अंबेडकर नगर:सड़क किनारे मिला शव,फैली सनसनी
मुख्य मार्ग के बगल मिला शव,फैली सनसनी मालीपुर थाना अंतर्गत उस्मापुर निवासी विनोद उपाध्याय के रूप में हुई पहचान शव के पास गिरा मिला कारतूस,गोली मारकर हत्या की आशंका मौके पर पहुंची बेवाना थाने की पुलिस फोर्स, छानबीन में जुटी
अंबेडकर नगर पुलिस महकमे की तबादला एक्सप्रेस में तीन दर्जन से अधिक के कार्य क्षेत्र बदले..
अंबेडकर नगर।
पुलिस महकमे की तबादला एक्सप्रेस में तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली हो गई है।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने आठ उपनिरीक्षकों समेत 37 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्रो में बदलाव किया है। पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक रामकिशोर रावत को किछौछा चौकी प्रभारी बनाया गया है। साथ ही उपनिरीक्षक हरिकेश यादव को जहांगीरगंज से अलीगंज, जयप्रकाश यादव को जैतपुर से टांडा, कुवर पाल सिंह को अहिरौली से जैतपुर, संजय सिंह को टांडा से हंसवर, सर्वंद्र अस्थाना को किछौछा चौकी से एसएसआई बसखारी, सुनील कुम को बसखारी, श्यामबाबू सिंह को पुलिस लाइन से हंसवर थाने भेजा गया है। विभिन्न थानों में तैनाती 29 आरक्षी और मुख्य आरक्षी के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं
आरक्षी सुनील निषाद को अलीगंज, रामेश्वर यादव,मुख्य आरक्षी रामजीत यादव, आरक्षी बृजेश यादव को जैतपुर थाने में तैनाती मिली है। ये सभी इससे पहले राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात थे। इसके अलावा टांडा कोतवाली में तैनात संतोष यादव को अकबरपुर, आरक्षी करुण शंकर मिश्र को अहिरौली से अलींगज, अहिरौली में तैनात विवेकानंद यादव और इमरान खान को राजेसुल्तानपुर थाने में नवीन तैनाती मिली है।
अंबेडकर नगर।आधार कार्ड की तरह बनेंगे किसान कार्ड,जोर शोर से चल रही तैयारियां
अंबेडकर नगर।आधार कार्ड की ही तर्ज पर किसानों का किसान कार्ड बनाने का काम जिले में जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसी माह से भारत सरकार की ओर से विकसित मोबाइल एप और वेब पोर्टल के जरिए किसानों का डिजिटल खाका तैयार किया जाएगा। इसमें किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर व आधार संख्या समेत 12 बिंदुओं पर डाटा संकलित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
इसमें 12 बिंदुओं पर विवरण संकलित कराया जाएगा। इसमें किसान का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या के अंतिम चार डिजिट, सहमति का विवरण, राजस्व ग्राम का नाम, तहसील, जनपद, खसरा एवं गाटा संख्या क्षेत्रफल, अंश निर्धारण एवं पीएम किसान स्टेटस आदि सूचना रहेगी।
किसान कल्याण की योजनाएं बनाने और उनके क्रियान्वयन में आसानी होगी। लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पाद के विपणन और अन्य वित्तीय मामलों में भी सहूलियत होगी। साथ ही किसान सम्मान निधि का भुगतान, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, आपदा के दौरान किसानों को क्षतिपूर्ति आदि देने के लिए किसानों को चिह्नित करने में आसानी होगी।
अंबेडकर नगर ब्रेकिंग:मुख्य मार्ग के बगल मिला शव,फैली सनसनी
ब्रेकिंग अंबेडकर नगर।
मुख्य मार्ग के बगल मिला शव,फैली सनसनी
मालीपुर थाना अंतर्गत उस्मापुर निवासी विनोद उपाध्याय के रूप में हुई पहचान
शव के पास गिरा मिला कारतूस,गोली मारकर हत्या की आशंका
मौके पर पहुंची बेवाना थाने की पुलिस फोर्स, छानबीन में जुटी
अंबेडकर नगर: सर्प दंश के शिकार किशोर की थमी सांसें.. परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
सर्पदंश से किशोर की मौत हो गई। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा है वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सम्मन पुर थाना क्षेत्र स्थित लारपुर के मजरे हरपुर निवासी लकी प्रजापति (14) सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर का नौवीं का छात्र था। पिता कमलेश कुमार कालेज में चपरासी हैं। पिता कॉलेज के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा के यहां रहते हैं।सुबह करीब सात बजे किशोर को किसी जंतु ने काट लिया। पहले तो लोगों ने समझा कि कोई कीड़ा काटा है या चोट लगी है। अपने स्तर से लोग इलाज करने लगे, लेकिन समय बीतने के साथ ही किशोर की स्थिति गंभीर होने लगी।
आनन फानन में कालेज प्रबंधक निजी वाहन से किशोर को लेकर बसखारी स्थित मौर्या हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने किशोर की स्थिति नाजुक देखते ही हाथ खड़े कर दिए और जिला अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी।वहां पहुंचने से पूर्व ही किशोर की मौत हो गई है।इस घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में शोक की लहर पसर गई है।
अंबेडकर नगर किशोरी के अपहरण की आशंका जताते परिजनों ने दी तहरीर,पुलिस ने दर्ज किया मामला
अंबेडकर नगर।
घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। जहां काफी खोजबीन के बावजूद लापता छात्रा का सुराग नहीं लग सका वही बाद में छात्रा के भाई ने पुलिस को बहन के अपहरण किए जाने के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां की रहने वाली किशोरी स्थानीय विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा है तीन दिन पहले वह घर से सुबह साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी।जो कि संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। छात्र के भाई ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि नियामत चक गांव के विवेक ने अपनी बहन और रामबहादुर के सहयोग से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया।
घटनास्थल के आसपास स्थानीय गांव के लोगों से उसे अपहरण की जानकारी हुई। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों नामजद मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा व आरोपितों की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर: फरियादियों के साथ बदसुलूकी करते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
अंबेडकरनगर अकबरपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल का बताया जा रहा वीडियो स्ट्रीटबज नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि पीड़ितों ने लेखपाल के व्यवहार की उच्च अधिकारियों से की शिकायत तहसीलदार ने आरोपी लेखपाल से मांगा जवाब
अंबेडकर नगर:तेज रफ्तार कार की चपेट में आई मोटरसाइकिल, सवारों को आई गंभीर चोटे
अंबेडकर नगर कर की चपेट में आई मोटरसाइकिल, दो युवकों के टूटे पैर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे युवक घायलों को गंभीर चोटों के चलते हायर सेंटर किया गया रेफर सूरापुर बाजार के पास हुई दुर्घटना
अंबेडकर नगर:जमीनी विवाद में चटकी लाठियां,वीडियो वायरल
स्ट्रीटबज नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि मालीपुर थाना क्षेत्र के उसमापुर गांव की बताई जा रही घटना दोनो ही पक्षों के कई लोगों को आई चोटें पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी
Jul 06 2024, 13:49