Chandauli

Jun 24 2024, 14:29

भारत में हर साल कैंसर के दस लाख मरीज बढ़ते जा रहे है:कैंसर सर्जन डॉ सुधेन्दु शेखर

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चकिया चंदौली इकाई की और से ऑक्टविया हॉस्पिटल के सौजन्य से नगर के होटल में एक बृहद सेमिनार का आयोजन हुआ।

सेमिनार का उदघाटन सांसद डॉ विनोद बिन्द(सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ) एवम नगर विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार में प्रमुख वक्ता कैंसर सर्जन डॉ सुधेन्दु शेखर ने कहा कि भारत मे हर साल कैंसर के दस लाख मरीज बढ़ते जा रहे है जिसमे सबसे ज्यादा मरीज मुह और गले के कैंसर के है मुह के कैंसर में होठ, गाल,लार ग्रंथियां, कोमल व हार्ड तालु, मसूड़ों टोंसिल जीभ और जीभ के अंदर का हिस्सा आता है ।

कोशिकाओं की अनियमित बृद्धि से यह कैंसर होता है मुख के कैंसर का मुख्य कारण मुख की साफसफाई ठीक से न करना,तम्बाकू,सिगरेट, पान मसाला गुटका व शराब शामिल है डॉ शेखर ने बताया कि ओरल कैंसर मे जबड़े और चेहरे के मांस का एक बड़ा हिस्सा काटकर निकाल दिया जाता है इन विकृतियों के पुनः निर्माण के लिए सीने व जांघ की मांशपेशियों को काटकर चेहरे पे ग्राफ्ट किया जाता है इस सर्जरी के बाद चेहरा सामान्य से दिखने लगता है सेमिनार में डॉ सागर राय ने सेप्सिस पे प्रकाश डाला और डॉ शादाब रउफ ने हृदय रोग से सम्बंधित जानकारी दी इस अवसर पे मुख्य अतिथि सांसद डॉ विनोद विन्द ने कहा कि स्वास्थ्य एक इंसान के लिए उसके पूरे जीवनकाल में सबसे बड़ी संपत्ति है।

बिना अतिरिक्त धन के तो कोई भी जीवित रह सकता है लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के बिना जीवित नहीं रह सकता। स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है जिसे हम पैसे से नहीं खरीद सकते लेकिन हम इसका ख्याल रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर चिकित्सको की मदद से इसका इलाज भी कर सकते हैं। डॉ बिंद ने चिकित्सको की रजिस्ट्रेशन की परेशानियो को भी सरकार को अवगत कराकर हल करने का भरोसा दिया

विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि नीमा का समाज सेवा में अमूल्य योगदान है।

नीमा जनपद की शान है इनके कोरोना काल मे किये गए योगदान की जितनी भी तारीफ की जाय काम है ये संगठन हमेशा जनसेवा में तत्पर रहता है हमसब के लिए गर्व की बात है इसअवसर पे नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह एवम डॉ मनोज सिंह को सम्मानित किया गया।सभी अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल प्रबंधक सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रमेन्द्र सिंह, डॉ विकाश सिंह, डॉ ए के सिंह, आशुतोष, डॉ सत्यपाल यादव डॉ इंद्रजीत सिंह इत्यादि लोगो ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ आशा कश्यप, डॉ रूबी गुप्ता ,डॉ सुनील सिंह,डॉ की बी सिंह,डॉ संतोष शर्मा, राजू तिवारी, डॉ दीपक, डॉ पवन, डॉ भारत जायसवाल ,डॉ हनीफा, डॉ यस पी सिंह,डॉ नीतीश केशरी ,डॉ देवराज, सरफराज,अरविंद सिंह,मुमताज, वाई पी यादव,स्वामी नाथ यादव,रजत, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,ऋषि यादव,शैलेश श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओ पी सिंह व अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने किया।

Chandauli

Jun 24 2024, 14:29

भाजपा चुनाव में हार का बदला किसानों से ले रही:पूर्व विधायक मनोज सिंह

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।मुगलसराय। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने रविवार को भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि भाजपा चुनाव में हार का बदला किसानों से ले रही है।

यही वजह है कि अब तक नारायनपुर पंप कैनाल को चलाने के लिए आदेश जारी नहीं किया गया है। जिस कारण नहर पूरी तरह से सूखी पड़ी है। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां किसान की धान की नर्सरी सूख रही है।

वहीं इस भीषण गर्मी में प्यास से पशु पक्षी मर रहे हैं। बावजूद इसके पम्प कैनाल को नहीं चलाया जा रहा है। चेताया कि यदि 48 घंटे के अंदर नारायणपुर पंप कैनाल का संचालन नहीं हुआ तो किसानो की अगुवाई में बड़ा आंदोलन होगा। क्योंकि किसानों का सब्र अब जवाब दे गया है।

आपको बता दें कि नरायनपुर पम्प कैनाल नहर नहीं चलने से चंदौली जिले के किसान परेशान हैं और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को किसान फोन कर गुहार लगा चुके हैं। जिसे संज्ञान में लेते हुए मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को नरायनपुर पंप कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान नरायहपुर में सभी पंप कैनाल बंद मिले और नहर पूरी तरह से सुखी मिली। जिसे देख उन्होंने चिंता व्यक्त की और कहा कि किसानों की नर्सरी सुख रही है, धान के बीज खराब हो रहे हैं। इतना ही नहीं नहर सुखी होने के कारण प्यास से पशु पक्षी भी मर रहे हैं।

इसके बाद भी सरकार ने गंगा नदी के पानी को कानपुर बैराज में बांध रखा है और नरायनपुर कैनाल को चालू करने का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। जिससे सीधे तौर पर किसानों की खेती को नुकसान हो रहा है। कहा कि सरकार किसानों से हार का बदला ले रही है। यही वजह है कि अब तक नारायणपुर पंप कैनाल को चालू नहीं किया गया। यदि दो-चार पंप भी चला दिए जाते तो कम से कम पशु पक्षी नहीं मारते। ना ही किसाने की धान की नर्सरी की सूखती। कहा कि पम्प कैनाल को नहीं चलाने का सरकारी आदेश पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है।

कहा कि जल्द ही वाराणसी जाकर इस मुद्दे को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पंप कैनाल को चलाने का आदेश दिया जा चुका है अथवा नहीं। यदि 48 घंटे के अंदर पम्प कैनाल को शुरू नहीं किया गया तो चंदौली के किसानों की अगवाई में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।

इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई की इस मुद्दे पर चंदौली लोकसभा से चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी पर भी निशाना साधा। कहा कि किसानों को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले भाजपा नेता किसानों की सुधि लेना भूल गए हैं।

Chandauli

Jun 24 2024, 14:27

किसानों का जबरन भूमि अधिग्रण करने व उचित मुआवजा ने देने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियामताबाद ब्लाक क्षेत्र से है जहाँ मिल्कीपुर, कालूपुर में बन रहे बंदरगाह के लिए ग्रामसभा हमीदपुर, पटनवा, ताहिरपुर, मिल्कीपुर के किसानों का जबरन भूमि अधिग्रण करने व उचित मुआवजा ने देने के विरोध में सोमवार को मुगलसराय उपजिलाधिकारी को सपा मुगलसराय के विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा व किसानों के साथ पत्रक सौंपा गया।

चेतावनी दिया गया कि किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण करने की कोशिश की गई, उचित मुआवजा नही दिया गया तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

इस दौरान मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि हमीदपुर, पटनवां, ताहिरपुर, मिल्कीपुर के किसान पहले से ही भूमि अधिग्रहण के विरोध में है।

इसके बावजूद कोई अधिकारी किसानों से वार्ता करने नही आया,यदि किसानों की उपजाऊ भूमि जबरन लेने की कोशिश की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष तस्मील अंसारी ने कहा कि विकास के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र के लिए पहले ही किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। कई किसान भूमिहीन हो गए हैं। जिन किसानों के पास कुछ जमीन बची हुई है, उसे रेलवे व बंदरगाह के नाम से अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह किसानों के साथ अन्याय है। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव ने कहा कि इसके पूर्व में भी इस प्रस्ताव के खिलाफ समाजवादी पार्टी और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

इस संबंध में जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया 'था। इसके बावजूद भी कोई अधिकारी किसानों, से वार्ता करने नहीं आया। इस दौरान सर्वश्री सुदामा यादव, सैफ अहमद, यादवेश यादव, दिलीप पासवान, अरुण समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Chandauli

Jun 21 2024, 16:47

नियामताबाद क्षेत्र पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे विधायक: बाबूलाल यादव

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। अलीनगर नियामताबाद ब्लॉक प्रमुख पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव ने एक प्रेसवार्ता के दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि के कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियामताबाद विकास खंड क्षेत्र में 142 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उनके क्षेत्र के कार्यों में से 22 कार्यों का प्रस्ताव मुगलसराय विधायक ने अपने लेटर पैड पर लिखकर मांगा है। जो कि गलत है। यह क्षेत्र पंचायत निधि का पैसा है उससे क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्य करायेंगे।

उन्होंने कहा कि आज तक किसी के द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि के किसी कार्य के लिए लेटर पैड पर लिखकर प्रस्ताव की मांग नहीं कि गयी। चाहे वह पूर्व विधायक छब्बू पटेल हों,रामकिसुन हो,बब्बन सिंह चौहान हों या साधना सिंह ही क्यों न हों। किसी ने क्षेत्र पंचायत के कार्यों में खुद कोई प्रस्ताव नहीं भेजा।क्षेत्र के विकास को रोकने का कार्य विद्यायक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह दबाव बना रहे हैं अगर काम नहीं दिया गया तो शासन से निधि रोकवा देंगे और ऐसी स्थिति में विकास कार्य अवरुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो हमलोग सभी बीडीसी सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसकी लिखित जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है।वहीं इस प्रकरण में बीडीओ शरतचंद्र शुक्ला से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि विधायक पदेन सदस्य होते हैं। उन्होंने नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र के विकास के लिए ही तो प्रस्ताव किया है। प्रस्ताव करना जायज है। किसी भी सदस्य द्वारा प्रस्ताव किया जा सकता है जिससे कि क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद हो। ऐसे में यह कहीं से गलत नहीं है।

वार्ता के दौरान घनश्याम, सुरेश, दानिश, रितेश मिश्रा, आफताब अंसारी,जलील अंसारी, राजाराम सोनकर, कामलेश, अनिता, राजेश सोनकर, नंदन, डॉ उदय, नारायण, नितेश जायसवाल, अखिलेश यादव, रामकिसुन, सुजीत पटेल सहित दर्जनों बीडीसी उपस्थित रहे।

Chandauli

Jun 21 2024, 13:56

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ दीनदयाल नगर

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर नगर के विभिन्न जगहों पर अलग अलग संगठनों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। दीनदयाल नगर स्थित पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय डिवीजन कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन हुआ।

जिसमें मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों,उनकी पत्नियों व उनके बच्चों ने योगाभ्यास कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। स्थानीय नक्षत्र लॉन में पतंजलि युवा भारत और नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वधान में योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस योग दिवस को महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। इस अभ्यास सत्र में सभी माताओं और बहनों को नमन करते हुए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस तरह योग के माध्यम से सुदृढ रखा जाए इसपर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव गुप्ता, मुख्य आयोजक मनु (राज्य महा विद्यालय प्रभारी - युवा भारत पतंजलि, नेशनल योगासन कोच) रहे। कार्यक्रम में युवा भारत चंदौली और पतंजलि परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सतीश जिंदल श्री सामाजिक सेवा संस्था, डॉ डी पी सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल परिवर्तन सेवा समिति, राजेश गुप्ता,अनिल यादव,अंकित पांडेय ड्रीम गुरुकुल से, धन्नजय सिंह,अंकित त्रिपाठी खाना बैंक से, राजीव, सिद्धार्थ, विनायक, विकास, रेनू गुप्ता, मधु गुप्ता, राजेश, सुरेंद्र, विजय गुप्ता नगर के विशिष्ट जन उपस्थित रहे। इसी तरह बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे।इस अवसर पर संजय गुप्ता,अरुण सिंह,साधु जायसवाल,शशि गुप्ता, अजय मोदनवाल, राजेश मौर्या,शैलेश जायसवाल,शिवम कुमार मौर्या, अखिलेश तिवारी, संतोष,धीरज उपस्थित रहे। दीनदयाल नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज,सुभाष पार्क में भी योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ। स्थानीय यूरोपियन कॉलोनी स्थित बाकले प्रमोदशाला प्रांगण में आरएसएस द्वारा संचालित केशव शाखा में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।

Chandauli

Jun 15 2024, 16:47

*8 लाख के कीमती जेवरात के साथ उचक्का गैंग की 6 महिला समेत 7 गिरफ्तार*

रिपोर्टर -अशोक कुमार जायसवाल

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करवत स्थित घण्टावीर बाबा मंदिर के पास से उचक्कागिरी किये गए 8 लाख के जेवरात बरामद कर उचक्का गैंग के 6 महिला समेत 7 चेन स्नैचरों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार एसपी डा.अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू-नगर अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने मुखवीर से सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के छिप कर बैठे 01 पुरूष व 6 महिला के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बटखरा, एक लोहे का छोटा कटर,पिलास, कैची व एक सोने का हार ,06 सोने की चैन लॉकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 03 लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व 05 पुराने चांदी की अंगुठी व 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व 41,500 रु0 नगद बरामद हुआ। बरामद समानों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिंकू पुत्र लल्लन, रेखा पत्नी शिंकू दोनों निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी, आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर, सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर, पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही, शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी, गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताए जा रहे हैं। सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Chandauli

Jun 15 2024, 16:45

*सांसद बीरेंद्र सिंह ने 10 सालों में 50 करोड़ सांसद निधि के खर्चे का मांगा हिसाब, कहा-जनता को जानने का अधिकार*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- नगर स्थित एक लॉन में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नेताओं का आभार - धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के नव निर्वाचित सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र पाण्डेय ने 10 वर्षों में 50 करोड़ सांसद निधि से किन-किन संस्थानों या एनजीओ के माध्यम से खर्च किया गया है। उसको जानने का अधिकार चंदौली की जनता को है यह जनता का पैसा है। जिला पंचायत सहित अन्य सभी कार्यकारी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के माध्यम से कराई जाएगी।

बीरेन्द्र सिंह ने कहा सूत्रों से ज्ञात हुआ है आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सांसद निधि का पैसा जारी किया गया है जो गलत एवं आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। इसकी पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी चंदौली व वाराणसी से मांगी गई है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी को किसान, गरीब जनता, नौजवानों ने हराने का कार्य किया है। चंदौली किसानों-शहीदों की धरती है। जिसे पंडित कमलापति त्रिपाठी ने सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा को मुख्य धारा में लाने का काम किया था। आज चंदौली पिछड़े क्षेत्र के नाम से इसकी पहचान बन गई है। जिले की सड़क जर्जर हालत में है। समाजवादी पार्टी के शासन में नहरो की सफाई साल में दो बार की जाती थी। आज एक बार भी सफाई ढंग से नहीं हो पाती है। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों को बड़ी परेशानी होती है।

देखा जाए तो ओवर ब्रिज दिल्ली से लेकर हावड़ा तक बनाई जा रही है। जनपद के कुछ मन ,भोजपुर, पीथापुर ओवर ब्रिज अति महत्वपूर्ण है। जिसे अति शीघ्र बनवाया जाएगा।नरवन से लेकर बबुरी तक सिंचाई व्यवस्था ठीक नहीं है। जबकि 3:45 करोड़ से लहरों की सफाई हुई है।जिससे लगता है प्रदेश सरकार ठेकदारों के चंगुल में है। लोकसभा सदन चलने पर नीट परीक्षा में हुई धांधली का आवाज उठाऊंगा।कहा कि दुलही पुर से लेकर चंदौली तक फोन लेन की सड़क बनेगी। जिससे गरीबों का कम से कम नुकसान हो। इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,चन्द्रशेखर यादव,महेश जायसवाल,नफीस अहमद,अकील अहमद, राजकुमार,सुदामा यादव, मुसाफिर सिंह चौहान,जलालूदीन,औसाफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Chandauli

Jun 09 2024, 19:15

लापरवाही से महिला की हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही की जगह सुलह का कर रहा इंतजार, नहीं पहुंचे एक भी विभाग के कर्मचारी

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा गांव के समीप एस एस हॉस्पिटल के लापरवाही से आॅपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई है जिसको लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। हालांकि परिजनों को समझाकर मामला को लीपा पोती करने का काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा स्थित एस एस हॉस्पिटल का है। जहा फगुया बसरिपुर गांव की निवासी सावित्री देवी के पेट में पथरी था। जिनका आॅपरेशन शनिवार को किया गया था। आॅपरेशन के बाद महिला की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल के संचालक एवं डॉक्टर महिला को वाराणसी हेरीटेज हॉस्पिटल भेज दिए। वहां जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद परिजन महिला के शव को लेकर अस्पताल पर पहुंचे और अस्पताल से संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना होने के बाद संचालक द्वारा परिजनों को प्रभाव में लेकर मामले को रफा दफा करने के लिए पैसा देकर सुलह करने का दबाव डाल रहा है।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दूसरे के नाम पर रजिस्ट्रेशन करा कर गरीब मरीजो के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं और अपने दबदबा के कारण मामले को सुलह करा देते हैं, इन सब मामलों में स्वास्थ्य विभाग की भी मिली भगत होती है । हालांकि अभी एस एस हॉस्पिटल पर लोगों की भीड़ डटी हुई है और परिजन भी लापरवाही मान रहे हैं। मौत के मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Chandauli

Jun 08 2024, 20:57

*डीएम गाजीपुर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला नसीर मोहम्मद गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी गाजीपुर की लज्जा का अनादर करने तथा उनके विरूद्ध जनपद गाजीपुर मे लोक शान्ति भंग करने के आशय से जानबूझकर अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने तथा इस कमेन्ट के द्वारा धार्मिक भावनाओ को आधार बनाकर लोगो मे उनके विरूद्ध घृणा वैयमनस्ता पैदा करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 504,505(2),509 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना से सम्बन्धित अभियुक्त नसीर मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद नि0 लोहराजोत थाना कोतवाली शहर जनपद गोण्डा उम्र 23 वर्ष हाल पता अशोक सिंह का मकान काशीराम आवास बडी बाग चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 07.06.2024 को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Chandauli

Jun 08 2024, 20:55

*भीषण गर्मी से बचाव के बैंक ट्रस्ट ने रिक्शा चालकों में गमछा, पानी ओआरएस पैकेट और फल का किया वितरण*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- (मुगलसराय) शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने वाली नगर की प्रतिष्ठा संस्था खाना बैंक ट्रस्ट द्वारा अलीनगर तिराहे पर नगर के रिक्शा चालक भाइयों को गर्मी से राहत के लिए गमछा, पानी, ओआरएस पैकेट और फल का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 30 रिक्शे वाले भाइयों के मध्य सामग्री वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह जी के द्वारा रिक्शा चालक भाइयों को गमछा देकर किया गया। अनिरुद्ध सिंह ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रिक्शे वाले भाइयों के लिए यह प्रयास प्रशंसनीय है, इस तपती धूप में इन्हें इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा की खाना बैंक संस्था दिनप्रतिदिन समाज में अच्छे कार्य करती रही है संगठन को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर अमित राय, एएसआई सुरेंद्र यादव,खाना बैंक से संस्थापक अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरी,नितेश, अंकेश,रवि, प्रियांशु,अमित,आशुतोष,सिद्धार्थ,रवि मौजूद रहे।