लोगों की शिकायतें गांव में ही मौके पर सुनकर समाधान किया जाय: डीएम
मनकापुर(गोंडा)।सभी जन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी समस्या है, लोगों की शिकायतें गांव में ही मौके पर सुनकर समाधान किया जाय।
यह निर्देश मंगलवार को सिसवा पंचायत भवन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की शिकायतों को सुनने के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने दिए
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएम ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत सिसवा में पहुंची।
सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलन कर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूवात किया। बाद में आंगनबाडी केन्द्र के प्रांगण में पोषण वाटिका में वन विभाग के सहयोग से आम के पौध का रोपण किया।
ग्राम चौपाल में पवन, जनक राम सहित आधा दर्जन लोगों ने शिकायतें की, उन्होने बताया कि घर तक आने जाने के लिए रास्ता नहीं है।
इस पर लेखपाल शिवपूजन को तलब किया गया तो उन्होंने बताया कि अभिलेख में कोई सरकारी रास्ता नहीं है। इस पर डीएम ने एसडीएम यशवंत राव से कहा कि पक्ष व विपक्ष, दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सार्वजनिक रास्ता दिलाने का प्रयास कीजिये। वही गांव के ज्योति प्रकाश शुक्ला, संतोष आदि लोगों ने झिलाही बाजार से सिसवा गांव को आने वाली टूटी सडक को बनवाने की मांग किया तो डीएम ने आश्वासन दिया कि स्टीमेंट शासन को भेज दिया गया है।
वहां से स्वीकृति मिलते ही सडक निर्माण कराया जायेगा।
हरनाटायर के मजरा वनकटवा निवासी हौसिला पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल ने शिकायत किया कि उसके पिता की कई माह पहले मौत हो गयी है। क्षेत्रीय लेखपाल अंकित श्रीवास्तव से कई बार मिलकर निर्विवाद वरासत के लिए सभी पेपर भी दे दिया, लेकिन लेखपाल ने आज तक वरासत नहीं किया। बार बार दौडा रहे है। इस शिकायत को सुनते ही डीएम नेहा शर्मा ने यशडीएम यशवंत राव से कहा कि इस लेखपाल की पहले से भी मेरे पास तमाम शिकायते आयी है। इस लेखपाल को कडी चेतावनी देते हुए आज ही की तारीख में इस पीडित का वरासत दर्ज कराये। हरिकेश मौर्या ने शिकायत किया कि सार्वजनिक सरकारी मार्ग बाधित हो गया है। तहसील दिवस में शिकायत किया था लेकिन लेखपाल कुछ नहीं किये। वीरेन्द्र कुमार ने शिकायत किया कि सरकारी खाद गड्डे पर कब्जा है शिकायत करने पर लेखपाल कुछ नहीं कर रहे हैं। जब इसमें भी उसी आरोपी लेखपाल अंकित श्रीवास्तव का नाम आया तो डीएम ने एसडीएम से कहा कि ऐसे लेखपाल पर कार्यवाई करिये। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में सिसवा का ग्राम चौपाल समाप्त किया गया। इसी क्रम में बैरीपुरनाथ में पीडी डीआरडीए चन्द्रशेखर ने लोगों की समास्याएं सुनी तथा निराकरण का भरोसा दिया। इसके बाद ग्राम पंचायत मऊ में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार ने लोगों की समास्याएं सुनी। वहीं मिश्रौलिया गोसाई में एसडीएम यंशवंत राव ने समास्याएं सुनी। पटीठ में भी ग्राम चौपाल में डीपीआरओ लालजी दूबे ने लोगों की समास्याएं सुनकर निराकरण का भरोसा दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव, एपीओ अमित राव, डीडी एग्रीकल्चर प्रेम कुमार ठाकुर, जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पान्डेय, अधिशाषी अभियंता बिजली राहुल वर्नवाल, एसडीओ सुशील श्रीवास्तव, सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता नायब तहसीलदार अनु सिंह, रेंजर बीके नायक,सुपरवाइजर सुनीता सिंह आदि जिला व तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Jul 10 2024, 15:07