पटनासिटी के नेशनल हाइवे सुकुलपुर में कार ने मारा ऑटो में टक्कर/एक की मौत दो घायल।
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां नेशनल हाइवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमे एक की मौत और दो घायल बताये जा रहे है। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर नेशनल हाइवे की है जहां एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद मामले में ऑटो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बही कार में सवार दो महिलाएं घायल बताई जा रही है जिन्हें नेशनल हाइवे के पेट्रोलिंग पार्टी के एम्बुलेंस से इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से नेशनल हाइवे को ग्रामीणों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है।बही दुर्घटना के बाद से कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे गढ्ढे में पलट गई।पुलिस को मामले की सूचना दी जा चूंकि है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। हलाकि इस दौरान सड़क जाम किये हुए लोगो को समझाने की कोशिश में लगी हुई है।फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लाइन कटने को लेकर राजद ने वीडियो जारी कर डबल इंजन की सरकार से पूछा/क्या यही है मंगलराज।
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लाइन लाइन कटने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गोलमोल जबाब/पूर्व के सरकार पर कसा तंज। पटनासिटी, आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है इसको लेकर पटना के nmch अस्पताल में पटना सिटी रोटरी क्लब सम्राट के तरफ से डॉक्टर डे सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। हालांकि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में हुए गंदगी औऱ आज सुबह से ही लाइन कटने को लेकर विपक्ष राजद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यही है मंगलराज जहां आज सुबह से ही बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में लाइन कटी हुई है चारो ओर गंदगी पसरी हुई है ,जब इसपर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सवाल किया गयी औऱ पूछा कि राजद ने पीएमसीएच का एक वीडियो जारी किया है जिसमे दिखाया गया है कि आज सुबह से ही लाइन कटी हुई औऱ चारो ओर गंदगी का अंबार है तो उन्होंने इस पर गोल मोल जबाब देकर बचते दिखे औऱ कहा कि यह दो साल पूर्व में जिसकी सरकार थी उनसे जाकर पूछिये की ऐसा क्यों हुआ,साथ ही एनएमसीएच में इमरजेंसी में मरीजों के इलाज़ जमीन पर हो रहा है ,औऱ बिहार में लगातार पूल पुलिया के गिरने पर भी अपने पूर्व के सरकार को ही कोसते देखे गए।अब भला बताइए बिहार में सरकार डबल इंजन बाली की चल रही है और इसके दोषी पूर्व क़ई सरकार को ठहरा रहे है।बही इस मौके पर रोटरी सिटी सम्राट के चेयरमैन संजीव यादव ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर लगभग 35 डॉक्टरों को रोटरी की तरफ से सम्मानित किया गया है।
पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर आने वाले भविष्य में पूरे विश्व के कायस्थों और सभी जाति वर्ग के सनातन कलमजीवियो का महाकुंभ स्थल होगा।
पटनासिटी,पटना का श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर आने वाले भविष्य में पूरे विश्व के कायस्थों और सभी जाति-वर्ग के सनातन कलमजीवियों का महाकुंभ स्थल होगा। पटना, 30 जून 2024 अखिल भारतीय हिन्दु महासभा और संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज जी ने कहा कि पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जिसकी अपनी एक अति प्राचीन परम्परा है, जिसमें नंद वश के महामात्य मुद्राराक्षस से होते हुए राजा टोडरमल तक और वर्तमान में जिस प्रकार डा0 आर0 के0 सिन्हा जी ने इसका सर्वांगीण विकास किया है, उससे न केवल बिहार बल्कि पूरे विश्व के सनातनधर्मी कायस्थों को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर एक उपहार के रूप में मिला है। यह निश्चित रूप में आने वाले भविष्य में समस्त कायस्थों का महाकुंभ स्थली होगा। यह मंदिर अनेक एतिहासिक उतार चढ़ाव का साक्षी रहा है, यह अपने आप में एक सिद्ध स्थल है। श्री स्वामी जी ने बोलते हुए कहा कि विश्व के सनातनधर्मी कायस्थ और सभी जाति-वर्ग के सनातन कलमजीवी आदरणीय श्री आर0 के0 सिन्हा जी का ऋणी रहेगा जिन्होंने इस मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा एवं निर्माण हेतु अपने भौतिक संसाधनों का पूरी तरह से भगवान चित्रगुप्त के चरणों में अर्पित कर दिया। यह एक प्रेरणादायी स्थल है जो समस्त सनाधन हिन्दुओं के लिए आदर्श होगा, जो धर्म परिवर्तन कर क्रिष्चियन, पारसी, मुसलमान आदि धर्म अपनाते हैं और स्वधर्म का परित्याग कर देते हैं। डा0 आर0 के0 सिन्हा जी ने भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर पुर्ननिर्माण के लिए वर्ष 2006 में अपने सम्पूर्ण करोड़ों की सम्पत्ति को समर्पित करके इस मंदिर को बचाया । आज पटना के समस्त मंदिर समिति के सदस्य उनके नेतृत्व में सुचारू रूप में कार्य कर रहे और मंदिर का उत्थान हो रहा है। भगवान चित्रगुप्त की कृपा से आर0 के0 सिन्हा जी ने 2008 में 300 करोड़ की जो सम्पत्ति गिरवी रख दिया था, वह अब 12 हजार करोड़ हो गया है। ऐसे महान व्यक्तित्व और धर्मनिष्ठ व्यक्ति का त्याग युगों-युगों तक याद किया जायेगा। जैसे भगवान शिव के भक्त हुए बैद्यनाथ जिन्होंने अपना तन, मन, धर्म भगवान की भक्ति कर सब कुछ न्योछावर कर दिया जिनके नाम से आज बैद्यनाथ धाम है। ऐसे ही श्री आर0 के0 सिन्हा जी ने इस प्राचीन मंदिर का पुर्ननिर्माण कर भगवान चित्रगुप्त की भक्ति की मिशाल कायम की है जो आने वाले युगों-युगों में याद किया जायेगा। अन्त में स्वामी जी ने कहा कि जो कलम दावात की पूजा करने वाले वर्ष में यमद्वितिया के दिन भगवान की पूजा कर इतिश्री कर लेते थे उसे श्री आर0 के0 सिन्हा जी ने हर महीने संगत-पंगत के माध्यम से पूरे विश्व में जोड़ा और जागृत किया है। अपनी संस्कृति धर्म और समाज को जोड़ने का काम किया है, यह निश्चित रूप में भौतिक जगत और अध्यात्म स्तर पर समाज को उठाने में मिल का पत्थर साबित होगा। स्वामी जी ने मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों को धन्यवाद किया और मंगल कामना एवं आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार पूरे विश्व में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जैसा कार्य हो और समाज का उत्थान हो।
पटनासिटी के फतुहा में आरओबी पर बाइक सवार को मारी टक्कर/फिर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया हुई मौत।
फतुहा। बीते रात महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज से धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी। वाइक सवार बदमाशों ने हत्या करने के नीयत से गोविंदपुर के कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय विजय जायसवाल उर्फ विजय चौधरी को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंका था। हालांकि बीते देर रात इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस शुक्रवार को सुबह तक इस घटना को सड़क दुर्घटना मान रही थी लेकिन मृतक फतुहा अस्पताल से रेफर होने के दौरान जो अंतिम बयान दिया, उस बयान से स्पष्ट हो गया कि वाइक सवार बदमाशों ने उसे हत्या के नीयत से ही रेलवे ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर फेंका था। उसने पत्रकारों को दिए बयान में बताया था कि वह गोविंदपुर से स्कूटी द्वारा तागादा के लिए छोटी लाइन बाजार की ओर जा रहा था।जब वह रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो एक वाइक ने उसके स्कूटी में धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद वाइक पर सवार तीन लोग उसे सड़क पर से उठाकर नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक ने अपने बयान में यह भी बताया था कि तीनों हेल्मेट पहन रखे थे। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आते ही जंहा गोविंदपुर बाजार स्थित उसके घर पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गयी। फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार उसके घर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ की। उनके निर्देश पर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। घटना की वारिकी से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस महारानी चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है ताकि हेल्मेट पहने तीनों वाइक सवार की पहचान की जा सके। इस मामले में फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि छानबीन में प्रथम दृष्टया पैसे की लेन देन का मामला सामने आ रहा है जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष रुपक कुमार अम्बुज ने बताया कि जमीनी मामले में भी पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है। वैसे अभी तक मृतक के किसी परिजन ने फर्द बयान नहीं दिया है ताकि केस दर्ज हो सके। फिलवक्त पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने और वाइक सवार बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।
पटनासिटी में अपराधियों ने दी पुलिस को खुल्लम खुल्ला चुनौती/दो युवकों को मार दी गोली।पुलिस जाँच में जुटी।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां फिर से पटनासिटी में अपराधियों ने पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती देते हुए दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है जिसके बाद से अपराधी कट्टा लहराते फरार हो गए है। गोलिवारी का पहला मामला पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास से आई जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियो ने मोटरसाइकिल सवार संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार को गोली मार दी औऱ अपराधी बड़े ही आराम से भाग निकले ।दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहे थे और अपराधियों ने दीपक से बैग लूटते समय करीव 6 से सात राउंड गोली चलाया जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।घायल अबस्था में ही दीपक nmch पहुँच गया जिसके बाद यह मामले की जानकारी मिली।दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर नगद रुपए ले भागे।दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे, बही दूसरा घटना आलमगंज थाना और सुल्तानगंज थाना के ठीक बॉर्डर क्षेत्र के VNR ट्रेनिंग कॉलेज स्थित मंदिर के पास हुई है जहां अपराधियो ने दिन के उजाले में ही पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी बारदात को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मार दी ।हलाकि युवक को गोली उसके पैर में लगी है।घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली बैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।फिलहाल युवक को इलाज़ के लिए pmch अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।फिलहाल युवक को किन कारणों से अपराधियो ने गोली मारा है यह तो अपराधियो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा। लेकिन सवाल यह यह उठता है कि क्या सुशाशन की पुकिस आखिर है कहा जब दिन के उजाले में ही यह स्थित है तो रात में क्या होगी यह समझ से पड़े है।लगातार सरकार पुलिस को हर सुविधा दे रही है थानों में गाडियो की संख्या बढ़ा रही है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात बाली हो गयी है।
पटनासिटी में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का किया घेराव/मदरसा क़ई जमीन की घेराबन्दी को लेकर है बबाल
पटनासिटी,पटनासिटी में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है।मामला पटनासिटी के चौक थाना का है जहां पर ठीक थाना के पीछे ही मदरसा की जमीन पड़ती है जिस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दूसरे पक्ष घेराबन्दी कर रहा था उसी मामले को लेकर एक अन्य पक्ष के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का घेराव कर दिया है और जमकर नारेबाजी भी की है।नारेबाजी कर रहे लोगो का कहना है कि फिलहाल पुलिस घेराबन्दी बंद कराए।पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।जिस जमीन पर घेराबन्दी की जा रही है उसपर दोनो पक्ष अपना अपना दावा पेश कर रहे है
पटनासिटी के हुसैनिया इमामबाड़ा में महफ़िल ए मुकासदा जश्न का हुआ आयोजन।
पटना सिटी ,दो दिवसीय आयोजन ईद-ए-गदीर के अंतिम दिन वॉली मोड़ स्थित हुसैनिया इमामबाड़ा में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न ईद-ए- गदिर का आयोजन हुआ। जिसमें शायर मुबारक जलालपुरी, मीसम काजमी लखनऊ, मीसम कोपागंजवी, मनाज़िर अख्तर फतहपुरी, जैगम कोपागंजवी, जमन सिरसवी ने अपने कलाम पेश कर लोगों की वाहवाही लुटे। कार्यक्रम का आगाज मोहम्मद सल्लामह के तिलावत- ए-कुरान पाक से हुआ। जबकि निजामत मौलाना जॉन आब्दी इफ्तेताही तकरीर मौलाना मुराद रजा ने की। कार्यक्रम का आयोजन गदीर के तरफ से किया गया था। मौके पर कर्रर हुसैन, नसीर मेहदी, जॉन अब्दी, सैयद जौहर अब्बास, अब्बास रिजवी उर्फ नादिर व इरशाद साहब ने जश्न में शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया।
पटनासिटी से अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना/भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा पटना साहिव स्टेशन।
अमरनाथ यात्रा के लिए पटनासिटी से निकला दर्ज़नो श्रद्धालुओ का जत्था/भगवान शंकर के जयकारे से गूंज उठा स्टेशन। पटनासिटी, हिंदुओ का पवित्र स्थल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब ऐसे में पटनासिटी से आज अमरनाथ यात्रा के लिए पच्चीस श्रद्धालुओ का जत्था आज रवाना हुआ जिसमे महिला और पुरुष श्रद्धालू मौजूद रहे।बड़ी संख्या में में श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए लोग मौजूद थे।अमरनाथ यात्रा जाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिव स्टेशन पहुँचा जहां से इनसभी की यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान स्टेशन पर जब जत्था पहुँचा तो पूरा का पूरा स्टेशन भगवान शंकर के जयकारों से गूंज उठा।हलाकि इस दौरान श्रद्धालुओ को विदा करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र सह भाजपा नेता नितिन रिंकू,विनय केशरी,राजू गुप्ता जैसे अन्य नेता मौजूद रहे।यात्रा की शुरुआत होने से पहले सभी श्रद्धालुओ का अंग बस्त्र पहनाकर सभी का सम्मान किया गया फिर और ट्रेन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लंच और पानी की भी व्यबस्था कर उन्हें विदाई दी गयी । हलाकि अमरनाथ यात्रा के साथ साथ क़ई धाम की भी यात्रा यह जत्था करेगा।इस दौरान सुरेश पटेल,राजू मेहता,प्रदीप काश,ज्ञानी शंकर,सूरज निषाद,मुन्नी देवी,इंदू देवी विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।
अपने ही अपहरण की साजिश रच डाला नीरज ने/पकड़ा गया तो खुला राज/पढिये अपहरण की इनसाइड स्टोरी।
पटनासिटी, एक बेटे ने अपने बाप से पैसे ऐठने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रच दी।लेकिन उसकी सारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गयी।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां जमुनापुर के रहनेबाले नीरज का अपहरण का मामला उसके पिता मुरारी शर्मा ने मालसलामी थाना को अपने बेटे नीरज का कुछ लोगो के द्वारा अपहरण कर लेने का आवेदन दिया जिसमे उन्होंने कहा कि उनके बेटे नीरज का अपहरण हो गया है औऱ उनसे फोन पर 150000 रुपये की मांग की गई है।ततपश्चात बरिय पुलिस अधिक्षक ने एक टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस की कारबाई शुरू हुई।पुलिस ने इस अपहरण के मामले को मात्र 6 घण्टे में ही सुलझा लिया औऱ अपहृत नीरज को दिदारगन के चेकपोस्ट से बरामद कर लिया।नीरज के बरामद होने के बाद पता चला कि उसने चार लाख रुपये लौंन ले रखा था जिसके चुकाने के लिए अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।
जून का महीना हुआ खून का महीना/पटनासिटी में हो रहे अपराध पर पढिये पूरी रिपोर्ट।
बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है/गोलियों की बौछार है/डबल इंजन की सरकार है/जून का महीना हुआ खून का महीना/पढिये पटनासिटी में अभी तक के क्राइम पर बिशेष रिपोर्ट। पटनासिटी,बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है गोलियों की बौछार है,डबल इंजन की सरकार है।बिहार में लालू राबड़ी राज को जंगलराज की दुहाई देकर सरकार चलाने बाली डबल इंजन की सरकार आखिर कब तक बिहार की जनता को मूर्ख बनाते रहेगी।आखिर कब तक उसके शाशनकाल पर राजनीति की जाएगी।लगातार 20 बर्षो से बिहार में भाजपा जदयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है,कुछ समयों को छोड़कर देखा जाए तो लगातार बिहार में डबल इंजन की सरकार रही है लेकिन जब भी बिहार के किसी भी कोने में अपराध होता है तो सत्ता पक्ष अपनी गलतियों कमजोरियों को छुपाने के लिए लालू राबड़ी राज को ही कोसने लगते है ।सवाल यह है कि आखिर आपके 20 बर्षो के शाशनकाल में बिहार में अपराध क्यो नही रुका,आखिर कब तक बिहार की जनता को आप लालू राज के जंगलराज को बता कर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे।बिहार की जनता सब देख रही है।डबल इंजन की सरकार चलाने बाले सत्ताधीशों सुन लीजिए जनता सिर्फ सुरक्षा चाहती है ना की नेताओ की बयानबाज़ी।अगर इन 20 बर्षो में अपराध पर नियंत्रण नही है तो यह आपके सरकार के लिए शर्म की बात है।अब तो जनता भी कहना शुरू कर दिया है कि बाकई में बिहार में जंगलराज आ गया है ,जहां पर किसी की जान की कोई कीमत नही है।अगर पुलिस की बात करे तो पुलिस चाहे जितनी भी दांव पेंच लगा ले,या फिर अपराध रोकने के लिए जितनी भी मीटिंग कर ले,अपराधी पुलिस पर भाड़ी परते है और हमेशा एक कदम आगे रहते है।हत्या,लूट, डकैती,रेप, चोरी,तस्करी जैसी बात बिहार में आम हो गयी है।खास कर राजधानी की बात करे तो पटनासिटी में पिछले 24 दिनों यानी जून महीने की बात करे तो पटनासिटी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है।पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की बात तो सबके सामने है।हमारी पुलिस कितनी एक्टीब है सबको पता है कुछ मामलों को छोड़ दे तो पुलिस पर अपराधी ही भाड़ी पड़ते दिखाई दे रहे है।चलिए अब हम आपको पटनासिटी के कुछ थानों में हुए अपराध की सिलसिलेबार जानकारी देते है। घटना (1) 3 जून ,,आलमगंज थाना क्षेत्र के nmch के पास अपराधियो ने 2 युवको को गोली मार दी जिसजे बाद अपराधी फरार हो गए।इस मामले में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। घटना नम्बर:(2)= 7 जून खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टँकी पास मुनमुन उर्फ औरंगजेब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना नम्बर-(3)10 जून को नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में एक बार फिर से दर्ज़नो राउंड गोलिवारी हुई। हलाकि यह गोलीबारी बर्चस्व जमाने के लिए क़ई गयी थी जिसमे फतुहा प्रमुख रजनीश कुमार पकड़ लिए गए।पुलिस ने इस दौरान दर्ज़नो रायफल भी बरामद किया। घटना नम्बर (4) 12 जून,,मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में दो पक्षो में गोलिवारी औऱ रोड़ेबाजी हुई। घटना नम्बर,,(5),,17,,मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति के पास दीना आयरन के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।घटना(6),,22 आलमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू चक में दो पक्षो ने क़ई राउंड गोलीबारी की। घटना नम्बर(7) 23 जून,,आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में प्रॉपर्टी डीलर क़ई दो अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी,जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे सहित 9 लोगो को नामजद किया है। घटना नम्बर (8) 23 जून को ही शाम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।अब आप सोच सकते है कि बीते एक दिन में पांच व्यक्तियों को गोली मार दी गयी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अब देखने बाली घटना नम्बर (9) 24जून को मालसलामी थाना क्षेत्र से ही एक सैलून चलानेवाले का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में ही बरामद कर लिया ।तो ये था पटनासिटी में जून महीने में हुए अपराध का टोटल ग्राफ।अभी भी जून महीने का 5 दिन अभी बाकी है। देखना है कि इन पांच दिनों में अपराध में कोई कमी आती है या नही देखने बाली बात होगी।आपको बताये की अपराध का आंकड़ा अभी औऱ भी है ,फतुहा ,दनियामा,खुशरूपुर थाना को छोड़कर यह आंकड़ा रखा गया है।