Chandauli

Jul 09 2024, 16:36

गुरुकुलम स्कूल के छात्र पहुँचे आश्रम, वहाँ रह रहे बुजुर्गों के चेहरे पे लायी मुस्कान

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में हाल ही में गुरुकुलम स्कूल के छात्रों ने एक दिल को छू लेने वाली पहल में, अपना घर आश्रम का दौरा किया, जहाँ उन्होंने बुजुर्ग निवासियों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया। यह दौरा प्यार और देखभाल से भरा हुआ था, जिसने छात्रों और बुजुर्गों दोनों के लिए अनमोल यादें बनाईं।

गुरुकुलम स्कूल, जो फिजिक्स वाला द्वारा संचालित है और वाराणसी डाफी मुगलसराय बाईपास NH2, ग्राम गौरी, डाफी टोल प्लाजा से 12 किमी मुगलसराय की ओर, विश्व सुंदरी बाईपास रोड, चकिया, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

छात्रों की दिन भर की गतिविधियाँ विभिन्न खेलों से भरपूर थीं, जिसने पीढ़ियों के बीच की खाई को पाट दिया। छात्रों ने निवासियों के साथ जीवंत बातचीत की, कहानियाँ और अनुभव साझा किए। साथ मिलकर, उन्होंने खेल खेले, गाने गाए, और यहां तक कि कैरम और शतरंज

के दोस्ताना मुकाबलों में भी भाग लिया साथ ही बगीचे में एक आरामदायक सैर शामिल थी, जहाँ छात्रों और बुजुर्गों ने ताज़ी हवा और सुंदर वातावरण का आनंद लिया। छोटे आगंतुकों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य और संगीत शामिल थे, जिसने बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान और यहां तक कि कुछ खुशी के आँसू भी ला दिए। छात्रों की इस यात्रा ने गहरा प्रभाव डाला, जिसने

सभी को करुणा और जुड़ाव के महत्व की याद दिलाई। अक्सर अकेले रहने वाले बुजुर्गों को बच्चों की उपस्थिति में खुशी और साथ मिला। छात्रों ने भी बड़ों के प्रति सहानुभूति और सम्मान के महत्वपूर्ण सबक सीखे। यह दिल को छू लेने वाला आयोजन समुदाय और पारस्परिक सम्मान की भावना को दर्शाता है। इसने पीढ़ियों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने

के महत्व को रेखांकित किया, जिससे जीवन के

दोनों छोर समृद्ध हुए।

गुरुकुलम स्कूल की अपना घर आश्रम की यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि प्रेम और मानवता का एक सुंदर आदान-प्रदान था, इस यात्रा का आयोजन स्कूल की शिक्षिका मिस छवि भारद्वाज ने किया, जिन्होंने स्कूल के बच्चों को वृद्धजनों से जोड़ने की पहल की। जिसने इसे सभी के लिए एक वास्तव में यादगार दिन बना दिया।

Chandauli

Jul 07 2024, 17:50

कुछ देर की बारिश में नगर का हुआ ऐसा हाल, सड़के बनी तालाब,सड़कें बनी तलाब, शहर का हुआ बुरा हाल

अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सफाई व्यवस्था की पहले से ही ऐसी तैसी हो रखी थी, अब थोड़ी सी बारिश स्थिति को और अधिक बिगाड़ दे रही है। थोड़ी देर की बारिश में नगर की सड़कें तालाब बन जा रही है। नाले और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लग जा रहा है। लोग उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश है।

नगर के सिंचाई विभाग कालोनी के सामने की सड़क का हाल

नगर के परमार कटरा पानी की बारिश होने से नाली का पानी रोड पर आने लगा और ज्यादा बारिश हो जाने की वजह से लोगों घर में पानी भर जाता है।

दरअसल बारिश के पहले नगर के सभी नाले और नालियों की सफाई पूरी करा ली जाती थी। सामान्य तौर पर 15 जून मानसून की शुरुआत मानी जाती है, ऐसे में यह सभी कार्य इसके पूर्व ही पूरे करा लिए जाते है। लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही ऐसे रही कि इस बार कार्य को समय से पूर्ण नहीं कराया गया।

अब जब नाली की सफाई शुरू हुई तो मानसून आ गया। ऐसे में नाली से निकालकर सड़क किनारे रखा सिल्ट फिर से बहकर नाले में जाने लगा। वही दूसरी तरफ नालियों की सफाई में भी कोताही बरती गई, जिससे नालियां पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी। शहर में सुभाष नगर कैलाशपुरी, पटेल नगर, काली महाल, चतुर्भुजपुर, अलीनगर, नई बस्ती , परमार कटरा आदि क्षेत्रों में अब हाल यह है कि थोड़ी देर की वहीं नंदू जायसवाल पूर्व सभासद ने बताया कि साल बरसात में बारिश होता है तो ऐसे दिखते सामना झेलना पड़ता है अगर रात भर पानी बरसने लगता है तो सबके घर में पानी घुस जाता है काफी समस्याएं का सामना करना पड़ता है ।

ऐसे कई आल्हा अधिकारी को अवगत कराया गया अभी भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया सभासद नगर पालिका अध्यक्ष बारिश में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर फैल जा रहा है सड़कें तालाब बन जा रहीं है।

Chandauli

Jul 06 2024, 17:51

*चंदौली: डीएम के समक्ष महिला ने पेट्रोल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मचा हड़कंप*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- मुगलसराय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक महिला फरियादी न्याय पाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालाकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और उसके हाथ पेट्रोल छीन लिया. लेकिन इस घटना से तहसील सभागार में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सीओ और एसडीएम के लिए नेतृत्व में टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया.

बता दें कि मुगलसराय तहसील के तलपड़ा निवासी मधु कुमारी ने बताया कि उसके जमीन पर उसके पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया. जिससे उसका खेत तक जाना संभव नहीं हो पा रहा था. विपक्षीगण खेत पर जाने के दौरान गाली गलौज और मारपीट की घटना कारित करते थे. उसके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया. जिसकी शिकायत लेकर मधु कई बार पुलिस थाना तहसील के चक्कर काट रही है. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.

शनिवार को मुगलसराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया था. इस दौरान महिला ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए न्याय गुहार लगाई. अभी जिलाधिकारी पत्रक पढ़ ही रहे थे की महिला ने पेट्रोल छिड़क लिया और न्याय न मिलने आत्मदाह की धमकी देने लगी. अफरातफरी के बीच तहसील कर्मी व पुलिस की मदद से किसी तरह महिला को रोका गया.इस बाबत जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि महिला की शिकायत के संबंध में तत्काल एसडीएम व सीओ की संयुक्त टीम गठित की गई. स्थलीय निरीक्षण में पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण का आरोप सही पाया गया. टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटाते हुए मामले का निस्तारण कर दिया है. साथ जांच टीम गठित कर दी गई है. दोषी के लिए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Chandauli

Jul 05 2024, 17:19

एबीवीपी की देशव्यापी मुहिम 'परिसर चलो यात्रा ' पहुंची चंदौली, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय: विद्यालय परिसर को जीवंत बनाने और परिसर संस्कृति को बहाल करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की देशव्यापी मुहिम ' परिसर चलो यात्रा ' शुक्रवार को मुगलसराय पहुंची। इस दौरान मुगलसराय चकिया तिराहा पर दिलीप कुमार सिंह जिला व्यवस्थापक, पवन कुमार सिंह प्रांत संयोजक के नेतृत्व में युवाओं द्वारा परिसर चलो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान एबीवीपी के काशी प्रांत सहमंत्री नमन श्रीवास्तव ने बताया कि एबीवीपी काशी प्रांत की ओर से आयोजित 'परिसर चलो यात्रा ' के अंतर्गत सोनभद्र के दुद्धी से आरंभ होकर वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 06 जून को पहुंचेगी। बताया कि यात्रा का उद्देश्य जागरूकता अभियान के तहत है। इसमें विद्यार्थियों को परिसर जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वहीं काशी प्रांत मीडिया

नमन श्रीवास्तव प्रांत सह मंत्री

अभिनव मिश्रा प्रांत मिडिया सयोजक

अमन जायसवाल जिला संयोजक दुधि

सोरभेंद्र विक्रम जी,गोल्डी जायसवाल, चाहत सिंह, राजवीर सिंह, अगस्ता शर्मा, कुलदीप चौहान, हर्षित शर्मा, निमेश जायसवाल, आदित्य, आकाश, नमन, सीपी गुप्ता, हरेंद्र सिंह, परवेज रावत,

सहसंयोजक अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में विद्यार्थियों की घटती उपस्थिति से उपजे चिंतन के परिणाम स्वरूप ' परिसर चलो अभियान ' वर्ष भर विद्यार्थी परिषद चलायेगी। बताया कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से परिसर संस्कृति की महत्ता को बताने के साथ - साथ परिवारों में जाकर भी विद्यार्थियों को परिसर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:38

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा किया गया पैदल गश्त

अशोक कुमार जायसवाल , पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय- मंगलवार को शाम डीडीयू नगर में जिले के नवागत पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह मुगलसराय साथ में यातायात प्रभारी ने सुरेंद्र यादव , मंगलवार की देर शाम मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुगलसराय कस्बा, हरिकेश चौधरी मुगलसराय स्टेशन में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।

पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।

वहीं सड़क पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोरता कार्यवाही करेगी और ऐसे व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा यदि कोई शख्स उपद्रव करता हुआ सड़क पर पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।साथ ही कहा की नगर के मुख्य मार्ग पर किसी तरह का कोई भी न खड़ा करे ऐसे करने से यातायात बाधित होती है और जाम की स्थित बनती है । उन्होंने लोगो से अपील की पुलिस हर तरह से आप की मदद के लिए है आप भी पुलिस का सहयोग करे।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:37

महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह तीन नए कानूनों को लेकर किया जागरूक

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून को लेकर लगातार कार्यशाला और बैठक कर अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ है ऐसा निर्देश दिए जा रहे हैं।

अलीनगर महिला थाना पर सोमवार की दोपहर प्रभारी प्रियंका सिंह ने समाजसेवियों और लोगों के साथ बैठक कर उन्हें तीन नए कानून के बारे में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से जागरूक करते हुए उसके महत्व को बताया।

थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता लागू होगी। दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की शुरुआत हो गई है। नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का प्रावधान ऐसा किया गया है कि व्यक्ति कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। ऐसा करने के बाद वो तीन दिन में पुलिस के पास आ जाता है, तो उसकी एफआईआर हो जाएगी। बताया की शादी का झांसा देकर जो बलात्कार किया जाता था तो ये जो बाबु सोना या प्यार में घोखा होता था तो ये अब नहीं चलेगा?। यदि किसी ने धोखा देकर या शादी का झांसा देकर किसी महिला या बच्ची के साथ बलात्कार किया है तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। इसमें 10 वर्ष के कठौर कारावास का प्रावधान किया गया है। भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में 511 धाराएं हैं, जिन्हें भारतीय न्याय संहिता से बदला गया है। इसमें 358 धाराएं होंगी। विधेयक में कुल 20 नए अपराध जोडे गए हैं और 19 धाराओं को हटा दिया गया है। इनमें से 33 अपराधों में कारावास की सजा बढ़ा दी गई है, जबकि 83 अपराधों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है।

इस दौरान समाजसेवी सतनाम सिंह, सेवन डेज फाउंडेशन की संस्थापिका कोमल गुप्ता, जूली सिंड, रीमा कौर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:36

ट्रैक मशीन कर्मचारियों को मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया गया

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर। प्लांट डिपो इंजीनियरिंग के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे प्लांट डिपो इंस्टिट्यूट द्वारा अपने सदस्य कर्मचारियों के बीच गिफ्ट वितरण करने की प्रचलन है।

इसी के तहत मंगलवार को उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी प्रीतम सिंह द्वारा प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत ट्रैक मशीन कर्मचारियों को गिफ्ट के रूप में मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया गया।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों में हीट वेव के कारण प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत ट्रैक मशीन अनुभाग में कार्यरत दो कर्मचारी काल कल्वित हो गए। इसके मद्देनजर प्लांट डिपो इंस्टिट्यूट के कार्यकारणी समिति के पदाधिकारियों ने मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इसी के तहत कारखाना कर्मचारियों को मिल्र्टन वाॅटर बोतल वितरण करने कार्य किया। कुल लगभग 1213 कर्मचारियों के बीच मिल्टन वाॅटर बोतल वितरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी,पीड़ी राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर टीएमसी घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान,पीड़ी इंस्टिट्यूट के सचिव शंकर राम, एसपी सिंह, सुल्तान अहमद, राजेश निषाद, केदार तिवारी, मोहन राम, ओमप्रकाश पाण्डेय, अजय कुमार, राजेन्द्र शर्मा, दिलीप साह, मुन्ना, मंगली चौहान, प्रशान्त कुमार, नरेश सिंह, सपन चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:35

तीन कानून के विषय में लोगों को कोतवाली में दी गई जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल ,डीडीयू नगर। जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में पारित यह कानून आज से लागू कर दिए गए हैं। कानून में बदलाव के तहत आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, सीआरपीसी की जगह भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता । इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम) को लागू कर दिया गया है।

मुगलसराय कोतवाली में सीओ अनिरुद्ध सिंह व मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने नगर के व्यापारी व गणमान्य लोगों को एक जुलाई से लागू तीन कानून के बारे विस्तार से बताया गया। बताया गया कि इन कानूनों में छोटे- छोटे बदलाव किये गए हैं। एक अहम् मुद्दा आतंकवाद का है। इसकी वजह यह थी कि आईपीसी में आतंकवाद को लेकर कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं था ।जबकि नए कानून भारतीय न्याय संहिता में आतंकवाद को विस्तार से परिभाषित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति देश की एकता,अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। उन्हें इस श्रेणी में रखा जाएगा।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:34

अधिकारियों के उदासीनता के कारण पानी से होकर गुजरने को मजबूर नन्हे बच्चे

अशोक कुमार जायसवाल , पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । नियमताबाद ब्लॉक स्थित अमोघपुर कंपोजिट विद्यालय से है जहां पर बारिश के बाद विद्यालय परिसर पूरी तरीके से तालाब में तब्दील हो चुका है तो इसी तालाब से होकर बच्चों को स्कूल के अंदर प्रवेश करने की मजबूरी बन ही चुकी है।

आपको बता दे कि अभी प्राथमिक विद्यालयों पर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल तक लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बारिश का पानी भरने के बाद तालाब बने स्कूलों में बच्चे बारिश के पानी के साथ-साथ गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं और यही पानी कहीं ना कहीं बीमारी का भी प्रमुख कारण बन सकता है ।

आपको बताते चले की इस समय संचारी रोग जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने आसपास गंदे पानी वह अन्य तरीके का जल जमाव न होने दे तो वहीं पर सरकार अपने ही स्कूलों व क्षेत्र को संरक्षित नहीं कर पा रही है या यूं कहें कि सरकार की मंशा पर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं और उनके मनसा पर पलीता लगाते हुए देखे जा सकते हैं ।

वहीं पर अमोघपुर कंपोसिट प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्कूल का कायाकल्प व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें कि उन्होंने कई बार फोटो और वीडियो के माध्यम से अधिकारियों को सूचना दी की बारिश का पानी लगने से बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाबत किसी प्रकार की कोई कार्रवाई और ना ही आश्वासन दिया गया , जहां पर एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है ज्यादा से ज्यादा गांव में बच्चों को शिक्षित करने की कोशिश कर रही है स्कूल तक पहुंचाने के लिए स्कूल चलो अभियान चला रही है तो वहीं पर अधिकारियों का यह उदासीन व्यवहार सरकार की मनसा को कितना आगे तक लेकर जाएगा यह एक बड़ा सवालिया निशान है ,साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी कौन लेगा ।

Chandauli

Jul 02 2024, 18:33

160 किमी घंटा तक की गति से बिना किसी अवरोध के चलेंगी ट्रेनें

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर। मिशन रफ्तार के तहत देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। प्रमुख रेलमार्गों पर ट्रेनों की रफ्तार 130 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक करने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में् पूर्व मध्य रेल प्रस्तावित 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति वाले रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे सुरक्षा बाड़ लगाए जा रहे हैं।

इसके तहत बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्य में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के लगभग 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कॉर्ड रेलवे ट्रैक को कवर किया जा रहा है। इनमें प्रधानखंटा से धनबाद, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, सोननगर होते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 412 किलोमीटर रेलखंड में से 231 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की फेंसिंग का कार्य पूरा हो चुका है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 200 किलोमीटर में से 110 किलोमीटर रेलवे ट्रैक फेंसिंग का कार्य प्री-फैब्रिकेटेड सीमेंटेड स्लैब लगाकर पूरी की जा चुकी है । शेष 90 किलोमीटर का कार्य क्रैस बैरियर लगाकर शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा । इसी तरह धनबाद मंडल में आने वाले 175 किलोमीटर ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड में सें 25 किलोमीटर लंबे घाट सेक्शन छोड़कर शेष 150 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की फेसिंग की जानी है । इनमें से अब तक 121 किलोमीटर का कार्य प्री-फैब्रिकेटेड सीमेंटेड स्लैब लगाकर पूरा हो चुका है। बाकी बचे 29 किलोमीटर का कार्य क्रैस बैरियर लगाकर अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। विदित हो कि प्री-फैब्रिकेटेड सीमेंट के ढलाई किया हुआ स्लैब को दो पिलरों के मध्य स्थापित कर दिया जाता है तथा क्रैस बैरियर स्टील के दो पिलों के मध्य एक सीमित ऊँचाई के अंतराल पर दो स्टील प्लेटों को लगाया जाता है। बहुप्रतीक्षित ट्रैक फेंसिंग के कई फायदे हैं । फेंसिंग कार्य पूरा हो जाने के बाद इन रेलखंडों पर गाड़ियों का आवागमन और सुगम हो जाएगा जिससे ट्रेनों का समय पालन बनाए रखने में मदद मिलेगी एवं अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन भी हो सकेगा। इससे एक ओर जहां ट्रेनों का निर्बाध परिचालन होगा वहीं लोगों द्वारा रेलवे ट्रैकों का अतिक्रमण अथवा अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैकों से गुजरने पर होने वाली अप्रिय घटनाओं पर भी रोक लगेगी।