saraikela

Jul 03 2024, 19:27

जनता को पांच साल के कामकाज का हिसाब देने के लिए तैयार रहे, कुकडू प्रखंड मुख्यालय में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम


सरायकेला : आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ। कुकडू प्रखंड मुख्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि चुनाव के समय राज्य सरकार ने सैकड़ों वादे किए हैं लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो पीछे हट रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार के कामकाज का हिसाब चाहिए। जनता को पांच साल के कामकाज का हिसाब देने के लिए राज्य सरकार और उसके प्रतिनिधि तैयार रहें।

 हरेलाल महतो ने कहा कुछ दिन पहले कुकडू प्रखंड के कुम्हारी के टोला बनगोड़ा में जंगली हाथियों कारण दस परिवार का घर जलकर नष्ट हो गया है। इसके कारण दस परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को मदद किया जाएगा। लेकिन पता चला है कि पीड़ित परिवारों को राशन और तिरपाल दिया गया है। फिर अगले दिन हमने भी उन पीड़ित परिवारों का हाल चाल लिया और राधन, तिरपाल, टॉर्च इत्यादि वितरण किया। हरेलाल महतो ने कहा कि समझने वाली बात यह कि जब हमलोग विपक्ष में रहकर भी सरकार और प्रशासन से अधिक सेवा दे रहे हैं तो फिर सरकारी सिस्टम क्या काम कर रही हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि यह होना चाहिए कि किसी भी आपदा में जितने भी पीड़ित परिवार हो उन्हें तुरंत मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। यदि किसी का घर क्षतिग्रस्त हुआ है तो घटना के दो दिन बाद ही उसको आवास योजना की स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए। जब तक ऑन द स्पॉट काम नहीं होगा, तब तक जनता के साथ न्याय नहीं हो सकता है। हरेलाल महतो ने कहा धीरे धीरे उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा में चार एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का काम किया है, जिससे जनता को दिन रात सेवा मिल रही हैं लेकिन तीन साल पहले विधायक निधि से लाए गए एम्बुलेंस कहां है, वह एम्बुलेंस जनता की सेवा के लिए लाया गया था अथवा थाना में खड़ा रखने के लिए सरकारी राशि को बर्बाद किया गया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि तिरुलडीह नदी से यदि कोई गरीब अपना घर का काम के लिए या मंदिर निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू ला रहा है तो उसको परेशान किया जा रहा है। बड़े बड़े भ्रष्टाचारी आराम से घूम रहे हैं, टेंडर और विधायक फंड का कमीशन खाने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है लेकिन यदि कोई बेरोजगार युवा क़िस्त भरके एक ट्रैक्टर खरीदा है तो उसको परेशान किया जा रहा है। क्या यही दिन देखने के लिए हमारे अजित महतो, धनंजय महतो जैसे क्रांतिकारी नेताओं ने शहादत दिया था। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गौरांग महतो, बुद्धेश्वर महतो, लखिन्दर सिंह मुंडा, संजीत सिंह मुंडा, सुनील महतो, बाजिनाथ महतो, अमानत हुसैन, धनंजय कुमार, राजू गोराई, विष्णु महतो, कांचन प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 03 2024, 19:25

सरायकेला: आयोजित किया गया रोजगार शिविर, विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 81 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट


5 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट दिया गया नियुक्ति पत्र

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन ।

जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति हेतु आगामी 8 जुलाई 2024 को जिला नियोजनालय, सरायकेला के परिसर में आयोजित होगा वृहत रोजगार मेला

आज 3 जुलाई 2024 को नियोजनालय आदित्यपुर के परिसर में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में नियोजनालय आदित्यपुर की नियोजन पदाधिकारी सुश्री अनामिका तिर्की ने बताया कि भर्ती कैम्प में ए बी इंडिया सर्विसेज, शिल्पन स्टीलकास्ट प्राइवेट लिमिटेड, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन एवं बिग बास्केट - ए टाटा एंटरप्राइज के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों नियुक्ति हेतु कुल 81 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया व 5 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि नियोजनालयों के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में जिला नियोजनालय, सरायकेला के परिसर में आगामी 8 जुलाई 2024 को जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति हेतु वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न सेक्टर के 15-20 नियोजक भाग लेंगे। इस हेतु नियोजकों द्वारा रिक्तियों को अधिसूचित करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। 

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में नियोजन पदाधिकारी सुश्री अनामिका तिर्की सहित नियोजनालय के सभी कर्मी एवम नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 03 2024, 18:22

मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट को लेकर विभिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान में उपायुक्त ने जानकारी दी कि द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई, 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन और री-अरेंजमेंट का कार्य किया जाना है।

इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र संख्या 146 सामुदायिक भवन, कल्पनापूरी में 1500 से अधिक मतदाता होने पर कुल 149 मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बांया भाग) में सिफ्ट करने तथा मतदान केंद्र संख्या 147 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (दाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 148 शिविर नियोजनालय आदित्यपुर (बाया भाग), मतदान केंद्र संख्या 149 एनएसी कार्यालय (दाया भागा) तथा मतदान केंद्र संख्या 150 एनएसी कार्यालय (बाया भाग) के जर्जर भवन को देखते 200 मीटर की दुरी स्थित अटल पार्क स्थित भवन में सिफ्ट करने के प्रस्ताव की जानकारी दि जिसपर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त नें अंचल अधिकारी गम्हरिया को अटल पार्क स्थित भवन को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र संख्या वाली भवन को तैयार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त में विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ वार्ता करते हुए अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रो से संबंधित समस्याओं, सुव्यवस्तीकरण के संबंध में वार्ता की जिसपर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कांग्रेस के प्रतिनिधि के द्वारा गम्हरिया, खरसावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र के सुव्यवस्थीकरण करने के प्रस्ताव दिए, प्राप्त प्रस्ताव पर उपायुक्त नें उप निर्वाचन पदाधिकारी को जाँचोपरान्त अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सभी प्रस्ताव को अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, अंचल अधिकारी गम्हरिया श्री कमल किशोर सिंह तथा विभिन्न राजनीतीक दल के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 03 2024, 17:15

सरायकेला : 2021 से मानदेय नही मिलने से नाराज शिक्षकेतर कर्मचारी काम बंद करने से दुसरे कॉलेज में नामांकन लेने वाले छात्र को नहीं मिल रही सीएलसी


सरायकेला : जिला के अधीन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र एक मात्र डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्यरत अनुबंधित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी को बीते वर्ष 2021से वेतन महीं मिला है। जिसके कारण शिक्षकेतर कर्मचारी काउंटर बंद कर देने से सीएलसी लेने वाले छात्र को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सिंहभूम कालेज के छात्र झारखंड के बाहर उड़ीसा में एडमिशन लेना है।कालेज में इंटरमीडिएट संकाय के कर्मचारी को बिगत तीन सालों से पेमेंट नहीं मिलने के कारण काम बंद कर इंटरमीडिएट भवन में ताला लगा दिया।जिसके कारण स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्र को सीएलसी नहीं मिल रही है

नामांकन लेने वाले छात्र शुवम बनर्जी ने बताया कि नामांकन उड़ीसा में कराना है।पांच जुलाई को एडमिशन का अंतिम तिथि है।कालेज के इंटरमीडिएट के शिक्षकेतर कर्मचारी को वेतन नही मिलने से नाराज होकर काम को बंद कर दिया।जिसके कारण छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शिक्षकेतर राजेन मांझी चांडिल ने बताया की फिलहाल काम को चालु करने के लिए प्रिसिंपल से वार्ता हुई। इंटरमीडिएट के शिक्षकेतर कर्मचारी को जल्द मानदेय भूगतान करने की आश्वासन दिया है।कहा कालेज के छात्र को सीएसी के लिए किसी भी छात्र का भविष्य खराब नही करेंगे।

चांडिल एसबी कॉलेज के प्रचार्ज ने डा० सरोज कुमार कैवर्त ने बताया कि क्षणिक भर के लिए इंटरमीडिएट कार्यालय का आफिस बंद था।इंटरमिडिएड शिक्षकेतर समस्या का समाधान हो गया है।दुसरे राज्य में नामांकन लेने वाले छात्र को जल्द ही सीएलसी मिलेगी।जिसके कारण आज छात्र के साथ अविभावक भही परेसान रहे।इस कॉलेज से आए दिन बहुत ही समस्या से झूल रहा हे।कोई समाधान नहीं हुआ हे।

saraikela

Jul 03 2024, 12:35

टेलीकॉम ऑपरेटरों ने मोबाइल टैरिफ दरें 25% बढ़ा दी है इसके विरोध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन AIDYO ने किया पुरजोर विरोध


सरायकेला : टेलीकॉम कंपनी द्वारा 25% मोबाइल डाटा व रिचार्ज पर बढ़ोतरी की गई। इसके खिलाफ में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन AIDYO ने चांडिल चौक बाजार में प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया तथा उसके खिलाफ प्रति जलाई गई। 

इस प्रदर्शन के माध्यम से मांग की। 

 1 : बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाया जाए ।

2 : मोबाइल डाटा रिचार्ज में हुई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।

 BSNL / MTNL को पुनः मजबूत बनाएं ।

saraikela

Jul 03 2024, 10:17

राहुल गाँधी द्वारा भाजपा पर हिन्दू होने पर सवाल उठाये जाने को लेकर भाजपायी ने किया पुतला दहन

सरायकेलाः एक जुलाई सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर किए गए टिप्पणी के विरोध में देशभर के भाजपाइयों में आक्रोशित व्याप्त है.

 मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा की ओर से सरायकेला गैरेज चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. 

आपको बता दें कि सोमवार को सदन की कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपाइयों पर हिंदुओं को हिंसक बनाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही राहुल गांधी भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं. देश भर में जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ भाजपाई प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं.

इधर सरायकेला खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने इसे राहुल गांधी की ओछी मानसिकता बताते हुए अविलंब देश की जनता से माफी मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. 

वही भाजपा नेता गणेश महली ने भी राहुल गांधी से देश की जनता से माफी मांगने की अपील की है उन्होंने कहा कि राहुल

गांधी देश की जनता से माफी मांगे अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक उनका विरोध किया जाएगा. इधर पुतला दहन में शामिल सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी की मानसिकता सर्वविदित है.

 किसी खास समुदाय विशेष के लिए उनका प्रेम देश की जनता देख रही है. उन्हें सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

saraikela

Jul 02 2024, 19:32

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, मंगलवार, को आयोजित किया गया रोजगार शिविर

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन जिसके. तहत.

जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति हेतु आगामी 8 जुलाई 2024 को आयोजित होगा वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

इस संबंध में जिला नियोजनालय के डीडीओ श्री आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि भर्ती कैम्प में बिग बास्केट - ए टाटा एंटरप्राइज एवम भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से एसोसिएट सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला एवं जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु कुल 18 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में आगामी 8 जुलाई 2024 को जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति हेतु वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न सेक्टर के 12-15 नियोजक भाग लेंगे। इस हेतु नियोजकों द्वारा रिक्तियों को अधिसूचित करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। 

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में वाईपी एमसीसी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 02 2024, 19:30

कहां गया विस्थापितों का 60 करोड़ मुआवजा और विस्थापन आयोग : हरेलाल महतो


ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में हुआ आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम 

सरायकेला : आजसू पार्टी द्वारा राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा निकाय कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आजसू ईचागढ़ प्रखंड समिति द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया। 

प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के नेतृत्व में कार्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य पुलक सथपति, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, योगेंद्र नाथ महतो आदि ने संबोधित किया। 

आजसू महासचिव हरेलाल महतो ने अपने संबोधन में सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों का 60 करोड़ मुआवजा और विस्थापन आयोग कहां है। दो वर्ष से 60 करोड़ मुआवजा देने की बात कही जा रही हैं लेकिन वह राशि कहां है, विस्थापितों को क्यों नहीं मिला। विस्थापन आयोग बनाने का झूठा वायदा करके विस्थापितों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन के लिए बैंक का चक्कर काट रहे हैं। केवाईसी के नाम पर बैंकों में पेंशनधारियों को परेशान किया जा रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि झामुमो सरकार ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति का वादा किया था, उसका क्या हुआ। कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा लांघ चुकी हैं। 

बिना दक्षिणा के गरीबों का काम नहीं हो रहा है। अबुआ आवास व मनरेगा योजना में धांधली हो रही हैं। जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि अबतक किसानों को बीज और खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है। बारिश नहीं हो रही हैं और न ही सरकार के पास किसानों के खेतों की सिंचाई की कोई योजना है। आवास, मंदिर, स्कूल निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। आखिर साढ़े चार साल तक बालू घाटों की बंदोबस्ती क्यों नहीं हो पाया। 

राज्य सरकार को ग्राम सभा अथवा पंचायत को बालू घाट सौंप देना चाहिए, जिससे गांवों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा त्रस्त है। ईचागढ़ विधानसभा के इस दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और निकम्मे नेतृत्वकर्ता ही जिम्मेदार है। इस व्यवस्था को बदलना और राज्य के जनता के हित में व्यवस्था स्थापित करना ही आजसू का उद्देश्य है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यभर में आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आजसू पार्टी राज्य सरकार और प्रशासन को जनता के हित में काम करने की चेतावनी दे रही हैं। यदि राज्य सरकार और प्रशासन जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती हैं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कामकाज को देखकर पता चलता है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है, निकम्मी सरकार है। इस सरकार से जनता की भलाई संभव नहीं है। इसलिए जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। जनता स्वयं विधानसभा चुनाव के की प्रतीक्षा कर रही हैं। 

इस मौके पर गौरी लायक, जीतू महतो, तुलसी महतो, किरीटी महतो, शिवचरण महतो, श्रीकांत महतो, तपन उरांव, लक्ष्मीकांत कुम्हार, निर्मल गोराई, दुर्गा गोप, गुरुचरण महतो, अक्षय महतो, बीरबल गोप, कल्याणी महतो, मंगली तंतुबाई, उमा देवी, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, सीमन्त सिंह, देबू गोराई आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 02 2024, 19:21

बैंक की लापरवाही से भड़के खाता धारक, बैठे धरना पर, बात मीडिया तक पहुंची तो शाम को किया खाता धारक का भुगतान

चांडिल ब्रेकिंग: सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया नीमडीह के कार्यकलाप से  खाताधारी भड़क गए , बैंक मेनेजर की लापरवाही के कारण उपभोक्ता बैंक के अंदर में ही धरना पर बैठ गए , आज सुबह से कुछ ग्राहक 15 से 20 महिलाए अपने चेक द्वारा भुगतान लेने पहुंचे थे.मैनेजर द्वारा उक्त महिलाओं को 12बजे से लाइन में खड़ा करके रखा गया, जब शाम के चार बजे तक भुगतान नही मिला और कल आने की बात बैंक कर्मी द्वारा कहे जाने पर 

उक्त ग्राहक भड़के और बैंक के अंदर धरना पर बैठ गए ।

खाता धारक इस बात पर अड़ गए कि हमे भुगतान करो नही तो हमलोंग बैंक से बाहर नहीं जाएंगे.

 जब बात मीडिया तक पहुची तब कैश क्लर्क ने सभी को बुलाकर शाम के 6 बजे पैसा दिया । 

उपभक्ताओ का कहना है कि इस बैंक का ऐसा करना कोई नई बात नहीं है kyc के कारण आज 4 महीनों से हज़ारों आदमी को दौड़ाया जा रहा हैं एक आदमी तीन -तीन,चार चार बार kyc जमा करने के बाद भी खाता चालू नहीं किया जा रहा हैं ना इस बैंक में शिकायत पैटी है ना कही अपने सीनियर ऑफिसर का नंबर दिया है.

saraikela

Jul 02 2024, 19:17

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मिली सविता महतो


सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने मुलाकात की। 

उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न मुद्दे पर विधायक सविता महतो से बात की। इस क्रम में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में मजबूती के साथ लड़ने की बात कही।

 इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे।