Gonda

Jun 26 2024, 18:48

दहेज हत्या की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

नवाबगंज (गोंडा)।तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिन्हा ग्राम पंचायत के मजरा बरइन निवासी सोमई ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दहेज हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कराने की मांग की है।

शिकायती पत्र में सोमई ने बताया कि उसने अपने बेटी रेनू की शादी चार साल पहले नबाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में की थी। आरोप है कि उसने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था लेकिन बेटी के ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बेटी को आये दिन ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।

जिसकी शिकायत बेटी अक्सर फोन पर व मायके आने पर करती थी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार पंचायत भी की गई लेकिन ससुराल वाले अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे थे।

बीते 20 जून को बेटी के ससुराल के गांव से फोन पर सूचना मिली कि उसकी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया गया है। आनन फानन में जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई है। घटना के दूसरे दिन नबाबगंज थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की न ही कोई कार्यवाई की गई।

जिसके बाद थाने से निराश सोमई ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।

Gonda

Jun 26 2024, 17:53

नगर निकाय से निकलने वाले कूड़े का किया जाए निस्तारण - डीएम

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण समय से करायेंगे। ताकि सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नालों एवं ड्रेन काचीनीकरण करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए। साथ ही उन्होंने खान निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, बीएसए, डीएसटीईओ, डीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 26 2024, 17:44

जन्म प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कराया जाएगा मॉक ड्रिल - जिलाधिकारी

गोण्डा । बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्भावित बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के सामने अभी तक की गई तैयारियों को रखा। अपर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ को लेकर 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम बनाया गया है उसके माध्यम से 24 घंटे बाढ़ से सम्बन्धित निगरानी की जा रही है। बाढ़ राहत व बचाव हेतु 31 बाढ़ शरणालय व 334 नाव की व्यवस्था की गई है।

एक फ्लड पीएसी टीम भी उपलब्ध है। बाढ़ खंड के एक्सईएन ने बताया कि जनपद के सभी तटबंधों पर सभी तैयारियां कर ली गई है। आसपास के गांव को भी सचेत कर दिया गया है। इस मौके पर तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ने नाव की सूची उपलब्ध कराने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से आवश्यकतानुसार नई नाव खरीदने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय लोगों के आवागमन के लिए नाव मौजूद रहनी चाहिए।

सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी से टेढ़ी नदी का सर्वे कराकर फ्लो बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव व निदेर्शों के अनुसार तैयारियों को और बेहतर बनाया जाएगा। समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी विभागों के साथ तैयारी का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 26 2024, 17:31

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा एक जुलाई से लागू हो रहे तीन नए कानूनों के संबंध में दिये गए दिशा निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 01.07.2024 से लागू होने वाले 03 नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) से आमजनमानस को जमीनी स्तर पर जानकारी देने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि नए कानूनो के लागू होने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्ति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें नये कानूनों के बारे में उपस्थित गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों को विस्तार से अवगत कराया जायेगा तथा प्रबुद्ध/सम्भ्रांत व्यक्तियों को नये कानूनों के सम्बन्ध में तैयार किये गये पम्पलेटों का वितरण किया जायेगा तथा थाने में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के बारे में क्षेत्र में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं/बालिकाओं को अवगत कराया जायेगा। थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर प्रशिक्षण एवं अभियोजन निदेशालय द्वारा भेजे गए बैनर/पोस्टर लगाये जायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी नये कानूनों के प्राविधानों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Gonda

Jun 25 2024, 19:54

चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गोण्डा । मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पण्डरी कृपाल ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने खैरा ब्लॉक मुख्यालय पर, इन्द्रापुर प्राथमिक विद्यालय में, गिलौली कम्पोजिट विद्यालय में , तारी परसोहिया पंचायत भवन में, दरियापुर हरदोपट्टी पंचायत भवन के पास, तथा मलारी पंचायत भवन के पास ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है।

डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पंचायत सहायक का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित

जिलाधिकारी में मलारी ग्राम पंचायत में लगी चौपाल के दौरान ग्रामीणों से समस्या पूछी जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें किसान सम्मन निधि नहीं मिल रही थी जिसके लिए उन्होंने पंचायत सहायक शिवकुमार से संपर्क करने की कोशिश की परंतु पंचायत सहायक पंचायत भवन में नहीं मिलते है जिससे उनकी समस्या का समाधान समय से नहीं हो पाया। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी में अग्रिम आदेशों तक पंचायत सहायक का वेतन बाधित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसान सहायक को लगाई फटकार

डीएम ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों के द्वारा किसान सम्मान निधि की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने किसान सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए गांव में जाकर किसानों से संपर्क करें जिन किसानों की किसान सम्मान निधि किसी वजह से रूकी हुई है उनकी समस्या का समाधान कराकर उन्हें समय से किसान सम्मान निधि दिलायें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, डीसी मनरेगा, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 25 2024, 18:37

गोण्डा ने प्रदेश के टॉप 10 जिलों में बनाई जगह,योजना की 9वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में किया गया सम्मानित

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद गोण्डा ने एक और कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सफल क्रियान्वयन कर गोण्डा ने प्रदेश के टॉप 10 जनपदों की सूची में अपनी जगह बनाई है। गोण्डा को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा लखनऊ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां, निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार द्वारा परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा और सीएलटीसी रोहित जायसवाल को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्का घर मुहैया कराना है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-क और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-कक के लोगों को घर खरीदने या बनाने में मदद की जाती है।

परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद गोण्डा में शहरी गरीबों के लिए 5790 आवास स्वीकृत है। इसमें, 5250 आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 540 में सिर्फ एक को छोड़कर सभी अन्य का कार्य प्रगति पर है। कई चयनित लाभार्थियों की तीसरी किश्त भी जारी कर दी गई है।

Gonda

Jun 25 2024, 18:37

*योजना की 9वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में किया गया सम्मानित*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद गोण्डा ने एक और कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सफल क्रियान्वयन कर गोण्डा ने प्रदेश के टॉप 10 जनपदों की सूची में अपनी जगह बनाई है। गोण्डा को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा लखनऊ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां, निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार द्वारा परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा और सीएलटीसी रोहित जायसवाल को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्का घर मुहैया कराना है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-I और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-II के लोगों को घर खरीदने या बनाने में मदद की जाती है।

परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद गोण्डा में शहरी गरीबों के लिए 5790 आवास स्वीकृत है। इसमें, 5250 आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 540 में सिर्फ एक को छोड़कर सभी अन्य का कार्य प्रगति पर है। कई चयनित लाभार्थियों की तीसरी किश्त भी जारी कर दी गई है।

Gonda

Jun 25 2024, 18:35

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर

नवाबगंज (गोण्डा) । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को अयोध्या-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कस्बे में बुलडोजर गरजता रहा।अतिक्रमण हटाने की शुरूआत कटी तिराहे के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के बगल मौजूद देशी शराब की दुकान से हुई। भारी संख्या में पुलिस बल, राजस्व टीम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई की टीम और बुलडोजर देखकर लोगों में हडकंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकान और मकान को खुद तोड़ने लगे। खुद अतिक्रमण हटाने वाले लोगों के साथ टीम ने नरमी बरतते हुए उन्हें जल्द से जल्द अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने की हिदायत दी।

नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने बताया कि 02 दिन पूर्व एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों की टीम ने पैमाईस कर अतिक्रमित भूमि का चिन्हांकन कर लिया था। उसके बाद से ही लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए संदेश प्रसारित किया जा रहा था। इस अभियान में अभियान में रेलवे क्रासिंग से कटी तिराहे तक हाइवे के दोनों तरफ 16 मीटर, कटी तिराहे से सोती पुल तक हाइवे के किनारे नक्शे के हिसाब से 14 से 16 मीटर वहीं सोती पुल से कोल्ड स्टोरेज तक हाइवे के दोनों तरफ 12 - 12 मीटर के दायरे में किये गये अस्थाई और स्थाई निर्माण को हटवाया जा रहा है।

इस संबध में राष्ट्रीय मार्ग खंड अयोध्या के अवर अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि यह अभियान गोंडा, बलरामपुर और अयोध्या में भी अगले कई दिनो तक जारी रहेगा। इस दौरान पंकज श्रीवास्तव सहायक अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड अयोध्या, तहसीलदार तरबगंज केशव प्रसाद, राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्र, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, गौरव शरण गांधी, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हडकंप मचा रहा

लोग अधिकारियों से दो दिन की मोहलत देने की मिन्नतें करते नजर आए। कटी तिराहे के लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील, ज्ञान प्रकाश, सुख्खू, शमीम, सलीम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी जिलाधिकारी रामबहादुर सिंह के कार्यकाल में भी हमारी दुकाने और मकान तोडे गये थे तब भी विभाग ने कोई नोटिस नही दी थी और इस अभियान के संबंध में भी पूर्व में कोई नोटिस नहीं दी गई।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह सुबह ही कटी तिराहे पर पंहुचे और जिले के आला अधिकारियों से लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए बात भी की। अभियान के दौरान वो आम जनमानस के साथ कड़ी धूप में खडे रहे।

वहीं नोटिस ना देने के संबंध में पूछने पर कोई अधिकार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं राष्ट्रीय मार्ग खंड के अवर अभियंता पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि 02 दिनो से लाउडस्पीकर से संदेश प्रसारित कराया जा रहा है वही नोटिस है।

Gonda

Jun 25 2024, 16:55

किसान खरीफ गोष्ठी में अवश्य प्रतिभाग करें, नई-नई कृषि तकनीक को जाने- मण्डलायुक्त

गोण्डा ः। देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त ने अयोध्या में होने वाली मंडलीय खरीफ गोष्ठी को लेकर मंडल के सभी कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, विद्युत, सिंचाई विभाग मत्स्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो के साथ मण्डलायुक्त सभागार में बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों के साथ खरीफ गोष्ठी की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि से संबंधित समस्याओं एवं सुझाव पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को कृषि से संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से बारी-बारी से खरीफ गोष्ठी को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। सभी संबंधित अधिकारी गोष्ठी में समय से पहुंचे। मंडलीय खरीफ गोष्ठी आगामी 26 जून को 10.30 बजे कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या (फैजाबाद) में आयोजित होगी।

मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 में विभागों द्वारा अपने- अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मण्डलायुक्त ने कृषकों से भी आव्हान किया है कि गोष्ठी में प्रतिभाग जरूर करें ताकि नवीन जानकारियां एवं वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही नई-नई तकनीकों को खेती किसानी में आत्मसात कर कृषि को और लाभदायक बनाया जा सके। गोष्ठी में कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से नई तकनीकी व नए उपकरण संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इन नई-नई तकनीक के द्वारा किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं सरकार द्वारा किसानों के आय बढ़ाने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं अतः अयोध्या में होने वाली गोष्ठी मैं प्रतिभाग कर अपनी आमदनी को बढ़ाने के विषय में जानकारी जरूर प्राप्त करें।

Gonda

Jun 25 2024, 11:10

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बैंक, पेट्रोल पम्प, सर्राफा बाजार की ओर आने- जाने वाले रास्तो पर जगह बदल- बदल कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिसमें नये उम्र के मोटरसाइकिल पर ट्रिपलिंग किये हुए लड़के, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी, संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा यातायात नियमों का उलंघन करने जैसे - बिना हेलमेट/सिटबेल्ट के गाड़ी चलाना, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, नशे में गाड़ी चलाने , प्रेशर हॉर्न आदि नियमो का उलंघन करने वालो का चालन किया गया।