मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर विभिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान में उपायुक्त ने जानकारी दी कि द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई, 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट का कार्य किया जाना है।
इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र संख्या 146 सामुदायिक भवन, कल्पनापूरी में 1500 से अधिक मतदाता होने पर कुल 149 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बांया भाग) में सिफ्ट करने तथा मतदान केंद्र संख्या 147 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (दाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 149 एनएसी कार्यालय (दाया भागा) तथा मतदान केंद्र संख्या 150 एनएसी कार्यालय (बाया भाग) के जर्जर भवन को देखते 200 मीटर की दुरी स्थित अटल पार्क स्थित भवन में सिफ्ट करने के प्रस्ताव की जानकारी दि जिसपर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त नें अंचल अधिकारी गम्हरिया को अटल पार्क स्थित भवन को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र संख्या वाली भवन को तैयार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त में विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ वार्ता करते हुए अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रो से संबंधित समस्याओं, सुव्यवस्तीकरण के संबंध में वार्ता की जिसपर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कांग्रेस के प्रतिनिधि के द्वारा गम्हरिया, खरसावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र के सुव्यवस्थीकरण करने के प्रस्ताव दिए, प्राप्त प्रस्ताव पर उपायुक्त नें उप निर्वाचन पदाधिकारी को जाँचोपरान्त अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सभी प्रस्ताव को अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, अंचल अधिकारी गम्हरिया श्री कमल किशोर सिंह तथा विभिन्न राजनीतीक दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Jul 03 2024, 19:31