डॉ० शालिनी दीक्षित ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में इग्नू की 7 जून 2024 सत्रांत परीक्षा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की सहायक निदेशक डॉ० शालिनी दीक्षित ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों को यथोचित निर्देश भी दिया। विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित इस परीक्षा में 650 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।
सुचारू रूप से चल रहे इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , अबाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एस. एस. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ० विनोद कुमार रॉय ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज़ कर रहे हैं, जो कि उनके सुखद भविष्य का शुभ संकेत है।
सहायक समन्वयक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि इग्नू की परीक्षा हमारे केंद्र पर विगत 6 वर्ष से ऐसे ही साफ-सुथरे ढंग से हो रही है। एस.एस कॉलेज के प्राचार्य सह इग्नू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद भी निरीक्षण के दौरान मोजूद रहे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 24 2024, 17:00