Rajnish

Jun 25 2024, 17:24

जून का महीना हुआ खून का महीना/पटनासिटी में हो रहे अपराध पर पढिये पूरी रिपोर्ट।
बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है/गोलियों की बौछार है/डबल इंजन की सरकार है/जून का महीना हुआ खून का महीना/पढिये पटनासिटी में अभी तक के क्राइम पर बिशेष रिपोर्ट। पटनासिटी,बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है गोलियों की बौछार है,डबल इंजन की सरकार है।बिहार में लालू राबड़ी राज को जंगलराज की दुहाई देकर सरकार चलाने बाली डबल इंजन की सरकार आखिर कब तक बिहार की जनता को मूर्ख बनाते रहेगी।आखिर कब तक उसके शाशनकाल पर राजनीति की जाएगी।लगातार 20 बर्षो से बिहार में भाजपा जदयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है,कुछ समयों को छोड़कर देखा जाए तो लगातार बिहार में डबल इंजन की सरकार रही है लेकिन जब भी बिहार के किसी भी कोने में अपराध होता है तो सत्ता पक्ष अपनी गलतियों कमजोरियों को छुपाने के लिए लालू राबड़ी राज को ही कोसने लगते है ।सवाल यह है कि आखिर आपके 20 बर्षो के शाशनकाल में बिहार में अपराध क्यो नही रुका,आखिर कब तक बिहार की जनता को आप लालू राज के जंगलराज को बता कर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे।बिहार की जनता सब देख रही है।डबल इंजन की सरकार चलाने बाले सत्ताधीशों सुन लीजिए जनता सिर्फ सुरक्षा चाहती है ना की नेताओ की बयानबाज़ी।अगर इन 20 बर्षो में अपराध पर नियंत्रण नही है तो यह आपके सरकार के लिए शर्म की बात है।अब तो जनता भी कहना शुरू कर दिया है कि बाकई में बिहार में जंगलराज आ गया है ,जहां पर किसी की जान की कोई कीमत नही है।अगर पुलिस की बात करे तो पुलिस चाहे जितनी भी दांव पेंच लगा ले,या फिर अपराध रोकने के लिए जितनी भी मीटिंग कर ले,अपराधी पुलिस पर भाड़ी परते है और हमेशा एक कदम आगे रहते है।हत्या,लूट, डकैती,रेप, चोरी,तस्करी जैसी बात बिहार में आम हो गयी है।खास कर राजधानी की बात करे तो पटनासिटी में पिछले 24 दिनों यानी जून महीने की बात करे तो पटनासिटी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है।पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की बात तो सबके सामने है।हमारी पुलिस कितनी एक्टीब है सबको पता है कुछ मामलों को छोड़ दे तो पुलिस पर अपराधी ही भाड़ी पड़ते दिखाई दे रहे है।चलिए अब हम आपको पटनासिटी के कुछ थानों में हुए अपराध की सिलसिलेबार जानकारी देते है। घटना (1) 3 जून ,,आलमगंज थाना क्षेत्र के nmch के पास अपराधियो ने 2 युवको को गोली मार दी जिसजे बाद अपराधी फरार हो गए।इस मामले में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। घटना नम्बर:(2)= 7 जून खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टँकी पास मुनमुन उर्फ औरंगजेब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना नम्बर-(3)10 जून को नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में एक बार फिर से दर्ज़नो राउंड गोलिवारी हुई। हलाकि यह गोलीबारी बर्चस्व जमाने के लिए क़ई गयी थी जिसमे फतुहा प्रमुख रजनीश कुमार पकड़ लिए गए।पुलिस ने इस दौरान दर्ज़नो रायफल भी बरामद किया। घटना नम्बर (4) 12 जून,,मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में दो पक्षो में गोलिवारी औऱ रोड़ेबाजी हुई। घटना नम्बर,,(5),,17,,मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति के पास दीना आयरन के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।घटना(6),,22 आलमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू चक में दो पक्षो ने क़ई राउंड गोलीबारी की। घटना नम्बर(7) 23 जून,,आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में प्रॉपर्टी डीलर क़ई दो अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी,जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे सहित 9 लोगो को नामजद किया है। घटना नम्बर (8) 23 जून को ही शाम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।अब आप सोच सकते है कि बीते एक दिन में पांच व्यक्तियों को गोली मार दी गयी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अब देखने बाली घटना नम्बर (9) 24जून को मालसलामी थाना क्षेत्र से ही एक सैलून चलानेवाले का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में ही बरामद कर लिया ।तो ये था पटनासिटी में जून महीने में हुए अपराध का टोटल ग्राफ।अभी भी जून महीने का 5 दिन अभी बाकी है। देखना है कि इन पांच दिनों में अपराध में कोई कमी आती है या नही देखने बाली बात होगी।आपको बताये की अपराध का आंकड़ा अभी औऱ भी है ,फतुहा ,दनियामा,खुशरूपुर थाना को छोड़कर यह आंकड़ा रखा गया है।

Rajnish

Jun 25 2024, 14:02

प्रॉपर्टी डीलर अरुण के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की इनाम की घोषणा।
प्रॉपर्टी डीलर अरुण के हत्यारे को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने की इनाम की घोषणा/सीसीटीवी में दिख रहे दो हत्यारे। पटनासिटी,प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार के हत्यारे को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है। पटना पुलिस ने अरुण हत्याकांड में शामिल दोनो हत्यारे के फोटो जारी करते हुए कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल दोनो अपराधियो की सूचना देने बालो को उचित इनाम दिया जाएगा।इसके साथ सूचना देने बालो का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।आपको बताये की रविवार को सुबह अरुण जब अपने घर के पास टहल रहे थे तभी दो अपराधी आये और अरुण को दोनो अपराधियो ने खदेड़ कर उसके शरीर मे क़ई गोलियां दाग दी जिसके बाद अरुण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,बही दोनो अपराधी फरार हो गए थे।

Rajnish

Jun 24 2024, 15:34

प्रॉपर्टी डीलर के नामजद अभियुक्त मेयर पुत्र फरार/अभी तक नही हुई है गिरफ्तारी।
पटनासिटी,पटनासिटी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्याकांड के नामजद अभियुक्त भाजपा नेता ब पटना मेयर के पुत्र शिशिर कुमार को आखिर जमीन निगल गया या आसमान /आखिर कहा है शिशिर कुमार। हत्याकांड में नामजद होने के बाबजूद पटना पुलिस के हाथ अभी तक क्यो खाली है ,क्यो शिशिर कुमार को गिरफ्तार नही कर पाई है पटना पुलिस।क्या पटना पुलिस उसके रसूख के आगे नतमस्तक हो गयी है ।घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाबजूद पुलिस मेयर पुत्र को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। आपको बताये की कल अहले सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी उनकी हत्या अपराधियो के द्वारा कर दी जाती है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो जाते है।अरुण को करीब तीन से चार गोली उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में दाग दी गयी जिसके बाद अरुण की मौत हो गयी।घटनास्थल से पुलिस को करीव 6 खोखे भी मिले है। हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया जिसमें दो अपराधी अरुण को गोली मारते देखे गए।हालाकि इस हत्याकांड के बाद मृतक अरुण के परिजनों ने पुलिस को क़ई नाम बताए जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है जिसमे सबसे प्रमुख नाम भाजपा नेता ब पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार नाम भी है।इसके साथ दिव्यम और इस तरह से कुल 9 लोगो को इस हत्याकांड में नामजद किया गया है। बही अगर बात करे शिशिर कुमार की तो उसका भाजपा के बड़े बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना है,बही दूसरी तरफ मेयर पुत्र भी है।आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है कि शिशिर को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है।इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त शिशिर कुमार का पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद जैसे क़ई अन्य बड़े नेताओं के साथ उनकी फोटो भी देखी जा सकती है। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शिशिर का कद कितना बड़ा है औऱ शायद पुलिस इसी बजह से कमजोर नजर आ रही है।आपको बताये की बिहार के हर जिलों से बढ़ते अपराध की ख़बड़े मिल रही है जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे है और यह कहते है कि क्या यह जंगलराज नही है,क्या इसे मंगलराज कहेंगे।

Rajnish

Jun 23 2024, 19:38

पटनासिटी प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के परिजनों से मिलने पहुँचे समाजसेवी बिट्टू सिंह/परिजनों को बढ़ाया ढांढस।
पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में आज अहले सुबह हुई प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद अब मृतक अरुण कुमार के घर उनके परिजनों से मिलने समाजसेवी बिट्टू सिंह पहुँच गए।माना जाता है कि पटना नगर निगम के हुए चुनाव में मृतक अरुण कुमार ने निगम का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी बिट्टू सिंह का साथ दिया था औऱ उसी अदावत के चलते आज उसकी हत्या कर दी गयी।समाजसेवी बिट्टू सिंह ने उनके परिजनों से मिल सारी बातों को सुना औऱ ढांढस बंधाया।इस दौरान जैसे ही बिट्टू सिंह परिजनों से मिलने पहुँचे घर की महिलाएं उन्हें पकड़कर रोने लगी।बही बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में सुशाशन की सरकार है ,सरकार न किसी को बचाती है और ना ही किसी को फ़साती है।एक सवाल के जबाब में मेयर के चुनाव बिट्टू सिंह का साथ देने पर इनकी हत्या की बात सामने आई है तो उन्होंने कहा कि बो हमारे मजबूत साथी थे जो भी इसमे सम्मिलित होगा बो बक्से नही जायेगे ,चूंकि एफआईआर हुई है औऱ पुलिस अपना काम कर रही है।आपको बताये की आज सुबह जमीन कारोबारी अरुण हत्या दो अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी जिसमे क़ई तरह क़ई तरह की बाते सामने आ रही है।इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार को हत्या का साजिशकर्ता बताया है और बही जमीन विबाद से भी मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।फिलहाल सही में हत्यारे कौन है और किन कारणों से अरुण की हत्या हुई है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर मामला स्पस्ट हो पाएगा।फिलहाल पुलिस की अनुसंधान जारी है।पटनासिटी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में मृतक के घर पहुँचे समाजसेवी बिट्टू सिंह/कहा न्याय होगा। पटनासिटी, पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में आज अहले सुबह हुई प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के बाद अब मृतक अरुण कुमार के घर उनके परिजनों से मिलने समाजसेवी बिट्टू सिंह पहुँच गए।माना जाता है कि पटना नगर निगम के हुए चुनाव में मृतक अरुण कुमार ने निगम का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी बिट्टू सिंह का साथ दिया था औऱ उसी अदावत के चलते आज उसकी हत्या कर दी गयी।समाजसेवी बिट्टू सिंह ने उनके परिजनों से मिल सारी बातों को सुना औऱ ढांढस बंधाया।इस दौरान जैसे ही बिट्टू सिंह परिजनों से मिलने पहुँचे घर की महिलाएं उन्हें पकड़कर रोने लगी।बही बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में सुशाशन की सरकार है ,सरकार न किसी को बचाती है और ना ही किसी को फ़साती है।एक सवाल के जबाब में मेयर के चुनाव बिट्टू सिंह का साथ देने पर इनकी हत्या की बात सामने आई है तो उन्होंने कहा कि बो हमारे मजबूत साथी थे जो भी इसमे सम्मिलित होगा बो बक्से नही जायेगे,चूंकि एफआईआर हुई है औऱ पुलिस अपना काम कर रही है।आपको बताये की आज सुबह जमीन कारोबारी अरुण हत्या दो अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी जिसमे क़ई तरह क़ई तरह की बाते सामने आ रही है।इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार को हत्या का साजिशकर्ता बताया है और बही जमीन विबाद से भी मामले को जोड़क र देखा जा रहा है।फिलहाल सही में हत्यारे कौन है और किन कारणों से अरुण की हत्या हुई है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर मामला स्पस्ट हो पाएगा।फिलहाल पुलिस की अनुसंधान जारी है।दूसरी तरफ घटनास्थल का मुआयना सिटी sp भारत सोनी ने भी किया औऱ परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली।सिटी sp से जब पूछा गया की दिव्यम औऱ मेयर पुत्र के बारे में परिजनों ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में सब सामिल है उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है जो भी दोषी होंगे बो सब पकड़े जाएंगे।फिलहाल पुलिस अभी भी बहा कैम्प कर रही है।

Rajnish

Jun 22 2024, 15:06

पटनासिटी के नेहरुचक में ताबड़तोड़ गोलिवारी/कोई हताहत नही/पुलिस जुटी जाँच में।
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटन देवी स्थित नेहरू चक का है जहां अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की गई वही गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलमगंज थाने की पुलिस बताया जाता है कि गोलीबारी में करीब 6 से 8 राउंड फायरिंग की गई है हालांकि किसी कि हताहत होने की कोई खबर नहीं है वही सूत्रों की माने तो यह गोलीबारी दो पक्षों के बीच में की गई है हालांकि घटना स्थल पर पहुंची आलमगंज की पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है फिलहाल आलमगंज थाना प्रभारी आसपास के लोगों से भी जानकारी लेने में जुटे हैं लेकिन स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं वही इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि नेहरू चक में गोलीबारी हुई है लेकिन यहां के स्थानीय कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं हालांकि सीसीटीवी में देखा गया कि दो लोग मोटरसाइकिल से भाग रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है बाइट - थाना अध्यक्ष राजीव कुमार

Rajnish

Jun 21 2024, 19:46

राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार कराएगा दहेज मुक्त शादियां/अगले साल भव्य आयोजन।
पटनासिटी के मंगल तालाब में राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार का एकदिवसीय बैठक रामदेव महतो सभागार में अयोजिय किया गया जिसमें संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन ने कहा कि संस्था अगले बर्ष जनबरी में दहेज मुक्त शादी कराएगा।देखिये क्या कह रहे है

Rajnish

Jun 21 2024, 19:35

राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार कराएगा दहेज मुक्त शादियां/अगले साल जनवरी में भव्य आयोजन
पटनासिटी, राजधानी पटना के पटनासिटी में आज राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार का एकदिवसीय बैठक मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में अयोजिय किया गया जिसमें झारखंड सहित बिहार प्रदेश के क़ई जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को इस संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन के द्वारा आहूत किया गया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैले दहेज बिबाह के कुरूतियो को दूर कर दहेज मुक्त बिबाह कराना है।संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन ने बताया कि हमारी संस्था दहेज मुक्त शादी कराने के लिए प्रतिबद्ध है।पिछले साल हमारी संस्था ने पटनासिटी में इग्यारह जोड़ो का दहेज मुक्त शादी कराई थी ठीक बैसे ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की अगले साल फिर से संस्था इग्यारह जोड़ो की दहेज मुक्त शादी कराएगी। उन्होंने बताया कि अगले साल सामूहिक शादी झारखंड या बिहार के किसी एक जगह को चुन कर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शादियों में जो बेटी मायके से गहने और बिदाग़री के समय जो सामान दिया जाता है बो सब संस्था के तरफ से हर बिटिया को देकर विदा किया जाता है।यह संस्था क़ई प्रदेशो में दहेज मुक्त शादियां करा चूका है।

Rajnish

Jun 20 2024, 21:23

पटना पहुँचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।
पटनासिटी,पटना साहिब के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नित्यानन्द राय का किया स्वागत भारत सरकार में दुसरी बार नवनिर्वाचित माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी के पटना आगमन पर अभिनंदन के लिए किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता एयर पोर्ट पर पहुँच कर भारत माता की जय , बंदे मातरम्, पीएम मोदी जिन्दवाद के जय घोष के साथ,पुष्प गुच्छ और अंग बश्त्र भेंट किया । इस मौके पर बलराम मथुरी, विनय कुमार मनोज यादव, दयानंद यादव, मो नैयर इक़बाल, दिनेश सिंह, कुमार सृजन, राकेश मिश्रा, राजीव प्रसाद, आकाश यादव, रणजीत यादव, सहित सैकडो कार्यकर्ता शरीक हुए!

Rajnish

Jun 20 2024, 21:09

पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पटना एयरपोर्ट जोरदार स्वागत।
भारत सरकार में दुसरी बार गृह राज्य मंत्री बने श्री नित्यानंद राय जी के पटना आगमन पर हुआ भव्य स्वागत/भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव यादव अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ किया मंत्री का अभिनंदन।देखिये विडियो

Rajnish

Jun 17 2024, 12:35

राजधानी पटना के बाजार समित्ति के पास निजी कम्पनी के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या/पुलिस जुटी जाँच में।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटना के पटनासिटी से आई है जहाँ बीती रात एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।हलाकि इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति दीना आयरन रोड की है जहां बीती रात रेलवे ट्रैक के पास दीना आयरन के कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दी गयी ।हलाकि हत्यारा कौन है यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है। फिलहाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी।फिलहाल हत्या किन कारणों से की गयी अभी तक स्पस्ट नही है।मृतक संजीव कुमार सिन्हा लखीसराय जिला के रहनेबाले बताए जा रहे है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।