पटना में अपराधियो ने दी पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती, दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से है जहां फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती देते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है। 

पहला मामला पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास से की है। जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियो ने बाइक सवार संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार का रुपयों से भरा बैग लूट लिया और विरोध करने पर गोली मार बड़े ही आराम से भाग निकले। बताया जा रहा है कि दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहे थे और अपराधियों ने दीपक से बैग लूटते समय करीव 6 से सात राउंड गोली चलाई। जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी। घायल अवस्था में दीपक खुद ही एनएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी दी।

दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे।  

वही दूसरा घटना आलमगंज थाना और सुल्तानगंज थाना के ठीक बॉर्डर क्षेत्र के VNR ट्रेनिंग कॉलेज स्थित मंदिर के पास हुई है। जहां अपराधियो ने दिन के उजाले में ही पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी। युवक को गोली उसके पैर में लगी है। घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है। फिलहाल युवक को इलाज़ के लिए pmch अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।

पटना में मदरसा की जमीन के घेराबन्दी को लेकर आपस में ही भिड़े मुस्लिम समुदाय, एक पक्ष ने विरोध में थाने का किया घेरावब

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में मुस्लिम समुदाय दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए है। जिसमें एक पक्ष के लोगो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है।

मामला पटनासिटी के चौक थाना का है जहां पर ठीक थाना के पीछे ही मदरसा की जमीन पड़ती है। जिस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दूसरा पक्ष घेराबन्दी कर रहा था। उसी मामले को लेकर एक अन्य पक्ष के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का घेराव कर दिया है और जमकर नारेबाजी भी की है।

नारेबाजी कर रहे लोगो का कहना है कि फिलहाल पुलिस घेराबन्दी बंद कराए। पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।जिस जमीन पर घेराबन्दी की जा रही है उसपर दोनो पक्ष अपना अपना दावा पेश कर रहे है।

पटना सिटी में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न का हुआ आयोजन, शायरो ने अपने कलाम से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में दो दिवसीय ईद-ए-गदीर के अंतिम दिन वॉली मोड़ स्थित हुसैनिया इमामबाड़ा में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न ईद-ए- गदिर का आयोजन हुआ। जिसमें शायर मुबारक जलालपुरी, मीसम काजमी लखनऊ, मीसम कोपागंजवी, मनाज़िर अख्तर फतहपुरी, जैगम कोपागंजवी, जमन सिरसवी ने अपने कलाम पेश कर लोगों की वाहवाही लुटे। 

कार्यक्रम का आगाज मोहम्मद सल्लामह के तिलावत- ए-कुरान पाक से हुआ। जबकि निजामत मौलाना जॉन आब्दी इफ्तेताही तकरीर मौलाना मुराद रजा ने की। कार्यक्रम का आयोजन गदीर के तरफ से किया गया था। 

मौके पर कर्रर हुसैन, नसीर मेहदी, जॉन अब्दी, सैयद जौहर अब्बास, अब्बास रिजवी उर्फ नादिर व इरशाद साहब ने जश्न में शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया।

अमरनाथ यात्रा के लिए पटनासिटी से निकला दर्ज़नो श्रद्धालुओ का जत्था,भगवान शंकर के जयकारे से गूंजा स्टेशन

पटना : हिंदुओ का पवित्र स्थल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में पटनासिटी से आज अमरनाथ यात्रा के लिए पच्चीस श्रद्धालुओ का जत्था रवाना हुआ। जिसमे महिला और पुरुष श्रद्धालू मौजूद रहे। 

रेलवे-स्टेशन पर इन श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।

अमरनाथ यात्रा जाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब स्टेशन पहुँचा। जहां से इनसभी की यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान स्टेशन पर जब जत्था पहुँचा तो पूरा का पूरा स्टेशन भगवान शंकर के जयकारों से गूंज उठा।

इस दौरान श्रद्धालुओ को विदा करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र सह भाजपा नेता नितिन रिंकू,विनय केशरी,राजू गुप्ता जैसे अन्य नेता मौजूद रहे।

यात्रा की शुरुआत होने से पहले सभी श्रद्धालुओ का अंग बस्त्र पहनाकर सभी का सम्मान किया गया। ट्रेन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लंच और पानी की भी व्यवस्था कर उन्हें विदाई दी गयी। अमरनाथ यात्रा के साथ-साथ क़ई धाम की भी यात्रा यह जत्था करेगा।

इस दौरान सुरेश पटेल,राजू मेहता,प्रदीप काश,ज्ञानी शंकर,सूरज निषाद,मुन्नी देवी,इंदू देवी विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का फैलाया झूठा अफवाह, ऐसे हुआ खुलासा

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक के अपहरण की बात उसके खुद द्वारा फैलाया गया झूठा अफवाह निकला है। दरअसल उसने अपने पिता से पैसे ऐठने के लिए अपने अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी। लेकिन उसकी सारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गयी।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां जमुनापुर के रहनेवाले नीरज के अपहरण का मामला उसके पिता मुरारी शर्मा ने मालसलामी थाना में दर्ज कराया। जिसमे उन्होंने कहा कि उनके बेटे नीरज का अपहरण हो गया है औऱ उनसे फोन पर 150000 रुपये की मांग की गई है।

मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और इस अपहरण के मामले को मात्र 6 घण्टे में ही सुलझा लिया। पुलिस ने अपहृत नीरज को दीदारगंज के चेकपोस्ट से बरामद कर लिया।

नीरज के बरामद होने के बाद जो बात खुलकर सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई। पता चला कि उसने चार लाख रुपये लोन ले रखा था। जिसे चुकाने के लिए अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।

बिहार की सुशासन की सरकार में पटना के लिए जून का महीना साबित हुआ खूनी का महीना, पढिये यह विशेष रिपोर्ट

पटना : प्रदेश की डबल इंजन की एनडीए सरकार द्वारा राज्य में सुशासन का दावा किया जाता है। वहीं विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़े अपराध पर आवाज उठाई जाती है तो लालू-राबड़ी के शासन की याद दिलाई जाती है। लेकिन बीते कुछ दिनों में राजधानी पटना में जिस तरह से अपराध बढ़े है उससे सरकार मुंह नहीं मोड़ सकती।

बीते 20 वर्षो से बिहार में भाजपा जदयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है,कुछ समयों को छोड़कर देखा जाए तो लगातार बिहार में डबल इंजन की सरकार रही है लेकिन जब भी बिहार के किसी भी कोने में अपराध होता है तो सत्ता पक्ष अपनी गलतियों कमजोरियों को छुपाने के लिए लालू राबड़ी राज को ही कोसने लगते है।

बीते कुछ दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों की बात छोड़ दी जाए। सिर्फ पटना के आसपास ही अपराध में बेतहासा वृद्धि हुई है। अब तो जनता भी कहना शुरू कर दिया है कि किसी की जान की कोई कीमत नही है।अगर पुलिस की बात करे तो पुलिस चाहे जितनी भी दांव पेंच लगा ले,या फिर अपराध रोकने के लिए जितनी भी मीटिंग कर ले,अपराधी पुलिस पर भाड़ी परते है और हमेशा एक कदम आगे रहते है। हत्या,लूट, डकैती,रेप, चोरी,तस्करी जैसी बात बिहार में आम हो गयी है।

खास कर राजधानी की बात करे तो पटनासिटी में पिछले 24 दिनों यानी जून महीने की बात करे तो पटनासिटी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है। पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की बात तो सबके सामने है। हमारी पुलिस कितनी एक्टीब है सबको पता है कुछ मामलों को छोड़ दे तो पुलिस पर अपराधी ही भाड़ी पड़ते दिखाई दे रहे है।

चलिए अब हम आपको पटनासिटी के कुछ थानों में हुए अपराध की सिलसिलेबार जानकारी देते है।

घटना (1) 3 जून ,,आलमगंज थाना क्षेत्र के nmch के पास अपराधियो ने 2 युवको को गोली मार दी जिसजे बाद अपराधी फरार हो गए।इस मामले में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी।

घटना नम्बर:(2)= 7 जून खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टँकी पास मुनमुन उर्फ औरंगजेब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

घटना नम्बर-(3)10 जून को नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में एक बार फिर से दर्ज़नो राउंड गोलिवारी हुई। हलाकि यह गोलीबारी बर्चस्व जमाने के लिए क़ई गयी थी जिसमे फतुहा प्रमुख रजनीश कुमार पकड़ लिए गए।पुलिस ने इस दौरान दर्ज़नो रायफल भी बरामद किया।

घटना नम्बर (4) 12 जून,,मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में दो पक्षो में गोलिवारी औऱ रोड़ेबाजी हुई। घटना नम्बर,,(5),,17,,मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति के पास दीना आयरन के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।घटना(6),,22 आलमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू चक में दो पक्षो ने क़ई राउंड गोलीबारी की।

घटना नम्बर(7) 23 जून,,आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में प्रॉपर्टी डीलर क़ई दो अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी,जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे सहित 9 लोगो को नामजद किया है।

घटना नम्बर (8) 23 जून को ही शाम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।अब आप सोच सकते है कि बीते एक दिन में पांच व्यक्तियों को गोली मार दी गयी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अब देखने बाली घटना नम्बर (9) 24जून को मालसलामी थाना क्षेत्र से ही एक सैलून चलानेवाले का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में ही बरामद कर लिया ।तो ये था पटनासिटी में जून महीने में हुए अपराध का टोटल ग्राफ।अभी भी जून महीने का 5 दिन अभी बाकी है। देखना है कि इन पांच दिनों में अपराध में कोई कमी आती है या नही।

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट

प्रॉपर्टी डीलर अरुण के हत्यारो को पकड़ने में पुलिस ने आमलोगों से मांगा सहयोग, इनाम देने का किया एलान
पटना : राजधानी पटना के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आमलोगों से सहयोग मांगा है। 

पटना पुलिस ने अरुण हत्याकांड में शामिल दोनो हत्यारे का फोटो जारी करते हुए कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल दोनो अपराधियो की सूचना देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा।इसके साथ सूचना देने बालो का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

आपको बता दें कि बीते रविवार की सुबह अरुण कुमार की अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे अपने घर के पास टहल रहे थे। दो की संख्या में आए अपराधियों ने अरुण खदेड़ कर उसके शरीर मे क़ई गोलियां मारी थी। जिसके बाद अरुण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मेयर पुत्र फरार, गिरफ्तारी नहीं होने से पटना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

पटना : राजधानी पटना के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्याकांड के नामजद अभियुक्त भाजपा नेता व पटना मेयर का पुत्र शिशिर कुमार को आखिर जमीन निगल गया या आसमान। आखिर कहा है शिशिर कुमार। हत्याकांड में नामजद होने के बावजूद पटना पुलिस के हाथ अभी तक क्यो खाली है। क्यो शिशिर कुमार को गिरफ्तार नही कर पाई है पटना पुलिस। क्या पटना पुलिस उसके रसूख के आगे नतमस्तक हो गयी है। यह सवाल बना हुआ है। 

घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बावजूद पुलिस मेयर पुत्र को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है। जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। आपको बताये की कल अहले सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी उनकी हत्या अपराधियो के द्वारा कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। अरुण को करीब तीन से चार गोली उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में दाग दी गयी। जिसके बाद अरुण की मौत हो गयी।घटनास्थल से पुलिस को करीव 6 खोखे भी मिले है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया जिसमें दो अपराधी अरुण को गोली मारते देखे गए। इस हत्याकांड के बाद मृतक अरुण के परिजनों ने पुलिस को क़ई नाम बताए जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है। जिसमे सबसे प्रमुख नाम भाजपा नेता व पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार नाम भी है। इसके साथ दिव्यम और इस तरह से कुल 9 लोगो को इस हत्याकांड में नामजद किया गया है।

वही अगर बात करे शिशिर कुमार की तो उसका भाजपा के बड़े बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है। वही दूसरी तरफ मेयर पुत्र भी है।आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है कि शिशिर को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है। इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त शिशिर का पीएम मोदी,पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद जैसे क़ई अन्य बड़े नेताओं के साथ उनकी फोटो भी देखी जा सकती है।इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शिशिर का कद कितना बड़ा है औऱ शायद पुलिस इसी वजह से कमजोर नजर आ रही है।

आपको बताये की बिहार के हर जिलों से बढ़ते अपराध की ख़बरे मिल रही है जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे है और यह कहते है कि क्या यह जंगलराज नही है,क्या इसे मंगलराज कहेंगे।

पटनासिटी के मृतक प्रोपर्टी डीलर के घर पहुँचे समाजसेवी बिट्टू सिंह ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा, आज सुबह अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या

पटना : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में आज अहले सुबह हुई प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद अब मृतक अरुण कुमार के घर उनके परिजनों से मिलने समाजसेवी बिट्टू सिंह पहुँचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। माना जाता है कि पटना नगर निगम के हुए चुनाव में मृतक अरुण कुमार ने निगम का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी बिट्टू सिंह का साथ दिया था औऱ उसी अदावत के चलते आज उसकी हत्या कर दी गयी। 

समाजसेवी बिट्टू सिंह ने उनके परिजनों से मिल सारी बातों को सुना औऱ ढांढस बंधाया।इस दौरान जैसे ही बिट्टू सिंह परिजनों से मिलने पहुँचे घर की महिलाएं उन्हें पकड़कर रोने लगी। वहीं बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में सुशाशन की सरकार है ,सरकार न किसी को बचाती है और ना ही किसी को फ़ंसाती है।

एक सवाल के जवाब में मेयर के चुनाव बिट्टू सिंह का साथ देने पर इनकी हत्या की बात सामने आई है तो उन्होंने कहा कि वो हमारे मजबूत साथी थे जो भी इसमे सम्मिलित होगे वो बक्से नही जायेगे। कहा कि चूंकि एफआईआर हुई है औऱ पुलिस अपना काम कर रही है।

आपको बताये की आज सुबह जमीन कारोबारी अरुण हत्या दो अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी जिसमे क़ई तरह क़ई तरह की बाते सामने आ रही है।इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार को हत्या का साजिशकर्ता बताया है और वही जमीन विवाद से भी मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।

फिलहाल सही में हत्यारे कौन है और किन कारणों से अरुण की हत्या हुई है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर मामला स्पस्ट हो पाएगा। पुलिस की अनुसंधान जारी है।

दूसरी तरफ घटनास्थल का मुआयना सिटी एसपी भारत सोनी ने भी किया औऱ परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। सिटी एसपी से जब पूछा गया कि दिव्यम औऱ मेयर पुत्र के बारे में परिजनों ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में सब सामिल है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है। जो भी दोषी होंगे वो सब पकड़े जाएंगे। फिलहाल पुलिस अभी भी वहां कैम्प कर रही है।

राजधानी पटना में सुबह-सुबह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने मेयर पुत्र पर हत्या का लगाया आरोप

पटना : बिहार के हर मंच से सत्ता पक्ष के नेता बिहार में सुशाशन का दावा करते है कि बिहार में सब कुछ ठीक ठाक है> बिहार में सुशाशन है ,इससे भी आगे बढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में मंगलराज की बात करते है,लेकिन ठीक स्थितियां इसके विपरीत है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए है। दिन-दहाड़े हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है। 

ताजा मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से सामने आया है। जहां आज सुबह-सुबह अपराधियो ने जमीन कारोबारी अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने मृतक के शरीर मे बैक टू बैक क़ई गोलियां दाग दी है। जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।मृतक अरुण को अपराधियो ने उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में गोलियां मारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियो ने करीब 6 से 8 राउंड गोलीबारी की है।

घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों और पुलिस को लगी बैसे ही सभी घटनास्थल की ओर भागे तब तक जिसको गोली मारी गयी थी उसका खेल खत्म हो चुका था। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में अंजाम दिया गया है।मौके बारदात से 6 खोखे बरामद हुई है।

मृतक के पिता ने बताया कि पिछले नगर निगम के चुनाव में मेयर के अगेंस्ट जाकर अरुण ने विरोधी पार्टी का साथ दिया था। जिसके बाद मेयर पुत्र सीता साहू के बेटे ने दर्ज़नो लोगो के साथ मेरे घर मे अरुण को मारने के लिए घुस गया था और अब इस तरह की घटना सामने आई है।

वही मृतक की बहन ने मेयर पुत्र व भाजपा नेता शिशिर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।मेयर पुत्र से यह रंजिश करीव ढाई साल पहले से ही चला आ रहा है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है।घटना के बाद से सारे अपराधी फरार बताये जा रहे है।