अंबेडकर नगर बाढ़ के हालात का सीएम योगी के मंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
जनपद पहुंचे जल शक्ति मंत्री, अधिकारियों संग की बैठक लिया बाद के हालात का जायजा,दिए दिशा निर्देश कैमरे पर बोले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दिए सालो के जवाब
अंबेडकरनगर: तालाब में मिला युवक का शव,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
टांडा कोतवाली क्षेत्र में तालाब में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव से जुड़ा हुआ है जहां स्थित तालाब से नारायणपुर निवासी 27 वर्षीय गगन मिश्र का शव बरामद हुआ।
बताया जाता है कि मृतक नशे का आदी था और लगभग डेढ़ साल पहले अपनी भाभी को दीवार से टकराकर मौत के घाट उतारने के मामले में जेल में था। तीन चार माह पूर्व जेल से रिहा होकर आया था। नशे का आदी होने के कारण परिवार और ग्रामीणों से अलग-अलग रहता था। स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देश पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अंबेडकरनगर: दुधमुही बच्ची के साथ विवाहिता ठोकर खाने को विवश,पति ने रचाई दूसरी शादी
अंबेडकर नगर।
प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी को पिटाई कर बहन के घर छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली,दुधमुंही बच्ची के साथ ससुराल पहुंची पत्नी को जानकारी हुई तो उसने इंसाफ की गुहार लगाई है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दूसरी पत्नी, पति और ससुरालियों के के खिलाफ केस दर्ज किया है।जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के एक गांव की पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया है कि वर्ष 2021 में अकबरपुर के सिसानी अखईपुर गांव के रवी बिंद से परिवार की सहमति पर प्रेम विवाह हुआ था।शादी के कुछ समय बाद पति की प्रताड़ना शुरू हो गई।दूसरी शादी की धमकी के साथ मारपीट कर घर से भगाने लगा।बीती अप्रैल में पति ने पिटाई कर पीड़िता को उसकी बड़ी बहन के घर पर छोड़ दिया। इस बीच विवाहिता ने पुत्री को जन्म दिया।दुधमुंही बच्ची के साथ जब ससुराल गई तो पता चला कि पंजाब से आने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली है।विरोध करने पर ससुरालीजन ने पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दूसरी पत्नी गुडिया, पति समेत ससुरालीजन पर केस दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर: अलग-अलग मामलों में न्यायालय ने नामंजूर की दो आरोपियों की जमानत अर्जी
अंबेडकर नगर।
जनपद न्यायालय ने दो आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी ।अलीगंज थाने में दर्ज केस में टांडा स्थित निजी सीमेंट फैक्टरी के सिस्टम में छेड़छाड़ व धोखाधड़ी से 32 मीट्रिक टन सीमेंट की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में मध्यप्रदेश के रीवा निवासी रितिक चतुर्वेदी ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद न्यायाधीश ने जमानत अर्जी नामंजूर कर दी।
दूसरे मामले में महरुआ थाने पर मोबाइल चोरी के दर्ज केस में पुलिस ने जलालपुर के शाहपुर फिरोजपुर निवासी नीरज लोना को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पुलिस ने पाया कि आरोपी द्वारा चोरी की मोबाइल को फर्जी कैश मेमो तैयार कर बेच दिया जाता था। अब आरोपी द्वारा जमानत अर्जी देने पर जनपद न्यायाधीश ने खारिज कर दी।
अंबेडकर नगर:कुख्यात गैंग पर कसा पुलिस का शिकंजा,दो शातिर गिरफ्तार,सरगना की तलाश में छापेमारी
अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लोगों के बीच खौफ का पर्याय बने चिंगारी गैंग पर शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिली है।
स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में लोगों के बीच खौफ का पर्याय बने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक, पंचायत भवन से उड़ाया गया एक कंप्यूटर व अन्य सामान बरामद किया है।चिंगारी गैंग के नाम से कुख्यात इस गैंग का सरगना फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास रत है।
पुलिस के दावे के मुताबिक अहिरौली में चले चेकिंग अभियान के दौरान चिंगारी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।इनकी पहचान अहिरौली थाना अंतर्गत प्रतापपुर चमुर्खा के मनीष यादव तथा भीटी के गांव छीतनपट्टी के आदर्श तिवारी के रूप में हुई। पूछताछ में दोनो ने गैंग लीडर के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके कब्जे से चोरी की गई कुल छह बाइक तथा एक कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, सीपीयू, मानीटर, कीबोर्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है।
अंबेडकर नगर:झांसा देकर रचाई शादी,अब लाया दूसरी पत्नी..पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
अंबेडकर नगर।
युवती को झांसा दे नोएडा ले जाकर शादी रचाने के बाद युवक ने घर पहुंचकर दूसरी शादी कर ली।अब पांच लाख रुपये दहेज मांगा जा रहा है।मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है।
तहरीर के मुताबिक सुलतानपुर के दोस्तपुर थाने के मधईपुर गांव की श्यामला को शादी का झांसा देकर बेवाना के गंगापुर का युवक पंकज नोएडा ले गया। वहां पर 13 अप्रैल को शादी रचाने के बाद पत्नी को नोएडा में छोड़कर घर आकर दूसरी शादी कर ली। कुछ दिनों बाद पहली पत्नी को गांव के घर में दूसरी युवती से शादी रचाने की जानकारी हुई।जमकर हंगामा और विरोध हुआ।आरोप है कि तब पति पंकज,सास गीता और ससुर संतदेव द्वारा पांच लाख रुपए दहेज की मांग की गई।पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर:पंचायत उपचुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियां..इस दिन जारी होगी अधिसूचना
अंबेडकर नगर
जनपद में रिक्त हुए पंचायत पदों के लिए आगामी 15 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी। मौजूदा समय में एक जिला पंचायत सदस्य एक क्षेत्र पंचायत सदस्य कर ग्राम प्रधान और 62 ग्राम पंचायत सदस्यों का मतदान कराया जाना है।
जिलानिर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पंचायत उपचुनावों को संपन्न कराने के लिए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। मतदान व मतगणना कार्मिक की नियुक्ति एवं जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए है डीडीओ सुनील तिवारी प्रभारी और बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्रभार उपायुक्त स्वतः रोजगार भूपेंद्र सिंह को दिया गया है। मतपत्र की व्यवस्था,मत पत्र व मतपेटी की जांच के लिए डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव प्रभारी और विभागीय कर्मचारी सहायक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे। यातायात व्यवस्था के लिए एआरटीओ सत्येंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है।
अंबेडकर नगर: सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक,मौत से परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
दवा लेने निकला युवक दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा गया।
जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पिपरी विशुनपुर निवासी अमर सिंह पुत्र रामतेज़ अपनी मोटर साइकिल से टाण्डा दवा लेने आ रहे थे कि एनएच-233 पर सुन्थर नहर पुलिया के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के सहारे महामाया मेडिकल कालेज भेजा जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया था जिसे लखनऊ ले जाते समय बाराबंकी के निकट उनकी मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंचे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।मृतक की पत्नी प्रियंकला ने टाण्डा कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देने हुए न्याय की गुहार लगाई।
अंबेडकर नगर:मनमानी पड़ी भारी, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी गाज
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों डीएम के निर्देश पर अलग-अलग हेल्थ वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर लापरवाही को सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए,इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
जिला प्रशासन ने दोबारा एसडीएम, तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर फिर से निरीक्षण करने का आदेश दिया। इसमें पाया गया कि भियांव के मुंडेरा हेल्थ वेलनेस केंद्र पर तैनात सीएचओ नरेंद्र कुमार योगी की औसत ओपीडी एक मरीज की भी प्रतिदिन नहीं है। यहां 0.53 औसत ओपीडी पाई गई। कटेहरी ब्लॉक के संग्रामपुर में तैनात सीएचओ वंदना की औसत ओपीडी 1.23 जबकि भीटी ब्लाॅक के दहेमा में तैनात सीएचओ विकास कुशवाहा की औसत ओपीडी 1.36 मिली। रिपोर्ट जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद सीएमओ ने इन तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया।
Jul 15 2024, 11:42