संसद में हिंदुओं पर राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज भाजपाईयो ने फूंका पुतला, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।








बता दे कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में एक घंटा स्पीच दी इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा,नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए।'राहुल गांधी के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। पीएम मोदी ने भी खड़े होकर इसे गंभीर बात बताया। वहीं पूरे देश में जगह-जगह राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। विरोध के क्रम में मंगलवार को बुढ़नपुर चौक पर जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। तफ़्तीयो पर लिखे स्लोगन के माध्यम से नारेबाजी करते हुए एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जिस तरह से संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी हिंदुओं का अपमान किया है इसकी हम घोर निंदा करते हैं तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं। सजा तो देश की जनता उन्हें देगी। हर्षित सिंह ने कहा कि जैसा कि पूरा विश्व जानता है कि पूरा हिंदू समाज शांति का प्रतीक है ऐसी अभद्र टिप्पणी जो विपक्ष के बड़े नेता द्वारा ससद में किया गया है इसकी हम लोग निंदा करते हैं। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, हरीश तिवारी, सुनील पांडे, हर्षित सिंह, रामशंकर वर्मा, राजू राजभर, रामउजागरे यादव, संतराम निषाद, रमेश सिंह, रिकू पटेल, डब्लू गौड़, आशीष यादव, आंचल सिंह अधिवक्तागढ़ सहीत कई लोग शामिल थे। बाइट 1जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाइट 2चंद्रजीत तिवारी बाइट 3हरीश तिवारी बाइट 4हर्षित सिंह
अण्डर लाइन केवल क्षतिग्रस्त होने से दो ट्रांसफार्मर चार साल से पड़े हैं बंद








अण्डर लाइन केवल क्षतिग्रस्त होने से दो ट्रांसफार्मर चार साल से पड़े हैं बंद आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में स्थित देउरपुर बाजार व इसी से लगे जलालपुर महाबल पट्टी गांव में विद्युत सप्लाई हेतु दो ट्रांसफार्मर लगाये गये है पर वह पिछ्ले चार साल से बंद पड़े हैं ।कारण का पता चला तो मामला चौंकाने वाला निकला । उपभोक्ताओं ने बताया कि इन दोनों ट्रांसफार्मरों के लिए देउरपुर बाजार में अण्डर लाइन केवल लगायी गयी थी पर पिछले चार साल पहले टेलीफोन विभाग द्वारा केवल बिछाने के लिए लापरवाही से चलाई जा रही मशीन के चलते यह विद्युत केबल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे न सिर्फ इससे संचालित होने वाले दोनों ट्रांसफार्मर बंद हो गये अपितु इस क्षतिग्रस्त केबल से प्रवाहित होने वाली बिजली लोगों के लिए जान का खतरा बनी हुई है। देउरपुर बाजार वासियों ने बताया है कि जहां पर सड़क के नीचे विद्युत केवल क्षतिग्रस्त हुई है वहां पर यदि कोई व्यक्ति नंगे पांव गुजरता है तो पैर में झनझनाहट महसूस होती है। लोग इस बात से भयभीत हैं कि कहीं विद्युत न मार दे। आगे बता दें कि दोनों ट्रांसफार्मर बंद होने से यहां पर दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे लोड बढ़ने के कारण कभी भी ठीक ढंग से विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रहीं हैं। यहां क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा है कि क्षतिग्रस्त केबल को ठीक करने की सूचना अधिकारियों को एक नहीं कई बार दी जा चुकी है परन्तु इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे यहां क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की अनियमितता बनी हुई है। उपभोक्ता संतोष यादव, ओंकार वर्मा,रामरूप वर्मा, विंध्याचल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, बंशराज पटेल, सुरेश वर्मा, रामकेश विश्वकर्मा, दयाराम पटेल सत्यराम वर्मा ए बी पटेल आदि कई विद्युत उपभोक्ताओं ने अविलंब क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत करने की मांग की है जिससे विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से हो सके।
गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन, ए डी ओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने का लगाया आरोप,









आजमगढ़ जिले के विकास खंड अहरौला के गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समूह के महिलाओ को प्रथम वरीयता दी जाती है। लेकिन एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। ग्राम प्रधान के दबाव में मनमानी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव का काम गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय में किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण कही अन्य जगह चुनाव कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। व मांग की गई कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश के अनुसार ही कार्य हो। नही तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर रीता देवी, लालबच्ची, सुनीता, आरती, पंडित सत्य प्रकाश, शुभम, जय प्रकाश, हीरा, फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन, ए डी ओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने का लगाया आरोप,







आजमगढ़ जिले के विकास खंड अहरौला के गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समूह के महिलाओ को प्रथम वरीयता दी जाती है। लेकिन एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। ग्राम प्रधान के दबाव में मनमानी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव का काम गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय में किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण कही अन्य जगह चुनाव कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। व मांग की गई कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश के अनुसार ही कार्य हो। नही तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर रीता देवी, लालबच्ची, सुनीता, आरती, पंडित सत्य प्रकाश, शुभम, जय प्रकाश, हीरा, फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बिलारी लखनपुर गांव में विपक्षी कर रहे जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार







बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बिलारी लखनपुर गांव निवासी कालिंदी सिंह पत्नी सुरेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि मेरी बैनामे में की जमीन पर विपक्षी फेकू पुत्र रामबली द्वारा कई वर्षों से अवैध रूप से मेरी जमीन पर निर्माण किया गया है ।जिसको लेकर के मेरा और मेरी विपक्षी का मामला दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है इतना ही नहीं मेरे द्वारा इसी जमीन का पत्थर नसब का मुकदमा बूढ़नपुर तहसील में उपजिलाधिकारी के न्यायालय में चल रहा है जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि उपजिलाधिकारी मेरी विपक्षी के प्रभाव में आकर के गलत तरीके से जमीन को कब्जा कराने के लिए आदेश दे दिए एक दिन पूर्व इसी जमीन की पैमाइश का आदेश उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर।तहसीलदार को आदेशित किया। जिसमें तहसीलदार स्वयं एवं क्षेत्राधिकार हल्का लेखपाल के नेतृत्व में पैमाइश होनी थी सभी कर्मचारी मौके पर आए लेकिन बारिश तेज होने के कारण पैमाइश नहीं हो सकती दूसरे दिन बिना पैमाइश किए हैं। उपजिलाधिकारी द्वारा मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कराने के लिए कप्तानगंज थाने को निर्देशित कर दिया गया। इसकी सूचना जब मुझे हुई तो मैं भी अपनी समस्या उपजिलाधिकारी से बताई तो उन्होंने मुझे फटकार लगाते हुए मेरे बनाने का कागज फेंक दिया और कहने लगे की मैं जो चाहूंगा वही होगा मेरे द्वारा तत्काल इसकी शिकायत एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा से की गई उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जमीन की बिना पैमाइश किए किसी भी तरह का अवैध कब्जा नहीं कराया जाएगा पीड़ित ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय थाने और तहसील के अधिकारियों द्वारा बिना मुझे सुने अवैध रूप से कब्जा कराया गया तो मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर करूंगा।
जलालपुर जगनंदनपट्टी गांव में सरकारी जमीन कब्जा करने के विरोध में खूब जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप,








आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव में सरकारी जमीन बंजर कब्जा रोकने को लेकर दो पक्षों को जमकर लाठी डंडे चले जिसमे दोनो पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए इस संबंध में घायल पक्ष के परमहंस ने बताया कि मेरे सामने मेरे विपक्षी द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा था। हम लोगों के विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर मेरे घर में घुसकर महिला समेत हम लोगों को मारपीट करने घायल किया। मारपीट में निशा पुत्री परमहंस पूजा पुत्री परम हंस जसवंत पुत्र परम हंस व विट्टू को काफी चोट आई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। वही दूसरे पक्ष से सविता पत्नी छोटे लाल, खुशबू पुत्री छोटे लाल, सचिन यादव पुत्र हरिराम घायल हुए। फिलहाल स्थिति अभी शान्त बनी हुई है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि अभी तक पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि दोनो पक्षों की तहरीर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
नगर पंचायत वासियो ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन , पावर हाउस पर ताला लगाने की दी चेतावनी,







बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढनपुर के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया लोगों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से बूढ़नपुर चौक पर लगा विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसके शिकायत कई बार स्थानी विद्युत पावर स्टेशन के कर्मचारियों से की गई लेकिन कोई समस्या सुनने को तैयार ही नहीं है तेज हवा के झोंके और अत्यधिक बारिश में यह पोल किसी भी समय गिर सकता है। हाई टेंशन तार लगा विद्युत पोल बड़ी घटना को दावत दे रहा है जिसको लेकर के नगर पंचायत के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ बृहद प्रदर्शन किया इतना ही नहीं लोगों ने यह भी चेतावनी दी की अगर शीघ्र ही विद्युत पोल नहीं बदल गया तो हम नगर पंचायत के लोग विद्युत पावर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही विद्युत पावर स्टेशन पर ताला जड़ने का काम करेंगे। इस संबंध में जेई कुंवर भगत ने बताया कि मामला मेरी संज्ञान में है विद्युत तार और पोल बदले जा रहे हैं ।शीघ्र इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम समाजसेवी गुड लक सिंह राजकुमार गुप्ता संतोष गुप्ता मनोज गुप्ता प्रमोद गिरीश बृजेश सौरभ सचिन साहित्य अनेक लोक उपस्थित रहे।
लोहे के रॉड से दरवाजे को तोड़कर हजारों का माल पार।









अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल मेन चौक का मामला माहुल(आजमगढ़): अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के शिवाजी मेन चौक स्थित पान की गुमटी का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी सहित हजारों का समान उठा ले गये। एक हप्ते में दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी वार्ड नं0 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान है। बीती रात लगभग 10 बजे जनार्दन चौरसिया दुकान बन्द कर घर चले गए। इस बीच गुमटी के बगल दरवाजे को चोरों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। इस दौरान पीड़ित ने जब बुधवार की सुबह 5 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर समान बिखरा हुआ है। पीड़ित ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पहले भी सुनील मोबाइल सेंटर माहुल फूलपुर रोड की दुकान के सामने वाहन में लाद कर रखी गई 30 पेटी शीतल पेय की चोरी हुई थी। पुलिस अभी उसका खुलाशा नही कर पाई और दूसरी चोरी की घटना हो गई। दस दिन के अंदर हुई दो घटनाओं से व्यापारियों में रोष के साथ ही दहशत व्याप्त है।सबसे बड़ी खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह पान की गुमटी है वहा कागजों में 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और वही पर सीसीटीवी कैमरे भी नगर पंचायत द्वारा लगाए गए है। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शीतल पेय के चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण यह चोरी की दूसरी घटना है।
मनरेगा मजदूरी को लेकर ब्लाक गेट पर किया विरोध प्रदर्शन,
अहिरौलाआजमगढ़ अहिरौला ब्लॉक के गेट के सामने मनरेगा मजदूरी को महिला पुरुष लेकर धरना प्रदर्शन किया ब्लॉक अहरौला में आज बुधवार के 12:00 बजे दिन मेंमनरेगा मजदूर संघ की जिला अध्यक्षा नविता शर्मा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूर मजदूरों की की मजदूरी 200 से ₹400 करने और मजदूरों को नियमित काम देने और समय से उनका भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन किया तथा वीडियो आलोक कुमार अहरौला को ज्ञापन सौंपी मौके पर नवनीता शर्मा जिला अध्यक्ष मनरेगा संघ ब्लॉक अध्यक्ष संध्या यादव अर्जुन गुप्ता प्रेम शंकर निषाद इंद्रकला द्रौपदी सरोजा नीलम अमिता निर्मल कंचन रीता उषा सुनिता रेनु शांति जय बदन प्रदीप आदि उपस्थित रहे
नगर पंचायत बूढ़नपुर के नाले को कराया गया कब्जा मुक्त,








बूढ़नपुर नगर पंचायत नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम के नेतृत्व में एवं राजस्व टीम द्वारा 70 वर्षों से नाले पर अवैध रूप से कब्जा था जिसे आज कब्जा मुक्त कराया गया । नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि जल निकासी की समस्या इतनी गंभीर थी कि लोगों के घरों में दूषित पानी एकत्रित हो रहा है इस समस्या को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकता के तौर पर लिया गया उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी के आदेश से राजस्व विभाग का गठित कर नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से नाले को कब्जा मुक्त कराया गया नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि 70 वर्षों से इस नाले पर इसी बाजार की एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे आज कब्जा मुक्त कराया गया इतना ही नहीं इस नाले की से नगर पंचायत ही नहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव की जल निकासी होती है जब से नाले पर अतिक्रमण था तब से जल निकासी की बड़ी समस्या थी बारिश के समय में लोगों के घरों और खेतों में काफी पानी एकत्रित हो जाता था जिससे फसल नष्ट हो जाती थी और दूषित पानी के चलते लोग बीमार पड़ रहे थे नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि 70 वर्ष बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़ी ही सुनहरी पलह की गई जिससे पूरा क्षेत्र खुशहाल है लोगों की समस्या का निस्तारण भी हो चुका है अब जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा नगर पंचायत द्वारा जेसीबी लगा करके नल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम ने बताया कि हम सभी राजस्व कर्मियों एवं पुलिस बल का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पैमाइश करके नाले को कब्जा मुक्त करवाया। पूर्व प्रधान अमित सिंह नायब तहसीलदार राजस्व कर्मी नीरज तिवारी कुंनर राम मौसम राजभर मनोज सिंह अविनाश पाठक संजय शर्मा डॉक्टर केदार यादव रूद्र शर्मा रामाश्रय यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।