जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई, स्वच्छ भारत मिशन के छुटे व नये लाभुकों को शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी
सरायकेला : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), छुटे व नये लाभुकों के शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 एवं 3 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि छुटे व नये लाभुकों का लंबित शौचालय निर्माण अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
साथ ही जलसहिया एवं मुखिया के माध्यम से सर्वे कराकर पंचायत/वार्ड संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट मंगाने, साथ ही पेयजल सम्बन्धित नन फंग्शनल योजनाओ की सूची तैयार कर उसके संचालन की दिशा में अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी की जवाबीदेही तय करने, लंबित योजनाओं के कार्य में तेजी लाने तथा लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक गांवों को ODF+ के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
"स्टॉप डायरिया कैंपेन" के सफल क्रियान्वयन को उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक के दौरान "स्टॉप डायरिया कैंपेन" (1st जुलाई- 31st अगस्त 2024) के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त नें सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त नें अभियान की सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित विभागों को आपसी समनवय स्थापित करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा डायरिया हिंसक बीमारियों में से एक बीमारी है, विभिन्न माध्यम से पंचायत/गाँव स्तर पर डायरिया के लक्षण तथा इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। उपायुक्त ने कहा कि इस क्रम में लोगों को खुले में शौच, अपने घर तथा आस पास में साफ सफाई तथा डायरिया से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी, टीकाकरण की जानकारी दे। जागरूकता अभियान के क्रम में ग्राम स्तर पर शौचालय योजना से वंचित योग्य लाभुकों का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि शत परिषत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिले।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, डीआरडीए निदेशक, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रंजीत ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सम्बन्धित विभाग के कार्यपालक अभियन्ता तथा राज्य परामर्शी MIS श्री नितिन कुमार, राज्य परामर्शी IEC मो आजाद एवं अन्य उपस्थित रहें।
Jul 08 2024, 21:26