*पुलिस ने जानलेवा हमला करने के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत में मु0अ0स0- 265/2024 धारा 109, 117(2), 115(2),352, 351(2), 304(2), 333, 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 2 वांछित अभियुक्तो रामअछैवर तिवारी और सौरभ तिवारी को गोनार्द एजुकेशनल इस्टीट्यूट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वादी कृष्ण सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी घाटकापुरवा मौजा धोबहाराय थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दी गई कि 3 जुलाई को दुकान बन्द कर रहा था कि विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर दुकान पर आये और गाली-गलौच करने लगे मना करने पर जान से मारने की नियत से लाठी-डन्डा व हाकी से मारने पीटने लगे व मोबाइल उठा ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में 265/2024 धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस बनाम रामअछैवर आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जांच के दौरान अभियोग में धारा 109, 117(2), 304(2), 333, 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। आज दिनांक 13.07.2024 को नामजद अभियुक्तगण 01. रामअछैवर तिवारी व 02. सौरभ तिवारी को गोनार्द एजुकेशनल इस्टीट्यूट के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।







Jul 14 2024, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k