10 जुलाई को चार श्रम को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26000 रु देने एवं नौजवानों को रोजगार देने के सवाल पर जिला मुख्यालयों पर होगा सीटू का प्रदर्शन
गोण्डा। आज दिनांक 23 जून 2024 को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ I सीटू के राज्य महासचिव प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मजदूर किसान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष कर रहा है I इसी किसान मजदूर आंदोलन के चलते भाजपा की साम्प्रदायिक नीतियों, मजदूर किसान विरोधी नीतियों को लोकसभा के चुनाव में शिकस्त मिली I भाजपा का 400 पार का नारा बुरी तरह फेल हुआ और भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिला I इस लड़ाई को आगे और तेज करना है किसानों,मजदूरों एवं आम जनता को लामबंद करके सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ना है तथा मजदूरों,किसानो एवं आम जनता के हितों के लिए आंदोलन करना है I
इसी कड़ी में आगामी 10 जुलाई 2024 को सीटू पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 4 श्रम संहिताओं को ख़त्म करने, सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 26000 रू प्रतिमाह करने, नई पेंशन योजना को ख़तम करने एवं पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, ईपीएस 95 पेंशन भोगियों के लिए न्यूनतम 9000 रुपये पेंशन सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा, मिड डे मील कार्यकर्ताओं एवं अन्य योजना कर्मियों श्रमिक के रूप मे मान्यता देने, सभी के लिए न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों को स्थायी श्रमिकों के समान काम, वेतन एवं लाभ सुनिश्चित करने, अग्निवीर, आयुधवीर और कोयलावीर और निश्चित अवधि के रोजगार को ख़त्म करने, श्रमिकों के लिए ईपीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई बकाया का भुगतान करने में चूक करने वाले नियोक्ताओं पर दंडात्मक शुल्क को कम करने वाली अधिसूचना को रद्द करने, एनएमपी को ख़त्म करने, निजीकरण को अन्य रूपों में रोकने, कोयला क्षेत्र में एमडीओ परियोजना को तत्काल रद्द करने तथा वन/भूमि अधिकार और पर्यावरण की कीमत पर प्राकृतिक संसाधनों को कार्पोरेट के हाथों में सौपना बंद किया जाए, आदि मांगों को लेकर मजदूरों एवं आम जनता को लामबंद करके प्रदर्शन करेगी I
इस सत्र की अध्यक्षता सीटू उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष कॉमरेड हेमंत सिंह ने किया I सत्र के समापन पर प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने सभी साथियों का तथा विशेष रूप सहयोग करने वाले डाक्टर मो सादिर खान, डाक्टर घनश्याम गुप्ता, डॉक्टर खैरूनिसा उतरौला , डॉक्टर शादाब जमा खान , डॉक्टर गयास खान गौराचौकी, डाक्टर महमूद आलम और यूपीएमएसआरए गोण्डा इकाई का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण में अभय तिवारी, रवींद्र सिंह, उर्मिला, नीरज श्रीवास्तव , मिनाक्षी खरे, संतोषी देवी, वीमेश मिश्रा, विकास स्वरूप, मो खालिद, इशरत जहां, सोनिया, रागिनी, आशा, सरिता, अंब्रीश तिवारी , कौशल सैनी, प्रभावती, शीला तिवारी, प्रभावती, कृष्णावती, प्रमोद गौड़, अरुण सिंह, शिवाकांत मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।
Jun 25 2024, 11:10