ambedkarnagr.sb

Jul 03 2024, 15:58

अंबेडकरनगर: रिमझिम बारिश में गिरा आशियाना,दबकर बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल
रिमझिम बरसात के चलते गिरा करकटनुमा मकान, नीचे सो रहे लोग दबे मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन, अहेतुक सहायता का दिया भरोसा

ambedkarnagr.sb

Jul 03 2024, 15:55

अंबेडकर नगर सर्प दंश से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर ।
आलापुर थाना क्षेत्र के सरांवा गांव में सांप काटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई है।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि आलापुर थाना क्षेत्र  के सरावा गांव निवासी 38 वर्ष कुसुम पत्नी अरविंद कुमार को सांप ने काट लिया। परिजनो को जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के आश्रितों को शासन द्वारा अनुमन्य  आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Jul 02 2024, 17:10

अंबेडकर नगर:किशोरी के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म,मामला पहुंचा थाने
अंबेडकर नगर।
दुकान से लौट रही किशोरवय पुत्री को गांव के ही एक किशोर द्वारा जबरिया गढ्डे मे ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले मे किशोरी की माँ ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म,पाक्सो एक्ट,एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रकरण जैतपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव का है,जहां की पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ, गांव के बाहर स्थित दुकान से लौटते समय विपक्षी बुरी नीयत से पीछे से पकड़ कर उठा ले जाने लगा। शोर मचाने पर विपक्षी उसका मुह दबाकर गांव के बाहर बनी पुलिया के पास गढ्डे मे ले गया। जहां कई बार दुष्कर्म किया और रातभर अपने पास रोके रखा।सुबह गांव के बाहर छोड़ कर जाते समय धमकी दी कि अगर किसी से बताओगी तो जान से मार डालूँगा।
पुत्री ने घर पहुँच कर आप बीती परिजनों को बतायी। किशोरी की माँ ने थाने पहुँच कर तहरीर दिया। जिसपर जैतपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया। जैतपुर थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ने बताया की मुकदमा दर्ज कर अंग्रिम कार्यवाही की जा रही है। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दोनो नाबालिग है मुकदमा दर्ज हो चुका है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 02 2024, 17:07

अंबेडकर नगर:भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने वाला जनपद का पहला थाना बना भीटी..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
भीटी थाना भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने वाला जिले का पहला थाना बना।जहां सुबह 11:35 बजे वादी जीतबहादुर द्वारा केस दर्ज कराया गया।पीड़ित ने बताया कि 10 जून को अपनी पत्नी रेनू के साथ वे बाइक से जा रहे थे। खजुरी बाजार में अज्ञात जीप चालक ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो गया। इसी मामले में तहरीर देने पर अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसी थाने में मारपीट का एक मुकदमा गुड़िया निवासी रानीपुर मोहन ने दर्ज कराया। इसमें गांव निवासी राकेश एवं उनकी पत्नी कर्मराजी पर केस दर्ज कराते हुए कहा गया कि रंजिश को लेकर उसकी तथा पुत्री की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया।

ambedkarnagr.sb

Jul 02 2024, 17:03

अंबेडकर नगर:सड़क के गड्ढों में पलटी ई रिक्शा,स्थानीय लोगों में बदहाली को लेकर आक्रोश
अंबेडकर नगर।
सड़क पर बेतरतीब हुए गड्ढों के साथ बारिश के जोड़ ने स्थिति को और खराब कर दिया है।टांडा में गड्डों में तब्दील सड़क के कारण ई-रिक्शा पलट जाने से स्थानीय लोगों का आक्रोश मुखर हो उठा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समस्या के निदान की आवाज उठाई।क़िया नगर पालिका परिषद टांडा की कई मुख्य सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। नैपुरा स्थित मस्जिद गरीब नवाज के पास एक बैटरी ई-रिक्शा अचानक गड्डों की वजह से असंतुलित हो कर पलट गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत ही ई रिक्शा सीधा करते हुए नीचे दबी लोगों को निकाला।आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एआईएमआईएम से टांडा नगर पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके समाजसेवी गुलाम दस्तगीर अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और चेयरमैन को निशाना बनाते हुए जमकर नारेबाजी की और मांग किया कि नैपुरा सहित नगर क्षेत्र के सभी खस्ताहाल सड़कों व गलियो को शीघ्र सही कराया जाए। अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और उसे बहुत जल्द सही कराया जाएगा

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 16:31

अंबेडकर नगर:डीएम संग प्राथमिक विद्यालय पहुंचा प्रशासनिक अमला.. और फिर...
प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज पहुंचे डीएम,बच्चो का किया भव्य स्वागत सीडीओ ने पूछे प्रश्न, बांटे गए चॉकलेट - बिस्किट बीएसए ने बच्चो संग चखा मध्यान्ह भोजन

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:47

अंबेडकर नगर: हजारों वाहनों का करोड़ों बकाया वाहन टैक्स, लटकी कार्रवाई की तलवार
अंबेडकर नगर।
जिले में चार हजार व्यवसायिक वाहनों पर नौ करोड़ रुपये मोटर वाहन टैक्स बाकी है।साथ ही ज्यादातर वाहनों की फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी खत्म हो चुकी है।
महकमे द्वारा नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने की चेतावनी दी गई है। तय समय सीमा के बाद भी बकाया न जमा करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।
बता दें कि एआरटीओ कार्यालय में छह लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं।जिनमे से व्यवसायिक श्रेणी में पंजीकृत लगभग चार हजार वाहनों का टैक्स बकाया है।एआरटीओ सतेंद्र यादव ने बताया कि बकायेदार वाहन के मालिकों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई है। टैक्स जमा न करने की दशा में जुलाई में इन सभी को आरसी जारी कर बकाया वसूल किया जाएगा।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:35

अंबेडकर नगर:किशोरी के अपहरण के आरोपी और मददगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। महरुआ थाना क्षेत्र के एक किशोरी का गत 17 जून को अपहरण हुआ था। पिता ने महमदपुर चपरा के शिवम कुमार के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी।पुलिस ने केस दर्ज कर सर्विलांस की मदद ली तो युवक व किशोरी की लोकेशन मुंबई में मिली।
निजी संसाधनों से मुंबई पहुंची पुलिस ने किशोरी को मुंबई शहर से बरामद किया किशोरी को मेडिकल परीक्षण व बयान के बाद परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने अपहरण के आरोपित शिवम के संग महाराष्ट्र में संरक्षणदाता जलगांव जिले के थाना चालीसगांव के जय बाबाजी चौक जहांगीरदार बड़ी निवासी शेख अयूब उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:32

अंबेडकर नगर: चरी काटने खेत गए किसान की सर्पदंश से मौत, परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
खेत में काम करने गए किसान की सर्पदंश के चलते मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा तहसील के अजमेरी बादशाहपुर निवासी 45 वर्षीय कन्हैया लाल खेत में चरी काटने गए थे। इसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। बताया जाता है कि किसान कन्हैया लाल ने इसे हल्के में लिया और समझा कि किसी मामूली कीड़े ने काट लिया है।खेत से वो घर आ गए लेकिन कुछ देर बाद ही बेहोश होकर गिर गए।परिजन नीम बेहोशी की हालत में किसान को आननफानन में टांडा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई संजय सिंह ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:29

अंबेडकर नगर न्यायालय के आदेश पर बीडीओ समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानिए मामला
अंबेडकर नगर
छलपूर्वक अधिकारियों को गुमराह करते हुए प्रापर्टी हड़पने की नीयत से परिवार रजिस्टर में दर्ज किये गए फर्जी नाम की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और एक महिला के विरुद्ध जलालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर समैसा निवासी सत्य प्रकाश ने सीजेएम अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था कि अमरावती पुत्री राम सूरत ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को अपने प्रभाव में लेकर अधिकारियों को गुमराह व विश्वास दिलाकर प्रॉपर्टी को हड़पने की नीयत से षड्यंत्र के तहत उसके परिवार रजिस्टर क्रमांक तीन पर अपना नाम दर्ज करवा लिया। जबकि परिवार रजिस्टर पर किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर, दिनांक व मोहर अंकित नहीं थे। आरोप है कि परिवार रजिस्टर में दर्ज अमरावती का नाम फर्जी है। जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान को अवगत कराते हुए गांव के पंचायत भवन पर एक बैठक की। परंतु कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी और पुनः न तो बैठक हुई, न ही इस दिशा में अधिकारियों ने कोई कदम उठाया। इस सम्बंध में कही सुनवाई न होने का आरोप लगाते पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी व अमरावती निवासिनी बासूपुर थाना अखंडनगर समेत कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।