अंबेडकर नगर।आधार कार्ड की तरह बनेंगे किसान कार्ड,जोर शोर से चल रही तैयारियां
अंबेडकर नगर।आधार कार्ड की ही तर्ज पर किसानों का किसान कार्ड बनाने का काम जिले में जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसी माह से भारत सरकार की ओर से विकसित मोबाइल एप और वेब पोर्टल के जरिए किसानों का डिजिटल खाका तैयार किया जाएगा। इसमें किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर व आधार संख्या समेत 12 बिंदुओं पर डाटा संकलित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
इसमें 12 बिंदुओं पर विवरण संकलित कराया जाएगा। इसमें किसान का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या के अंतिम चार डिजिट, सहमति का विवरण, राजस्व ग्राम का नाम, तहसील, जनपद, खसरा एवं गाटा संख्या क्षेत्रफल, अंश निर्धारण एवं पीएम किसान स्टेटस आदि सूचना रहेगी।
किसान कल्याण की योजनाएं बनाने और उनके क्रियान्वयन में आसानी होगी। लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पाद के विपणन और अन्य वित्तीय मामलों में भी सहूलियत होगी। साथ ही किसान सम्मान निधि का भुगतान, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, आपदा के दौरान किसानों को क्षतिपूर्ति आदि देने के लिए किसानों को चिह्नित करने में आसानी होगी।
Jul 06 2024, 13:29