थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/24, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त छोटू यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी काशीपुरवा मौजा पथारे थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को अमदही बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिनी द्वारा थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दिया की मेरी लड़की को विपक्षी छोटू यादव को बहला-फुसला कर भगा ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज पर . मु0अ0सं0-202/24, धारा 363, 366 भादवि बनाम छोटू यादव के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 07.07.2024 को विवचेना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त छोटू यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी काशीपुरवा मौजा पथारे थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को अमदही बाजार से थाना उमरीबेगमगंज पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।







नवाबगंज (गोंडा)।मनकापुर झिलाही मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मनकापुर कोतवाली पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत एक घायल को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।

Jul 08 2024, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k