पांच बोटा जंगली सागौन के साथ एक युवक गिरफ्तार
नवाबगंज (गोंडा) ।वजीरगंज थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी युवक को पांच बोटा जंगली सागौन एक पिकप पर लदी थी वनदरोगा ने पकड़ा मनकापुर कोतवाली मे वनाधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार वनरक्षक योगेश मिश्रा ने मनकापुर कोतवाली मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि सोनू मौर्या अपने साथियो साथ जंगल मे प्रतिबंधित सागौन पेड काट रहा था जिसे मैने पकड लिया इस तहरीर आधार पय मनकापुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारवाई कर जेल भेज दिया गया है इस घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर आधार पर भारतीय वन अधीनियम से संबंधित आरोपी युवक सोनू मौर्या को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक अदद पिकप और पांच बोटा सागौन पिकप पर लदी बरामद हुआ है। वनविभाग के वनदरोगा आज्ञाराम मौर्या ने अपनी टीम के साथ जंगल के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नवाबगंज गोंडा। सूत्रों के अनुसार पिकप लदी जंगली सागौन लकडी बरामदगी मे पुलिस ने खेल कर दिया है कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जंगल से एक राजनीतिक दल के एक नेता का नाम आया था आरोपी युवक उसका पिकप लादकर लकडी कटाकर बेचने का काम करता था इस आरोपी युवक पर वजीरगंज पुलिस भी कारवाई कर चुकी है।
इन्ही मामले मे मुकदमा दर्ज है पर इस आरोपी युवक कि पहुच या एक नेता को बचाने के लिए आरोपी पिकप ड्राइवर को बलि का बकरा बना दिया गया है इस. मामले मे मनकापुर कोतवाली पुलिस दिन मे कुछ अलग बता रही थी पर अंतिम मे वनविभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर श्रेय लेने का एकतरफा फैसला लोगो की समझ मे नही आ रहा है, फिलहाल इस कारवाई से राजनीतिक दल के एक नेता का नाम तेजी से उछल रहा है।
Jun 28 2024, 18:59