले

रायबरेली। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में प्रवेश के साथ ही दूसरे चरण के आवेदन शुरु हैं। बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र बांटे जा रहे हैं। अभी पहले चरण की सूची 2603 जिसमें 1178 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 30 मार्च तक आवेदन किए गए थे । आठ अप्रैल को लाटरी सिस्टम से चयन किया गया था।

दूसरे चरण में 869 के सापेक्ष 562 बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

तीसरे और चौथे चरणों में क्रमश:286 और 130 बच्चों को दाखिले मिले हैं। चौथे व अंतिम चरण प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है।

क्या है आरटीई योजना

शिक्षा का अधिकार 2005 में लाया गया एक्ट है। इस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है। यह एक अप्रैल, 2010 को लागू किया है। सभी निजी संस्थानो (प्राइवेट स्कूल) में गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित रखने का प्रावधान है ताकि प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्राप्त हो सके।

इस योजना के माध्यम से सभी निजी स्कूल के पिछड़े वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस एक्‍ट का उद्देश्‍य 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना में स्कूल को 4950 तथा बच्चे को 5000 रुपए वार्षिक मिलते हैं।

चारों चरण की प्रक्रिया पूरी प्रवेश संपन्न

जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा संजीव गुप्ता ने बताया कि चार चरणों की आवेदन और लाटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में 2605 के सापेक्ष 1178 बच्चों को प्रवेश मिला था। दूसरे चरण की लिस्ट में कुल 869 आवेदन आए थे जिसमें 36 रिजेक्ट कर दिए गए।833 वेरीफाइड हो गए हैं जिनमे 562 बच्चो को स्कूलों में स्थान के आधार पर स्कूल का आवंटन कर दिया गया है।तृतीय चरण में

ऑनलाइन 328 आवेदन हुए जिनमे 11 अस्वीकृत हो गए।

317 आवेदन स्वीकार हुए।

जिसमे 286 बच्चो को प्रवेश दिया गया। 31 बच्चों को कोई विद्यालय नही मिला था।

चौथे चरण में 140 आवेदन हुए थे जिसमे 7 रिजेक्ट कर दिए गए।

133 आवेदन स्वीकृत हुए

लॉटरी के सापेक्ष130 बच्चो को प्रवेश दिया गया। तीन बच्चो को संख्या पूरी होने के कारण स्कूल का आवंटन नही हो सका।

चौथे चरण के लिए यह थी प्रक्रिया

एक जून से 20 जून तक हुए थे आवेदन

21 जून से 27 जून तक सत्यापन व 20 जून तक सत्यापन व लॉक करने की प्रक्रिया शुरु हुई थी,अब 6 जुलाई को सत्यापन के बाद सभी बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

28 जून को लाटरी प्रक्रिया, सात जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी जो अब शुरु हो गई है।

Raibareli

Jul 08 2024, 19:38

संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायबरेली।संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे डांगरी मजरे चक मलिक भीटी गांव में सोमवार को एक किशोरी ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार सुबह लगभग 7 बजे मजरे चकमलिक भीटी निवासी राजेश कुमार लोधी की पुत्री अंशिका (14) ने घर के अंदर बने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फांसी पर लटका देख घर वालों के होश उड़ गए और देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ लग गई घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतका के पिता राजेश कुमार लोधी ने बताया कि अंशिका मानसिक रूप से बीमार थी सुबह का समय होने के चलते घर के लोग दरवाजे साफ सफाई कर रहे थे तभी कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Raibareli

Jul 05 2024, 19:38

बरसात में बिजली हुई ध्वस्त, कटौती से लोग परेशान

रायबरेली। बरसात के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है लाइन ब्रेकडाउन हो रही है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली चौपट हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जिले में जब से बरसात शुरू हुई है तब से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गई है लाइन ब्रेकडाउन हो रही हैं वहीं बरसात के कारण लाइनों को बनाने में समय लग रहा है।

शहर में जहां 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी है वही तहसीलों को 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे आपूर्ति विभाग ने तय किया है। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे आपूर्ति ही हो रही है।

अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्र गदागंज,जगतपुर, शिवगढ़ ,डीह कटघर,डलमऊ,ऊंचाहार तहसील, इटौरा सहित कई उपकेद्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

सबसे खराब हालत जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो प्रतिदिन ब्रेकडाउन में रहती है वही इस फीडर में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई।

क्या बोले जिम्मेदार

बरसात के कारण लाइने ब्रेकडाउन हो रही है। सभी अवर अभियंताओं को जल्द आपूर्ति बहाल करने तथा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति के निर्देश दिए गये है।

विवेक कुमार सिंह

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम एवं द्वितीय

Raibareli

Jul 02 2024, 18:49

विद्यालय प्रबंधन ने टॉपर छात्रा को दी इलेक्ट्रिक स्कूटी

रायबरेली। राही ब्लाक के बेलागुसीसी के सवनई चौराहे पर स्थित स्व बृजरानी इण्टरमीडिएट कालेज में मेधावी छात्रा ऋचा को विद्यालय ने सम्मानित कर इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में रिचा यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में 8 वीं रैंक लाने पर विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रा का प्रोत्साहन करते हुए विद्यालय की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की।

मेधावी को दिए सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रबंधक विद्यालाल यादव ने इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। वही पर इंटरमीडिएट की छात्रा दीपशिखा यादव को रैंजर साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक विद्यालाल ने कहा की योग्यता किसी परिस्थिति की मोहताज नही होती। यदि आप होनहार हैं तो कोई भी परिस्थिति आपको झुका नही सकती। सभी शिक्षकों ने मेधावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार यादव,प्रधानाचार्य अजीत सिंह, संचालक शरद त्रिपाठी, निरीक्षक डा आर डी यादव, धर्मेन्द्र यादव ,सुरेशचन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Raibareli

Jun 28 2024, 20:21

अनिंयत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौदा , मौके पर मौत।

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। स्थानीय लोगों ने रोड किया जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव करने लगे। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे मौरंग से लदे डंफर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष निवासी पुरे जुडावन सिंह मजरे सुरसना थाना डलमऊ के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने किसी तरीके से बीच बचाव किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे किसी तरीके पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। उधर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तथा डंफर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा पथराव करने वाले आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

आक्रोशित भीड़ ने सीओ सहित पुलिस कर्मियों को दौड़ाया।

सड़क दुर्घटना के मौत के मामले में मोर्चा संभालनेगए को सीओ डलमऊ व पुलिस कर्मियों को भीड ने दौड़ा लिया और गाड़ियों पर पथराव करने लगे जिसमें एक दरोगा व सिपाहियों को हल्की-फुल्की चोटे आ गई।

बढ़ती भी को देखकर ऊंचाहार पुलिस डलमऊ पुलिस व गदागंज पुलिस व भदोखर थाने की पुलिस तथा एडिशनल एसपी व पीएससी मौके पर आ गयी किसी तरीके से भीड़ को काबू किया गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। जब इस बाबत सीओ अरुण कुमार नौहवार से बात की गई तो उन्होंने सिपाहियों की चोट लगने की घटना से इनकार किया है। तथा गाड़ी में तोड़फोड़ करने की बात कही।

अनियंत्रित डंपरों आये दिन हो हादसे

रायबरेली। गंगा एक्सप्रेस एवं लखनऊ -प्रयागराज बाईपास मैं लगे डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनियंत्रित चल रहे है डंपरों पर रोक लगाने पर नाकाम हो रहा है इसी का नतीजा है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में आक्रोशित भीड़ में पुलिस को भी निशाना बनाया

Raibareli

Jun 27 2024, 08:55

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली का बृहस्पतिवार को सवेरे सवेरे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही अधीक्षक और अन्य चिकित्सकों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए परामर्श भी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले आत्मीय व्यवहार हो इसके लिए चिकित्सकों को उनके कर्तव्य का बोध कराया। साफ सफाई के साथ शुद्ध पेयजल तथा अन्य मामलों पर ही चर्चा की। सुधार नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही। अपने दैनिक रूटीन से अतिरिक्त समय निकालकर जन सेवार्थ उनके लगातार किए जा रहे प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। आम जन का कहना है नीलमणि सच्चे जनप्रतिनिधि का बोध कराते हैं।