संयुक्त रूप से मिलकर किया पौधरोपण
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के प्रताप नरायन सिंह विरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कालेज रींवा मे टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने वनमहोत्सव के अंतिम दिन विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित के साथ संयुक्त रूप से पौधरोपण कर समापन रविवार को किया।
जैसा कि मालूम है कि उप्र सरकार के वनमहोत्सव अन्तर्गत वनविभाग लगातार पौधरोपण कर लोगों को पौधे लगाने के लिए जहा प्रेरित कर रहा है वही जगह जगह पौधे भी लगा रहा हैं इसी कडी मे क्षेत्र में रींवा गांव प्रताप नरायन सिंह विरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कालेज रींवा मे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया।
विद्यालय परिसर मे पौधरोपण के बाद प्रबंधक ने सभी लोगों को पौधे भी वितरण किया तथा लोगों से अपील कर कहा अपने बच्चों के भविष्य के लिए सभी पौधे लगाये वही विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने कहा कि एक वृक्ष लगाने से दस पुत्र पालन करने के बराबर पुण्य मिलता है पौधरोपण सभी करे। टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने सभी को वनमहोत्सव मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर हल्का लेखपाल आलोक श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आग्याराम प्रधानाचार्य जेपी मौर्या पशुपतिनाथ शुक्ला संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Jul 07 2024, 17:15