*पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, कत्ल में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-192/24, धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त रामऔतार उर्फ खुड़बुड़ पुत्र रामनाथ प्रजापति नि0 सिसई रानीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को बभनान रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद किया गया।

12 जून की सुबह थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम सिसई रानीपुर निवासी बजरंगी पुत्र रामनाथ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी पत्नी को उनके बड़े भाई राम अवतार द्वारा कुल्हाड़ी से गले पर प्रहार करके हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया था। मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी।

मृतका के पति बजरंगी पुत्र रामनाथ प्रजापति नि0 ग्राम सिसई रानीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष छपिया को अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 13.07.2024 को थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना कारित करने वाले हत्याभियुक्त रामऔतार उर्फ खुड़बुड़ को 24 घण्टे के अन्दर बभनान रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सन 2003 में हत्या के मुकदमें में जेल गया था तथा सन 2019 में जेल से छूट कर आया था। अभियुक्त का कहना है की जब अभियुक्त जेल में था तब उसके भाई बजरंगी द्वारा अभियुक्त के घर/जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। अभियुक्त द्वारा बताया गया की अपने घर/जमीन को मांगने पर उसकी छोटे भाई की पत्नी के साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। इसी बात से झुब्ध होकर अभियुक्त द्वारा दिनांक 12.07.2024 की सुबह लगभग 5ः00 बजे योजनाबद्ध तरीके से शौच जाते समय अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से गले पर प्रहार करके हत्या कर दी गयी थी।

जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण समय से करायेंगे। ताकि सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पौधारोपण के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी विभाग के द्वारा इस कार्य में लापरवाही की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि सभी विभाग पौधारोपण से पहले जियो टैगिंग एवं गढ्ढे की व्यवस्था तैयार कर ली जाए, ताकि समय से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किया जा सके। बैठक में उन्होंने यह भी कहा है कि पौधारोपण का कार्य एक सही स्थान पर किया जाए इधर-उधर पौधरोपण कदापि न किया जाय।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, बीएसए, डीएसटीईओ, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, एडीपीएम पंचायत विभाग, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

घायल मासूम को क्लीनिक में छोड़कर हुआ फरार

नवाबगंज (गोंडा) ।नगरपालिका कहरान मुहल्ले मे घर के बाहर खेल रही बिटिया को एक अग्यात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे वह घायल हो गई। बिटिया को डाक्टर के क्लीनिक पर छोडकर हुआ वह फरार हो गया। परिजनों ने कहा धन्यवाद थाने पर की शिकायत ।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के कहरान मुहल्ला निवासी संजू सिंह ने थाने पर दी तहरीर मे बताया है कि उसके घर के बाहर उनकी बेटी नैना खेल रही थी, इसी बीच एक अग्यात वाहन ने बेटी को ठोकर मार दी और लेजाकर बिटिया को डाक्टर के क्लीनिक पर छोडकर कर फरार हो गया। फिलहाल इस घटना से बिटिया की जान तो बच गयी पर बिटिया की चोट लगने से परिजन अब डाक्टर हिमांशू से अगयात वाहन चालक की जानकारी का प्रयास कर रहे हैं, पर डाक्टर ने बताने मे आनाकानी कर रहे हैं ।

ग्रामीणों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करायें अधिकारी - डीएम

गोण्डा । गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उन्होंने बभनजोत ब्लाक की 4 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए।

चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा. समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में ग्राम कूकनगर ग्रन्ट, अगया बुजुर्ग, घारीघाट, तथा पिपराबारा खां में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा राशन, आवास, किसान सम्मान निधि राजस्व, पेंशन आदि से संबंधित समस्या को रखा गया। ग्राम वासियों से कहा कि आपके द्वारा जिस भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने की अपेक्षा की गई है उसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा पात्रता की जांच की जाएगी यदि आप उसमें पात्र निकलेंगे तो आपको सरकारी योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा।

यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी पात्र होने के बावजूद लाभ नहीं दे रहा है तो उस संबंध में मुझे अवगत करायें संबंधित के खिलाफ बेहद कठोर कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत कूकनगर ग्रन्ट में ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में एक पेड़ पर बिजली का करंट उतर रहा है जिसे संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल सही करने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त कार्य को तुरंत सही कराया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंडविकास अधिकारी बभनजोत, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गोताखोरों की मदद से देर रात्रि में शव को तालाब से बरामद किया

नवाबगंज (गोंडा)। तालाब में मछली पकड़ने गए डुबे युवक की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से देर रात्रि में शव को तालाब से बरामद किया। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द के हतवा गांव निवासी अनंत कुमार उर्फ गुठिल्ले बुधवार की सायं गांव के बगल में तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था।देर रात्रि तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया लेकिन कोई पता नही चल पाया। परिजनों ने तालाब में डूबने की अशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी। बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में शव को खोजा लेकिन देर शाम कोई पता नहीं चल पाया।

रात्रि में करीब 10.30 बजे पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से तालाब से शव को बरामद कर लिया।शव के मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी गीता ने हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने हंगामा शुरू कर दिया।मौके पर मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय पहुंच कर लोगों को समझ बुझाकर शांत करवाया, उसके बाद शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के दो बेटे हैं।बड़ा लड़का आशीष 16 वर्ष मनीष 14 वर्ष। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज दिनांक 12.07.2024 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

पुलिस की संयुक्त टीम ने आरा मशीन पर दबिश देकर प्रति बंधित जंगली लकड़ी बरामद कर आरा मशीन को सील कर दिया

मनकापुर(गोण्डा)। मुखबिर के सूचना पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने आरा मशीन पर दबिश देकर प्रति बंधित जंगली लकडी बरामद कर आरा मशीन को सील कर दिया है।

शुक्रवार को कस्बा से सटा मनकापुर ग्रामीण में स्थित जय प्रकाश शुक्ला आरा मशीन पर मुखबिर के सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक, एसआई लल्लन प्रसाद, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, डिप्पी रेंजर प्रभात वर्मा, वन दरोगा आज्ञाराम मौर्य, वन दरोगा नंदगोपाल श्रीवास्तव, वन रक्षक मनीष सिंह, वन रक्षक योगेश मिश्रा आदि लोग उक्त आरा मशीन पर पहुंचे जहां दो बोटा जंगली सगौन पांच बोटा हरा आम तथा तीन बोटा बिना परमिट सागौन की लकड़ी अवैध रुप से पाया गया उक्त बरामद लकडी का नाप-जोख कर लकडी टिकरी रेंज में रखा गया।

वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि उक्त आरा मशीन के संचालक जय प्रकाश शुक्ला के पुत्र नीरज शुक्ला के ऊपर वन संरक्षण अधिनियम के आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है और गैंगस्टर भी लगाया गया है तथा दो बार आरा मशीन पर जंगली लकडी का अवैद्य रुप से चिरान व लकडी पाये जाने पर वन विभाग द्वारा मुकादमा भी दर्ज कर आरा मशीन को सील भी किया गया तथा जंगली लकडी चोरी के अरोप में नीरज शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रयुक्त चार पहिया वाहन पिकप को 3 बार सीज भी किया जा जुका है।

टिकरी रेंज में लगातार हो रही कटान में नीरज शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला द्वारा कटान भारी मात्रा में किया जा रहा था मुखबिर खास की सूचना पर वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त की टीम ने आरा मशीन की जांच कर अवैध जंगली सागौन की लकड़ी तथा प्रतिबंध हरे आम के पेड़ मिलने पर पुनः एक बार शुक्ला आरा मशीन को सील कर दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दो बाइकों में भिड़ंत में दो की मौत

नवाबगंज ,(गोंडा) ।वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंद्दापुर महोलिया के पास अयोध्या गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात समय करीब 9:30 बजे दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई । जिससे मोटरसाइकिल सवार फूलचंद पुत्र मोहनलाल कोरी निवासी ग्राम नगवा थाना नवाबगंज उम्र 22 वर्ष , सूरज पुत्र शुभावन कोरी निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना नवाबगंज उम्र 19 वर्ष की मृत्यु हो गई है।

दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार भगवान दास पुत्र सीताराम भारती उम्र 55 वर्ष निवासी हजारी पूर्वा चंदापुर थाना वजीरगंज एवं राजकुमार भारती पुत्र रामलाल निवासी ग्राम उपरोक्त उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वजीरगंज तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी वजीरगंज भर्ती कराया गया वहां से गहन चिकित्सा हेतु सीएचसी वजीरगंज से जिला अस्पताल गोंडा के लिए परिजनों की उपस्थिति में रेफर कर दिया गया है वह सीएचसी वजीरगंज से प्राप्त मेमो के आधार पर उपरोक्त दोनों मृतकों का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मृतक फूलचंद और सूरज साले और बहनोई है।

वृक्ष मनुष्य के सच्चे मित्र हैं:प्रधानाचार्य

मनकापुर (गोंडा)। वृक्ष हमें दैवीय आपदाओं से बचाते हैं। वृक्ष मनुष्य के सच्चे मित्र हैं। हर मनुष्य को वृक्षारोपण करना चाहिए, वृक्ष हमें समर्पित रहते हैं।

उक्त बातें कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम के अंतर्गत वृक्ष रोपण के दौरान कहीं। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के अध्यापकों ने भी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम में पौधा रोपा। छात्रों ने एक वृक्ष मां के नाम पर गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में शिवा, अनुराग, शिवानी, खुशी, माही, मुस्कान, मधु, गजानन, सुभी, रश्मि, रीना, प्रिया, हिमांशु, मनीषा, अंतिमा सहित अन्य बच्चे शामिल हुए। विद्यालय के अध्यापक वीरेंद्र तिवारी, रतेंद्र शुक्ला, रविंद्र यादव, अखिलेश चौबे, सतीश चौधरी, पुनीत वर्मा, लालता प्रसाद, मीनाक्षी सिंह, ममता सिंह, पूजा मनमोहिनी, सावित्री सहित पूरा विद्यालय परिवार मां के नाम एक वृक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

महिला की हत्या से सनसनी

गोंडा । जिले के छपिया थाने में शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसई रानीपुर निवासी बजरंगी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है कि उसकी पत्नी आशा 45 की उसके बड़े भाई राम अवतार द्वारा आज सुबह घर से शौच के लिए जाते समय गले पर प्रहार कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड यूनिट डाग स्क्वायर वा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य संकलित किया।

उन्होंने बताया कि महिला के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । बताया जाता है कि इससे इससे पूर्व भी आरोपी एक अन्य हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है।