Gonda

Jul 04 2024, 18:56

रास्ते में हो रहे निर्माण को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी तरबगंज से लगायी गुहार

नवाबगंज (गोंडा)। थानांतर्गत नवाबगंज गिर्द के संचरही निवासी शहजादा ने तरबगंज एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि धर्मेंद्र पांडेय, दिनेश लोहिया व गोविंद चौहान उसके आवागमन के सरकारी रास्ते में पक्का निर्माण कर रहे। जब उन्हें रास्ता बंद होने का वास्ता देकर निर्माण रोकने को कहा गया तो उपरोक्त विपक्षीगण मारपीट को आमादा हो गए। पीड़ित ने रास्ते में हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगायी है।इस घटना के बाबत शहजाद नेबताया कि स्थानीय थाने पर भी शिकायत की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाबत उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय को सरकारी रास्ते में हो रहे हस्तक्षेप को रोकने का निर्देश दिया है।अब देखना होगा कि तरबगंज एसडीएम के आदेश का स्थानीय पुलिस क्या कारवाई करती है फिलहाल इसी का स्थानीय लोगों को इंतजार कर रहे हैं।

Gonda

Jul 04 2024, 18:55

कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में स्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली

मनकापुर (गोंडा)।कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में स्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाला, जिसका नेतृत्व प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल ने किया। इस दौरान झिलाही, बंजरिया, परसौनी सहित अन्य गांव में बच्चों ने रैली के माध्यम से उन बच्चों को जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के अध्यापक स्कूल ना आने वाले बच्चों के माता-पिता से मिलकर उन्हें विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन करने की सलाह दे रहे थे। इस दौरान बच्चों ने प्रदूषण को खत्म करने का भी बीड़ा उठाया और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया स्कूल चलो रैली में पुनीत वर्मा, सतीश चौधरी, वीरेंद्र तिवारी, अखिलेश चौबे, रतेंद्र शुक्ला, रविन्द्र यादव, पूजा मनमोहिनी, मीनाक्षी सिंह, सावित्री देवी आदि अध्यापक, अनुदेशक तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Gonda

Jul 04 2024, 18:54

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश

गोण्डा । जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास, रक्षाबंधन के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी। मीटिंग में समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरु सम्मिलित हुए।

इस दौरान त्यौहार की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। संभ्रांत व्यक्तियों/धर्मगुरुओं से संवाद कर सुझाव लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। त्यौहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई । त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही की जायगी।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि त्यौहार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए है। पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन/कार्यक्रम नहीं किए जायेगें। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर/पीए सिस्टम की ध्वनि उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइंस के अनुसार कम कर ली जाए, उसकी ध्वनि संबंधित धार्मिक स्थल के परिसर के बाहर नहीं जाए। साथ ही साथ महोदय द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस यात्रा नहीं निकाला जाएगा।

मोहर्रम जूलूसों में भारी संख्या में लोग सम्मलित होते है। जूलूसों में सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध रूप से पुलिस प्रबन्ध किया जायेगा। जुलूस में बाक्स फार्मेट में चारो तरफ आगे पीछे व दोनो तरफ पुलिस फोर्स की लगायी जायेगी। अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है , कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीएम द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायत को त्यौहार के दृष्टिगत नालियों की साफ-सफाई व मलबों के उचित निस्तारण की व्यवस्था करने, पानी तथा बिजली की अनवरत आपूर्ती सुनिश्चित करने हेतु बताया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी, जनपद के विभिन्न पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण सहित संभ्रांत व्यक्ति/धर्म गुरु मौजूद रहें।

Gonda

Jul 04 2024, 17:46

जिलाधिकारी ने की महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा

गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत भारतीय न्याय संहिता सप्ताह कार्यक्रम व जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में ही जिलाधिकारी ने उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत 21 बच्चों को लैपटाप का वितरित करते हुए बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि लैपटाप तकनीकी शिक्षा से जुड़ने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे आगे चलकर वह देश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने मिशन वात्सल्य, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पांशरशिप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को जोड़ा जाय। कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता सप्ताह के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नये कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, सीडब्लूसी अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, जेजेबी सदस्य अनुपमा श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, डा. सुवर्णा कुमार, अखलाक अहमद, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, आशीष मिश्रा, चेतना सिंह, यूनिसेफ के अनिल कुमार, रिचा तिवारी, पंकज कुमार राव, सिद्धनाथ पाठक, ध्रुवचन्द्र, नीतू त्रिपाठी, सत्यप्रकाश, प्रदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Gonda

Jul 04 2024, 17:37

बाढ़ से निपटने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील

गोण्डा । जनपद में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है ।सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि बाढ़ से निपटनेहेतु पूरी तरह से तैयार रहें। बाढ़ से बचाव के संबंध में लघु वीडियो के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई जा रही है।

आपको बता दें जनपद में पांच प्रमुख नदियां बहती हैं जिसमें घाघरा, सरयू बिसुही, टेढ़ी एवं कुआनो नदी शामिल है। बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के ईओसी में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिनका टेलीफोन नंबर 05262-230125 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है। इसके अलावा जनपद में बाढ़ चौकी भी बनाई गई है तरबगंज में 12 बाढ़ चौकी तथा मनकापुर के एक तथा कर्नलगंज में 11 तथा सदर तहसील में तीन सहित कुल 27 बाढ़ चौकिया निर्धारित कर ली गई है।

बाढ़ से निपटने हेतु जनपद में कुल 31 बाढ़ शरणालय भी निर्धारित किए गए हैं जिसमें तरबगंज में 20 मनकापुर में एक तथा कर्नलगंज में 10 बाढ़ शरणालय निर्धारित किए गए हैं ।वहीं नाव व नाविक की बात की जाए तो बाढ़ मैं राहत एवं बचाव कार्य हेतु कुल 334 नावें उपलब्ध है, जिसमें तरबगंज में 304, मनकापुर में 6 तथा कर्नलगंज में 24 नावें उपलब्ध हैं। इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के सहयोग के लिए पीएसी फ्लड टीम भी उपलब्ध है।

जनपद में स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण कर का निर्देश दिए गए जबकि पंचायत विभाग को साफ सफाई व दवा छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।

Gonda

Jul 04 2024, 17:36

कर्नलगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के चार शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

वादी इबरार हुसैन पुत्र मकबुल अहमद निवासी ग्राम कुन्दनपुर मौजा मौहर थाना को0कर्नलगंज जनप गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज पर सूचना दिये कि दिनांक 01.07.2024 को वह अपनी स्प्लेंडर नीलें रगं की मोटर साइकिल वढ43अऊ3966 का गौरा बाजार में खड़ी करके समान लेने चला गया। वापस आया तो उक्त गाड़ी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके संबंध में थाना को0 कर्नलगंज में मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई थी। आज दिनांक 04.07.2023 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों-01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक व 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग स्थित खण्डहर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।

Gonda

Jul 03 2024, 15:11

दर्दनाक और भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

गोण्डा / बलरामपुर सचिव मंडल ने हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में सैकड़ो लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार जनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर किया है।

इस दर्दनाक हादसे में 124 से ज्यादा लोगों के मरने और 250 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है । अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है । मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

इतनी बड़ी तादात में जहां हजारों लोग एकत्र हो रहे हो सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है इस हादसे के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है।

जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा है कि

इसकी जांच कराई जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सचिव मंडल गोण्डा/ बलरामपुर मांग करता है कि सरकार हर संभव सहायता घायलों का करे और उनका समुचित इलाज की व्यवस्था करे। मृतकों के परिवारों को समुचित सहायता करे।

Gonda

Jul 02 2024, 17:28

*चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

गोण्डा । मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा ने रुपईडीह ब्लाक की 4 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

डीएम ने ग्राम पंचायत खरगूपुर इमिलिया, वीरपुर झलैहिया, देवरिया कला, तथा भवानीपुर उपाध्याय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांवों में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत भवानीपुर उपाध्याय में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के लाइन मैन ने पैसा लेने के बाद भी काम नहीं किया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित लाइन मैन के खिलाफ जांच करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम वीरपुर झलैहिया में पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंडविकास अधिकारी रुपईडीह, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Jul 02 2024, 15:23

क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार के मनकापुर पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार को क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव के गोरखपुर से मनकापुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत कर मनकापुर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार आरक्षण खिड़की रविवार को दोपहर 2:00 बजे तक खोलने, सैकड़ो लोगों की सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर 5 के बगल दक्षिण तरफ बुकिंग काउंटर खोलने, प्लेटफार्म पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाने, बरसात के दिनों में रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या का निस्तारण कराने, स्टेशन पर बाहरी यात्रियों के सामानों के रखरखाव के लिए की- रूम बनवाने, मनकापुर रेलवे स्टेशन के एकमात्र बंद पड़े रेलवे कैंटीन को खुलवाने, डेली पैसेंजरों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों में एमएसटी धारक यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगवाने, अयोध्या आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर पांच का टिन सेट बढ़ाने एवं प्लेटफार्म नंबर पांच पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगवाने, इस पार से उस पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनवाने तथा मनकापुर में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई। रेल परामर्श दात्री सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही । ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र जायसवाल, भीष्म वर्मा, अमरदीप, रवि मोदनवाल, आर के नारद आदि लोग प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Gonda

Jul 01 2024, 19:23

कर्नलगंज तहसील में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन शुरू
कर्नलगंज गोंडा। तहसील के अधिकारियों की मनमानी को लेकर अधिवक्ताओं
ने सोमवार से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।    

       तहसील कर्नलगंज में उपजिलाधिकारी न्यायालय के सामने अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू करते हुए जमकर  नारे बाजी किया। क्रमिक अनशन को सम्बोधित करते हुए त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि तहसील में कोई भी अधिकारी अपने कक्ष व कोर्ट पर नहीं बैठ रहा है।

समस्या का समाधन न होने तक जारी रहेगा अनशन - त्रिलोकीनाथ

उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि धारा 38, धारा 80 सहित अन्य धाराओं में एक भी आदेश पारित नहीं करूंगा। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं का विधि व्यवसाय ही पेशा है। मगर अधिकारियों की मनमानी की वजह से अधिवक्ताओं के साथ जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधन नहीं होगा तब तक अनशन जारी  रहेगा।

अधिकारियों की मनमानी से मनमानी से अधिवक्ताओं में आक्रोश

अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने कहा की एसडीएम व तहसीलदार से अपने कक्ष व न्यायालय पर बैठने को कहने पर वह मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अधिवक्ता साथियों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारीयों की कार्यशैली में सुधार न होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। राम सुरेश तिवारी, हृदयनरायन मिश्र, वीरेंद्र विक्रम तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।