गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन, ए डी ओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने का लगाया आरोप,
आजमगढ़ जिले के विकास खंड अहरौला के गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समूह के महिलाओ को प्रथम वरीयता दी जाती है। लेकिन एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। ग्राम प्रधान के दबाव में मनमानी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव का काम गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय में किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण कही अन्य जगह चुनाव कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। व मांग की गई कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश के अनुसार ही कार्य हो। नही तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर रीता देवी, लालबच्ची, सुनीता, आरती, पंडित सत्य प्रकाश, शुभम, जय प्रकाश, हीरा, फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jun 30 2024, 17:23