मारपीट का समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार को पीट कर किया घायल


अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती स्थित शहीद अज्ञात पेट्रोल पंप के समीप दो पक्षों में हो रहे मारपीट का वीडियो/फोटो बनाकर समाचार कवरेज कर रहे डिजीटल समाचार पत्र के एक पत्रकार पर मारपीट कर रहे मनबढ़ लोगों ने हमला कर दिया और उसे मारपीट कर चोटिल कर उसके मोबाइल छीन लिये। जिसमें से वीडियो और फोटो डिलीट कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार उनलोगों से उक्त पत्रकार अशोक कुमार जायसवाल भारतीय मीडिया फाउंडेशन मंडल अध्यक्ष को छुड़ाया तब जाकर भुक्तभोगी पत्रकार ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी।

जिसपर कार्रवाई का आश्वासन भर मिला। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10:30 बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती स्थित शहीद अज्ञात पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेकर आ रहे एक डिजिटल समाचार पत्र के पत्रकार अशोक कुमार जायसवाल भारतीय मीडिया फाउंडेशन मंडल अध्यक्ष ने सड़क पर लाठी डंडे से हो रहे दो गुटों में के बीच जमकर मारपीट होते देखा तो रूक गये और उस मारपीट का कवरेज करने की नीयत से फोटो वीडियो बनाने लगे।इसी बीच मनबढ़ों ने उन्हें फोटो वीडियो बनाते देख लिया और चारो तरफ से घेरकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। उसमें से कुछ लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और बनाये गये फोटो या वीडियो को डिलीट कर दिया।

इसी बीच आसपास के कुछ लोग इकट्ठा हो गया और उक्त लोगों से अशोक को छुड़वाया। जिसके बाद पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली पहुँच कर इस घटना की लिखित सूचना दी है। स्थानीय लोगों का कहना है मारपीट कर रहे दोनों गुट काफी मनबढ़ किस्म के हैं और लगभग प्रतिदिन मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते हैं। जिससे पूरा इलाका त्रस्त है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों के संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रथम दिन विद्द्यालय खुलने पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया गया स्वागत

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर/ महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिन स्कूल खुलने पर कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस निर्देश के क्रम में ममता रानी गुप्ता एवं बृजेश मिश्रा द्वारा प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाकर मुख्य द्वार को गुब्बारे से सजाकर बच्चों के लिए स्वागत पथ तैयार किया गया।

पहला दिन बच्चों के लिए बड़ा ही उत्साह वर्धन रहा और इस क्षण को देखकर बच्चों का मन प्रफुल्लित रहा और सभी बच्चों को तिलक लगाकर शिक्षकों ने स्वागत सम्मान किया तथा प्रत्येक बच्चों को स्कूल खुलने पर सभी लोगों को सूचित करते हुए समय से आने का संदेश प्रदान किया गया !

मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ,जिससे बच्चे बहुत ही प्रसन्न नजर आए !तत्पश्चात बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उन्हें आगे की गतिविधियों की जानकारी देकर समय से पठन-पाठन करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा लक्ष्मी, पूजा सिंह, उमा चौबे, उमेश कुमार, रूबी सिंह, ममता रानी गुप्ता, गौतम लाल, विजय राज रवि, मंजू देवी, सुशीला देवी सहित विद्यालय के बच्चे और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

अशोक कुमारजयसवाल ,डीडीयू नगर। हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा और सुरक्षा सर्वोपरी है। यही कारण है कि रेलवे ट्रैक, पुल पुलियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी iर भी रेलवे जोर दे रही है। महाप्रबंधक डीडीयू स्टेशन पर बृहस्पतिवार की शाम निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात की। कहा कि यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

बारिश के दिनों सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन और रेलवे कॉलोनियों में जल भराव की समस्या पर कहा कि स्थिति को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं। इसके पूर्व देर शाम पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचे जीएम तरूण प्रकाश ने विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं क्रू लॉबी का जायजा लिया।

महाप्रबंधक ने क्रू लॉबी में ऑन ड्यूटी रेलकर्मी से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन का दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व महाप्रबंधक ने आरा सासाराम पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पेशल निरीक्षण यान से रेलवे ट्रैक, पुल/पुलियों की स्थिति देखी।उन्होंने आरा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य के स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, पेयजल सुविधा सहित यात्री सुविधा और संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने गढ़नोखा स्टेशन पर स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरो, विक्रमगंज, सासाराम आदि स्टेशनों के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों को देखा और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तेजी से काम करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज, डीसीएम दीपक कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

बैंक बंद होने से पहले सघन चेकिंग करने निकले अलीनगर थाना प्रभारी, खड़ी बाइकों कि ली तलाशी

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो की मडई के समीप शुक्रवार को यूनियन बैंक शाखा में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। वही बैंकों के बाहर खड़ी वाहनों की तलाशी भी ली साथ ही साथ बैंक परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर निगरानी रखने का होमगार्डों को निर्देश दिया।

बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। जिसके क्रम में अलीनगर पुलिस ने जन्सो की मडई के समीप शुक्रवार को यूनियन बैंक शाखा में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने संघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान अलीनगर प्रभारी शेषधर पांडेय ने लोगों को बताया कि किसी भी बाहरी व अपरिचित व्यक्ति के हाथों में अपना एटीएम कार्ड बिल्कुल ना दें,अन्यथा की स्थिति में कार्ड बदलने व उसके दुरुपयोग होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर अपरिचित नंबरों से कॉल आने व कार्ड के बंद होने और उसे चालू करने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड बिल्कुल ना बताएं,अन्यथा खाते से रुपए निकलने की संभावना हो सकती है। फिर बैंकों के बाहर खड़ी वाहनों की तलाशी भी ली साथ ही साथ बैंक परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर निगरानी रखने का होमगार्डों को निर्देश दिया कि जो भी गाड़ियां बैंक के बाहर खड़ी होती हैं उसकी हैंडल चेक कर लें। जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। वही यूनियन बैंक के मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए। ताकि घटना के बारे में सुराग मिल सके और संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई हो सके।

बैंक के बाहर जन सेवा केंद्र पर भी निरीक्षण करके दुकानों को सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताते हुए कहा कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागते समय सड़क की तरफ लगे किसी भी कैमरे की जद में आने से बदमाश की पहचान होने में काफी मदद मिलेगी।

अतिक्रमण को हटाने में जुटे कोतवाल

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर । चंदौली जनपद के मिनी महानगर के रूप में पहचाने जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नवागत कप्तान की पैदल गस्त का असर 15 घंटो के भीतर ही दिखाई देने लगा।

शुक्रवार की सुबह दस बजे ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ नगर स्थित जीटी रोड पर नई सट्टी में अतिक्रमण को हटाने में जुटे रहे।

नगर स्थित जीटी रोड पर लगने वाला जाम लोगो के लिए नासूर बन चुका है। हर दिन लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहते रहते है। सड़क लगने वाले फल सब्जी के ठेलो के अलावा सड़क पर अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो स्टैंड के चलते कई स्थानो पर सड़को सकरी हो गई है। इसके अलावा कई जगह पर दुकानदारों ने पटरी पर सामान रखकर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है।

जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालने के बाद आईपीएस अधिकारी आदित्य लांग्हे ने जीटी रोड लगाने वाले फल सब्जी के ठेले को पटरी पर लगे लोहे के ग्रिल के पीछे लगवाने का आदेश गुरुवार की शाम कोतवाल विजय बहादुर सिंह को दिया था । नवागत कप्तान के आदेश को अमल में लाते हुए कोतवाली प्रभारी, पुलिसकर्मियों के साथ नई सट्टी में अतिक्रमण हटाने में लगें रहे ।

चंदौली:राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने संगठन का किया विस्तार, बताया - गौ माता की सेवा को हम हमेशा तत्पर रहेंगे..

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर क्षेत्र अंतर्गत लंका रोड स्थित हनुमान मंदिर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के संगठन का विस्तार करते हुए 12 सदस्यों को संगठन में जोड़कर उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बता दें कि गौ माता की सेवा और जगत कल्याण के लिए गौ रक्षा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के तत्वाधान में संगठन को मजबूती देने के लिए गौ रक्षा वाहिनी संगठन में नए सदस्यों को जोड़ा गया। नए सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही संगठन के कर्तव्य के पालन को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि गौ सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं और गौ माता की किसी समस्या के निदान को सदैव आगे रहेंगे। इस दौरान अमरनाथ, विनीता अग्रवाल, अल्पना पांडेय, विश्वजीत, लालू राम, रोहित गुप्ता, सोनू यादव, पारस गोंड, विदिता श्रीवास्तव, बहल सिंह, दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेन से गिरकर रेलयात्री की मौत

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर। थानाक्षेत्र अंतर्गत मानसनग आरपीएफ पोस्ट के समीप स्थित रेलवे लाइन के किनारे गुरुवार अपराह्न 1 बजे एक 30 वर्षीय रेल यात्री का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार अपराह्न आरपीएफ मानसनगर पोस्ट को सूचना मिली कि किसी का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है। आरपीएफ ने जाकर मौका मुआयना किया। घटना स्थल अलीनगर थानाक्षेत्र के होने के कारण इसकी सूचना अलीनगर थाने को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तालाशी ली। तालाशी में उसके पास से मिले टिकट व पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त देवा 30 वर्ष बिनोद दास निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। वह मुजफ्फर पुर से आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उक्त रेलयात्री ट्रेन के पावदान पर बैठकर यात्रा कर रहा होगा। यात्रा के दौरान उसे झपकी या नींद लग गयी होंगी। जिससे वह ट्रेन से गिर गया होगा। जिससे उसकी मृत्यु ही गई होगी। आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि ट्रेन से गिरकर बिहार के मुजफ्फर पुर निवासी एक यात्री की मौत हो गई है। शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

जिला जज, CJM, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अशोक कुमार जायसवाल ,चन्दौली जिले के जिला जज चन्दौली सुनील कुमार, CJM चन्दौली दीपक कुमार मिश्र के साथ जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने बृहस्पतिवार को जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया और जिले के बंद कैदियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल में पहुंच कर बैरकों की जांच की और बंदियों को मिल रही सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी चन्दौली ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। सब कुछ सामान्य ही रहा। इस दौरान जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बंदियों के लिए अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाना प्रमुख है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी दशा में न होने पाए। इस पर विशेष तौर से नजर रखें। इसके साथ ही बंदियों से मिलने आने वालों का भी रिकार्ड रखा जाए। अधिकारियों ने लाइब्रेरी व चिकित्सालय में उप्लब्ध दवाओं व व्यवस्था हाल देखा।

इस मौके पर जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ ने कहा कि बंदियों के भी अपने अधिकार होते हैं। ऐसे में उन्हें मूलभूत सुविधाएं व साफ-सफाई प्रदान करना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने खान-पान की गुणवत्ता को परखा और संतोष जताया।जिला जेल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी सहित जिला जेल के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुकुलम स्कूल ने कक्षा 5 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा शुरू की

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय, 24 अप्रैल, 2024: भारत के प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिजिक्स वाला (पीडब्लू) द्वारा सशक्त गुरुकुलम स्कूल ने कक्षा 5 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए परिसर में छात्रावास की सुविधा की घोषणा की है। वाराणसी डाफी मुगलसराय बाईपास NH2 (चकिया), उत्तर प्रदेश (232101) में स्थित; गुरुकुलम स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड है। स्कूल प्री-नर्सरी से बारहवीं तक की प्राथमिक शिक्षा प्रदान करता है; और पाठ्‌यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप है।

पहला बैच 1 अप्रैल, 2024 को शुरू हुआ; जिसमें 400 से अधिक छात्र पहले ही नामांकित हो चुके हैं। विशेष फोकस के क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता शामिल हैं, जिन्हें मॉडल यूनाइटेड नेशंस जैसे कार्यक्रमों द्वारा सुदृढ किया गया है ताकि छात्रों का व्यापक विकास को सुनिश्चित हो। गुरुकुलमस्कूलएक आवासीय विद्यालय है जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों को जिम्मेदार, आत्मनिर्भर कुशल नागरिक बनाना है।

गुरुकुलम स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र स्थिरता और सामाजिक उत्थान से संबंधित सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों में शामिल हों; साथ ही आपसी सम्मान के मूल मूल्यों का पोषण करें। गुरुकुलम स्कूल एक अभिनव शिक्षण स्थान होगा जहाँ छात्र मोंटेसरी शिक्षाशास्त्र, रोबोटिक्स और अन्य कौशल के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। गुरुकुलम स्कूल परिवर्तनकारी शिक्षा को अपनाकर अपने तरीके से अग्रणी है; संस्कृति और नवाचार को मिलाकर, और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के भारतीय लोकाचार का सम्मान करता है।

वाराणसी के गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मुखर्जी ने कहा, "हमारा लक्ष्य रटने की शिक्षा से व्यावहारिक शिक्षा की ओर बढ़ना है, जो हर छात्र को दुनिया का सामना करने के लिए तैयार करेगा। आवासीय स्कूल व्यक्तियों को शिक्षात्मक रूप से प्रवीण, सामाजिक रूप से योग्य और नैतिक दृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैम्पस पर रहना समुदाय भावना को बढ़ावा देता है और कक्षा के बाहर सहयोगी शिक्षा को सुनिश्चित करता है। हमारा स्कूल छात्रों के लिए एक कैनवास है जहाँ वे अपने भविष्य को इमर्सिव और ट्रांसफॉर्मेटिव लर्निंग के साथ रंग सकते हैं।"

आज जब किसानों को धान की नर्सरी डालने का समय आ गया तो पंप कैनाल बंद पड़ा,रोष

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली से है जहाँ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल नारायणपुर पंप कैनाल पर पहुंचा नारायणपुर पंप कैनाल का निर्माण जिस उद्देश्य किया गया था इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है नारायणपुर पंप कैनाल का पानी जमनीयां गाज़ीपुर तक जाता है।

इस नहर की लंबाई बहुत ज्यादा है लेकिन आज जब किसानों को धान की नर्सरी डालने का समय आ गया तो पंप कैनाल बंद पड़ा है। नारायणपुर पंप कैनाल से पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने चीफ साहब व एक्शन से मोबाइल से वार्ता हुई तो पानी नहीं रहने का कारण बताया गया।

जबकी एक हफ्ता पहले पूर्व सांसद रामकिशुन जी ने जिलाधिकारी महोदय से वार्ता किए थे वार्ता के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कानपुर बैराज से पानी छोड़ने की बात कहे थे लेकिन अभी तक पानी नारायणपुर पंप कैनाल पर नहीं आया है या तो अधिकारी गण लापरवाही कर रहे हैं या शासन की मंशा किसानों को परेशान करने की है जिस व्यक्ति ने नारायणपुर पंप कैनाल का निर्माण करवाया उस व्यक्ति की मंशा आज धूमिल हो रही है ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी किसानों के हित के लिए तत्काल नारायणपुर पंप कैनाल को चालवाने के लिए शासन से बात करना चाहिए क्योंकि पानी यदी नहीं मिलेगा तो क्षेत्र की जनता के बीच में हाहाकार मच जाएगा।

चंदौली में सत्ता पक्ष में बैठे कई सांसद व विधायक हैं उन लोगों को भी शासन से बात करके तत्काल पानी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए लेकिन सत्ता में बैठे लोग के कान पर आवाज किसनो की नहीं जा रही है यदि तत्काल पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी तथा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी प्रतिनिधि मंडल में भाई राम साहनी पूर्व प्रधान प्रेम तिवारी डॉक्टर किशन यादव कमलेश यादव अनिल यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र विमल दिनेश राजा पाखंडी मारकंडे रमेश सुरेश मौर्य आदि बहुत से किसान थे