साल में तीन-चार बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

गया : जिला के वित्तीय वर्ष 2023- 24 के रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को गया के जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के उद्घाटन में जिलाधिकारी डॉ• त्यागराजन एसएम ने कहा कि ये पूरे मगध क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि आपलोग इंसानियत के लिए किसी असहाय को रक्तदान कर रहे हैं और ये सबसे बड़ा धर्म है।

वहीं, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के प्रभारी डॉ• दिलीप कुमार पांडेय आइसीएमओ ने रक्तदाताओं हौसला अफजाई करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि गया जिला में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, शहीद भगत सिंह यूथ परिवार , संत निरंकारी संस्था , ह्यूमन हुड फाउंडेशन , दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार एक ऐसी संस्था है जो गया जिला में रक्त की कमी को कभी महसूस नहीं होने दी है और युवाओं को नियमित रक्तदान को लेकर प्रेरित करते आई है।

उपरोक्त सम्मान समारोह में अमरनाथ, पूनम कुमारी, अभिषेक कुमार, सुदीप कुमारी, सुधीर कुमार, आयुष कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, मनीष शुक्ला, अमित कुमार आदि को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र के डॉ• लालदेव, डॉ• अनिमेष, लैब टेक्नीशियन, शिव कुमार, विशाल कुमार, परामर्शी रवि प्रकाश, जय किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचे तकरीबन 300 फरियादी, डीएम ने सबकी फरियाद सुन पदाधिकारियों को दिए कार्रवाई करने का सख्त निर्देश

गया : आज शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार मे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 300 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।

उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

       

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें। आमस से आवेदक खलिश पासवान ने बताया कि वर्ष 2001 में उन्हें परवाना की जमीन मिली है, परंतु अब तक कब्जा नही मिल पाया है। डीएम ने अंचलाधिकारी आमस को निर्देश दिया कि अविलंब जांच कर कब्जा दिलवाए। 

   

आज जनता दरबार मे कुछ अंचलाधिकारी एव कुछ भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित ज़िला स्तरीय कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, डीएम ने 1 दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हर शुक्रवार को डीएम के जनता दरवार में दूर दराज से लोग आते हैं, उनकी समस्याओं को सुनना बेहद जरूरी है साथ ही कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण आवेदक के मामलों को समाधान में समस्या होती है, आगे से डीएम की जनता में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है। एक आवेदक ने टेकारी लाव के पोखर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का अनुरोध किया है। डीएम ने अंचलाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया है जांच कर कार्रवाई करे। जनता दरबार मे सदर अनुमण्डल क्षेत्र के कुछ जाली जाली दस्तावेज दिखाकर जमीन कब्जा करने/ बेचने संबंधी मामलों में डीएम से dclr सदर को निर्देश दिया कि भूमाफियो पर कठोर कार्रवाई करे।

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों को संरक्षित रखने में पहल करे। अंचल अधिकारी की पूरी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के सरकारी जमीनों को अच्छे से संरक्षित रखें। सरकारी जमीन की कहीं से भी अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

धूप हो या बरसात या ठंड! फिजिकल की तैयारी करने वाले को पिता महेश्वर बालू घाट पर बारिश में कराया गया रनिंग, पीटी कराकर दर्द से दिलाया गया राहत

गया शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल, झारखंड पुलिस कांस्टेबल, यूपी पुलिस कांस्टेबल, एसएससी जीडी समेत अन्य पुलिस का फिजिकल का तैयारी कराया जा रहा है। गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में बारिश के पानी जमा होने से सभी लोगों को पिता महेश्वर बालू घाट पर बारिश में रनिंग कराया गया।

सभी लोगों ने बालू पर अच्छा रनिंग किया। ट्रेनर राहुल सर बिमल ने बताया कि धूप हो या बरसात या ठंड अगर कुछ करना है तो संघर्ष तो करना ही पड़ेगा। सभी लोगों ने भी ठाना है कि चाहे जो भी परिस्थिति हो हम लोग फिजिकल का तैयारी मन और लग्न के साथ करेंगे और ट्रेनर के बताए गए रास्तों पर हम लोग चलकर एक दिन नौकरी लेकर कामयाब होंगे।

दरअसल बता दे की मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा पुलिस का ऑल एक्जाम का फिजिकल कराया जाता है और अभी नया बैच का शुरुआत किया गया है जो लोग भी आना चाहते हैं एक बार जरूर आए और मात्र रजिस्ट्रेशन करा कर फिजिकल का तैयारी करें। यहां पर पहले सभी लोगों को लाइन में लगाकर पीटी, एक्सरसाइज, उसके बाद रनिंग, हाई जंप, गोला और लॉन्ग जंप कराया जाता है। मगध फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में फिजिकल की तैयारी करने वाले बिहार पुलिस दरोगा में इस बार 31 लोग फिजिकल में पास हुए हैं।

गया से मनीष कुमार

शेरघाटी पुलिस ने बधार से एक युवती का किया शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के बधार से युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ हैं। शव थाना क्षेत्र के गांव वर्मा यमन बिगहा से बरामद की है।

पुलिस शव को कब्जे लेकर उसकी पहचान में जुटी। सूत्रों से माने तो गांव की एक युवती घर वालों से झगड कर गले फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी। घर वाले पुलिस के हाथों पकड़े जाने के भय से शव को ठिकाने लगा दिये थे।

शव को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी एव सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी प्रखण्ड मुख्यालय से विडियों कॉन्फ्रेसिंग (BSWAN) माध्यम से विभिन्न एजेंडा यथा ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत पुल, पुलिया, सड़क, सम्पर्क विहिन महादलित टोला आदि, हर खेत तक पानी" सिंचाई निश्चय योजना का विभागवार लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी, खेल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान को चिन्हित करना, Sports Club बनाना, शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापकों को ऑनलाईन उपस्थिति आदि एवं शिक्षा के आधारभूत संरचना का सतत निरीक्षण संबंधित समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के स्तर से आम जनमानस एवं जन सरोकार से जुड़ी हुई कई योजनाएं को अंतिम लोगों तक पहुंचाने हेतु लगातार काम कर रही है।सभी विभाग अपने कार्यों को पूरी तात्पर्यता से करें। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत जो कार्य हो रहे हैं विशेष कर पूल पुलिया का निर्माण, संपर्क विभिन्न महादलित टोलो को जोड़ने हेतु सड़क निर्माण इत्यादि कार्य जो छोटे हुए हैं उसे तेजी से सूची बनाते हुए कार्य करवाये। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संपर्क विभिन्न महादलित टोलो की सूची तैयार करें। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को अगले 7 दिनों के अंदर अपने क्षेत्र के सभी पूल पुलियो की ठोसता जांच करने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से नदी में अवस्थित जो भी पूल पुलिया है, उसे अच्छे से जांच करने का निर्देश दिया है।

बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सम्पर्क विहिन महादलित टोला योजना का सर्वे का कार्य विभाग द्वारा करवाया है, जिसके अंतर्गत नीमचक बथानी डिवीजन में 132 सड़क निर्माण हेतु चिन्हित हुए है, जिसमे 18 सड़क सेंक्शन हो चुका है। शेष सड़क निर्माण के लिये विभाग स्तर से प्रक्रियाधीन है। इमामगंज डिवीजन में 107 सड़के में 40 सड़के सेंक्शन हुए हैं। शेरघाटी डिवीजन में 151 सड़के में 35 सड़के सेंक्शन हुए हैं। 

डीएम ने कहा कि जहां भी सड़के खराब है, उसे ठीक करवाये। बाराचट्टी मोहनपुर मुख्य सड़क खराब है, उस ठीक करवाये। डीएम ने कहा कि जो सड़के मेन्टेन्स अवधि में है, उसे तेजी से ठीक करवाये। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूल पुलिया, सड़क आदि निर्माण के लिये जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उसकी सूची शुक्रवार तक तैयार करते हुए जिला मुख्यालय भेजे।

मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई पानी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गया जिले में संबंधित सभी विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहे हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जल संसाधन के साथ-साथ लघु सिंचाई के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके क्षेत्र से सिचाई संबंधित जो भी बड़े बड़े मेजर डिमांड प्राप्त हुए हैं, उसकी सूची तैयार करे। 

डीएम ने बताया कि सरकार स्तर से 7 निश्चय पार्ट2 के तहत सिचाई के उद्देश्य से असिंचित से सिंचित बनाने के लिये सर्वे करवाया गया है। सर्वे में सभी संबंधित विभाग को विभाग स्तर से जो योजना का टारगेट दिया गया है, उसे पूर्ण करने से ज़िला पूरी तरह सिंचित होने लगेगा। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे अच्छे तरीके से क्रियान्वन करें जो भी टारगेट फिक्स किए गए हैं, उसे पूरी तरह अचीव करें। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान को चिन्हित किया जाना है साथ ही Sports Club बनाना जाना है। इसके लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के पंचायत वार खेल मैदान के स्थल नाम एव मैदान का आकार इत्यादि की पूरी जानकारी ज़िला मुख्यालय को उपलब्ध करवाए। इसके लिये पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट बनाये। 

जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापकों को ऑनलाईन उपस्थिति आदि एवं शिक्षा क आधारभूत संरचना का सतत निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिवार्य रूप से करे। पदाधिकारी द्वारा जो भी जांच की जा रही है उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हर हाल में अपलोड करें। शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न संरचनाओं का निर्माण, बेंच डेस्क फर्नीचर क्रय, बाउंड्री वॉल का निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा रहे हैं, इसकी भी सतत जांच अपेक्षित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्टेट लाइट सभी पंचायत एवं वार्ड में लगाया जा रहे हैं इसकी भी नियमित समीक्षा हर हाल में करें। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

अभाविप गया महानगर ने दीप जला कर मनाई स्वामी विवेकानंद के पुण्यतिथि

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया महानगर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के पुण्यतिथि पर दीप जला कर पुण्यतिथि मनाई गई। 

गया महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के महान चिंतक, महान देशभक्त, दार्शनिक, युवा सन्यासी व आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे।

गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर ने एक बार कहा था कि यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद जी को जाने। पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति व दर्शन की ज्योति से आलोकित करने वाले युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन। 

स्वामी विवेकानंद जी ने सनातन संस्कृति के दिव्यतम आदर्शों को और भी विश्वव्यापी बनाया और शिकागो विश्व धर्म परिषद के माध्यम से विश्व में भारत की शक्ति का बखान किए।

वही, बिहार प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य सूरज सिंह ने कहा की मैं स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी शिक्षाएं लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करती हैं। उनका गहन ज्ञान और ज्ञान की निरंतर खोज भी बहुत प्रेरणादायी है। हम एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज के उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। 

इस मौक़े पर सूरज सिंह, विनायक कुमार, आलोक कुमार, अजीत कुमार, अमरजीत कुमार, शिवम कुमार, आकाश कुमार, सागर कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार, दिव्यांश कुमार आदि मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा महंगा, परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़कर करवा दी शादी

गया : बिहार के गया में एक युवक को रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना काफी महंगा पड़ गया। दोनों प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिल रहे थे, तभी परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा और गांव के मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी।

घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की है। जानकारी के मुताबिक, बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की रहने वाली पूजा कुमारी और रोशनगंज के रहने वाले संतन कुमार के बीच पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों चोरी छीपे एक दूसरे से मिला करते थे लेकिन इस बार प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उसके घर मिलने जा पहुंचा। इसकी भनक पूजा के परिजनों को लग गई और दोनों रंगेहाथ पकड़े गए। गांव के पास बांकेधाम मंदिर में दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। मंदिर में प्रेमी युगल की शादी की खबर मिलते हीं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जा रहा है कि दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे से चोरी छीपे मिलने लगे और आखिरकार उनका प्यार अंजाम तक पहुंच गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिला परिषद सभागार में लोहिया स्वच्छ मिशन फेज टू में कार्य करने को लेकर पंचायत पर्यवेक्षक के साथ किया गया बैठक

गया। गया जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में लोहिया स्वच्छ मिशन फेज टू में कार्य करने को लेकर पंचायत पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया।

बैठक में पूर्ण रुप से जिला कोडीनेटर सुधीर कुमार,एम आईएएस कोडीनेटर जितेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार ने मुख्य रुप से बताया की पंचायतों में बहुत सारा काम है जिसमें प्रत्येक घरों से सुखा कचड़ा और गिला कचड़ा का उठाव करना बहुत जरुरत है और पंचायत में कचड़ा उठाया जा रहा है और प्रत्येक गांव में साफ-सफाई किया जा रहा है।

प्रत्येक गांव के लोगों के साथ समन्वयन बना कर कार्य को अच्छा तरीका से करने का आदेश दिया। ई-रिक्शा और कचड़ा उठाव करने वाले वाहनों के लिए प्रत्येक घरों से मेंटेनेंस चार्य वसूली करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में स्वच्छता पर्यवेक्षक अजित कुमार, गुडु कुमार, प्रभात कुमार, नौलेश कुमार, रिषभ राज, निवास कुमार, रामप्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, समरेश कुमार , दिनेश कुमार, उमेश यादव, राहुल कुमार , सहित अन्य प्रखंडों के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर चयनित 9,888 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्त पत्र

गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9,888 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र आज मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रदान किया गया है। इसी उपलक्ष्य में सभी जिलों में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

गया ज़िला में आज मंत्री उद्योग विभाग सह पर्यटन विभाग सह गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं अमीन के कुल 666 चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अपने हाथों से दिया है। इस अवसर पर गया जिला के प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग ग्रामीण क्षेत्र से ही आते हैं। जमीनी विवाद को दूर करने के लिए जो भी प्रयास है उसे किए जा रहे हैं। बिहार में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी समस्या है उसे दूर किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी मामले आते हैं उसे ठीक करवाने की पहल उच्च अधिकारी से लेकर के आंचल स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने उद्योग विभाग के मंत्री के तौर पर कहा कि जमीन रहेगा तभी उद्योग भी बड़े पैमाने पर लगेंगे, इसलिए जमीन से संबंधित जो भी कार्य हैं उसे सही से निपटारा किया जाना है। आज इस बोधगया के पावन धरती पर 666 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है। बिहार के प्रगति, बिहार के कल्याण के लिए आप सभी पूरी लगन के साथ बेहतर कार्य करें, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें एवं अपने समाज का नाम रोशन करें।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला का स्वागत करते हुए बताया कि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिये 18, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिये 40, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिये 40 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 568 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। नियुक्ति पत्र वितरण के तुरंत बाद ही सभी को प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा और निर्धारित तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर माननीय विधायक बाराचट्टी, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी गण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर चयनित 9,888 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

गया : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9,888 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र आज मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रदान किया गया है। इसी उपलक्ष्य में सभी जिलों में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

गया ज़िला में आज मंत्री उद्योग विभाग सह पर्यटन विभाग सह गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं अमीन के कुल 666 चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अपने हाथों से दिया है। इस अवसर पर गया जिला के प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग ग्रामीण क्षेत्र से ही आते हैं। जमीनी विवाद को दूर करने के लिए जो भी प्रयास है उसे किए जा रहे हैं। 

बिहार में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी समस्या है उसे दूर किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी मामले आते हैं उसे ठीक करवाने की पहल उच्च अधिकारी से लेकर के आंचल स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने उद्योग विभाग के मंत्री के तौर पर कहा कि जमीन रहेगा तभी उद्योग भी बड़े पैमाने पर लगेंगे, इसलिए जमीन से संबंधित जो भी कार्य हैं उसे सही से निपटारा किया जाना है। आज इस बोधगया के पावन धरती पर 666 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है। बिहार के प्रगति, बिहार के कल्याण के लिए आप सभी पूरी लगन के साथ बेहतर कार्य करें, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें एवं अपने समाज का नाम रोशन करें।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला का स्वागत करते हुए बताया कि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिये 18, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिये 40, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिये 40 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 568 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। नियुक्ति पत्र वितरण के तुरंत बाद ही सभी को प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा और निर्धारित तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर माननीय विधायक बाराचट्टी, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी गण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार