अंबेडकर नगर: फरियादियों के साथ बदसुलूकी करते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
अंबेडकरनगर अकबरपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल का बताया जा रहा वीडियो स्ट्रीटबज नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि पीड़ितों ने लेखपाल के व्यवहार की उच्च अधिकारियों से की शिकायत तहसीलदार ने आरोपी लेखपाल से मांगा जवाब

अंबेडकर नगर:तेज रफ्तार कार की चपेट में आई मोटरसाइकिल, सवारों को आई गंभीर चोटे
अंबेडकर नगर कर की चपेट में आई मोटरसाइकिल, दो युवकों के टूटे पैर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे युवक घायलों को गंभीर चोटों के चलते हायर सेंटर किया गया रेफर सूरापुर बाजार के पास हुई दुर्घटना

अंबेडकर नगर:जमीनी विवाद में चटकी लाठियां,वीडियो वायरल
स्ट्रीटबज नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि मालीपुर थाना क्षेत्र के उसमापुर गांव की बताई जा रही घटना दोनो ही पक्षों के कई लोगों को आई चोटें पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी

अंबेडकर नगर: एंबुलेंस घोटाले के मामले में जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष पेश, लटकी कार्रवाई की तलवार
अंबेडकर नगर।
मई माह में उजागर हुई 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन के मामले में जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दी गई है।बताया जाता है कि बगैर मरीज के ही एंबुलेंस को सड़क पर दौड़ता दिखाया जा रहा था। प्रतिदिन एक-एक एंबुलेंस 25 से 30 चक्कर लगाकर संचालक संस्था द्वारा राजस्व को बड़ी चपत लगाई जा रही ही। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने मामले की जांच कराई तो एंबुलेंस के संचालन में बड़ी धांधली सामने आई।
इसमें संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था गुनपती बैंकेट कृष्णा रेड्डी के कई जिलास्तरीय अधिकारी के साथ ही कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई। दो अपर सीएमओ व एक नोडल अधिकारी एंबुलेंस की टीम ने पूरे मामले की जांच कर टीम ने पूरी रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी। जांच में और अधिक तथ्य जुटाने के लिए सीडीओ ने दो बार फाइल लौटाई। साथ ही निर्देशित किया कि उन आशाओं का भी शपथपूर्ण बयान दर्ज किया जाए जिनके नंबर से एंबुलेंस को फोन किया जाता था। बीते दिनों संपूर्ण जांच के बाद रिपोर्ट एक बार फिर से सीडीओ को भेज दी गई।
अंबेडकर नगर:लाभ दिलाने का लालच दे कर किशोरी के साथ गलत हरकत,मां की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
अंबेडकर नगर।
सभासद प्रतिनिधि द्वारा स्व-निधि योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने इब्राहिमपुर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी कार्रवाई की मांग की है।
महिला का आरोप है कि नगर पंचायत के एक वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अरविंद का उनके घर आना-जाना रहता था।उसने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से उन्हें 25 हजार रुपये का ऋण दिलाने का लालच दिया। आरोपी ने घर आते-जाते उनकी बेटी का नंबर हासिल कर लिया और उसे अश्लील वीडियो भेजने लगा।बीते दिनों मोबाइल पर ओटीपी भेजने की बात कहकर सभासद ने उनकी बेटी को वार्ड में सुनसान स्थान पर बुलाया और अश्लील वीडियो दिखाने लगा। उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भाग निकली और घर आकर आपबीती बताई।थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर संदीप कुमार राय ने बताया कि सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
वही सभासद प्रतिनिधि अरविंद सिंह का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित  हैं।
अंबेडकर नगर:एडीएम के निर्देश पर जांच हुई पूरी,स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों स्विमिंग पूल में डूब कर हुई मौत के बहुचर्चित मामले में एडीएम के निर्देश पर हुई जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बता दें कि बीती बारह जून को अवैध रूप से संचालित साईं ग्रैंड मैरिज हाल के स्विमिंग पूल में अहिरौली थाने के अन्नावा बाजार निवासी शिवम अग्रहरि अपने दोस्तों के साथ नहाने आए थे। पूल में डूबने से शिवम की मौत हो गई। शिवम के भाई ने स्वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी।हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अवैध रूप से संचालित तरणताल की जांच के लिए एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता ने जांच के आदेश दिए थे।एसडीएम अकबरपुर पवन जायसवाल ने स्वीमिंग पूल की जांच की, जिसमें कई खामियां सामने आईं थीं। स्वीमिंग पूल का पंजीयन भी नहीं था। उन्होंने जांच रिपोर्ट एडीएम को सौंप दी। बताया जा रहा है कि इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एसपी का आदेश मिलते ही अकबरपुर पुलिस ने स्वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंबेडकरनगर: 2 करोड़ की लागत से बढ़ेगी सुविधाएं..पवित्र शिवबाबा धाम की बदलेगी सूरत
अंबेडकर नगर।
पवित्र शिवबाबा परिसर के कायाकल्प के लिए दो करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे,जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।बंधन योजना के तहत न सिर्फ समूचा परिसर दूधिया रोशनी से नहाएगा बल्कि श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन के लिए पाथ वे व सीसी रोड का भी निर्माण होगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने के लिए परिसर में लगे सभी पेड़ों के चारों तरफ चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा। धार्मिक स्थल पवित्र शिवबाबा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद अकबरपुर ने बड़ा कदम उठाया है। दो करोड़ रुपये की लागत से परिसर का सुंदरीकरण किया जाएगा। बंधन योजना के तहत परिसर में चारों तरफ सीसी रोड का निर्माण होगा तो पाथ वे भी बनाया जाएगा। परिसर में दो हाईमास्ट लगाई जाएंगी तो एक दर्जन से अधिक छोटी स्ट्रीट लाइट लगेंगी। ऐसे में समूचा परिसर दूधिया प्रकाश से नहाएगा।
अंबेडकर नगर:पहली पत्नी के जीवित रहते ही पति लाया सौतन, दर-दर भटकने को मजबूर हुई पीड़िता
पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी,ठोकरें खाने को विवश पीड़िता 7 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह,ससुरालियों ने निकाला अवैध तरीके से पति ने की दूसरी शादी -पीड़िता का आरोप जिलाधिकारी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

अंबेडकरनगर: कटेहरी उपचुनाव को लेकर बढ़ी सियासी हलचल,पूर्व कांग्रेसी जिलाध्यक्ष ने थामा बसपा का दामन
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बसपाई हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित वर्मा सैकड़ों समर्थको ने भी ज्वाइन की बसपा प्रदेशअध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जगाया जोश,उपचुनाव को लेकर परखी तैयारियां

अंबेडकरनगर: रिमझिम बारिश में गिरा आशियाना,दबकर बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल
रिमझिम बरसात के चलते गिरा करकटनुमा मकान, नीचे सो रहे लोग दबे मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन, अहेतुक सहायता का दिया भरोसा