ambedkarnagr.sb

Jul 11 2024, 13:45

अंबेडकर नगर:युवती से दुष्कर्म और किशोरी को भगाने के मामले में पुलिस से गुहार
अंबेडकर नगर।
महरुआ के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर युवक अपहृत कर भगा ले गया वहीं एक अन्य किशोरी संदिग्धावस्था में घर से लापता हो गई है। पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपित के विरुद्ध नामजद तथा दूसरे मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पहले मामले में महरुआ थानाक्षेत्र के एक गांव के पीड़ित परिजन ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगाया कि गांव के जुमना प्रसाद ने शादी का झांसा देकर युवती को गांव के बाहर से अपहृत कर ले गया।उक्त युवक पहले भी कई बार अपहरण का प्रयास कर चुका है।थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि युवती व आरोपित की तलाश के में तीन टीमें लगाई गई हैं।लोकेशन मिलने पर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं अहिरौली के एक गांव की किशोरी रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से बिना कुछ बिना बताए लापता हो गई। स्वजन ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 11 2024, 13:44

अंबेडकर नगर :विवाद में जमकर चले लात घूंसे...वीडियो हुआ वायरल
कुत्ता टहलाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने लिया रौद्र रूप दोनो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित,दर्ज हुआ केस स्ट्रीट बज नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि

ambedkarnagr.sb

Jul 09 2024, 13:52

अंबेडकर नगर:इंटरनेट पर फोटो प्रसारित कर अपशब्दों का इस्तेमाल पड़ा युवक को महंगा..पुलिस ने दर्ज किया केस
अंबेडकर नगर।
इंटरनेट पर महिला की फोटो लगाकर अपशब्दों का इस्तेमाल करना युवक को महंगा पड़ गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।आरोप है कि कादीपुर के बारी हाजीपुर के रहने वाले संदीप यादव ने अपने आइडी से एक गांव की महिला का फोटो  इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया।
पीड़ित महिला के पति ने युवक से जानकारी के लिए बातचीत की, तो उसने अनर्गल आरोप लगाकर अपमानित किया। धमकी दी कि मेरे मोबाइल में तुम्हारी पत्नी का अश्लील फोटो आदि हैं, इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। यही सब आरोप प्रत्यारोप लगाकर प्रति दिन अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। निरीक्षक संतकुमार सिंह ने बताया कि संदीप के विरुद्ध आइटी एक्ट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 09 2024, 13:49

अंबेडकर नगर:प्रसूता की इलाज के दौरान मौत पर सख्त हुए डीएम के तेवर..इन पर गिरी गाज
अंबेडकर नगर।
सील किए गए अस्पताल में जारी इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में डीएम के तेवर सख्त हो गए। घटनाक्रम से नाराज डीएम ने सीएमओ को इस घटनाक्रम में लापरवाही बरतने की जिम्मेदार सीएचसी आलापुर प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अन्य जो भी लिप्त पाया जाए उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
हालांकि एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में अस्पताल को एक बार फिर से सील कर दिया गया है।
इस प्रकरण को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने कहा है कि सील अस्पताल में फिर से इलाज होना निश्चित रूप से लापरवाही का परिणाम है जानकारी होते ही तत्काल केस दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं सीएचसी प्रभारी को हटाने का भी निर्देश दिया है ऐसे किसी भी मामले में आगे इसी तरह की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Jul 09 2024, 13:45

अंबेडकर नगर:लाखो की लागत से हुआ सौंदर्यीकरण चढ़ा गुणवत्ता विहीन निर्माण की भेंट..लोगों में आक्रोश
अंबेडकर नगर भरभरा कर गिरी तालाब की दीवार,बैठी इंटरलॉकिंग,फूटी ड्रेनेज तालाब के सौंदर्यीकरण के समय ही उठी थी घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज भाजयुमो नेता और सभासद आशीष सोनी ने उठाई आवाज,उठाई कार्रवाई की मांग

ambedkarnagr.sb

Jul 09 2024, 13:37

अंबेडकर नगर:पानी से बिगड़े हालात.. डीएम ने ग्रामीणों से पूछा हाल,दिए निर्देश
अंबेडकर नगर जलालपुर तहसील के राजस्व गांव करमुल्हा में बह गया लकड़ी का पुल ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से किया था निर्माण डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ किया निरीक्षण नाव की व्यवस्था के साथ दिए मॉनिटरिंग के निर्देश

ambedkarnagr.sb

Jul 08 2024, 17:26

अंबेडकर नगर:भाजपाइयों ने याद की आपातकाल की विभीषिका,जगह जगह हुए आयोजन
अंबेडकर नगर।
भाजपा द्वारा लोकतंत्र के अध्याय में सबसे काले दिन के रूप में मशहूर आपात काल पर तहसील अकबरपुर और जलालपुर में गोष्ठी का आयोजन कर उन दिनों की विभीषिका को याद किया।
अकबरपुर में गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डा मिथिलेश त्रिपाठी रहे वहीं संयोजन जिला मंत्री विनय पाण्डेय और संचालन जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि 25 जून 1975 को दिल्ली के राम लीला मैदान में आयोजित लाखों लोगों की विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आए लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जनसभा के बाद कांग्रेस की इंदिरा गांधी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बौखला गई।जिसका परिणाम निकला कि इंदिरा गांधी ने उसी रात 12 बजे आपात काल की घोषणा कर दिया।आपात काल की घोषणा के बाद देश भर में लोक तंत्र की हत्या कर,संविधान को रौंदते हुए नेताओं,समाज सेवियों को जेलों में बंद कर प्रताड़ना देना और प्रेस पर पूर्ण बैन लगा कर लोगों की आवाज को दबाया गया। कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या किया,संविधान को 90 बार संशोधित कर संविधान की मूल भावनाओं को कुचला वही पार्टी आज संविधान की दुहाई देते हैं।
       जलालपुर में भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद के संयोजन में हुए गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लोक तंत्र सेनानी संघ जिला महामंत्री राम प्रकाश यादव ने कहा कि लोक तंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से संविधान की बात करती है उसके ही बड़े नेता राहुल गांधी जी ने लोक सभा में अपनी ही सरकार की विधेयक को फाड़ा था।क्या यही लोक तंत्र और संविधान की मूल भावना का आदर है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा संविधान का आदर किया है और किसी को भी संविधान की मूल भावनाओं से छेड़ छाड़ नहीं करने देंगे।उन्होंने कहा कि लोक तंत्र सेनानियों को जो यातनाएं कांग्रेस सरकार ने दी थी वह भयावह थी।

ambedkarnagr.sb

Jul 08 2024, 14:09

अंबेडकर नगर: रेलवे ट्रैक पर मिला शव,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
मालीपुर थाना क्षेत्र की खजुरी रेलवे क्रासिंग पर एक व्यक्ति का शव रेल की पटरी पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर गांव के आसपास के लोगों के माध्यम से शव की पहचान हेतु प्रयास किया गया। आसपास के लोगों द्वारा मृतक की पहचान की गई तथा मृतक के घर वालों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान अरविंद यादव पुत्र रामदौर यादव निवासी सैरपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अंबेडकरनगर के रूप में हुई है। वहीं बताया जाता है कि मृतक शराब के सेवन का आदी था। शराब के नशे में ही रेलवे ट्रैक के पास जा रहा था, तभी गुजर रही ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठा ।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के।लिए भेज दिया है।मालीपुर थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 08 2024, 11:41

अंबेडकर नगर: पैरोल पर छूटे पति ने पत्नी को जमकर पीटा,मामला पहुंचा थाने
जेल से पैरोल पर छूटे पति ने पत्नी को रास्ते में जमकर पीट दिया,वही आसपास के लोगों और राहगीरों के पहुंचने पर पत्नी और बच्चे को छोड़कर भाग गया। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उक्त घटना मालीपुर अकबरपुर रोड के बेलऊआ के पास घटित हुई।
कौड़हा तारा खुर्द गांव की संगीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की उसका विवाह 10 वर्ष पहले सुलतानपुर जनपद के कूरेभार के गांव गौरा निवासी राजकुमार उर्फ बल्लू के साथ हुआ था। विदाई के बाद से ही पति शारीरिक, मानसिक यातनाएं देता था। इसी बीच पति वर्ष 2017 में एक हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद था। पैरोल पर छूटने के बाद वह चार जुलाई को मेरे मायके आया था।न्यायालय चलने के बहाने उसे घर से लेकर गया। लौटते समय जब बेलऊवा मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे तभी सरेराह पिटाई करना शुरू कर दी।चोट लगने से पीड़िता वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी।मालीपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 08 2024, 11:38

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबा युवक,गोताखोर कर रहे तलाश
अंबेडकर नगर:संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक तालाब में डूब गया जिसका सुराग न लगने के चलते परिवारी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
मामला अंबेडकर नगर जनपद के हसवर थाना अंतर्गत हंसवर भूलेपुर से जुड़ा हुआ है जहां देर रात मोहम्मद अशजद (25 वर्ष)पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी हंसवर भूलेपुर स्थित तालाब की तरफ गया था,संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूब गया।
डूबे युवक का सुराग न लगने से परिजन में कोहराम मचा हुआ है उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश शुरू हुई लेकिन तलाब काफी लम्बा और बड़ा  दिक्कत आ रही है।