महिला की हत्या से सनसनी

गोंडा । जिले के छपिया थाने में शुक्रवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतका के पति ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसई रानीपुर निवासी बजरंगी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है कि उसकी पत्नी आशा 45 की उसके बड़े भाई राम अवतार द्वारा आज सुबह घर से शौच के लिए जाते समय गले पर प्रहार कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड यूनिट डाग स्क्वायर वा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य संकलित किया।

उन्होंने बताया कि महिला के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । बताया जाता है कि इससे इससे पूर्व भी आरोपी एक अन्य हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है।

*डिफॉल्टर लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को दी सख्त चेतावनी*

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अविवादित वरासत के प्रकरणों को 12 घंटे में निस्तारित करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह वे प्रकरण हैं, जिनकी निर्धारित समय सीमा पूर्ण हो चुकी है लेकिन अभी तक यह लेखपाल या राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर लंबित हैं। इनमें उत्तराधिकार को लेकर कोई विवाद भी नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इन प्रकरणों का निस्तारण कर सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, स्पष्ट किया है कि अविवादित वरासत के आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित अवधि में अनिवार्यतः किया जाए। भविष्य में जिस भी स्तर पर इनकी अनदेखी पाई जाएगी, उसके विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।

शासन की ओर से अविवादित वरासत के प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ऐसे प्रकरणों का निस्तारण लेखपाल स्तर पर सात दिन और कानूनगो के स्तर पर 15 दिनों में किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 09 जुलाई को राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अंतर्गत अविवादित वरासत के प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान तरबगंज और सदर तहसील में अविवादित वरासत के प्रकरण लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर लंबित पाए गए। तरबगंज तहसील में ग्राम करनीपुर, कोडर, कौचिहा, जगदीशपुर कटरा, दुर्जनपुर घाट, देवरहा, गौहानी, नगवा, बहादुरा, पूरेडाढू और सोहना ग्राम शामिल हैं। इसी तरह, सदर तहसील के तेन्दुवा चौखडिया, विशुनपुर बेलभरिया, बभनी सराय और लाल नगर ग्राम में प्रकरण लंबित हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी डिफॉल्टर लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को सख्त चेतावनी दी गई है। भविष्य में इस तरह की अनदेखी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मछली मारने गया युवक गहरे पानी में डूबा

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के हतवा निवासी नंदकुमार गांव के बगल मछली मारने गया था, इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। इस घटना की सूचना पर गांव प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस टीम और स्थानीय लोग गहरे पानी मे युवक को तलाशने मे जुटे रहे पर काफी देर हो जाने के बाद भी युवक का कोई पता नही चल पाया है । प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि युवक करीब 35 साल का था करीब चार घंटे गोताखोर लगाकर काफी तलाश की गयी पर गहरे पानी में सफलता नही मिल पाया है, इसकी जानकारी तहसील को दी गई है, हल्का लेखपाल ओमप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी ने किया कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की।

जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी पुनेन्द्र मिश्र, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जहरीले जीव ने महिला को काटा

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त ब्यौदा माझा गांव में एक जहरीले जीव ने महिला को काट लिया।

लोगों ने अयोध्या अस्पताल पहुंचाया, जहा पर उनका इलाज जारी, खतरे से बाहर महिला, प्रधान केशवराम यादव ने दी जानकारी ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ब्यौदामाझा गांव जो बाढ़ग्रस्त है उसके सभी 15 मजरे बाढ मे डुबे है गांव की रहने वाली महिला कमलेश पत्नी मौजीराम अपने घर मे गेंहू रख रही थी इस दौरान बगल दिवाल से निकल कर जहरीले जीव सांप ने महिला को डस लिया घटना की सूचना मिलने पर लोगों ने महिला को अयोध्या श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहा पर उसका इलाज जारी है फिलहाल महिला खतरे से बाहर है उक्त जानकारी प्रधान केशवराम यादव ने दिया है ।

मृतक के माता पिता से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के खमृतक के माता पिता से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया डौआ गांव रहने वाले युवक की अयोध्या मे हत्या के मामले में सपा का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल सपा के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार राम आसरे विश्वकर्मा की अगुआई मे मृतक के माता पिता से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा मौके पर मौजूद कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह से परिजनो की सुरक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के खडौआ गांव में रहने वाले रामकुमार शर्मा के इकलौते बेटे अमर प्रताप शर्मा का करीब एक माह पूर्व अयोध्या मे शव रेलवे लाइन के किनारे पडा मिला था इस मामले मे अयोध्या पुलिस द्वारा ठोस कारवाई ना करने का आरोप लगाकर परीजन न्याय की गुहार लगा रहे थे घटना की जानकारी कर बता होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या सांसद अवधेश कुमार पार्टी की राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री पवन पांडेय फैजाबाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव गोंडा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी भगतराम मिश्रा पूर्व विधायक रमेश गौतम व सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे युवा नेता सूरज सिंह सहित आठ सदस्यों के प्रतिनिधियों को खडौआ भेजा था इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई अयोध्या सांसद को करना था पर वह मौके पर नही आ सके तो राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व कैबिनेट मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सात सदस्यों के साथ खडौआ गांव आकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया करीब आधे घंटे एकांत मे मुलाकात के बाद राष्ट्रीय सचिव ने प्रेस को बताया कि परिजनों की सुरक्षा के साथ साथ घटना का जल्द खुलासा कर न्याय दिलाने के लिए परिजनो के साथ है इस मौके पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह को निर्देश दिया कि परिजनों की सुरक्षा का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है इसके लिए आप अपने उच्चाधिकारियों से बात कर ले मै भी बात करुंगा परिजनो को कुछ हुआ तो सारी जिम्मेदारी आपकी ।मृतक के पिता रामकुमार शर्मा से जब सपा प्रतिनिधि मंडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि न्याय का भरोसा दिया गया है वह सबहमारे साथ है फिलहाल परिजन सपा प्रतिनिधियों से मिलकर संतुष्ट नजर आये।मौके पर सपा नेता विनोद श्रीवास्तव जयसेन सिंह विजय पासवान राजेश दिक्षित पवन सिंह सिद्धार्थ सिंह दिनेश यादव अयोध्या यादव जितेंद्र यादव सुरेश यादव शैलेन्द्र सिंह धनीराम यादव पूर्व प्रधान ललित तिवारी सहित तमाम स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सचिव ने सपा अध्यक्ष तक बात पहुचाने का किया वादा

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अमर प्रताप विश्वकर्मा के माता पिता और परिजनों से घटना के बारे जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष के सन्देश को भी बताया कि समाजवादी पार्टी विश्वकर्मा परिवार को न्याय दिलायेगी तथा हत्याकांड के दोषी को बख्शा नही जाएगा।

श्री विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अमर प्रताप विश्वकर्मा की 9 जून को शाम साज़िश के तहत फोन करके अयोध्या में बुलाया गया और दूसरे दिन हत्या करके उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे पर पाया गया। परिजनों ने यह भी बताया कि उनके बेटे की हत्या की गयी है।

हत्या की रिपोर्ट अयोध्या कोतवाली में दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने न तो जांच आगे बढ़ाती और न तो हत्यारों की गिरफ्तारी की गयी। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस हत्यारों को बचा रही है।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि घटना की सम्पूर्ण रिपोर्ट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को प्रेषित की जायेगी।उनकेव निर्णय के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। राम

बाढ़ आने पर सभी विभाग मिलकर करें राहत कार्य

गोण्डा । गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिले में सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी की राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी द्वारा समीक्षा की गई। जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी को विस्तार से समझाया, साथ ही सीएमओ डीपीआरओ तथा सीवीओ द्वारा अपने-अपने विभागों से की गई तैयारी के संबंध में उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को बताया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आश्वासन दिलाया कि जनपद में बाढ़ को लेकर तैयारियां पुख्ता है। उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी विभाग एक टीम की तरह कार्य कर रहे हैं जिससे बाढ़ से निपटने में बेहतर रणनीति बनाई जा सकेगी। लोगों को आपदा के विषय में जागरूक किया जाए। सब लोग दामिनी व सचेत ऐप डाउनलोड करें।

उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में लोगों को आपदा से बचाने हेतु व्यवस्था की जाए। बाढ़ आने पर कोई भी जनहानि ना हो, सर्वप्रथम इसको सुनिश्चित किया जाए। लोगों को ऊंचे स्थान पर ले जाया जाए। ग्राम वासियों को बाढ़ आने पर उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदम के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी विभाग मिलकर काम करें जिससे की बाढ़ में कोई भी जनहानि न हो।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, सीवीओ, एक्सईएएन बाढ़ खण्ड जय सिंह, एई बाढ़ खण्ड अमरेश सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

गोण्डा । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन भियान के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा ग्राम  बारफाठक, शिवपुर व बनगाँव थाना तरबगंज ग्राम शाकीपुर व गणेशी चौराहा थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा एक अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध  अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एक दर्जन गांव के खेतों में भरा बाढ़ का पानी भरा आमजन परेशान

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के दत्तनगर साकीपुर तुलसीपुर माझा गोकुला महेशपुर लोलपुर इस्माइलपुर जैतपुर माझा चौखडिया रघुनाथपुर विश्वनोहरपुर महंगूपुर नकहरा इंदरपुर ब्यौदामाझा सहित करीब एक दर्जन गांव के खेतों मे भरा बाढ का पानी भरा आमजन परेशान ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के खेतों और खलिहानों में बाढ का पानी भर गया सबसे ज्यादा ब्यौदामाझा गांव के सभी मजरे पानी मे डूब चुके हैं इस गांव के प्रधान केशवराम यादव ने बताया कि गांव के लोग गांव मे जलकल विभाग के पाइप के सहारे इधर से उधर आ जा रहे है सभी मजरो मे पानी भर गया है दत्तनगर साकीपुर तुलसीपुर माझा इंदरपुर नकहरा गांव मे भी पानी दस्तक दे चुका है ।

पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधर में लटका







नवाबगंज (गोण्डा)। विकास खंड क्षेत्र के लोलपुर गांव में हर घर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की मंशा से जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदाई संस्था एलएनटी के द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। 







इससे जहां सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है, वहीं ग्रामीणों की शुद्ध पानी की उम्मीद भी परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है। वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए गांव के अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।






ग्राम पंचायत लोलपुर के अधिवक्ता गौरव सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि लोलपुर गांव में 08 माह पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन को बिछाने का काम भी शुरू हुआ था, जिसके लिए गांव में कई जगह पर सड़कों पर लगे ईंटों तथा इंटरलॉकिंग को खोद कर हटा दिया गया, लेकिन पाइप को बिछाने का काम आज तक नहीं शुरू किया गया।







बरसात के मौसम में सड़क के किनारे बने गड्ढे तथा सड़क से हटाई गई इंटरलॉकिंग से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता गौरव सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि टंकी के लिए जिन कमरों का निर्माण कराया गया, उसमें भी काफी अनियमितता बरती गई है, जिससे कुछ महीने पहले ही बना कमरा भी काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है। कार्यदाई संस्था एलएनटी के अधिकारियों से कई बार फोन पर बात करने के बावजूद कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आया। उन्होंने जिलाधिकारी से कमरे के निर्माण में की गई अनियमितता की जांच कराने तथा सड़क से उखाड़े गए ईंटों व इंटर लॉकिंग को ठीक कराने की मांग की है।