मरीन ड्राइव कंगन घाट पर स्कॉर्पियो और इनोवा का आपस मे टक्कर/घटना में मोटरसाइकिल से जा रहे सिपाही भी आया चपेट मे।तीन घायलों को भेजा गया अस्पताल।
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटना के मरीन ड्राइव कंगन घाट पर दो फ़ॉर व्हीलर्स की आपस मे टक्कर हो गयी है जिसमे तीन लोग जख्मी बताये जा रहे है ।मामला चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट मरीन ड्राइव की है जहां दो कार आपस मे टकरा गया जिसमें एक सिपाही जो मोटरसाइकिल से जा रहा था बो भी इस टक्कर के हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना के बाद से स्थानीय चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गयी।इस दुर्घटना में सिपाही सहित कार में बैठे दी अन्य लोग घायल बताये जा रहे है।पुलिस ने इन तीनो घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा है जहां उन सभी का इलाज़ किया जा रहा है ।चौक थाना के दारोगा ने बताया कि इस हादसे में बख्तियारपुर में पोस्टिंग सिपाही भी घायल हो गया है।फिलहाल टक्कर हुए बाहनो को पुलिस ने क्रेन के सहारे सड़क से हटा लिया है।
पटना साहिव स्टेशन पर विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत/स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कहा महिला ने लेटकर दे दी जान।
पटनासिटी, पटना साहिव स्टेशन पर आज एक विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी जिसके बाद स्टेशन पर देखने बालो की काफी भीड़ इकठ्ठा ही गयी। पटना साहिव जीआरपी प्रभारी देव नन्दन सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन जो पटना जंक्सन जा रही थी उसी से कटकर इसकी मौत हो गयी है।उन्होने बताया कि मृतक सुधा कुमारी के भाई को इसकी खबर दे दी गयी जिसके यह पता चला कि मृतक शब्जी लाने के लिए घर से निकली थी। मृतक का भाई अखवार का हॉकर है।लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी है।फिलहाल जीआरपी ने मृत महिला के शव को ट्रैक से हटा लिया जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है।
माता काली की मूर्ति स्थापना से पहले निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।सैंकड़ो श्रद्धालु रहे मौजूद।
मां काली की मूर्ति स्थापना से पहले निकली कलश शोभा यात्रा/सैंकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में रही मौजूद। पटनासिटी,पटनासिटी के दिदारगंज धर्मशाला स्थित बिचला टोला मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित की जानी है। मां काली की मूर्ति स्थापना सोमवार को होनी है ठीक उससे पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया।यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण स्थल से निकलकर दिदारगंज बालू घाट पहुँचा। कलश यात्रा में सामिल सैंकड़ो महिलाएं चुंदरी साड़ी पहने अपने सिर पर कलश ले कर गंगा जलभराई के लिए बालू घाट पहुँची जहां जलभराई के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पूजा स्थल पर आ गयी। इस यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ढोल नगाड़ों के आवाज पर लोग थिडकते देखे गए औऱ जय माता दी कि नारे लगाते रहे। आयोजनकर्ता मंदिर कमिटी के सदस्य चंदन साहनी और सूरज साहनी ने बताया कि चार दिवसीय चलवे बाले अनुष्ठान में आज सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाला गया जिसके बाद शुक्रवार को मंडप प्रवेश,सोमवार को मंदिर में मां काली की मूर्ति की स्थापना एवम अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन पूजन एवम भंडारा का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे।
जबान बेटे को तलाश रही बुढ़ी आँखें.... दो मासुम के सर से उठा पिता का साया... अपराधियों ने 23 जून को कर दी थी प्रॉपर्टी डीलर अरूण कुमार की हत्या..
पटना सिटी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि 23 जून की सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी दो अपराधियों गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पटना नगर निगम के महापौर सीता साहु के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा खरबर गोप, रवि गोप और मनीष गोप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। परिजनों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में सिर्फ एक की गिरफ्तारी हुई है। अरूण कुमार जमीन का कारोबार करते थे और निगम के चुनाव में मेयर का विरोध किया था इसलिए मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने मारने की धमकी भी दिया था। उंची रसुख और मेयर पुत्र होने के बजह से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। बेटे की हत्या के बाद घर में मातम और गुस्से का माहौल है। माँ और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अरूण कुमार के माँ का कहना है कि पुलिस जल्द हत्यारों गिरफ्तार करे, वहीं पत्नी आशा कुमारी को इस बात का रोष है कि हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी मेयर पुत्र शिशिर कुमार के साथ तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।
जबान बेटे को तलाश रही बुढ़ी आँखें.... दो मासुम के सर से उठा पिता का साया... अपराधियों ने 23 जून को कर दी थी प्रॉपर्टी डीलर अरूण कुमार की हत्या..
पटना सिटी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि 23 जून की सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी दो अपराधियों गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पटना नगर निगम के महापौर सीता साहु के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा खरबर गोप, रवि गोप और मनीष गोप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। परिजनों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में सिर्फ एक की गिरफ्तारी हुई है। अरूण कुमार जमीन का कारोबार करते थे और निगम के चुनाव में मेयर का विरोध किया था इसलिए मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने मारने की धमकी भी दिया था। उंची रसुख और मेयर पुत्र होने के बजह से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। बेटे की हत्या के बाद घर में मातम और गुस्से का माहौल है। माँ और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अरूण कुमार के माँ का कहना है कि पुलिस जल्द हत्यारों गिरफ्तार करे, वहीं पत्नी आशा कुमारी को इस बात का रोष है कि हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी मेयर पुत्र शिशिर कुमार के साथ तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेतू के तीसरे फेज का किया लोकार्पण/दीघा से कंगन घाट तक का सफर हुआ आसान।
पटनासिटी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेतू के तीसरे फेज का उद्घाटन आज हो गया।तीसरे फेज यानी गायघाट से लेकर कंगन घाट तक के एलिवेटेड पथ का लोकार्पण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा,पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद ,बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह पटना साहिव बिधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने आज बिहार की जनता को खासकर राजधानी पटना के लोगो को एक नई सौगात दी है।जय प्रकाश गंगा पथ के तीसरे फेज में आज गायघाट से कंगन घाट तक का एलिवेटेड पथ की शुरुआत कर दी गयी है जिसपर आज से अब सीधे दीघा से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक का सफर को पूरा किया जा सकता है।इसके शुरू हो जाने से पटनासिटी में ट्रैफिक दबाव कम देखने को मिलेगी।आपको बताये की जय प्रकाश गंगा पथ बनने की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुई थी जिसकी कुल लागत 31000 करोड़ रुपये है जिसका निर्माण आज तक चल रहा है। हालांकि इसका प्रथम फेज दीघा से लेकर पीएमसीएच दूसरा फेज पीएमसीएच से लेकर गायघाट और तीसर फेज गायघाट से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक बनकर तैयार होने के बाद गाड़िया सरपट भाग रही है।जेपी सेतू जिसको लोग मरीन ड्राइव से ज्यादा जानते है इसकी कुल लम्बाई दीघा से लेकर दिदारगंज तक 20.5 किलोमीटर की है । इस जेपी सेतू से आप पटना के किसी भी जगह आप निकल सकते है।शहर से इसकी कनेक्टिविटी हर जगह दी गयी है,या फिर यो कहे तो यह एक कॉरिडोर के रूप में है जिसे जेपी सेतू ,गांधी सेतू, कच्ची दरगाह बिददुपुर सेतू इन तीनो ब्रिज को यह कॉरिडोर जोड़ देगा।आपको बताये की कंगन घाट पर सोलर पैनल लगाए है इसी तरह से सोलर पैनल जेपी सेतू के क़ई जगह पर लगाये गए है औऱ इसी सोलर पैनल के सहायता से सेतू पर लगे स्ट्रीट लाइट जलती है। अटल पथ की तरह साइड बैरियर भी लगाए गए है ताकि कोई गाड़ी आने से आंखों को रिफ्लेक्ट ना कर सके।फिलहाल इसपर पैदल चलने के लिए चार लेन के कॉरिडोर में दोनो तरफ फुटपाथ भी बनाया गया है।
पटनासिटी के फतुहा में जमीनी विबाद में बृद्ध की गोली मारकर हत्या/पोते ने दादा जी सिर में मारी दो गोली।
पटनासिटी में जमीनी विबाद को लेकर बृद्ध की गोली मारकर हत्या/पुलिस जुटी अनुसंधान में। पटनासिटी,पटना में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है।हर रोज किसी न किसी की हत्या कर दी जा रही है।ऐसा ही एक हत्या का मामला आया है पटनासिटी कि फतुहा से जहां एक बृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के अरियाग टोला कोल्हर की है जहां 71 वर्षीय सर्वि यादव को उसके पोते के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी।सर्वि यादव को सिर में दो गोली मारी गयी है।हलाकि घटना को अंजाम देकर पोता फरार हो गया है।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। बताया जा रहा है कि घर मे आपस मे ही बटवारा को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।फ़िलहाल फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है की हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना में ब्लाइंड वॉक का हुआ आयोजन/ब्लाइंड बच्चो के साथ राज्यपाल भी रहे मौजूद।
पटनासिटी,आज प्रातः बेला रिमझिम बारिश के बीच लाइंस क्लब एवं दधीचि देहदान समिति के सहयोग से गांधी मैदान से चलकर जेपी गोलंबर तक सैकडो दृष्टि हीन बच्चों एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने ब्लाइंड वॉक में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी ने सामूहिक राष्ट्र गान एवं हरी झंडी दिखाकर की। वॉक में लोगो ने हाथों में श्लोग्न की तख़्ती लिए नेत्रदान- अंगदान महादान की नारों के साथ अपना आवाज़ बुलंद कर रहे थे। राज्यपाल महोदय के आगमन पर दधीचि देहादान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने नीम का पौधा देकर जी का स्वागत किया। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति महामंत्री पद्मश्री विमल जैन, उपाध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार,शैलेश महाजन, अनूप कुमार ,नंदकिशोर अग्रवाल , सुषमा साहू, मुकेश हिसारिया ,रजनीश रंजन, मनोज अग्रवाल, ज्वाहार यादव, गणेश सरावगी सहित सैकड़ो लोग शरीक हुए।
पटनासिटी के सोनावा में टीवी दुकान में भीषण चोरी/लगभग बीस लाख तक के सामानों की हुई चोरी।चोर सीसीटीवी में कैद।पुलिस जांच जारी।
पटनासिटी, बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके है।कोई भी ऐसा जगह नही बचा जहां जहां अपराधियो की मौजूदगी नही है।सरेआम और सरेराह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही अपराध का मामला राजधानी पटना से आया है जहां चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा का है जहां रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने आयुष इंटरप्राइजेज में करीब 20 लाख तक के सामानों की चोरी कर ली है औऱ चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि चोरों ने कीमती मोबाइल ,एलईडी टीवी ,पंखा,मोबाइल असेसिरिज,मिक्सर,आयरन ,इंडक्सन चूल्हा आदि सामान जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये है चोरी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि नगद 35 हज़ार रुपये दुकान में मौजूद था जिसे चोर ले भागे।फिलहाल मामले का cctv फुटेज भी सामने आ गया है जिसमे चोर दिख रहे है। दुकानदार ब्रजेश ने बताया कि दो चोर कैमरे के रेंज में दिख रहे है लेकिन जिस तरह से सामान की चोरी हुई है उसमें क़ई चोर इसमे सामिल हो सकते है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।दुकानदार ब्रजेश ने दिदारगंज थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
पटनासिटी में लूट की बड़ी घटना को अपराधियो ने दिया अंजाम/तीन लुटेरे लाखों रुपए लूटकर हो गए फरार।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहाँ एक ही बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।लुटेरे पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े औऱ बीच सड़क पर करीब एक लाख रुपये की लूट कर ली और बड़े ही आराम से फायरिंग करते हुए भाग निकले। लूट का यह मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर का है जहाँ ऑटो पर सवार प्राइवेट जॉब करने बाले चंदन से पिस्टल के बल पर लूट कर ली गयी।पीड़ित चंदन ने बताया कि बह प्राइवेट नौकरी करता है और कलेक्शन कर के कच्ची दरगाह से ऑटो में सवार होकर मालसलामी जा रहे है तभी एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने टेम्पू को रोक लिया फिर उसके बाद तीन अपराधियो में से दो लुटेरों ने पिस्टल तान दी औऱ फिर रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामन्व आ गया है जिसमे तीन नकाबपोश अपराधी फायरिंग करते हुए भागते हुए देखे जा रहे है। फिलहाल नदी थाना की पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। देखना यह होगा कि अपराधी पुलिस के पकड़ में कब तक आते है।