मोबाइल फोन के ग्राहकों पर महंगाई की मार! जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज प्लान्स, जानिए, कितना बढ़ा बोझ
ग्राहकों पर फिर एक बार ‘महंगाई की मार’ पड़ी है, टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए है. Jio और Airtel दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है. जहां Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है.
दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे.
Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?
जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है. इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, 'नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.'
कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी. नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी. इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.'
Airtel के प्लान्स भी हुए महंगे
Jio के साथ ही Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर, कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है. एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर इजाफा किया गया है.
एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे.
डेली डेटा प्लान्स: 265 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे. 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे.
एयरटेल डेटा प्लान्स: एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये, 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान के लिए 77 रुपये चुकाने होंगे. एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की पुरानी कीमत 399 रुपये थी, लेकिन अब यही प्लान आप लोगों को 449 रुपये का मिलेगा. 499 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे.
Jun 28 2024, 14:12