कर्नलगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के चार शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

वादी इबरार हुसैन पुत्र मकबुल अहमद निवासी ग्राम कुन्दनपुर मौजा मौहर थाना को0कर्नलगंज जनप गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज पर सूचना दिये कि दिनांक 01.07.2024 को वह अपनी स्प्लेंडर नीलें रगं की मोटर साइकिल वढ43अऊ3966 का गौरा बाजार में खड़ी करके समान लेने चला गया। वापस आया तो उक्त गाड़ी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके संबंध में थाना को0 कर्नलगंज में मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई थी। आज दिनांक 04.07.2023 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों-01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक व 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग स्थित खण्डहर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।

दर्दनाक और भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

गोण्डा / बलरामपुर सचिव मंडल ने हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में सैकड़ो लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार जनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर किया है।

इस दर्दनाक हादसे में 124 से ज्यादा लोगों के मरने और 250 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है । अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची है । मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

इतनी बड़ी तादात में जहां हजारों लोग एकत्र हो रहे हो सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है इस हादसे के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है।

जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा है कि

इसकी जांच कराई जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सचिव मंडल गोण्डा/ बलरामपुर मांग करता है कि सरकार हर संभव सहायता घायलों का करे और उनका समुचित इलाज की व्यवस्था करे। मृतकों के परिवारों को समुचित सहायता करे।

*चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

गोण्डा । मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा ने रुपईडीह ब्लाक की 4 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

डीएम ने ग्राम पंचायत खरगूपुर इमिलिया, वीरपुर झलैहिया, देवरिया कला, तथा भवानीपुर उपाध्याय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांवों में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत भवानीपुर उपाध्याय में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के लाइन मैन ने पैसा लेने के बाद भी काम नहीं किया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित लाइन मैन के खिलाफ जांच करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम वीरपुर झलैहिया में पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंडविकास अधिकारी रुपईडीह, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार के मनकापुर पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार को क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव के गोरखपुर से मनकापुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत कर मनकापुर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार आरक्षण खिड़की रविवार को दोपहर 2:00 बजे तक खोलने, सैकड़ो लोगों की सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर 5 के बगल दक्षिण तरफ बुकिंग काउंटर खोलने, प्लेटफार्म पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाने, बरसात के दिनों में रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या का निस्तारण कराने, स्टेशन पर बाहरी यात्रियों के सामानों के रखरखाव के लिए की- रूम बनवाने, मनकापुर रेलवे स्टेशन के एकमात्र बंद पड़े रेलवे कैंटीन को खुलवाने, डेली पैसेंजरों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों में एमएसटी धारक यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगवाने, अयोध्या आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर पांच का टिन सेट बढ़ाने एवं प्लेटफार्म नंबर पांच पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगवाने, इस पार से उस पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनवाने तथा मनकापुर में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई। रेल परामर्श दात्री सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही । ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र जायसवाल, भीष्म वर्मा, अमरदीप, रवि मोदनवाल, आर के नारद आदि लोग प्रमुख रुप से शामिल रहे।

कर्नलगंज तहसील में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन शुरू
कर्नलगंज गोंडा। तहसील के अधिकारियों की मनमानी को लेकर अधिवक्ताओं
ने सोमवार से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।    

       तहसील कर्नलगंज में उपजिलाधिकारी न्यायालय के सामने अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू करते हुए जमकर  नारे बाजी किया। क्रमिक अनशन को सम्बोधित करते हुए त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि तहसील में कोई भी अधिकारी अपने कक्ष व कोर्ट पर नहीं बैठ रहा है।

समस्या का समाधन न होने तक जारी रहेगा अनशन - त्रिलोकीनाथ

उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि धारा 38, धारा 80 सहित अन्य धाराओं में एक भी आदेश पारित नहीं करूंगा। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं का विधि व्यवसाय ही पेशा है। मगर अधिकारियों की मनमानी की वजह से अधिवक्ताओं के साथ जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधन नहीं होगा तब तक अनशन जारी  रहेगा।

अधिकारियों की मनमानी से मनमानी से अधिवक्ताओं में आक्रोश

अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने कहा की एसडीएम व तहसीलदार से अपने कक्ष व न्यायालय पर बैठने को कहने पर वह मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अधिवक्ता साथियों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारीयों की कार्यशैली में सुधार न होने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। राम सुरेश तिवारी, हृदयनरायन मिश्र, वीरेंद्र विक्रम तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
पीस कमेटी की बैठक, नए कानून के बारे मे दी गई जानकारी


नवाबगंज (गोंडा) । सोमवार को नये कानून और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक  थाना परिसर में की गई जिसमें  राष्ट्रगान के साथ नये कानून व मुहर्रम त्यौहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के द्वारा कानून की जानकारी और त्योहार के बारे में निर्देश दिए गए । बैठक में इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, संभ्रात व्यक्तियों के साथ दोनों समुदायो के अगुवाकार मौजूद रहे।

प्रभारी निरीक्षक मनोज  कुमार राय ने बताया कि आज रात 12 बजे से नया कानून लागू हो गया है।  आज की तारीख से जो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा उसमें नए संविधान की धाराएं लागू होगी।

अगर पुरानी घटना है तो अभी कुछ दिन तक पूर्व के कानून के ही धारा लागू होगी इसके साथ मोहर्रम के बारे में आए हुए लोगों से जानकारी लिया ताजिया दारो से कहा कि जिस रास्ते से ताजिया पूर्व से जा रही हैं उसी रास्ते से जायेंगी। सभी लोग अपनी ताजियों की ऊंचाई कम रखें जिससे हाई टेंशन तार में न फंसे और न ही कहीं पेड़ की डाल काटने पड़े।आये हुये दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील किया।


इस अवसर पर प्रधान तुलसीपुर माझा प्रतिनिधि लालजी सिंह दुर्गागंज राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव डा संजय दुबे नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह प्रधान कृष्ण लाल यादव सुभाष यादव रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक  दुर्गेश पांडेय रंगेश पांडेय रिशू सिंह अनिमेष सिंह रवि सिंह विपिन सिंह राहुल सिंह सभासद राजेन्द्र यादव कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह दरोगा जयनाथ यादव दुधनाथ चतुर्वेदी मनीष सिंह व थाने के स्टॉफ सहित इलाके के तमाम लोग मौजूद रहे।
वन महोत्सव कार्यक्रम : विधायक ने कालेज परिसर में किया पौध रोपित

कर्नलगंज, गोंडा। विधायक ने कालेज परिसर में पौध रोपित कर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जनपद गोंडा के कर्नलगंज नगर में कन्हैयालाल इंटर कालेज परिसर में सोमवार को वन विभाग द्बारा पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद विधायक ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, वासुदेव सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी गोंडा रेंज बद्री चौहान के साथ संयुक्त रूप से आम, महुआ, नीम, सहजन आदि के पौध रोपित किया।

विधायक ने छात्र-छात्राओं को भी किया प्रेरित

विधायक ने कालेज के छात्र छात्राओं को आंवला, जामुन, बहेड़, अमरूद, नीबू, सागौन व अनार आदि के पौध देकर उन्हें रोपित करते हुए सुरक्षा प्रदान करने को कहा। विधायक ने कहा कि पौध लगाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है, ऐसा करने से पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। अंत में वन विभाग के अधिकारियों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों को पौध भेंट किया। इतेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, डॉ. मनमोहन, डिप्टी रेंजर दुर्गेश मिश्रा, वन दरोगा अशोक कुमार  पांडेय, हितेश सिंह, संजय कुमार यादव, डॉ. राजधारी सिंह, त्रियुगी नरायन द्विवेदी, नरेंद्र बहादुर सिंह, अनुपम कुमार मिश्रा, लल्लू सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय मे वनमहोत्सव के अंतर्गत वनविभाग ने कराया पौधरोपण

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के जटमलपुर प्राथमिक विद्यालय मे वनमहोत्सव के अंतर्गत वनविभाग ने कराया पौधरोपण वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने दी जानकारी ।


मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जटमलपुर प्राथमिक विद्यालय सरायखत्री मे वनविभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने विद्यालय कैंपस मे नवाबगंज जिला पंचायत सदस्य चतुर्थ रीतू पासवान व प्रधान विनोद चोहान ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया इस दौरान उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरण किया गया। इस मौके पर विक्की मिश्रा डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आग्याराम मौर्या वनरक्षक योगेश मिश्रा व विद्यालय प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने पौधरोपण कर अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर साल पेड लगाने का फैसला किया।
मालगाड़ी की चपेट में आकर एक तीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी

नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के अयोध्या- मनकापुर रेलमार्ग पर कल्यानपुर पंडित पुरुवा के सामने सोमवार की सुबह मनकापुर से अयोध्या की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर एक तीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कल्यानपुर पंडित पुरुवा सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लोगों ने बताया कि मृतक अर्दधविक्षिप्त था और आसपास घूम रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के अर्दधविक्षिप्त होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की सूचना पर आरपीएफ कटरा दरोगा राकेश राय ने भी घटनास्थल काबारीकी से निरीक्षण कर विभाग मे सूचना दी
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई अभ्युदय कोचिंग की प्रवेश परीक्षा

गोण्डा । रविवार को जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी व यूपीएसएससी व अन्य एक दिवसीय कक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा कराई गई।


जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई ।प्रथम पाली में यूपीएससी व यूपीएसएससी में 235 परीक्षार्थियों में से 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा द्वितीय  सांयकालीन पाली में 462 परीक्षार्थियों में से 301 परीक्षाओं ने परीक्षा दी।


कोर्स क्वार्डिनेटर रूपेश पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रविंद्र कुमार, मुख्य नियंता आरबी सिंह बघेल, प्रो0 बीपी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा वअन्य अधिकारी उपस्थित रहे।