अंबेडकर नगर:पंचायत उपचुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियां..इस दिन जारी होगी अधिसूचना
अंबेडकर नगर
जनपद में रिक्त हुए पंचायत पदों के लिए आगामी 15 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी। मौजूदा समय में एक जिला पंचायत सदस्य एक क्षेत्र पंचायत सदस्य कर ग्राम प्रधान और 62 ग्राम पंचायत सदस्यों का मतदान कराया जाना है।
जिलानिर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पंचायत उपचुनावों को संपन्न कराने के लिए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। मतदान व मतगणना कार्मिक की नियुक्ति एवं जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए है डीडीओ सुनील तिवारी प्रभारी और बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्रभार उपायुक्त स्वतः रोजगार भूपेंद्र सिंह को दिया गया है। मतपत्र की व्यवस्था,मत पत्र व मतपेटी की जांच के लिए डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव प्रभारी और विभागीय कर्मचारी सहायक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे। यातायात व्यवस्था के लिए एआरटीओ सत्येंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है।
अंबेडकर नगर: सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक,मौत से परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
दवा लेने निकला युवक दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा गया।
जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पिपरी विशुनपुर निवासी अमर सिंह पुत्र रामतेज़ अपनी मोटर साइकिल से टाण्डा दवा लेने आ रहे थे कि एनएच-233 पर सुन्थर नहर पुलिया के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के सहारे महामाया मेडिकल कालेज भेजा जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया था जिसे लखनऊ ले जाते समय बाराबंकी के निकट उनकी मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंचे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।मृतक की पत्नी प्रियंकला ने टाण्डा कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देने हुए न्याय की गुहार लगाई।
अंबेडकर नगर:मनमानी पड़ी भारी, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी गाज
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों डीएम के निर्देश पर अलग-अलग हेल्थ वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर लापरवाही को सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए,इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
जिला प्रशासन ने दोबारा एसडीएम, तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर फिर से निरीक्षण करने का आदेश दिया। इसमें पाया गया कि भियांव के मुंडेरा हेल्थ वेलनेस केंद्र पर तैनात सीएचओ नरेंद्र कुमार योगी की औसत ओपीडी एक मरीज की भी प्रतिदिन नहीं है। यहां 0.53 औसत ओपीडी पाई गई। कटेहरी ब्लॉक के संग्रामपुर में तैनात सीएचओ वंदना की औसत ओपीडी 1.23 जबकि भीटी ब्लाॅक के दहेमा में तैनात सीएचओ विकास कुशवाहा की औसत ओपीडी 1.36 मिली। रिपोर्ट जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद सीएमओ ने इन तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया।
अंबेडकर नगर:घर से बुलाकर किशोरी का अपहरण..पीड़ित पहुंचा थाने
अंबेडकर नगर।
किशोरी को बुलाकर अपहरण का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है।जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जैतपुर के रामगढ़ जिउली
गांव के रहने वाले इरफान ने किशोरी को रात  में गांव के बाहर बुलाया।
तय स्थान पर किशोरी के आने के बाद उसका अपहरण कर लिया। किशोरी के पिता ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित मोबाइल से बात करता था और घर पर भी आता-जाता था। यह एक मनबढ़ एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर:बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर, धड़कने हुई तेज..प्रशासन ने परखी व्यवस्थाएं
अंबेडकर नगर।
पिछले 24 घंटे में सरयू नदी का विकराल रूप देखना शुरू हो गया है जिससे आलापुर तहसील के निचले इलाकों मे जलमग्न होने का खतरा मंडराने लगा है।पिछले चौबीस घंटों से लगातार बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर ने बाइस सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज गई है।निचले इलाके के लोगों को घरों और खेतो के जलमग्न होने की आशंका सता रही है। वही एसडीएम सदानंद सरोज व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने आलापुर तहसील क्षेत्र के अराजी देवारा व माझा कम्हरिया में बाढ़ संभावित इलाके में पहुंचकर नदी के जलस्तर का जायजा लिया तथा स्थानीय लेखपालों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। एसडीएम सदानंद सरोज ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं,नागरिकों को कोई समस्या नहीं आएगी।
अंबेडकर नगर: डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने बनाया शिकार,दिया लाखों की ठगी को अंजाम
अंबेडकर नगर
तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर ठग नए नए तरीके से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।साइबर मामलों में जागरूकता की कमी से लोग आसानी से शिकार बन रहे हैं।हालिया मामले में साइबर ठगो ने मोबाइल पर दुष्कर्म की फर्जी सूचना देकर सेवानिवृत्त पिता से ढाई लाख रुपये ठग लिये।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नंबर पर मुकंदमा दर्ज किया है।
बसखारी निवासी सेवानिवृत्त आडिट अधिकारी कन्हैयालाल के पुत्र मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।साइबर ठगों का मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आई।काल करने वाले ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया। कहा कि मुंबई में एक दुष्कर्म हुआ है। इसी मामले में तुम्हारा लड़का पकड़ा गया है। यदि इसे छुड़ाना चाहते हैं तो बताए गए बैंक खातों में ढाई लाख रुपये जमा करा दो, इससे घबराकर पीड़ित ने बताए गए कई खातों से रुपया संबंधित खातों में भेज दिया।इसके बाद पीड़ित ने अपने बेटे से फोन पर बात की तो होश उड़ गए।पीड़ित ने टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना देने के साथ साइबर पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर नगर:युवती से दुष्कर्म और किशोरी को भगाने के मामले में पुलिस से गुहार
अंबेडकर नगर।
महरुआ के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर युवक अपहृत कर भगा ले गया वहीं एक अन्य किशोरी संदिग्धावस्था में घर से लापता हो गई है। पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपित के विरुद्ध नामजद तथा दूसरे मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पहले मामले में महरुआ थानाक्षेत्र के एक गांव के पीड़ित परिजन ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगाया कि गांव के जुमना प्रसाद ने शादी का झांसा देकर युवती को गांव के बाहर से अपहृत कर ले गया।उक्त युवक पहले भी कई बार अपहरण का प्रयास कर चुका है।थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि युवती व आरोपित की तलाश के में तीन टीमें लगाई गई हैं।लोकेशन मिलने पर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं अहिरौली के एक गांव की किशोरी रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से बिना कुछ बिना बताए लापता हो गई। स्वजन ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर :विवाद में जमकर चले लात घूंसे...वीडियो हुआ वायरल
कुत्ता टहलाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने लिया रौद्र रूप दोनो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित,दर्ज हुआ केस स्ट्रीट बज नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि

अंबेडकर नगर:इंटरनेट पर फोटो प्रसारित कर अपशब्दों का इस्तेमाल पड़ा युवक को महंगा..पुलिस ने दर्ज किया केस
अंबेडकर नगर।
इंटरनेट पर महिला की फोटो लगाकर अपशब्दों का इस्तेमाल करना युवक को महंगा पड़ गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।आरोप है कि कादीपुर के बारी हाजीपुर के रहने वाले संदीप यादव ने अपने आइडी से एक गांव की महिला का फोटो  इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया।
पीड़ित महिला के पति ने युवक से जानकारी के लिए बातचीत की, तो उसने अनर्गल आरोप लगाकर अपमानित किया। धमकी दी कि मेरे मोबाइल में तुम्हारी पत्नी का अश्लील फोटो आदि हैं, इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। यही सब आरोप प्रत्यारोप लगाकर प्रति दिन अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। निरीक्षक संतकुमार सिंह ने बताया कि संदीप के विरुद्ध आइटी एक्ट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अंबेडकर नगर:प्रसूता की इलाज के दौरान मौत पर सख्त हुए डीएम के तेवर..इन पर गिरी गाज
अंबेडकर नगर।
सील किए गए अस्पताल में जारी इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में डीएम के तेवर सख्त हो गए। घटनाक्रम से नाराज डीएम ने सीएमओ को इस घटनाक्रम में लापरवाही बरतने की जिम्मेदार सीएचसी आलापुर प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अन्य जो भी लिप्त पाया जाए उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
हालांकि एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में अस्पताल को एक बार फिर से सील कर दिया गया है।
इस प्रकरण को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने कहा है कि सील अस्पताल में फिर से इलाज होना निश्चित रूप से लापरवाही का परिणाम है जानकारी होते ही तत्काल केस दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं सीएचसी प्रभारी को हटाने का भी निर्देश दिया है ऐसे किसी भी मामले में आगे इसी तरह की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।