जन्म प्रतिनिधियों के उपस्थिति में कराया जाएगा मॉक ड्रिल - जिलाधिकारी
![]()
गोण्डा । बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्भावित बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के सामने अभी तक की गई तैयारियों को रखा। अपर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ को लेकर 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम बनाया गया है उसके माध्यम से 24 घंटे बाढ़ से सम्बन्धित निगरानी की जा रही है। बाढ़ राहत व बचाव हेतु 31 बाढ़ शरणालय व 334 नाव की व्यवस्था की गई है।
एक फ्लड पीएसी टीम भी उपलब्ध है। बाढ़ खंड के एक्सईएन ने बताया कि जनपद के सभी तटबंधों पर सभी तैयारियां कर ली गई है। आसपास के गांव को भी सचेत कर दिया गया है। इस मौके पर तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ने नाव की सूची उपलब्ध कराने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से आवश्यकतानुसार नई नाव खरीदने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय लोगों के आवागमन के लिए नाव मौजूद रहनी चाहिए।
सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी से टेढ़ी नदी का सर्वे कराकर फ्लो बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव व निदेर्शों के अनुसार तैयारियों को और बेहतर बनाया जाएगा। समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी विभागों के साथ तैयारी का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।










Jun 26 2024, 17:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k