Aurangabad

Jun 27 2024, 13:30

अखिल भारतीय यादव महासंघ के औरंगाबाद युवा जिलाध्यक्ष देव कुमार और युवा जिला प्रधान महासचिव मिथिलेश यादव को मिली नई जिम्मेवारी, इस पद पर किया गया मनोनित

औरंगाबाद : अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव और महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष पूनम यादव के नेतृत्व में युवा जिला अध्यक्ष, देव कुमार यादव उर्फ गुड्डू तथा युवा जिला प्रधान महासचिव मिथिलेश यादव को युवा जिला अध्यक्ष,तथा युवा जिला प्रधान महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

इस मौके पर महासंघ के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पूनम यादव जी अपना सुझाव देते हुए कहा कि इन दोनों की औरंगाबाद जिले के युवा जिला अध्यक्ष और एवं जिला प्रधान महासचिव मनोनीत करने पर अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष, तथा पूरे बिहार के जिला अध्यक्षों के खुशी का माहौल बना हुआ है। 

 महिला अध्यक्ष पूनम यादव समाज के प्रति ध्यान रखते हुए यह भी कहा कि गोरखा रेजीमेंट बन सकती है। राजपूत रेजीमेंट बन सकती है तो अहीर रेजिमेंट क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगी कि अहीर रेजिमेंट बनाने की कृपा करें।

वहीं उन्होंने दोनों पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 27 2024, 09:46

औरंगाबाद में युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव के बधार से एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गावं के बधार से एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की सुबह ग्रामीण टहलने के नियत से बधार में गए हुए थे। बधार में ही एक सूखा हुआ कुआ है जहा जाकर लोग अक्सर बैठा करते थे। ग्रामीण जैसे ही कुआं के पास पहुंचे तो कुआ के पास का इस्थिती कुछ बदला बदला सा लग रहा था और कुछ खून के धब्बे भी दिखा जिसको लेकर ग्रामीण कुआ के अंदर देखा तो उसके अंदर एक सर कटा शव दिखा। 

 जिसके बाद लोगों ने इसकी खबर ग्रामीणों को दी। लाश मिलने की सूचना मिलते है मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। ग्रामीण ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन सर नही होने के कारण शव की पहचान नही हो सका। 

ग्रामीणों के द्वारा कुआ में मिली शव की सूचना मदनपुर थाना को दिया गया, सर कटी शव मिलने की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कुएं से शव को निकल कर अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। शव का सर ना होने के कारण पहचान नहीं की जा सकी है। 

इस तरह के शव मिलने के कारण पूरे मदनपुर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। अब लोगों को यह मानना है की कहीं फिर से एक बार औरंगाबाद में 2000 की दशक वाली खूनी खेल कही वापस ना लौट आए। क्योंकि जिस तरह का शव छे इंच छोट मिला है ,यह एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिख रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का महल बना हुआ है

इधर मदनपुर थाना की पुलिस के अनुसार शव को अंतिम परीक्षण के उपरांत मदनपुर थाने में 72 घंटा तक रखा जाएगा जिससे शव का शिनाख्त हो सके। अगर 72 घंटा के अंदर शव का पाचन नहीं हो सका तो सरकारी नियमानुसार शव की दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2024, 18:04

अवैध मिट्टी खनन को लेकर खनन निरीक्षक ने करवाया प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : खनन निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ने पौथु थाना क्षेत्र के मिश्र बीघा गांव निवासी राम प्रवेश सिंह चंद्रवंशी, हसपुरा थाना क्षेत्र के मनीष यादव एवं कुटुंबा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के वीरेंद्र कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

दर्ज प्राथमिक में उन्होंने उल्लेख किया है कि रफीगंज थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के खराटी मौजा के समीप हरिओम ईट उद्योग द्वारा ईट भट्ठा से संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा अवैध रूप से लघु खनिज मिट्टी का उत्खनन एवं निष्कासन कर एक निर्माण तथा एट भट्ठा का संचालन उक्त लोगों द्वारा किया जा रहा था। जिससे सरकारी राजस्व की क्षति के साथ-साथ पर्यावरण की क्षति हो रही है। जो एम एम डीआर एक्ट 1957 की धारा 04(1A) का उल्लघंन है।

प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2024, 17:39

भारी मात्रा में अवैध स्प्रीट के साथ पकड़े गए वसीम अकरम और मो इस्लाम कोर्ट ने सुनाई 8 साल कारावास की सज़ा, लगाया अर्थ दंड

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल उत्पाद कोर्ट 02 ने उत्पाद थाना कांड संख्या -1130/20,टी आर-217/22 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए प्राथमिक दोनों अभियुक्तों को दोषी ठहराया और सजा सुनाई है।  

स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि अभियुक्त वसीम अकरम पता मानगो आजादनगर, जमशेदपुर  और मो इस्लाम पता मानगो जमशेदपुर को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के धारा -30 के अंतर्गत दोषी पाते हुए दोनों को 08 साल की सजा सुनाई है और दो -दो लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माना राशि न देने पर एक साल अतिरिक्त साधारण कारावास होगी।  

इससे पूर्व अभियुक्तों को उपरोक्त घटना में दोषी करार देते हुए 19/06/24 को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। 

उत्पाद विभाग के विधि परामर्शी शेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी 06/11/20 को दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि उक्त तिथि कुटुम्बा के एरका चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। एक सफेद रंग का टाटा पीकअप के चालक वसीम अकरम और मो इस्लाम को 2100 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया था। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2024, 17:37

विधि विवादित किशोर फरार की सूचना पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी का किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक को दिया यह

औरंगाबाद : आज़ किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी न्यायधीश सुशील प्रसाद सिंह ने प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया और बक्सर जिला के फरार विधि विवादित किशोर की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी के अधीक्षक को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर इस घटना का विस्तृत विवरण कारण सहित प्रस्तुत करें। 

इस बात की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि घटना के पीछे सुरक्षा में चूक प्रतीत होता है। न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पूर्व में भी कई बार प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी का निरीक्षण किया और हमेशा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने की हिदायत दी थी।  

उन्होंने कहा कि पिछले बार निरीक्षण में 07 सुरक्षा प्रहरी को अनुपस्थिति रहने पर शोकोज करते हुए वेतन कटौती का आदेश दिया गया था। उसके बाद भी विधि विवादित किशोर फरार होना चिंता का विषय है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2024, 09:30

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आज व्यवहार न्यायालय परिसर पदार्थों के सेवन, नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध लिया गया शपथ

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आज बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मादक पदार्थों के सेवन, नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अशोक राज ने न्यायालय के न्यायाधीशों, पैनल अधिवक्ताओं एवं कर्मियों को नशा न करने, न करने देने नशीली दवाओं का दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ दिलाई और इसके लिए जागरूक किया। 

आयोजन का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम ने किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 25 2024, 20:44

33000 वोल्ट तार के चपेट में आने से दो बच्चे हुए घायल, रेफर

रफीगंज औरंगाबाद

रफीगंज शहर के श्रीनगर महादेव घाट बीएसएनएल एक्सचेंज निवासी गोपी कुमार उम्र 10 वर्ष पिता रिंकू सिंह और प्रवीण कुमार सिंह उम्र 10 वर्ष पिता चंदन कुमार सिंह 33000 वोल्ट तार के चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए। पड़ोसी और परिजनों के सहयोग से दोनों को आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर मोहम्मद जावेद इकबाल द्वारा इलाज किया गया। इन्होंने बताया कि शरीर ज्यादा जला हुआ है। स्थिति काफी नाजुक है।प्राथमिक उपचार कर घायल की स्थिती गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया है। वहीं पड़ोसी धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे छत पर खेल रहे थे। इसी बीच लोहे का रॉड तार में टकरा गया और दोनों को करंट लग गया।जब हम लोगों ने देखा तो दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया।

Aurangabad

Jun 25 2024, 19:09

औरंगाबाद में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में पांच घायल


औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। 

घायल शिवनंदन राम (42 वर्ष), उनकी पत्नी सीता देवी (35 वर्ष), पुत्री सोनी कुमारी (30 वर्ष), पुत्र राजू कुमार (22 वर्ष), मुन्नी कुमारी (15 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने उपचार किया। 

अस्पताल में घायल शिवनंदन राम ने बताया कि पारिवारिक विवाद में भाई कइल राम, पुत्र दिलीप राम, कैलाश राम सहित द्वारा मारपीट की गई है। डंडे से मारपीट की गई है। 

बताया कि मारपीट की सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 25 2024, 18:40

जामुन के पेड़ से गिरकर किशोर घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार को जामुन के पेड़ से गिरकर पुकार पासवान नामक व्यक्ति का 10 वर्षीय पुत्र कुल्लू कुमार घायल हो गया।

बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर रहे हड्डी रोग चिकित्सक डा. विकास कुमार ने उपचार किया।

अस्पताल में घायल बच्चा के स्वजनों ने बताया कि कुल्लू पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़ा था। अचानक गिरकर घायल हो गया जिस कारण बायां पैर टूट गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 25 2024, 17:42

भारतीय रेल के और 61 स्टेशनों पर खुलेंगे प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल
इनमें बिहार के 05 स्टेशन - आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा एवं भागलपुर हैं शामिल


रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और आम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और उपभोग्य वस्तुएं (जन औषधि उत्पाद) उपलब्ध कराने के भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय रेलवे ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं कॉनकोरस में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित करने के लिए एक नीति के अनुरूप दिनांक 12.03.2024 से भारतीय रेलवे में 50 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र ने सफलतापूर्वक कार्य करना शुरू कर दिया है। इन 50 केन्द्रों में पूर्व मध्य रेल में पटना जं., दरभंगा एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र कार्य कर रहा है।

इस पहल की सफलता एवं लोगों के उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे ने और 61 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने का निर्णय लिया गया है। इनमें बिहार के आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा एवं भागलपुर स्टेशन शामिल हैं जहां प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने के इच्छूक व्यक्ति से निविदा आमंत्रित किये जा चुके हैं तथा चयनित निविदाकर्ता को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक आउटलेट का निर्माण पूरा करते हुए उन्हें सौंप दिया जाएगा । इस महत्वपूर्ण निर्णय से न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।

विदित हो कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना, ताकि स्वास्थ्य देखभाल में जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयाँ और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो सभी प्रमुख चिकित्सीय समूहों जैसे कि कार्डियोवैस्कुलर, एंटी-कैंसर, एंटी-डायबिटिक्स, एंटी-इंफेक्टिव्स, एंटी-एलर्जिक, गैस्ट्रो-आंत्र संबंधी दवाइयाँ, न्यूट्रास्युटिकल्स आदि को कवर करते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के उत्पादों में कई आयुर्वेदिक उत्पादों को भी शामिल किया गया है और यह लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर आसानी से उपलब्ध है।