अंबेडकर नगर:पहली पत्नी के जीवित रहते ही पति लाया सौतन, दर-दर भटकने को मजबूर हुई पीड़िता
पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी,ठोकरें खाने को विवश पीड़िता 7 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह,ससुरालियों ने निकाला अवैध तरीके से पति ने की दूसरी शादी -पीड़िता का आरोप जिलाधिकारी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
अंबेडकरनगर: कटेहरी उपचुनाव को लेकर बढ़ी सियासी हलचल,पूर्व कांग्रेसी जिलाध्यक्ष ने थामा बसपा का दामन
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बसपाई हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित वर्मा सैकड़ों समर्थको ने भी ज्वाइन की बसपा प्रदेशअध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जगाया जोश,उपचुनाव को लेकर परखी तैयारियां
अंबेडकरनगर: रिमझिम बारिश में गिरा आशियाना,दबकर बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल
रिमझिम बरसात के चलते गिरा करकटनुमा मकान, नीचे सो रहे लोग दबे मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन, अहेतुक सहायता का दिया भरोसा
अंबेडकर नगर सर्प दंश से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर ।
आलापुर थाना क्षेत्र के सरांवा गांव में सांप काटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई है।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि आलापुर थाना क्षेत्र के सरावा गांव निवासी 38 वर्ष कुसुम पत्नी अरविंद कुमार को सांप ने काट लिया। परिजनो को जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के आश्रितों को शासन द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
अंबेडकर नगर:किशोरी के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म,मामला पहुंचा थाने
अंबेडकर नगर।
दुकान से लौट रही किशोरवय पुत्री को गांव के ही एक किशोर द्वारा जबरिया गढ्डे मे ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले मे किशोरी की माँ ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म,पाक्सो एक्ट,एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रकरण जैतपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव का है,जहां की पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ, गांव के बाहर स्थित दुकान से लौटते समय विपक्षी बुरी नीयत से पीछे से पकड़ कर उठा ले जाने लगा। शोर मचाने पर विपक्षी उसका मुह दबाकर गांव के बाहर बनी पुलिया के पास गढ्डे मे ले गया। जहां कई बार दुष्कर्म किया और रातभर अपने पास रोके रखा।सुबह गांव के बाहर छोड़ कर जाते समय धमकी दी कि अगर किसी से बताओगी तो जान से मार डालूँगा।
पुत्री ने घर पहुँच कर आप बीती परिजनों को बतायी। किशोरी की माँ ने थाने पहुँच कर तहरीर दिया। जिसपर जैतपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया। जैतपुर थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ने बताया की मुकदमा दर्ज कर अंग्रिम कार्यवाही की जा रही है। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दोनो नाबालिग है मुकदमा दर्ज हो चुका है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
अंबेडकर नगर:भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने वाला जनपद का पहला थाना बना भीटी..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
भीटी थाना भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने वाला जिले का पहला थाना बना।जहां सुबह 11:35 बजे वादी जीतबहादुर द्वारा केस दर्ज कराया गया।पीड़ित ने बताया कि 10 जून को अपनी पत्नी रेनू के साथ वे बाइक से जा रहे थे। खजुरी बाजार में अज्ञात जीप चालक ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो गया। इसी मामले में तहरीर देने पर अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी थाने में मारपीट का एक मुकदमा गुड़िया निवासी रानीपुर मोहन ने दर्ज कराया। इसमें गांव निवासी राकेश एवं उनकी पत्नी कर्मराजी पर केस दर्ज कराते हुए कहा गया कि रंजिश को लेकर उसकी तथा पुत्री की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया।
अंबेडकर नगर:सड़क के गड्ढों में पलटी ई रिक्शा,स्थानीय लोगों में बदहाली को लेकर आक्रोश
अंबेडकर नगर।
सड़क पर बेतरतीब हुए गड्ढों के साथ बारिश के जोड़ ने स्थिति को और खराब कर दिया है।टांडा में गड्डों में तब्दील सड़क के कारण ई-रिक्शा पलट जाने से स्थानीय लोगों का आक्रोश मुखर हो उठा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समस्या के निदान की आवाज उठाई।क़िया नगर पालिका परिषद टांडा की कई मुख्य सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। नैपुरा स्थित मस्जिद गरीब नवाज के पास एक बैटरी ई-रिक्शा अचानक गड्डों की वजह से असंतुलित हो कर पलट गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत ही ई रिक्शा सीधा करते हुए नीचे दबी लोगों को निकाला।आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एआईएमआईएम से टांडा नगर पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके समाजसेवी गुलाम दस्तगीर अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और चेयरमैन को निशाना बनाते हुए जमकर नारेबाजी की और मांग किया कि नैपुरा सहित नगर क्षेत्र के सभी खस्ताहाल सड़कों व गलियो को शीघ्र सही कराया जाए। अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और उसे बहुत जल्द सही कराया जाएगा
अंबेडकर नगर:डीएम संग प्राथमिक विद्यालय पहुंचा प्रशासनिक अमला.. और फिर...
प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज पहुंचे डीएम,बच्चो का किया भव्य स्वागत सीडीओ ने पूछे प्रश्न, बांटे गए चॉकलेट - बिस्किट बीएसए ने बच्चो संग चखा मध्यान्ह भोजन
अंबेडकर नगर: हजारों वाहनों का करोड़ों बकाया वाहन टैक्स, लटकी कार्रवाई की तलवार
अंबेडकर नगर।
जिले में चार हजार व्यवसायिक वाहनों पर नौ करोड़ रुपये मोटर वाहन टैक्स बाकी है।साथ ही ज्यादातर वाहनों की फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी खत्म हो चुकी है।
महकमे द्वारा नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने की चेतावनी दी गई है। तय समय सीमा के बाद भी बकाया न जमा करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।
बता दें कि एआरटीओ कार्यालय में छह लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं।जिनमे से व्यवसायिक श्रेणी में पंजीकृत लगभग चार हजार वाहनों का टैक्स बकाया है।एआरटीओ सतेंद्र यादव ने बताया कि बकायेदार वाहन के मालिकों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई है। टैक्स जमा न करने की दशा में जुलाई में इन सभी को आरसी जारी कर बकाया वसूल किया जाएगा।
Jul 04 2024, 12:53