MIRZAPUR : 'PRESS' लिखे कार से कर रहे थे गांजा तस्करी, पुलिस ने रोका तो खुल गया भेद
संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब पुलिस ने 'प्रेस' लिखे स्वीट डिजायर कार को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक रफ्तार तेज कर भागने लगे थे। पुलिस ने जब पीछा कार को पकड़ा तो पुलिस टीम की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल, कार सवार कोई और नहीं बल्कि गांजा तस्कर थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को थाना अदलहाट पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत रसुलागंज चौराहा के पास से 2 गांजा तस्कर मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल रसीद निवासी टेकउर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व अली इमाम पुत्र अस्करी निवासी टेकउर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के स्वीफट डिजायर कार के पीछले सीट व डिग्गी से 3 बोरे व 1 बैग में कुल 52.900 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। जबकि गांजा तस्करी में स्वीफट डिजायर कार संख्या UP 65 DT 3637 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
पूछताछ में हुआ खुलासा उड़ीसा से होती है आपूर्ति
गिरफ्तार गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा उड़ीसा से मांग के अनुसार गांजा लाकर यूपी के आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।
अभियान के बाद भी जारी है गांजा तस्करी
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना अदलहाट पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता हाथ तो जरूर लगी है, लेकिन सवाल सबसे अहम यह है कि आखिरकार इनके मुख्य सरगना क्यों पुलिस की पकड़ से सदैव दूर हो जाते हैं? जिले का शायद ही ऐसा कोई थाना या पुलिस चौकी क्षेत्र हो जहां गांजा तस्करी करने वाले सक्रिय ना हो।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उड़ीसा से लाकर जिले सहित आसपास के जनपदों में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली टीम में मुख्य रूप से
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना अदलहाट व मय पुलिस टीम,
राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।
PRESS-POLECE लिखे वाहनों का करते हैं प्रयोग
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संकलित तस्कर प्रेस व पुलिस लिखा वाहनों का धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं। अक्सर इन्हें इसका लाभ भी मिल जाता है जिससे यह पुलिस की नजरों से साफ बचकर आगे बढ़ निकलते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ के बाद पता चला है कि वह प्रेस व पुलिस लिखा वाहनों का प्रयोग अपने बचाव व सुरक्षा के लिए करते हैं, ताकि रास्ते में उन्हें पुलिस के निरीक्षण इत्यादि से बचने में सहायक हो सके। बताते चलें कि सरकार ने भले ही हूटर-शायरन इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के साथ इसके दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए सख्त हिदायत दे रखी है, बावजूद इसके वाहनों पर हूटर एवं काले सिसा लगे वाहनों की बात को छोड़ दें तो पुलिस एवं प्रेस लिखा वाहनों की भी सड़कों पर भरमार हो गई है। जिसका पुलिस और प्रेस से दूर-दूर तक नाता नहीं है, वह भी धड़ल्ले से छोटे-बड़े सभी वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिखकर फर्राटे भरते हुए नजर आ रहा है।
Jul 07 2024, 17:07